क्राइम पेट्रोल

अज्ञात लोगों ने किया युवती का अपहरण

  • बतौर फिरौती मांग की 15 लाख रुपयों की
कोरबा। कोरबा जिले में बांगो थानांततर्गत ग्राम चूलभट्टी में रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया है। कोरबा जाने के लिए घर से निकली संतोषी बाई अचानक लापता हो गई जिसके बाद परिजनों को उसके नंबर से ही संतोषी को अगवा करने की बात कही जाती है। बतौर फिरौती 15 लाख रुपयों की मांग की है। पैसे नहीं देने की स्थिती संतोषी का सिर कलम कर घर भेजने की धमकी दी जा रही है। आर्थिक रुप से कमजोर पिता फिरौती की रकम नहीं दे पा रहा है। बांगो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तब माता-पिता पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे।
मामले में अपहरणकर्ताओं का ऑडियो भी सामने आया है. जिसमें वो लोग कह रहे हैं कि अगर संतोषी चाहिए तो 15 लाख रुपये हार्ड कैश हमको चाहिए. इस पर परिजनों ने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई, जिस पर अपहरणकर्ता ने कहा कि हमें जल्दी नहीं है, आप बंदोबस्त कीजिए, जितना हो सकता है उतना. लेकिन 10 लाख से उपर होना चाहिए, लड़की की चिंता मत करो, कहां आना है, कैसे पैसा देना है ये कुछ दिन में मैं रात में फोन करके बताउंगा. और पुलिस केस हुआ तो सोच लेना।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 28 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद परिजनों के पास कुछ फोन कॉल्स आए, जिसमें बताया गया कि लड़की उनके पास है। इस पर बांगो थाना में आईपीसी की धारा 364 और 365 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. एएसपी ने बताया कि इस मामले में फोन कॉल्स की डिटेल्स चेक की जा रही है, परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है, वहीं आगे की कार्रवाई जारी है।
और भी

डकैती की योजना बना रहे 7 आरोपी गिरफ्तार

  • चोरी के सामान भी बरामद
जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर शहर क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को जांजगीर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बिरगहनी गांव के मध्य भारत पेपर मिल से डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गार्ड और सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 112 किलो तांबा का क्वायल, घटना में प्रयुक्त 2 कार, 1 बुलेट बाइक, 4 मोबाइल और गैस कटर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 395 के तहत FIR दर्ज किया है।
दरअसल, पन्नालाल शर्मा ने बताया बिरगहनी के मध्य भारत मिल में 08-09 अक्टूबर की रात में लगभग 7 से 8 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डकैती करने की नीयत से मिल अंदर घुसकर ट्रांसफार्मर का क्वायल और अन्य सामान चोरी कर कार में ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मध्यभारत पेपर मिल के गार्ड समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
और भी

रायपुर के 3 युवक 70 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

महासमुंद. विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सक्रिय हो गई है. ओडिशा बॉर्डर के चेक पोस्ट पर संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. वहीं महासमुंद पुलिस ने अंतरराज्यीय जांच नाका में चेकिंग के दौरान दो दिनों में 70 लाख रुपए जब्त किया है.
सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 लाख 4 हजार नगदी सहित कुल जुमला 59 लाख 4 रुपए बरामद किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी रायपुर निवासी बताए जा रहे हैं. नगदी संबंधी वैध दस्तावेज न होने पर धारा 91 जा.फौ. के तहत कार्रवाई की गई है.
रेहटीखोल चेक पोस्ट पर ओडिशा की ओर से आ रही संदिग्ध कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया तो वाहन में तीन व्यक्ति 1 भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन उम्र 23 साल साकिन न्यू चंगोरा भांठा थाना डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर, दीपक कुमार शर्मा पिता स्व. राजगिरी शर्मा पीबी बख्शी चौबे कालोनी थाना आजाद नगर जिला रायपुर, अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर बैठे मिले, जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट में रखे हुए बैग के अंदर से कुल 293000 रुपए होना पाया गया. उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने पर कैश और कार को जब्त किया गया.
और भी

