क्राइम पेट्रोल

रायपुर ब्रेकिंग, रास गरबा में फिल्मी गाना बजाने पर हंगामा

रायपुर। बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कल रात मारूति मंगलम भवन में जमकर हंगामा किया। गुढ़ियारी स्थित भवन में रास गरबा के दौरान फिल्मी गाने बजाए जाने के विरोध में यह हंगामा किया। वे लोग आयोजकों पर आधार कार्ड से एंट्री देने दबाव बना रहे थे। इसे लेकर सोसाइटी के लोगों ने नाराजगी जताई है।
और भी

कारोबारी के खिलाफ टिकरापारा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज

रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने चाय के ट्रेड मार्क को कॉपी कर अपनी चायपत्ती बेचने वाले कारोबारी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मेसर्स लक्की ट्रेडर्स के संचालक रावतपुरा कालोनी निवासी यशवंत जैन (49) ने बुधवार शाम मामला दर्ज कराया। यशवंत, जैन चुस्की चाय  नाम के रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क से अपने उत्पाद का वर्षों से कारोबार कर रहा है। हाल के दिनों में राजधानी और प्रदेश में इसी नाम से कोई अन्य कारोबारी भी चाय पत्ती बेच रहा था । इससे यशवंत जैन के कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा था।
उसने बाजार में डुप्लीकेट प्रोडक्ट की पतासाजी शुरू की। इसपर पता चला कि हरीश गोयल, बसंत गोयल नाम के पिता पुत्र अपनी चाय पत्ती जैन चुस्की के ट्रेड मार्क का इस्तेमाल कर बेच रहे हैं। जो मूल ब्रांड की चाय के उपभोक्ताओं के साथ छल है। पूरी जानकारी लेने के बाद यशवंत ने यह मामला दर्ज कराया। टिकरापारा पुलिस ने  ट्रेड मार्क एक्ट 29,103,104 और 420 के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
और भी

महिला हुई ठगी का शिकार, खाते से 2 लाख 62 हजार हुए पार

  • KYC अपडेट कराने जिओ से आया कॉल, FIR दर्ज
सारंगढ़। डिजिटलाइजेशन के दौर में हर चीज हमसे सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। डिजिटलाइजेशन का नुकसान सारंगढ़ के ग्राम पंचायत उलखर में रहने वाले रामेश्वर सिंह खुराना को उठाना पड़ा है। रामेश्वर दास की पत्नी के पास मंगलवार को तकरीबन 11 बजे एक फोन आया फोनकर्ता ने कहा कि वो जिओ से बोल रहा है और उसका नम्बर जल्द बंद हो जाएगा। इस लिए KYC अपडेट करना पड़ेगा।
महिला ने भी उसकी बातों को सच समझा और एनी डेस्क के माध्यम से अपने मोबाईल के ऑपरेट को फ्रोड करता से साझा कर दी, उसके बाद फ्रोड करता ने सिम एक्टिव के नाम पर पांच रुपए एक एकाउंट पर डालने के लिए कहा और महिला ने वैसे ही किया। थोड़ी देर में महिला के अकाउंट से दो तीन किस्त में लगभग दो लाख 62 हजार फ्रोड करता ने उड़ा दिए।
मामले की जानकारी जैसे ही महिला के पति को हुई तो वो तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की पूरी घटना को बताया, जिसके बाद बैंक वालों ने उसे कुछ नम्बर बताए और उस नंबर पर फोन कर के शिकायत करने की बात कहीं। पीड़ित ने मामले की शिकायत सारंगढ़ सिटी कोतवाली में भी की है। वही सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम हक ने बताया की महिला के साथ हुए ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। मामले में FIR किया जा रहा है, साथ ही जिस नम्बर से ठग ने घटना को अंजाम दिया है, और जिस अकाउंट पर पैसे गए है। इन सभी चीजों का तस्दीक किया जा रहा है।
और भी

बस से गांजा परिवहन करने निकले थे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • आरोपियों के पास से 45.710 किलोग्राम गांजा जप्त
जगदलपुर। बस्तर जिले में गांजा परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 45.710 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 4,57,100 (रूपये) जप्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
पुलिस को जानकारी मिली कि, बस्तर के धनपूंजी मंडी नाका के पास तीन लोग अपने बैग में गांजा लेकर परिवहन के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपी झारखंड निवासी रोहित कुमार (21 वर्ष) और ओडिशा निवासी मुकेश गुप्ता (24 वर्ष), पप्पू प्रसाद गुप्ता (22 वर्ष) को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 45.710 किलोग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन्स जप्त कर लिया। फिलहाल पुलिस उन्हें न्यायलय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
और भी

चेंकिंग के दौरान पिकअप से 3 लाख का पटाखा जब्त

  • ड्राइवर से पूछताछ जारी
बिलासपुर। वाहनों की चेंकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 3 लाख रुपये से अधिक का पटाखा जब्त किया, जिसे कुरकरे नमकीन की बोरियों के बीच नौ बक्सों में छिपा कर रखा गया था। पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे ने सूचना मिलने पर मानिकचौरी मोड़ पर पिकअप क्रमांक सीजी 22 आर 7864 को रोका।
यह गाड़ी बलौदाबाजार से भटचौरा के रास्ते मल्हार जा रही थी। तलाशी करने पर आरोपी रवि नागवानी के कब्जे से 9 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले जिनकी कीमत 3 लाख 32 हजार 93 रुपये है। आरोपी किसी प्रकार का अनुज्ञप्ति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके विरुद्ध विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
और भी

वाहनों की चेकिंग के दौरान 7 किलो चांदी की पायल जब्त

  • पुलिस को वैध दस्तावेज नहीं दे पाया युवक  
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है. आज सरकंडा पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 किलो चांदी के पायल जब्त किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताया जा रहा है. जेवर के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस ने कार्रवाई की. इसके अलावा 7 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है.
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है. सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 लाख रुपए नगद बरामद किया गया. रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर पैसे को विधिवत जब्त किया गया. वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में चेकिंग दौरान 07 किलो चांदी कीमत 5 लाख के पायल बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाने पर विधिवत जब्त किया गया. सोमवार को भी बिलासपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहनों से 15.95 लाख रुपए जब्त किया था. साथ ही 705 नग कपड़े, एक पिकअप बर्तन जब्त किया गया था.
और भी

रायपुर में गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी, 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 91 किलोग्राम गांजा की बड़ी खेप परिवहन करते उड़ीसा के 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा परिवहन करते महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों की पतासाजी की जा रहीं थी इसी दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एन एच – 53 रोड सेरीखेड़ी स्थित नहर पुलिया के पास वाहन को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम सत्यप्रिया मांझी, प्रदोश मुण्डा एवं हितेश प्रधान निवासी अंगुल उडीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग–अलग पैकेटों में रखें कुल 91 किलो 240 ग्राम गांजा, गांजा परिवहन मंे प्रयुक्त टाटा मान्जा कार क्रमांक जी जे/21/ए ए/6123 तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 14,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 600/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सत्यप्रिया मांझी पिता सुदर्शन मांझी उम्र 30 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
02. प्रदोश मुण्डा पिता विनोद मुण्डा उम्र 30 साल निवासी खोदर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
03. हितेश प्रधान पिता दुखी श्याम प्रधान उम्र 19 साल निवासी गोजा पथर थाना किशोर नगर जिला अंगुल उडीसा।
और भी

अभनपुर-राजिम रोड में गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। अभनपुर-राजिम रोड में गांजा तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कठिया मोड़ अभनपुर राजिम मार्ग नायकबांधा के पास एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक करते हुए व्यक्ति की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कुंदन कुलदीप निवासी महासमुंद का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कुंदन कुलदीप की बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी कुंदन कुलदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 10 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 466/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी–
कुंदन कुलदीप पिता सुदर्शन कुलदीप उम्र 24 साल निवासी पुटका थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद।
और भी

ज्वेलरी संचालक का बैग लेकर भागे दो बाइक सवार लुटेरे

  • पुलिस ने की नाकेबंदी
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। वहीं बलरामपुर के रामानुगंज में दो बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान संचालक का सामान पार कर दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। यह घटना रामानुजगंज के आढ़त मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी दुकान में संचालक  झोले में सामान लेकर पहुंचा। वह वहां पर झोले (बैग) को रखकर दुकान का ताला खोल रहा था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने सामान से भरे झोले को पार कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
और भी

खम्हारडीह के अपार्टमेंट में संचालित सट्टा का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

रायपुर। मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 ऑनलाईन सट्टा एप की आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत सेलटैक्स कॉलोनी के अपार्टमेंट में कुछ व्यक्तियों ऑनलाईन सट्टा एप पर आई.डी. लेकर मोबाईल फोन से सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा सुरेश धु्रव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर अपार्टमेंट में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान अपार्टमेंट में 03 व्यक्ति उपस्थित पाये गये। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम करण खेमानी, दीपक सचदेव एवं आशीष साहू निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाईल फोन में मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स99 नामक ऑनलाईन सट्टा एप में आई.डी. से सट्टा संचालित करना पाया गया।  जिस पर तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 06 नग  मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा-पट्टी के हिसाब का कॉपी, ए.टी.एम. कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 407/2023 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5, 6, एवं 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) करण खेमानी पिता ब्रम्हानंद खेमानी उम्र 27 साल निवासी टाटीबंध मारूती इन्क्लेव थाना आमानाका जिला रायपुर।
(2) दीपक सचदेव पिता श्री धर्मेन्द्र सचदेव उम्र 27 साल निवासी केबीडी- 108 एकता चौक के पास कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
(3) आशीष साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी – शिवानंद नगर सेक्टर 03 उषा प्रोविजन स्टोर्स के सामने खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर।
और भी

रायपुर में 4 बाईक राईडर गिरफ्तार, कर रहे थे स्टंटबाजी

रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में स्टंटबाजी करने वाले 4 बाईक राईडर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक सत्य सांई तालाब के सामने सेंध तालाब पास, परसदा स्थित क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना स्थित शमशान घाट के सामने तथा सी.बी.डी. बिल्डिंग के सामने अलग-अलग 04 व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट किया जा रहा था, जिससे उनके एवं दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद व राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए मधु बघेल, बीरा रेड्डी परशुराम, सुधीर धृतलहरे एवं मुकेश चन्द्राकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे सेे स्टंट में प्रयुक्त कुल 04 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 593, 594, 595, एवं 596/2023 धारा 279 भादवि. 184 एम.व्ही.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
और भी

नकली सोना गिरवी रखकर निजी बैंक से लेते थे लोन, पुलिस ने किया ठगो का पर्दाफाश

कोरबा। कोरबा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली सोना को गिरवी रख लोन लेने वाले 3 ठगो को गिरफ्तार किया है। ये मिर्जापुर के रहने वाले है। इनका एक सदस्य कोरबा के नॉनबिर्रा का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरोह के कब्जे से नकली सोने से बना हुआ कुछ सामान जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये सभी बड़े कारनामे को अंजाम देने से वाले थे इससे पहले ही सीएसईबी चौकी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के नाम मुनव्वर, अभिनव हैं। उनके पास से पुलिस ने नकली सोने की चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किया है। बस स्टैंड क्षेत्र में नए शिकार की खोज के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि चांदी से बने सामान पर गोल्ड कोटिंग की गई थी।
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा-
सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर टीपी नगर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान बाइक सवार एक युवक के पास से थैली में सोना चांदी के जेवरात मिले। इसके बारे में पूछताछ किए जाने पर संदिग्ध लगा और जांच के लिए चौकी लाया गया। जहां पूछताछ पर पता चला कि उसके दो अन्य साथी भी हैं, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले हैं, पुलिस को संदेह हुआ और उसे सोने की जांच कराई गई नकली सोना निकला। जिस पर और भी पूछताछ की गई तो बैंक से गोल्ड लोन लेकर जा रहे थे और कुछ नकली सोने को ज्वेलर्स दुकान पर खपाने जा रहे थे। पुलिस को इस तरह की जानकारी मिली है कि गिरोह के द्वारा नकली सोना को एचडीएफसी कोसाबादी ब्रांच में गिरवी रखकर लोन लिया गया है। अगर ऐसी रिपोर्ट वहां से होती है तो अगली कार्रवाई की जाएगी।
और भी

22 बदमाशों की खुली फाइल, पुलिस ने सभी को धर दबोचा

बालोद। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन और सभी राजपत्रित अधिकारी बालोद के पर्यवेक्षण में सभी थाना/चौकी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः पालन हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु  जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों में कांबिंग गस्त किया गया।
गश्त के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले तत्वों की धर पकड़ की गई तथा उनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई। जिले में कुल 28 प्रकरणों में 34 लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां गिरफ्तारशुदा के आचरण एवं पूर्व के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर लोक प्रशांति भंग करने के अंदेशा पर बदमाशों को जेल भेजा गया तथा इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक मूल्य की प्रतिभूति भरवा कर 107,116(3)सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। गस्त के दौरान के पकड़े जाने वालों में से दो लोग क्षेत्र के गुंडा बदमाश तथा एक निगरानी बदमाश थे। गस्त दौरान अवैध शराब बिक्री के आसूचना पर रेड कार्यवाही भी की गयी जिसमे थाना बलोद से 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत एक-एक कार्यवाही और चौकी पिनकापार से 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत एक कार्यवाही की गयी जिसमे कुल 12.24 लीटर अवैध शराब एवं 1100 रुपए बिक्री रकम जप्त किया गया।इसके अलावा गस्त के दौरान 01 स्थाई वारंट एवं 01 गिरफ्तारी वारंट को तामिल किया गया तथा दोनों ही अपराधियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। ज्ञात हो की बालोद पुलिस द्वारा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पिछले दो महीनों में चलाए गए अभियान मे NDPS एक्ट के तहत 5,48,400₹ के 65.73 Kg गांजा जप्ती, आबकारी एक्ट के तहत 5,27,195₹ के 1074.057लीटर शराब जप्ती,03 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही एवं 34 स्थाई वारंट एवं 475 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गयी है। अशांति फैलाने वाले 75 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है तथा 282 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 28 आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है तथा वर्ष में कुल 22 गुंडा बदमाशों की फाइल खोली गई है जिनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
और भी

बसना में महुआ शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

महासमुंद। बसना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि  ग्राम भूकेल से बरिहापाली जाने का मार्ग में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी महुआ शराब लेकर अपने मोटर सायकल में परिवहन करने वाला हैं। जिस सूचना पर पुलिस की टीम पहुंचकर दबिश देकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश डडसेना पिता गिरधर डडसेना उम्र 30 साल साकिन खरोरा, थाना बसना जिला महासमुंद छ.ग. का होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे एक 20 लीटर वाली जरकीन में भरी 20 लीटर देशी महुआ शराब व एक सफेद कलर के 05 लीटर वाली जरकीन में भरी 05 लीटर देशी महुआ शराब कुल 25 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गई है।
और भी

पुलिस ने की कार्रवाई, 7 आरोपियों से 200 लीटर शराब जब्त

सारंगढ़। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई है और जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में लगभग सात आरोपियों से 200 लीटर शराब जप्ती करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रही है। जिले के विभिन्न जगहों से अवैध शराब की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने पिछले दो दिनों में जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से सात आरोपियों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लगभग 200 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया है।
मामले में डीएसपी मनीष कवर ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, साथ उन्होंने कहा कि सभी थानों में और पुलिस कार्यलय में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर सूचना दिया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
और भी

गाय की हत्या करने वाले 4 ग्रामीण गिरफ्तार

  • चमड़े के लिए दिए थे वारदात को अंजाम
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने ग्राम पंचायत बरपानी में एक गाय की हत्या कर उसके मांस का बंटवारा कर मांस खाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों ने ₹1500 में इस गाय की खरीदी की थी उसके बाद गांव में ही एक जगह पर उसकी हत्या कर आपस में मांस का बंटवारा कर लिया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गाय का चमड़ा वह अन्य चीजों को बरामद करते हुए इस मामले में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है।
और भी

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का एक आरोपी सूरत से गिरफ्तार

  • पुलिस 3 लाख रुपये की गाड़ी जब्त कर आरोपी को भेजा जेल 
भिलाई। नेहरू नगर में पिछले दिनों पहले हुई चोरी के मामले में सुपेला पुलिस और आईसीयू की टीम ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नेहरू नगर के सूने मकान में 60 हजार रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात चुराए थे। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को महाराष्ट्र में छोड़ गुजरात चला गया था।
गुजरात में आरोपी के मिलने की खबर के बाद सुपेला थाना पुलिस और एक्स की टीम गुजरात रवाना हुई और आरोपी को सूरत से धर दबोचा। आरोपी के पास से 3 लाख रुपये कीमत की गाड़ी जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और यह अपने साथी के साथ गाड़ी में घूमकर बड़े मकान और बंगलो को निशाना बनाता था।
और भी

ब्लैकमेल करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • फंसा रहे थे नाबालिग लड़कियों को  
जशपुर। जिले में नाबालिग लड़कियों की फोटो को एडिट कर अश्लील रूप देकर ब्लैकमेल करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बदमाश इंस्ट्राग्राम में नाबालिग लड़कियों के तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर पीड़ितों से पैसे की मांग करते थे. इतना ही नहीं फिल्मी अंदाज में पीड़ित से पैसे की डिमांड कर लोकेशन पर बुलाते थे. फिर कुछ देर बाद लोकेशन चेंज कर दूसरी जगह बता कर पैसा छोड़ने बोलते थे.
बता दें कि पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है. यहां अफरोज और गणेश नामक दो बदमाशों ने लड़की की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अश्लील रूप देकर पीड़ित से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. पीड़ित को इंस्ट्राग्राम सोशल मीडिया में तस्वीर डालकर फोटो डिलीट करने ब्लैकमेल कर रहा था. फिर परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्परता से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा कि, कोई भी बदमाश इस तरह से लड़कियों को सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने का धमकी देकर ब्लैकमेल करें तो डरे नहीं पीड़िता पहले अपने परिजनों को तत्काल जानकारी दे और उसके बाद फिर सम्बंधित थाने में शिकायत दर्ज कराए. इससे इस तरह का महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh