विधायक उपाध्याय ने सरकार के प्रति मिठाई बॉट किया आभार व्यक्त
झूठा सच @ मैनपुर/ हसन खान :- गरियाबंद जिला के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर स्थित बीएसएनएल के लगभग 100 फिट उपर टावर में पिछले चार घंटे से एक युवक नशे के हालत में चढ़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर टॉवर नीचे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं रेसक्यू टीम को भी सूचना दे दी गई है। वहीं ग्रामीण टावर में चढ़े युवक को उतारने हर तरह से प्रयास कर रहे है लेकिन सभी प्रयास नाकाम साबित हुआ। बता दे कि युवक टावर के सबसे ऊपरी छोर में चढ़कर जमकर उपद्रव मचा रहा है, कभी कपड़ा उतारता है, तो कभी तरह-तरह के हरकत कर रहा है। टावर के नीचे मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर सहित पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गए और युवक को सुरक्षित उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
झूठा सच @ रायपुर .भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश में प्राध्यापक पद के लिए चयनित 700 अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं . जिसके कारण प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रो की पढ़ाई प्रभावित होने से उनका भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है .पूर्व मंत्री कश्यप ने आगे कहा की कांग्रेस निराधार और बेतुकी राजनीति करने में जितनी मशगूल है यदि उतना ही ध्यान वह प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण में देती तो आज प्रदेश की स्थिति कुछ और होती . इतने सालो से सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस अभी तक बेरोजगारों को रोजगार देना तो दूर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तक नही करवा पायी हैं .वही पूर्व मंत्री ने तत्काल इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश देने की मांग की है।
झूठा-सच@भिलाई. दुर्ग जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे . जहाँ उन्होंने वसंधुरा नगर में शानदार रोड शो किया. वहीँ रोड शो के दौरान लोगों ने घरो से निकलकर उनका भव्य स्वागत किया . मुख्यमंत्री भी क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याए सुनी.
झूठा सच @ दुर्ग . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा में पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम में 41 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 180 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया . इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर सहित नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री और लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार भी उपस्थित थे।.इस दौरान क्षेत्र की जनता उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका भव्य स्वागत किया .
सत्यजीत घोष/ रायगढ़ । रायगढ़ के जयसिंग तालाब के पास मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के साथ विवेक यादव नमक व्यक्ति ने छेड़खानी करते हुए मारने की धमकी दी . घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354, 354(घ), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज करते हुए कोतरारोड़ क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया.
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.