चोरी कर बदल देते थे बाइक की रंग और नंबर प्लेट

  • बाइक चोर गैंग का हुआ खुलासा
धमतरी। धमतरी जिले में मोटर साइकिल चोरी की शिकायत बढ़ गई थी. जिसे देखते हुए धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने गाड़ी चोरी की घटनाएं रोकने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की. जल्द ही गाड़ी चोरी के इंटरस्टेट गैंग का खुलासा हुआ. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह धमतरी समेत आसपास के जिलों से सिर्फ बाइक की चोरी करते थे. चोरी के बाद वे तुरंत गाड़ियों की पहचान छुपाने के लिए उनके रंग और नंबर प्लेट बदल देते थे. जिससे पुलिस भी गुमराह हो जाती थी.
धमतरी पुलिस की साइबल सेल टीम और अर्जुनी थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश बढ़ा दी. इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा चौक के पास रहने वाला रमजान खान एक बाइक की बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है. पुलिस ने मौके पर जाकर रमजान को पकड़ा. उससे पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डांडेसरा के एक घर से बाइक चोरी की थी. पूछताछ में आरोपी ने कई और बाइक चोरियों का भी खुलासा किया. इस बीच ये भी पता चला कि इस गैंग में दो नाबालिग भी शामिल है.
पिछले 10 माह में बाइक चोरों ने 7 चोरी की थी. ये चोरियां रायपुर, कुरुद, धमतरी, बालोद में हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 बाइक जब्त की है. जिसकी कीमत 4,60,000 रुपये है. पकड़े गए आरोपियों में रमजान खान उम्र 20 साल निवासी रत्नाबांधा चौक धमतरी, शेख हसन उम्र 22 साल निवासी दलदल सिवनी मोवा रायपुर और दो नाबालिग भी शामिल है.
और भी

वाद-विवाद की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही

  • दो आदतन अपराधी गिरफ्तार
डोंगरगांव। वाद-विवाद की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सलमान कुरैशी जो पीड़िता को बिना किसी जान पहचान के बात करने की कोशिश करता था जिसे पुलिस व आवेदक के द्वारा बार-बार मना किया नही माना वही आरोपी नासिर खान ग्राम बढभुम जो आदतन व अपराधी व्यक्ति है जिसके खिलाफ 276/23 अपराध कायम दर्ज है.
जो आवेदक के साथ रिपोर्ट के बात को लेकर वाद विवाद मारपीट करने के लिये उन्मान हो जाने से दोनो अनावदेकों को गिरफ्तार करने के अनावा अन्य कोई विकल्प नही होने पर धारा- 151 जा0फौ0 के तहत गिर0 कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिभुति राशि से प्रतिबंधित करने हेतु धारा- 107,116 जा0फौ0 का ईस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव के समक्ष पेश किया गया है।
और भी

पुलिस ने दो ट्रकों से जब्त किया लाखों का विस्फोटक, 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा। बेमेतरा से 60 टन विस्फोटक लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो ट्रकों को रघुनाथनगर पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों ट्रकों में अमोनियम नाइट्रेट लोड था, जिसकी कीमत पुलिस ने 25 लाख रुपये बताई है। ट्रकों के चालकों सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे की टीम द्वारा थाने के सामने वाहनों की जांच के दौरान दो ट्रक पहुंचेl ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएस 9094 एवं सीजी 15 एसी 5138 की जांच में दोनों ट्रकों में 30-30 टन अमोनियम नाइट्रेट लोड मिला। पूछताछ में एक ट्रक के चालक ने विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट को स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बेरला, बेमेतरा छत्तीसगढ़ से लोड कर सिंगरौली मध्यप्रदेश ले जाना बताया।
वहीं दूसरे ट्रक में विशाखापटनम, आन्ध्रप्रदेश से विस्फोटक लोड किया गया था और वे सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड गनियारी, बैढ़न सिंगरौली जा रहे थे। दोनों ट्रक वाहन में लोड विस्फोटक के परिवहन का ट्रक चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने विस्फोटक के साथ दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया।
मामले में पुलिस ने ट्रक चालक मुन्ना यादव (46) राबर्टसगंज, सोनभद्र, ननदेव तिवारी निवासी तरासी पलामू, झारखंड व सूरज कुमार निवासी तरासी पलामू को गिरफ्तार किया है। जब्त विस्फोटक की कीमत लगभग साढ़े 25 लाख रुपये बताई जा रही है। बलरामपुर एसपी डा.लाल उमेद सिंह ने कहा कि विस्फोटक परिवहन के लिए नियम बनाए गए हैं। जिन जिलों से होकर विस्फोटक परिवहन किया जा रहा है, वहां के एसपी को सूचना देनी होती है। यह सूचना ईमेल के माध्यम से भी दी जा सकती है। संवेदनशील क्षेत्र से होकर बिना किसी सूचना के दोनों ट्रकों से विस्फोटक परिवहन किया जा रहा था। इसलिए कार्रवाई की गई। जब्त अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है। आमतौर पर पत्थर खदानों, बाक्साइट खदानों में इससे ब्लास्टिंग की जाती है। इस विस्फोटक का उपयोग नक्सली भी लैंड माइंस बनाने के लिए करते रहे हैं। इस कारण संवेदनशील क्षेत्रों में इनका नियमविरूद्ध परिवहन प्रतिबंधित है।
और भी

हाफ मर्डर मामलें की फरार आरोपी महिला गिरफ्तार

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रही आरोपियों को आज तमनार क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना के बाद से आरोपिया बैंगलौर में लुक छिप कर रह रही थी । आज जब थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा को आरोपिया दिशा भगत के ग्राम कोसमपाली तमनार में देखे की सूचना मिली तो तत्काल महिला स्टाफ के साथ ग्राम कोसमपाली में दबिश दिया गया और आरोपिया दिशा भगत पिता स्व. दुखराम भगत उम्र 23 वर्ष सा. रूमकेरा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) वर्तमान पता - सिटी फेस-1 बैंगलोर (कर्नाटक) को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे विधिवत पूछताछ करने पर अपनी बड़ी बहन आरोपिया धनकुंवर तिग्गा के साथ मिलकर धनकुंवर की ननद रमा उरांव की हत्या की साजिश रचने और हत्या को अंजाम देने लड़के तैयार करना स्वीकार की है। आरोपिया से घटना करने में प्रयुक्त एक रियलमी कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपिया का गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 3, उरांवपारा में 21 अगस्त 2023 की सुबह रमा उरांव पिता स्वर्गीय मयाराम उरांव (उम्र 30 वर्ष) पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या की नियत से हमला किया गया था, जिसमें घरघोड़ा पुलिस और रायगढ़ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 72 घंटे के भीतर न मामले का खुलासा कर हमलावर युवकों सहित प्लानिंग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया। पूर्व में गिरफ्तार आरोपिया धनकुंवर तिग्गा ने अपने खुलासे में बताया कि उसका पति रामलाल एसईसीएल कर्मचारी है।
जिसकी तीन बहने हैं उनमें से बाकी दो की शादी हो चुकी है और रमा बस अविवाहित बची है, शादी होकर आने के कुछ साल बाद से ही इसकी सास रंगवती और इसकी ननद रमा अक्सर खेत मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा विवाद करते रहते हैं और इसके घर के ठीक सामने रहते हैं चूंकि रमा की शादी भी नहीं हो रही थी इसलिए एक दिन तंग आकर जब उसने अपनी छोटी बहन दिशा भगत से इस बारे में चर्चा की तो दोनों ने मिलकर रमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दिशा भगत जो बेंगलुरु में रहकर नर्स का काम करती है उसके परिचित रायगढ़ निवासी राजू गुप्ता से संपर्क करवाया जो 3 अगस्त को धनकुंवर तिग्गा से मोबाइल के जरिए संपर्क करके घरघोड़ा मिलने पहुंचा जहां रेकी करवाने और बातचीत के बाद रमा को जान से करने का सौदा ₹1,00,000 में इन लोगों ने तय किया जिनके करीब एक हफ्ते बाद राजू गुप्ता दोबारा जाकर ₹50,000 नगदी एडवांस लेकर गया बाकी रकम कम होने के बाद देने का तय किया गया। घटना दिनांक की पूर्व रात्रि 20 अगस्त को राजू गुप्ता अपने दो अन्य साथी विकास चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हमीरपुर थाना तमनार और मनिकेतन सिदार उम्र 25 वर्ष ग्राम गैरबहरी थाना तमनार के साथ मोटरसाइकिल से घरघोड़ा आकर पीड़िता की भाभी दनकौर तिग्गा के पास रुका और मौका देखकर सामने रह रही राम के कमरे में घुसकर उस पर हमला किया गया हमले के दौरान रमा के पलटवार से हड़बड़ा कर हमलावर भाग निकले इसके बाद हड़बड़ा कर धनकुंवर ने भी अपने मोबाइल का सिम निकाल कर तोड़ दिया और उसके बाद हमलावरों को अंडरग्राउंड होने और संपर्क नहीं करने को कहा। आरोपीय धन कुंवर के बयान के आधार पर हमले के लिए रकम लेने वाले और हमले में शामिल राजू गुप्ता, विकास चक्रवर्ती और मिनकेतन सिदार को साइबर सेल के साथ मिलकर अलग-अलग ठिकानों से हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद किया गया। आज मामले की फरार आरोपिया दिशा को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
और भी

पैसे नहीं देने पर युवक को धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई से सामने आया है जहां धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाले आदतन बदमाश को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हरीश पाल शराब पीने के लिए प्रार्थी से पैसे मांग रहा था, लेकिन पैसे न देने पर आरोपी द्वारा युवक को धमकाते हुए चाकू लहराने लगा और गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया।
प्रार्थी ने इस पूरे मामले को लेकर सुपेला थाना आकर शिकायत की। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पर लगातार पुलिस नजर रखी हुई थी मुखबीर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया औऱ् उसके पास से धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।
और भी

रायपुर कोर्ट परिसर से बाइक चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक रेशमी ठाकुर ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रायपुर न्यायालय में निष्पादन लिपिक सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ है, कि प्रार्थिया रोज की तरह दिनांक 04.10.2023 को अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी एस/2672 को जिला न्यायालय परिसर पार्किंग में लॉक कर खडी कर अंदर न्यायालय चली गई थी, कि घर वापस जाने के लिये शाम को अपनी वाहन को देखी तो वाहन खडी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया की खड़ी उक्त एक्टीवा वाहन को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 488/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/डी एस/2672 कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी अमित शर्मा पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- अमित शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 साल निवासी समता कालोनी गायत्री मंदिर के पीछे थाना आजाद चौक रायपुर।
और भी

मोबाईल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मोबाईल फोन चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अर्पित कुमार राय ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 27.09.2023 को रात्रि करीबन 08:30 बजे शराब लेने के लिए रेल्वे स्टेशन के सामने अंग्रेजी शराब दुकान गया था जहां शराब लेने के लिए वह लाईन में खड़ा था। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के जेब में रखें वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन को निकालकर प्रार्थी को धक्का देकर भाग गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज मंे अपराध क्रमांक 329/23 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी बॉबी शर्मा, सद्दाम अली एवं सोनू सागर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन कीमती लगभग 35,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. बॉबी शर्मा पिता श्रीकर शर्मा उम्र 36 साल निवासी झण्डा चौक पंडरी थाना पंडरी रायपुर।
02. सद्दाम अली पिता वहाब अली उम्र 32 साल निवासी राजातालाब शिव मंदिर के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. सोनू सागर पिता अग्रसेन सागर उम्र 40 साल निवासी जगन्नाथ नगर अनिल दुकान के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।
और भी

हत्या मामले में किंग को मिली आजीवन कारावास की सजा

बेमेतरा। नवागढ़ ब्लॉक के खैरीगांव में 14 दिसंबर को हुई युवक के हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस हत्याकांड में आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने के लिए चुनौती दी थी. हत्या के बाद घटनास्थल पर आरोपियों ने खुद को किंग बताते हुए पुलिस को चैलेंज किया था. लेकिन पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपियों को दबोच लिया. इस मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है.
बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के खैरी गांव में 14 दिसंबर को आनंद साहू की हत्या हुई थी. मोहरंगिया नाले के पास पुलिस को आनंद साहू की लाश बरामद हुई थी. लाश के पास ही पुलिस को एक खत लिखा मिला था. जिसमें आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने की चुनौती दी थी. हत्या करने वाले ने खुद को किंग बताते हुए 18 दिसंबर को एक और हत्या करने की चुनौती दी थी. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो मुंगेली निवासी राहुल साहू और शेष कुमार की मामले में गिरफ्तारी हुई. जिसमें पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया था.
आरोपियों ने पुलिस को अपने कबूलनामा में बताया था कि उन्होंने नींद की गोली को शराब में मिलाकर आनंद साहू को पिलाया था. जब आनंद गहरी नींद में चला गया तो उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने बताया कि आनंद साहू का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था उसे राहुल भी पसंद करता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाकर मुंगेली बुलाया. इसके बाद शराब पिलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी.पुलिस से बचने के लिए दोनों ने एक खत में महेश निषाद का नाम लिखा और शव के पास छोड़ दिया.
और भी

31 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को हीरे के तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक आज थाना मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झरियाबाहरा तिराहा NH 130 (C) के पास एक व्यक्ति खडा है और अपने पास अवैध रूप से कीमती हीरा खनीज पदार्थ को चोरी कर बेचने की फिराख में ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु मौका स्थान ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचा जहां पर मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खडा था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटेलाल ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 43 साल साकिन आजाद नगर बिहाइड सेक्टर 05 बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वाला बताया।
उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर पेन्ट के दांहिने जेब में एक कागज की पुडिया में लिपटा हुआ कीमती हीरा जैसा खनीज पदार्थ कुल 31 नग कीमती करीबन 1,90,000रू. का होना पाया गया जिसे कब्जेदार आरोपी छोटेलाल ठाकुर से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल व 31 नग हीरा खनीज पदार्थ को मौके पर शीलबंद कर जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माइनिंग एक्ट का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी छोटेलाल ठाकुर के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माईनिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्य में थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा, सहायक उप निरीक्षक हुकुम लाल साहू हम0 स्टाप आरक्षक 214 जयकिशन यादव , आरक्षक 262 यादराम पटेल, गरियाबंद सायबर पुलिस टीम प्र0आर0 84 मनीष वर्मा, आरक्षक 168, 595, 154, 708 , सैनिक 238,256 की भूमिका सराहनी रहा।
आरोपी- छोटेलाल ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 43 साल साकिन आजाद नगर बिहाइड सेक्टर 05 बालको थाना बालको जिला कोरबा।
और भी

अपराधी का वीडियो वायरल, अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है

भिलाई। चाकूबाजी सहित कई अपराधों के आरोपी का भिलाई कोतवाली पुलिस ने उसी के मोहल्ले में जुलूस निकाला। कई अपराधों में संलिप्त आरोपी शंकर रास्ते भर चिल्लाता रहा अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है। 3 दिन पहले ही आरोपी ने एक युवक को चाकू मारा था।
बता दें कि आरोपी शंकर आदतन अपराधी है। वहीं आरोपी पर पोक्सो सहित कई अन्य मामले भी दर्ज है। थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि इस आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है। ऐसे में मोहल्ले में उसकी दहशत को कम करने के लिए उसकी परेड कराई गई ताकि लोगों को भी संमझ आए कि बुरे काम का नतीजा बुरा ही होता है।
और भी

बाइक की डिक्की से गांजा जब्त, युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र मे अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी.
इसी कड़ी में घुमका पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेन रोड ग्राम मोहंदी चौक के पास आरोपी उज्जवल सुपंथक को पकड़ा। जो मोटर साईकल क्रमांक CG 07 CH 2108 के डिक्की मे छुपाकर गांजा परिवहन कर रहा था. जिसकी कीमती 15,000 रूपये है. आगे की कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना घुमका में अपराध क्रमांक क्रमशः 130 /23, धारा 20( B) NDPS एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
और भी

पटाखों का जखीरा जब्त, सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुखमौत सलूजा नाम के व्यक्ति से पटाखों का जखीरा बरामद किया है. जिसकी कीमत 79184 रुपए है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है. आरोपी पर अधिनियम 1884 की धारा 9(बी)(2) लगाया गया है.
बता दें कि एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कानून के खिलाफ काम कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिस पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है.
और भी

पेट्रोल पंप में मचाया उत्पात, जल्द होगी 5 युवकों की गिरफ्तारी

दुर्ग। सोमवार देर रात कुम्हारी इलाके में मौजूद एचपी पेट्रोल पंप में जमकर हंगामा हुआ. जहां अज्ञात युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की. यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसके आधार पर पंप संचालक ने कुम्हारी थाने में मामला दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 3 बजे कुम्हारी के एचपी पेट्रोल पंप में पांच अज्ञात शख्स एक कार से पहुंचे और पंप बंद होने के बावजूद कर्मचारियों को उठाकर पेट्रोल डालने की जिद करने लगे. इस दौरान पहले पेमेंट करने की बात कहने पर कर्मचारियों से मारपीट की. इस घटना को लेकर अब पेट्रोल पंप संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पांचों युवकों ने पहले कर्मचारियों से बात की और फिर पेट्रोल न मिलने पर गुंडागर्दी में उतर आए. फुटेज में आरोपियों का गाड़ी नंबर भी नजर आ रहा है. मामले की शिकायत के बाद अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि दुर्ग जिले में मारपीट, हत्या, ठगी जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इन मामलो ज्यादातर आरोपी आदतन अपराधी पाए जाते हैं. अपराधी बेखौफ होकर जिलेभर में मर्डर, हत्या, लूट , ठगी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार ऐसी वारदातें सामने आ रही है जिससे लोगों में डर का माहौल है.
और भी

अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • 6 लाख रूपये की हेरोइन जब्त
रायपुर। अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सूचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी क्रमाक 00/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध क्रमांक -391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।।
उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका स्टाफ उपनिरीक्षक‍ लाल बहादुर सिंह, सउनि प्राणेश्वर वर्मा, प्रधान आर 2591 संजय सिंह ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , आर.क्र. 1261 शेख आदिल एवं ए.सी.सी.यू. स्टाफ प्रधान आर. मार्तण्ड सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, धनंजय गोस्वामी का कार्य सराहनीय रहा।
आरोपी के नाम- कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग उम्र 39 साल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना वैरोवाल जिला तरनतारन (पंजाब)। निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल निवासी बंगाली होटल के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
जप्तीमाल का विवरण- मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम, एक मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी एम-3 कुल, मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट अल्‍फाजोरम कुल 15 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 10 गोली कुल 150 नग गोली, लोमोटिल कुल 07 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 60 नग गोली कुल 420 नग, एक मोबाईल वीवो कम्पनी वाय-2, एक मोबाईल नारजो कम्पनी, कुल किमती करीबन 6,30,900/- रूपये।
और भी

5 लाख कैश के साथ 3 युवक गिरफ्तार

  • जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी पुलिस
रायपुर/अनूपपुर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस से लेकर सभी अधिकारियों की टीम मुस्तैद हो गई है। हर जिलों के पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भारी संख्या में कैश लेकर जाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीँ इसी सिलसिले में अनूपपुर जिले में कार्यपालन मजिस्ट्रेट (FST) की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान टीम ने तीन बाइक सवारों के पास से 5 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
तीनों युवक छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से बाइक में कैश लेकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे। आरोपियों से पैसों के संबंध में पूछताछ की गई तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद सभी को थाना ले जाया गया जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला बिजुरी थाना क्षेत्र का है।
युवकों से पैसों के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। बिजुरी पुलिस युवकों इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पैसों को कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। जांच के बाद इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh