क्राइम पेट्रोल

लाल बगीचा धमतरी में 2 सटोरिए गिरफ्तार

  • साइबर टीम और कोतवाली पुलिस ने लिया एक्शन
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक गतिविधियों जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिली कि लाल बगीचा धमतरी में दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा खेलाया जा रहा है। जिस पर तस्दीक और वैधानिक कार्यवाही हेतु सायबर प्रभारी एवं कोतवाली स्टॉफ के साथ रवाना हुए थे।
मुखबिर के बताये अनुसार वहां जाकर अलग-अलग दो संदेहियों रामस्वरूप पटेल,पिता स्वर्गीय हरीराम पटेल, उम्र 56 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी एवं धनु निषाद पिता मेंदू राम निषाद उम्र 40 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी को पकड़कर गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी के उपरांत आरोपियों के कब्जे से रामस्वरूप पटेल से 2220/- नगदी एवं धनु निषाद 4540/-रूपये, एवं दो नग सट्टा पट्टी,दो नग इस्तेमाली मोबाइल एक की पैड एवं एक नग स्मार्ट फोन जुमला कीमती 4000/- एवं दो नग डाट पेन,जुमला कीमती 10760/- रूपये जब्त किये जप्त थाना कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 06 (क)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
आरोपी के नाम- रामस्वरूप पटेल पिता स्वर्गीय हरीराम पटेल उम्र 56 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी। धनु उर्फ धनेश निषाद पिता मेंदू राम निषाद उम्र 40 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी।
और भी

मारूति स्विफ्ट कार से 28 लाख कैश जब्त

  • पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा
राजनांदगांव। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है,वहीं बीते कल यानी सोमवार को पुराना गंज चौक राजनांदगांव में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सी.जी. 14 सी 0850 को रोककर चेकिंग किया गया।
वहीं उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के कब्जे से 28 लाख रूपये बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं करने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ.के तहत जप्त कर सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई, कार्यवाही जारी है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ, एएसआई उदय सिंह चंदेल, प्र,आर.संदीप चैहान, रंजीत चैरसिया, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा एवं थाना स्टाॅफ की भूमिका रही।
और भी

मठपुरैना में अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत हल्का तालाब पार मठपुरैना में अवैध शराब के साथ आरोपी मनीष साहू को रंगे हाथ पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत हल्का तालाब पार मठपुरैना के पास एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग के थैला में देशी प्लेन मदिरा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को अवैध देशी मदिरा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे एक सफेद रंग के थैला का तलाशी लेने पर थैला में 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को अवैध देशी मदिरा 6.120 लीटर कीमती 2720/रु के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में आबकारी एक्ट के तहत लगातार अपराध क्रमांक 217/24, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना।
और भी

पुलिस ने कबाड़ दुकान में दी दबिश, 2 लाख रुपए का स्क्रैब किया जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस ने कबाड़ दुकान में दबिश देकर ट्रक से भरे करीब दो लाख रुपए का स्क्रैब जब्त किया है। पुलिस की इस अजीब कार्रवाई में दुकान में न तो कबाड़ दुकान संचालक मिला और न ही कर्मचारी मिले। ट्रक के ड्राइवर को भी पुलिस फरार बता रही है। पुलिस अफसर व थानेदारों के बदलते ही एक बार फिर से कबाड़ दुकानों में पुलिस की नजर पड़ गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित होटल सूर्या के पास कुछ लोग ट्रक में लोहे का कबाड़ लोड कर रहे हैं। खबर मिलते ही शनिवार की रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, तब उसमें लोहे के छड़, एंगल, पाईप, प्लेट सहित करीब 6 टन स्क्रैब बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक समेत कबाड़ को जब्त कर लिया है।
सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब दुकान संचालक, कर्मचारी व ड्राइवर वहां से भाग गए। ट्रक में चोरी का कबाड़ होने की आशंका पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।
और भी

गली में बस्ती वालों तलवार से डराया, बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में आचार संहिता प्रभावशील है, लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त क्षेत्र में आग्नेय अस्त्र लायसेंसियों से जमा करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में गुंडे बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों पर मुखबीर लगाकर निगाह रखने और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मौहापाली में एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर गली में बस्ती वालों को गाली-गुप्तार कर तलवार लहराते डरा धमका रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक सुरूति लाल सिदार के हमराह स्टाफ शिकायत जांच, अपराध विवेचना के लिए रवाना हुये थाने के स्टाफ को ग्राम मौहापाली जाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। तमनार पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम मौहापाली में गांव के नीलकंठ साहू पिता स्वर्गीय रामकुमार साहू उम्र 38 वर्ष को एक लोहे के खुली तलवार लिये घूमते पकड़ा गया जिसे थाना लेकर आये। आरोपित नीलकंठ साहू के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपित को रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक सुरूति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, उषा रानी तिर्की, भीष्मदेव सागर शामिल थे।
और भी

फर्जी दस्तावेज के जरिये जमीन का सौदा, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। फर्जी दस्तावेज के जरिये जमीन का सौदा करने की तैयारी करने वाले एक आरक्षक को साथी संग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला घुमका थाना क्षेत्र के मासूल, रंगकठेरा और इरईखुर्द गांव से जुड़ा हुआ है। आरक्षक और उसके साथी को पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने एक दोस्त हिमांशू साहू के साथ मिलकर 60 एकड़ भूमि का सौदा करने जमीन के स्वामित्व से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार किए। रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी निवासी प्रार्थी कपिल वरू ने घुमका पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पटेवा, मासूल, रेंगाकठेरा व ईरइखुर्द स्थित प्रार्थी के एवं उनके परिजनों के नाम संयुक्त रूप से उनके स्वामित्व की भूमि करीब 60 एकड़ है। आरोपी हिमांशु साहू एवं पीयूष त्रिपाठी द्वारा भूमि स्वामियों के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित स्टाम्प व इकरारनामा तैयार किए और उक्त भूमि को आरोपी हिमांशु साहू द्वारा क्रय करने के एवज में एक करोड़ रुपए बयाना राशि भूमि स्वामी को देना बताकर कूटरचित दस्तावेज, एग्रीमेंट लोगों को दिखाकर बिक्री करने के लिए खरीददार ढूंढ रहे हैं।
प्रार्थी की सूचना पर थाना घुमका में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 511, 34, 120-बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में घुमका पुलिस द्वारा आरोपी हिमांशु साहू एवं पीयूष त्रिपाठी को तत्काल 15 मार्च को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में धोखाधड़ी के प्रयोजन से भूमि स्वामियों का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी एग्रीमेंट व स्टाम्प तैयार कर प्रार्थी के भूमि को बिक्री करने हेतु ग्राहक ढूंढना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी एग्रीमेंट, स्टाम्प व जमीन के दस्तावेज एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को जब्त किया गया। आरोपी हिमांशु साहू व पियुष त्रिपाठी को 15 मार्च को गिरफतार कर माननीय न्यायलय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।

 

और भी

डीएसपी की मां के गले से बदमाशों ने छीना चेन

रायपुर। रायपुर में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यह वारदात किसी और के साथ नहीं बल्कि पुलिस विभाग में पदस्थ DSP की मां के साथ हुई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग में DSP के पद पर पदस्थ अधिकारी की 72 वर्षीय मां सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।
इसी दौरान शहर के पॉश इलाकों में से एक शंकर नगर की चौपाटी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस के सख्त तेवर अपनाने के बड़ा भी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और वे वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
और भी

कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2 राज्य में 30 से ज्यादा FIR

बलरामपुर। जेजेएमपी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर टुनेश उरांव झारखंड और बलरामपुर जिले में दहशत का पर्याय बन चुका था। हत्या, लूट, आगजनी और डकैती उसके लिए आम बात थी और दोनो राज्यो की पुलिस काफी परेशान थी। लगभग 10 साल तक जेल में रहने के बाद टुनेश जब वापस आया तो फिर दूसरा नक्सली संगठन बनाकर आतंक मचा रहा था। बलरामपुर और जशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सरगुजा आईजी के निर्देशन में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है और उसकी गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। कुख्यात नक्सली को फिलहाल पुलिस ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर रखा है।
इस पूरे मामले में आइबीसी 24 से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि नक्सली टुनेश को साल 2012 में बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 10 साल तक लगातार वह जेल में था। जेल से निकलने के बाद नक्सली ने अपना दूसरा संगठन बना लिया था और जेजेएमपी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर था। आरोपी के पास एक-47 समेत नक्सली वर्दी वह अन्य हथियार भी मौजूद थे वह लगातार एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही वह बलरामपुर जिले के तातापानी व उसके आसपास के इलाके में देखा गया था लेकिन जब तक पुलिस की टीम पहुंच पाती वह फरार हो गया था।
झारखंड और बलरामपुर जिले के सरहदी इलाकों में यह आतंक का पर्याय बना हुआ था। नक्सली टुनेश उरांव अपने छुपने के लिए जशपुर के एक मुर्गी फार्म में अड्डा बनाया था जहां उसका सहयोगी तबस्सुम उसकी मदद करता था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि नक्सली को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर रखा गया है और कड़ाई से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस इलाके में अब कौन-कौन लोग सक्रिय हैं और उसके संगठन में अब कितने लोग बचे हुए हैं एसपी ने कहा कि इससे पूछताछ के बाद नक्सली संगठन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस की टीम मेहनत कर रही है।
और भी

गाली-गलौज का विरोध करने पर मारा चाकू, तीन आरोपी गिरफ्तार

बालोद। ग्राम जुंगेरा के युवक को चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार किया है. महेन्द्र कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वे अपने दोस्त डुनेष साहू और हेमचंद यादव के साथ मोबाइल देखते हुए जुंगेरा गौठान पुलिया के पास बैठे थे, तभी रानीतराई की ओर से एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार होकर आए और गाली गलौच देते आगे बढ़ गये, कुछ समय बाद तीनो व्यक्ति वापस जुंगेरा से रानीतराई की ओर आये, तभी हेमचंद तथा डुनेष तीनो को पूछे कि जिसे गाली गलौच करते गये हों, इतनी बात सुनकर मोटर सायकल को आरोपी छोटू गिरी रोक दिया और तीनो मिलकर फिर से गाली देने लगे.
हेमंचद यादव के कालर पकड़कर धक्का मुक्की करने लगा, डुनेष बीच बचाव करने गये इतने में आरोपी किषोर नेताम ने अपने पास रखे लोहे की चाकू को निकाला और डुनेष के पेट में जोरदार मारा. वही चाकू के प्रहार से डुनेष के पेट में चोट आए है.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार जोषी के मार्गदर्शन में, एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार कर आरोपीगण को प्रथम सूचना दर्ज के चंद घंटो में धेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को पेश किया गया है।
और भी

आबकारी विभाग ने जब्त किया एक लाख रुपए का अवैध शराब

रायपुर। राजधानी रायपुर में दूसरे राज्य से सस्ते में महंगी शराब लाकर बेची जा रही थी। इस गिरोह में शामिल पति-पत्नी सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब की तस्करी यात्री बस से करते थे। पुलिस ने यात्री बस, कार सहित 113 बोतल महंगी शराब जब्त किया है। मामले में एक आरोपी फरार है।
पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी होने की सूचना मिलने पर मंदिरहसौद के टोलनाका के पास वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई थी। इस दौरान यात्री बस ओडी 05 एई 8429 को संदेह के आधार पर रोका गया। ड्राइवर प्रेमाचंद परीडा और कैलाशचंद्र नायक से पूछताछ की गई। इसके बाद बस की तलाशी ली गई, तो उसमें कुछ कार्टून रखे थे। उसे खोला गया, तो उसमें महंगी अंग्रेजी शराब की 113 बोतलें थी।
पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब बनवालीपुर उड़ीसा निवासी प्रशांत कुमार बरार का है। उसने रायपुर के गनप्रीत सिंह कौर के नाम से शराब भेजने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने गनप्रीत को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि कोलकाता निवासी गुड्डू सिंह से ओडिशा के रास्ते प्रशांत कुमार बरार के माध्यम से शराब मंगाते हैं। इसे रायपुर में उसके पति शरणजीत होरा और भाई जग साहेब सिंह घूम-घूमकर बेचते हैं। इसके बाद पुलिस ने गनप्रीत, उनके पति शरणजीत होरा और भाई जग साहेब को गिरफ्तार कर लिया। साथ में प्रशांत कुमार को भी पकड़ा गया। आरोपियों के पास से कार, बस भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी गुड्डू सिंह फरार है।
 
और भी

राजधानी के माना बस्ती में हुई 10 लाख रुपए की डकैती

रायपुर। राजधानी रायपुर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना बस्ती इलाके में 4 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की है। बताया जा रहा है कि लूटेरे घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 लाख रुपये का माल लेकर फरार हो गए।
वहीं नकाबपोश बदमाशों ने घर के सदस्यों का हाथ पैर बांधकर मारपीट भी की है. आरोपियों ने मास्टर-की से अलमारी का लॉकर खोला और घर के कीमती सामान ले उड़े ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मध्यप्रदेश के पत्थर गैंग के होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, माना थाना क्षेत्र अंतर्गत माना बस्ती में गुरुवार की रात 3 से 4 बजे के बीच नकाबपोश 4 बदमाश कटर से एक घर का दरवाजा काटकर अंदर घुसे । जिसके बाद घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरे में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया । वहीं चंद्राकर परिवार की अधेड़ महिला के साथ डकैतों ने मारपीट की है. शातिर डकैतों ने अपने पास रखें मास्टर-की से अलमारी को खोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत 10-15 लाख रुपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
और भी

पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम लखाली में पति ने अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका के चलते पहले हाथ मुक्के से मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी है। महिला बिंदिया साहू (30 साल) का शव जमीन पर पड़ा मिला है। आरोपी पति संतोष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सारागांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीबन 8 बजे दोनों पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ। इसी दौरान गुस्से में पति ने पहले हाथ-मुक्के से मारपीट की, जिससे महिला के नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी गला दबा दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति रात से ही गायब था। वहीं गुरुवार की सुबह घर का दरवाजा खुला होने के कारण पड़ोसी ने महिला का शव जमीन पर पड़े देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने सारागांव थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। हत्या की जानकारी ग्रामीणों से मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या करने के बाद आरोपी पति संतोष साहू गांव में ही घूम रहा था, जिसे गांव से पकड़ा गया।

 

और भी

जंगल में मिली अर्धनग्न लाश, 30 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़। जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना जनकपुर के भरतपुर क्षेत्र के गर्दनचुआ में अशोक चौधरी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा जनकपुर पुलिस के द्वारा महज 30 घण्टों के अंदर कर दिया गया। हत्या की वजह महिला से छेड़छाड़ में बाधा पहचाने को लेकर हुआ। ज्ञात हो कि रविवार की रात को अशोक चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण केशव यादव के यहां लड़की की ओली व मंडप के कार्यक्रम के दौरान डीजे में देर रात तक नाचने के दौरान एक महिला को गलत नीयत से छेड़छाड़ से शुरू हुआ।
जिसमें अशोक चौधरी द्वारा इस गलत कृत्य का विरोध करने पर हाथापाई से हुई, बौखलाये राजबहादुर सिंह अपने साथी सुखदेव के साथ मामले को कुटिलता से सुलह कर अशोक को शराब पिलाने के लिए राजी किया व शराब सेवन के दौरान राजबहादुर व सुखदेव ने अशोक की हत्या कर शरीर से कपड़े अलग कर अर्धनग्न हालत में घटनास्थल में फेंक दिया गया। दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष हत्या किया जाना स्वीकार कर किया है। आरोपियों को धारा 302, 201, 34 एक्ट के तहत जेल भेजने कार्यवाही की गई है।
और भी

अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 32 लीटर महुआ शराब जब्त

रायगढ़। फरार वारंटियों की पतासाजी के लिए ग्राम रेगड़ा गई थाना चक्रधरनगर की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम रेगडा में मौहादरहा नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे आरोपी राकेश उरांव पिता जगलाल उरांव उम्र 25 वर्ष साकिन रेगडा लोहारपारा थाना चक्रधरनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 32 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹250 जप्त किया गया है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से आरोपी के नदी किनारे अवैध रूप से शराब विक्रय करने की सूचना मिली थी जिस पर वारंटी पतासाजी करने ग्राम रेगड़ा गये पुलिस टीम को थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। आरोपी राकेश उरांव पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्टके तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, सुशील मिंज, नंद कुमार पैकरा शामिल थे।
और भी

रायपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे पकड़ाया अवैध शराब

  • आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के अंतर्गत अवैध शराब का बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी अभय कुमार तिवारी पिता स्व. जगमोहन प्रसाद तिवारी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे सेजबहार से 5.95 लीटर अवैध शाराब के साथ आरोपी गिरफ्तार 4 लीटर देशी मशाला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कार्यवाही में सहायकउप निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, आरक्षक धनेन्द्र जोशी, विजय रात्रे का योगदान रहा।
और भी

कैंसर की नकली दवाइयां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयां बनाने और सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. सभी आरोपी कैंसर के 1.96 लाख रुपये के इंजेक्शन में नकली दवाइयां भरकर बेचते थे. कैंसर की इन नकली दवाईयों को फार्मासिस्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी सप्लाई करते थे.
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 89 लाख रुपये नकद, 18 हजार रुपये के डॉलर और चार करोड़ रुपये की 7 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांडों की नकली कैंसर दवाएं बरामद की है. स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच शालिनी सिंह के मुताबिक, तीन महीने की जांच के बाद उनकी टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर में 7- 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. रेड के दौरान डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, मोती नगर के दो फ्लैट में नकली दवाइयां बनाते हुए पकड़ी गईं.
पुलिस ने बताया कि यहां पर विफिल जैन नाम के एक आरोपी ने दवा और इंजेक्शन लगाने का यूनिट लगाई हुई थी. विफिल जैन ही नकली दवा के इस रैकेट का सरगना है. इन जगहों पर नकली कैंसर की दवा को शीशियों को फिर से भरने और बनाने के लिए यानि रीफिलिंग और पैकेजिंग का काम किया था जाता था. पुलिस ने फ्लेट्स से 3 कैप सीलिंग मशीनें, 1 हीट गन मशीन और 197 खाली शीशियां बरामद की हैं. नीरज चौहान नाम के एक आरोपी ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में नकली कैंसर इंजेक्शन और शीशियों का बड़ा जखीरा जमा कर रखा था. पुलिस को यहां पर नकली कैंसर इंजेक्शनों की 137 शीशियां, 519 खाली शीशियां और शीशियों के 864 खाली पैकेजिंग बॉक्स मिले हैं. नीरज की निशानदेही पर उसके चचेरे भाई तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया गया, वह भी इस सप्लाई चेन में शामिल था.
कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी भी गिरफ्तार-
दिल्ली के यमुना विहार से परवेज़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, वह विफिल जैन के लिए खाली शीशियों की व्यवस्था करता था. उसके कब्जे से 20 खाली शीशियां बरामद हुईं. वहीं दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी कोमल तिवारी और अभिनय कोहली को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग अस्पताल में खाली हुई शीशियों को इन आरोपियों को उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने नकली दवा का रैकेट चलाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम विफिल जैन , शत, नीरज चौहान , परवेज़, कोमल तिवारी, अभिनय कोहली और तुषार चौहान हैं.
और भी

खाली प्लॉट में गिट्‌टी के ढेर पर मिला नरमुंड, फैली सनसनी

बिलासपुर। बिलासपुर में एक खाली प्लॉट में गिट्‌टी के ढेर पर नरमुंड मिला है। खोपड़ी पर लंबे-लंबे बाल देखकर महिला का कंकाल होने की आशंका है। हालांकि सिर के अलावा शरीर का बाकी हिस्सा गायब है। वहीं मौके पर साड़ी और कुल्हाड़ी भी मिली है। पुलिस ने खोपड़ी को जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने बताया कि बिजौर में रहने वाली एक महिला रोज गोबर बीनने के लिए जाती है। रोज की तरह वह मंगलवार को गोबर बीनने निकली थी। इस दौरान वह एक खाली प्लॉट पर पहुंच गई। यहां उसे गिट्टियों के ढेर के बीच एक नरमुंड दिखा। इससे घबराई महिला उल्टे पांव लौट गई और लोगों को इसकी जानकारी दी।
महिला के बताए अनुसार, लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा ने बताया कि नरमुंड में लंबे-लंबे बाल हैं। आसपास तलाशी ली गई, लेकिन कंकाल के बाकी हिस्से का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस ने खोपड़ी, कुल्हाड़ी और साड़ी को जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
और भी

अफीम-डोडा और शराब के साथ 6 तस्कर पकड़ाए

बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. 2 लाख रुपए के अफीम और डोडा के साथ लक्जरी गाड़ियों से महंगी शराब की तस्करी करने वाले कुल छह आरोपियों समेत एक अपचारी बालक को पकड़ा है. बता दें कि होली के मद्देनजर वाड्रफनगर के सरहदी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच के दौरान 3 लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जप्त किया गया है.
वहीं दूसरी कार्रवाई में नाबालिग के द्वारा लगभग 2 लाख रुपए के अवैध डोडे और अफीम की बस में तस्करी की जा रही थी, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh