हिंदुस्तान

ससुराल वालों पर दहेज का ऐसा भूत सवार हुआ कि गर्भवती महिला को उतारा मौत के घाट

 नालंदा :  दहेज के कारण एक बेटी फिर से मार दी गई है. ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज और लालच का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक साल पहले ब्याह कर लाई गई बहू को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता की पहले हत्या की और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर दफना भी दिया. पिता की खोजबीन के बाद हत्‍या की सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने जमीन में गाड़े गए शव को टुकड़ों में बरामद किया है. जहां से पुलिस को लाश मिली वहां शव को जलाने के भी साक्ष्य मिले हैं.

 
दिल को दहला देने वाली यह घटना बिहार के नालंदा जिले की है. हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव में ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या की और फिर शव के कई टुकड़े करते हुए उसे दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी ससुराल में नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो बेटी काजल की खोजबीन शुरू की गई. परिजनों ने पुलिस के सहयोग से कई दिनों तक काफी खोजबीन की. इस दौरान हिलसा के नोनिया विगहा के एक खेत में ही जमीन में दफनाया हुआ शव कई टुकड़ों में बरामद किया गया. घटनास्थल से काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जला देने के भी निशान मिले हैं. 
 
बता दें कि पटना जिले के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की पुत्री काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा निवासी जगत प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी. शादी के वक्त संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे. उनका हाल में ही टीटीई के पद पर प्रमोशन हुआ था. संजीत का प्रमोशन होते ही दहेज के रूप में चार लाख की और मांग की जाने लगी. मृतका के परिजनों ने बताया कि इसी साल फरवरी में 80 हजार रुपये दे दिए थे फिर भी और राशि न देने पर संजीत कुमार ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी काजल की हत्या कर दी.मामले की तफ्तीश के लिए पहुंचे हिलसा थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतका के पिता अरविंद सिंह ने पति संजीत कुमार समेत कुल 5 लोगों पर बेरहमी से काजल की हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
 
 
और भी

राज्य में 35 हजार बसों के पहिए थमे , सरकार ने कहा- टाल दें अपनी यात्रा, जानिए वजह

राजस्थान :-  आज सफर करने वालों के लिए मुश्किल दिन हो सकता है. दरअसल, निजी बस ऑपरेटर्स ने राज्य में आज बसों को नहीं चलाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले के चलते राज्य में 35 हजार बसों के पहिए थम जाएंगे. निजी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने धमकी दी है कि अगर सरकार कोरोना काल के दौरान लगाए गए टैक्स को वापस नहीं लेगी तो पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. 

निजी बस आपरेटरों का आरोप है कि कोरोना की वजह से सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा था और निजी बसों के परिवहन पर रोक थी. इसके बावजूद सरकार उस दौरान का टैक्स ले रही है. सरकार से कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन सरकार अपना रेवेन्यू छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, जबकि बस चालाक भूखे मरने की नौबत से गुजर रहे हैं. बस ऑपरेटर्स की मांग है कि प्राइवेट बसों का किराया बढ़ाने की छूट दी जाए. ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 1 साल में डीजल 29 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. निजी बस ऑपरेटर्स ने धमकी दी है कि चक्का जाम के दौरान दूसरे राज्य से आने वाली बसों को भी नहीं चलने दिया जाएगा. उधर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास का कहना है कि सरकार ने इनकी मांगो पर सहानुभूति दिखाते करते हुए दो महीने का टैक्स माफ कर दिया है. लेकिन निजी बस ऑपरेटर एक साल का टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान सरकार ने कहा, राज्य में 3000 सरकारी बसें चलती रहेगी. राजस्थान सरकार का कहना है कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है. हालांकि, सरकार की ओर से अपील की गई है कि जो लोग अपनी यात्रा टाल सकते हैं, वे यात्रा टाल दें

 

 

 

 

और भी

भारतीय सेना में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रादेशिक सेना की आधिकारिक साइट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं. एप्लिकेशन का प्रोसेस 20 जुलाई से शुरू हो चुका है जबकि ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 19 अगस्‍त है.
 
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 20 जुलाई 2021
एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट: 19 अगस्‍त 2021
एग्‍जाम की डेट: 26 सितंबर 2021
 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के अंतिम दिन उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्टिव टाइप एग्‍जाम पास करना होगा जिसके बाद इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

 

 

और भी

बारिश के पानी में डूबा पूरा गांव ,ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की बचाई जान

उत्तराखंड: -  तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का एक गांव पूरा डूब चुका है जिससे ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की जान बचाई है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मात्र सर्वे करने के सिवा कोई मदद नहीं की है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अब तराई के क्षेत्रों में बाढ़ ने आफत मचानी शुरू कर दी है. ऐसे हालात उधम सिंह नगर के उधम सिंह नगर के सितारगंज नंबर 7 और 8 का है. जहां पहाड़ों से उतरने के बाद बरसाती नाले और नदियां अपने उफान पर है और लोगों की बस्तियों और घरों को पानी से डूबोती जा रही है.

 
वहीं, उधम सिंह नगर की स्थिति हिलकुल बिहार जैसे दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग नाव के सहारे बाहर निकल रहे हैं. रात को नदियों ने इतना कोहराम मचाया कि लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा.लोगों के घरों मकानों सब जगह पानी का बसेरा है और लोग अपनी जान बचाने को नाव और ऊंचे स्थानों पर चढ़े हुए हैं. लोगों के घरों में राशन पानी सभी चीजों की दिक्कतें हो रही हैं क्योंकि घरों के अंदर पानी समा गया है

 

 

 

 

 

और भी

तेलंगाना: गरीबी के चलते छात्रा ने की आत्महत्या

तेलंगाना  :-  वानापार्थी में एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग  की छात्रा ने गरीबी के चलते अपनी जान दे दी. आत्महत्या  से पहले 21 वर्षीय लावन्या ने एक वीडियो  बनाकर अपना दर्द जाहिर किया. वीडियो में वह रोते हुए अपनी परिजनों से कह रही है कि मैं पढ़ नहीं सकती, मैं मर जाऊंगी, मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं आप लोगों को परेशान नहीं कर सकती. पिता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है घटना सोमवार को जिला हेडक्वार्टर में घटी जहां छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वह इस बात से निराश थी कि उसकी अच्छी शिक्षा के लिए उसके पिता को काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. एसआई मधु सूदन के मुताबिक छात्रा के पिता वैंकेट्या कान्यपल्ली हरिजनवाड़ा के रहने वाले हैं और मिशन भागीरथ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. वहीं, छात्रा की मां इश्वरम्मा दिहाड़ी मजदूर है. छात्रा के माता पिता उसकी अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते थे.लावन्या हैदराबाद के एक कॉलेज में बीटेक की दूसरी वर्ष की छात्रा थी. वह फिलहाल घर पर थी और ऑनलाइन पढ़ाई करती थी.  उसने घरवालों को फीस के बारे में बताया था ताकि वह परीक्षा दे सके. उसके पिता ने फीस भरने के लिए 8500 रुपये उधार लिए थे. परिवार की आर्थिक तंगी और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्ष लावन्या की मौत का कारण बना. सोमावार को जब लावन्या के पिता ड्यूटी पर गए और उसकी मां बच्चे के लिए किताब लेने स्कूल गई थी. उस दौरान लावन्या ने फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

 

 

 

 

 

और भी

YouTube ने लॉन्च किया नया फीचर

YouTube ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम YouTube ने Super Thanks रखा है. इस फीचर से क्रिएटर्स को नए तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलेगा. ये फीचर अभी क्रिएटर्स के लिए देशों में उपलब्ध हो चुका है. Super Thanks फीचर की मदद से YouTube कंटेंट क्रिएटर्स नए तरीके से पैसे कमा सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स क्रिएटर के वीडियो को देखते वक्त Super Thanks खरीद सकते हैं. Super Thanks को फेवरेट क्रिएटर को सपोर्ट करने के लिए खरीदा जा सकता है. 
youtube launched new features named bedtime reminders | लोगों के सेहत को  ध्यान में रखते हुए Youtube ने जारी किया नया फीचर | Hindi News, खबरें काम की
 
इसकी कीमत 2 डॉलर (लगभग 150 रुपये) से शुरू होती है और 50 डॉलर (लगभग 3,730 रुपये) तक जाती है. एक बार फैन इस वीडियो पेज पर खरीदेंगे तो YouTube एनिमिटेड GIF कलर कमेंट के साथ ऐड कर देगा. इससे उनका परचेज हाइलाइट हो जाएगा. इस पर क्रिएटर रिस्पॉन्ड कर सकते हैं.ये फीचर क्रिएटर्स और व्यूअर्स के लिए 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी ने कहा है ये ज्यादा क्रिएटर्स तक इसे इस साल के अंत तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 
YouTube To Launch Parental Control Features For Families - YouTube ला रहा नया  फीचर, पेरेंट्स के हाथ में होगा कंटेंट का कंट्रोल, नहीं चलेगी बच्चों की  मनमर्जी | Patrika News
 
YouTube ने बताया है ये फीचर कुछ टाइप्स के वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं होगा. इसमें प्राइवेट, ऐज रिस्ट्रिक्शन, अनलिस्टेड जैसे वीडियो शामिल हैं. Super Chat और Super Stickers की तरह ही Super Thanks क्रिएटर्स को अपने फैन के साथ कनेक्ट करने के अलावा उन्हें ज्यादा पैसे कमाने का अवसर दे रहा है. आपको Super Thanks का एक्सेस मिला या नहीं इसके लिए आप चेक कर सकते हैं. सबसे पहले YouTube Studio में साइनइन करके लेफ्ट मेन्यू में Monetization पर क्लिक करें. यहां पर सुपर टैब को क्लिक करें. यहां पर आपको Super Thanks का ऑप्शन ऑन और ऑफ के साथ मिल जाएगा. अगर ये ऑप्शन आपको अभी तक नहीं मिला है तो इसके लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा.
 
और भी

कोरोना देश में:पिछले 24 घंटे में 29413 केस आए, यह 125 दिन में सबसे कम; एक्टिव केस भी 4 महीने में पहली बार 4 लाख से कम हुए

 देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।

 
नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को 28,869 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 355 लोगों की मौत हुई थी।
 
एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों में 16,322 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में फिलहाल 3 लाख 99 हजार 998 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा भी पिछले 117 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले देश में 24 मार्च को 3.91 लाख एक्टिव केस थे।
और भी