फटा-फट खबरें

CGPSC अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग के पैटर्न पर व्यवस्थित करेगा, हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र

  • CGPSC ने सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है। विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेण्डर जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है। सीजीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी करने के साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। 
विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने हेतु आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा।
और भी

सहायक शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 1 से 3 फरवरी तक

रायपुर। शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में सहायक शिक्षक पद हेतु अभ्यर्थियों की तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 01 फरवरी दोपहर 12 बजे से 03 फरवरी संध्या 05 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in/ में प्रारंभ की जा रही है। उक्त काउंसिलिंग में व्यापम की परीक्षा परिणाम के अनुसार सहायक शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/ पर देखी जा सकती है। शालाओं के आबंटन पश्चात् अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आबंटित जिला के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जायेगा। अभ्यर्थी समस्त आवश्यक मूल अभिलेखों सहित निर्धारित समयावधि में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेगें। दस्तावेज सत्यापन तिथि की सूचना अभ्यर्थियों के लागिन आई.डी. तथा पंजीकृत मोबाईल नंबर पर पृथक से प्रदान की जायेगी।
और भी

ITI में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों की भर्ती हेतु सत्यापन 1 फरवरी को

  • प्रथम एवं द्वितीय चरण में अनुपस्थित अभ्यर्थी भी करा सकते हैं दस्तावेज सत्यापन
रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को 01 फरवरी 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायपुर, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका पद हेतु दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रथम चरण तथा 6 अक्टूबर 2023 को द्वितीय चरण के दस्तावेज सत्यापन में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके हों तो, वे 01 फरवरी 2024 को प्रातः 9 : 30 बजे उक्त स्थल पर उपस्थित होकर अपना दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं।
और भी

एनआईटीटीटी परीक्षा का कार्यक्रम जारी, यहां देखें तिथियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। एनआईटीटीटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.ac.in पर जाकर एग्जाम का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम-
नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा 10, 11, 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई है। परीक्षा दो पालियों में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी में होगा।
परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट-
एनआईटीटीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर 30 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा से पहले एक मॉक टेस्ट 07 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे गए ईमेल के माध्यम से वेबिनार में भाग लेने और मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए विशिष्ट विवरण प्रदान किए जाएंगे। 
परीक्षा पैटर्न-
एनआईटीटीटी परीक्षा ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने स्थान से अपने लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर पर परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी मानव प्रॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जो उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
और भी

आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र मामले में कलकत्ता HC की कार्यवाही पर रोक

  • राज्य सरकार को जारी किया गया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस उम्मीदवारों के प्रवेश में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष सभी कार्यवाही पर शनिवार को रोक लगा दी।
उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आरक्षित श्रेणी के प्रमाणपत्र जारी करने और एमबीबीएस उम्मीदवारों के प्रवेश में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष सभी कार्यवाही पर शनिवार को रोक लगा दी।
एक विशेष सुनवाई में, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बीआर गवई, सूर्यकांत और अनिरुद्ध बोस की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और मूल याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया। इसने मामले में एकल-न्यायाधीश पीठ और खंडपीठ द्वारा पारित आदेशों पर भी रोक लगा दी।
पीठ ने कहा, "हम इस पर सोमवार को विचार करेंगे, इस आदेश को पारित करने के लिए इसे अभी लिया है। हमने अब कार्यभार संभाल लिया है।"
शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा पारित एक आदेश पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें राज्य में एमबीबीएस उम्मीदवारों के प्रवेश में कथित अनियमितताओं के मामले में खंडपीठ के एक आदेश को "अवैध और नजरअंदाज" करार दिया गया था। इससे पहले हाई कोर्ट की खंडपीठ ने इस मामले की सीबीआई जांच के एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी थी।
और भी

निफ्ट प्रवेश परीक्षा-2024 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी

  • ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 2024 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं इसे आधिकारिक वेबसाइट  nift.ac.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
निफ्ट परीक्षा 2024 शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। एनटीए की तरफ से जारी परीक्षा शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर का नाम होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि निफ्ट 2024 परीक्षा शहर में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
NIFT 2024 परीक्षा तिथि-
एनटीए की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा 05 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो खंड होंगे। पहला क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) होगा।
NIFT 2024 एडमिट कार्ड अपडेट-
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in 2024 पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें निफ्ट 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
और भी

यूपीएससी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं राम मंदिर से जुड़े ये प्रश्न

  • डालें एक नजर...
अयोध्या राम मंदिर देश के इतिहास की बड़ी घटना है। ऐसे में संभव है कि इससे जुड़े कुछ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाएं। यहां हमने ऐसे ही कुछ प्रश्नों के उत्तर बताए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
आज, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। देश के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण और गौरव का पल रहा। इस ऐतिहासिक घटना से छात्र भी अछूते नहीं हैं। अब अयोध्या व राम मंदिर से जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले ज्यादा पूछे जाने की संभावना है। ऐसे में आइए श्रीराम मंदिर से जुड़े कुछ खास प्रश्नों पर नजर डालते हैं, जिनके आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है।
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अयोध्या राम मंदिर 2024 से संबंधित ये प्रश्न-
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर विवाद पहली बार कोर्ट में कब पहुंचा?
उत्तर - 1885 में पहली बार यह मामला फैजाबाद जिला अदालत में पहुंचा था।
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुलझाने में अदालती लड़ाई कितने समय तक चली? 
उत्तर - अयोध्या राम मंदिर विवाद को सुलझाने में 134 वर्षों का लंबा समय लगा। 102 साल फैजाबाद जिला अदालत में, 23 साल इलाहाबाद हाईकोर्ट में और 9 साल सुप्रीम कोर्ट में मामला चला।
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर का फैसला किस जज ने सुनाया था?
उत्तर- न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, पूर्व प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर ने अयोध्या राम मंदिर का फैसला सुनाया था।
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर फैसले की तिथि?
उत्तर- 9 नवंबर 2019, दिन- शिनवार।
प्रश्न : राम मंदिर का पुनर्निर्माण (पुनर्स्थापना) कब से शुरू हुई?
उत्तर- 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिला पूजा कर श्रीराम मंदिर पुनर्स्थापना की शुरुआत की।
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर का डिजाइन किसने तैयार किया है?
उत्तर- अयोध्या राम मंदिर का डिजाइन अहमदाबाद के चंद्रकांत बी सोमपुरा और उनके बेटे निखिल और आशीष सोमपुरा ने तैयार किया है।
प्रश्न : अयोध्या राम मंदिर का निर्माण किस शैली में हुआ है? 
उत्तर- नागर शैली में।
प्रश्न : श्रीराम मंदिर का निर्माण किस पत्थर से हुआ?
उत्तर- राजस्थान के बलुआ पत्थर से।
प्रश्न : मकराना पत्थर क्या है?
उत्तर- मकराना एक उच्चतम श्रेणी का संगमरमर है, जिसे राम मंदिर के गर्भगृह में इस्तेमाल किया गया है।
प्रश्न : राम मंदिर का परिमाप (लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई) कितना है?
उत्तर- लंबाई- 380 फीट, चौड़ाई- 250 फीट, ऊंचाई 161 फीट।
प्रश्न: भगवान राम लला की मूर्ति तराशने वाले शिल्पकार का नाम क्या है?
उत्तर- अरुण योगीराज।
प्रश्न: राम लला की मूर्ति के निर्माण में किस पत्थर का प्रयोग किया गया है?
उत्तर- शालिग्राम पत्थर (श्याम वर्ण) या काला पत्थर।
प्रश्न : श्रीराम मंदिर निर्माण का जिम्मा किस कंपनी पर है?
उत्तर- लार्सन एंड टुब्रो एल एंड टी।
प्रश्न : राम मंदिर निर्माण में खर्च?
उत्तर - प्राण प्रतिष्ठा तक हुए निर्माण में करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। कुल अनुमानित राशि 1400 करोड़ रुपये है।
और भी

जेईई मेन परीक्षा से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम

  • एग्जाम हॉल में करना होगा फॉलो
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन 2024 सत्र 1) के पहले सत्र की शुरुआत 24 जनवरी 2024 से हो रही है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने पहले ही परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी पर्चियां भी जारी की हैं।
JEE Mains परीक्षा तिथि और गाइडलाइन-
जेईई मेन जनवरी 2024 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को आयोजित की जाएगी। बीआर्क और बीप्लान पेपर के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 12 जनवरी को जारी की गई थी। परीक्षा के लिए केवल कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर जाने से पहले एनटीए द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
JEE Mains 2024 परीक्षा गाइडलाइन-
जेईई मेन परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना होगा।
यदि कोई उम्मीदवार अपनी सीट बदलता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को अपनी सीट ले लेनी चाहिए।
उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश के लिए एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
और भी

न्यू-ऐज कोर्स का Jaipuria के छात्रों को मिल रहा फायदा

  • बिजनेस एनालिटिक्स और AI में मिला प्लेसमेंट
तेजी से विकसित हो रहे टेक्नोलॉजी के परिदृश्य में खुद को नौकरियों के लिए तैयार करना जरूरी है, जिससे उद्योगों की बढ़ती और जरूरी मांगों को पूरा किया जा सके। आज कंपनी के हर विभाग जैसे ऑपरेशन मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, मार्केटिंग और सेल्स, फाइनेंस और अकाउंटिंग, एचआर, टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट आदि में तकनीक के साथ चलने वाले MBA प्रोफेशनल्स की भारी जरूरत महसूस हो रही है, जो ग्रोथ के लिए डेटा के साथ बेहतर समाधान प्रदान कर सकें।
इसे देखते हुए जॉब कर रहे नौकरीपेशा या ग्रेजुएट्स के पास मैनेजमेंट क्वालिफिकेशन का होना अनिवार्य है। Jaipuria Institute of Management अपने न्यू-ऐज कोर्स के साथ छात्रों को न केवल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण दे रहा है, बल्कि विश्व की कई बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट भी प्रदान कर रहा है।
Jaipuria का प्लेसमेंट में शानदार रिकॉर्ड-
Jaipuria Institute of Management केवल करिकुलम इनोवेशन तक सीमित नहीं है। विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता इसके व्यापक प्लेसमेंट में नजर आती है। आज प्लेसमेंट अवसर प्रदान करने में यह कई संस्थानों से आगे निकल चुका है। इसके लिए यह संस्थान उद्योग जगत के लीडर्स के साथ सहयोग करता है, जिससे छात्रों को ऐसा रोल मिल सके, जो उनके करियर की आकांक्षाओं के अनुरूप हो।
हाल के प्लेसमेंट सीजन को देखें तो यह पता चलता है कि Jaipuria के छात्रों ने प्रमुख रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म में अपनी योग्यता दिखाई है और प्लेसमेंट प्राप्त किया है। इसमें Accenture, Genpact, Evalueserve, S&P Global, Boston Analytics, PWC, Deloitte और KPMG जैसे फर्म शामिल हैं। इन कंपनियों में जयपुरिया के 35 फीसदी से अधिक छात्रों की भर्ती की गई है, विशेष रूप से कंसल्टिंग, IT और ITES डोमेन में। संस्थान के ग्रेजुएट्स ने स्पेंड एनालिटिक्स, ऑपरेशन, सप्लाई चेन, HR, रिसर्च, साइबर सुरक्षा, AI, मशीन लर्निंग और अन्य क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रतिष्ठित स्थान हासिल किए हैं।
बिजनेस वर्ल्ड की जरूरतों को पूरा करना-
Jaipuria Institute of Management ने समय के साथ-साथ ऑटोमेशन, ग्लोबलाइजेशन और तकनीक के उभरते प्रभाव को स्वीकारा है और उसके मुताबिक MBA छात्रों के लिए आधुनिक कोर्स तैयार किए हैं, ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें। भारत का यह श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान कई न्यू-ऐज कोर्स ऑफर करता है। इसमें बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा एनालिटिक्स, डिजाइन थिंकिंग, डेटा माइनिंग, बिजनेस सिमुलेशन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं। ये ऐसे कोर्स हैं, जिसमें छात्र स्किलफुल होने के बाद बिजनेस वर्ल्ड की आज की प्रोफेशनल जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।
कोर्स में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन-
एक चीज जो Jaipuria को बाकी बी-स्कूल से अलग करती है, वह है इसके विभिन्न कोर्स में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन। उदाहरण के लिए “Marketing with Artificial Intelligence for Non-Coders।" इस कोर्स के बारे में Jaipuria नोएडा के निदेशक डॉ. शुभ ज्योति रे कहते हैं, “यह पाठ्यक्रम AI को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में इंटीग्रेट करके उन व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है, जिनके पास कोडिंग का बैकग्राउंड नहीं है।"
Jaipuria Institute of Management थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में भी विश्वास करता है। संस्थान डिजाइन थिंकिंग, बिजनेस सिमुलेशन और प्रोफेशनल एथिक्स सहित “Workshop mode experiential Courses” का प्रबंध करता है। इस तरह का अलग नजरिया छात्रों की उद्योग की बारीकियों को जानने में मदद करेगा, जिससे वो कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार कर पाएंगे।
 
और भी

कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी

  • इस लिंक से अभी करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने ICSI कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जनवरी सत्र के लिए ICSI CSEET 2024 परीक्षा 6 जनवरी और 8 जनवरी को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यही है अंतिम परिणाम-
सीएसईईटी परिणाम 2024 के पुनर्मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं है। आज घोषित आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम अंतिम है। गौरतलब है कि उम्मीदवारों को परिणाम और स्कोरकार्ड की कोई हार्ड कॉपी अलग से नहीं भेजी जाएगी।
31 दिसंबर तक करें ये काम-
आईसीएसआई सीएसईईटी में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार 31 जनवरी, 2024 तक अगले स्तर के सीएस कार्यकारी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और कुल 50% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ICSI CSEET 2024 परीक्षा उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
अनुत्तीर्ण उम्मीदवार दे सकते हैं अगला अटेम्प्ट-
जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी 2024 जनवरी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, उनके पास सीएसईईटी परीक्षा में फिर से बैठने का विकल्प है जो मई, जुलाई या नवंबर में आयोजित की जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को आईसीएसआई सीएसईईटी पंजीकरण फॉर्म दोबारा भरना होगा।
1 वर्ष तक करें ये काम-
उम्मीदवारों को आईसीएसआई सीएस एक्जीक्यूटिव के लिए सीधे आवेदन करने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को पहले सीएसईईटी परीक्षा में शामिल होना और उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों ने आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है, वे परिणाम घोषित होने की तारीख से एक वर्ष के भीतर सीएस कार्यकारी कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट-
उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं -
आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
होमपेज पर स्टूडेंट टैब पर जाएं।
ड्रॉप डाउन मेनू से CSEET पर क्लिक करें।
सीएसईईटी परिणाम पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
आगे की जरूरतों के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।
और भी

आईबीपीएस एसओ मुख्य भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

  • ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ मेन 2023 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसओ मेन भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट ibps.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
IBPS SO परीक्षा पैटर्न-
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में 60 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को 60 बहु-उद्देश्यीय प्रकार के प्रश्न हल करने होंगे, जिन्हें उन्हें 45 मिनट में हल करना होगा। प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा यानी प्रश्न हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी होंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड और आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड जैसे सरकारी आईडी प्रमाण लेकर जाना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होना होगा।
IBPS Admit Card ऐसे करें डाउनलोड-
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होम पेज पर आईबीपीएस एसओ मेन सीआरपी एसओ XII कॉल लेटर 2023 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
और भी

जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

  • इस लिंक से करें चेक और मेरिट सूची डाउनलोड
ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओएसईपीए) ने ओडिशा जूनियर शिक्षक परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। परिणाम में विभिन्न विषयों में कक्षा 1 से 5 तक श्रेणी I और कक्षा 6 से 8 तक श्रेणी II शामिल हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या या रोल नंबर का उपयोग करके अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार अपना परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा प्राधिकरण ने परिणामों के साथ ओएसईपीए जेटी मेरिट सूची 2023 को पीडीएफ प्रारूप में भी जारी किया है। OSEPA जूनियर शिक्षक परिणाम 2023 की मेरिट सूची कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 के लिए घोषित की गई है।
ओएसईपीए ने एक नोटिस में कहा, "कनिष्ठ शिक्षक (योजनाबद्ध) की नियुक्ति के लिए 10 सितंबर, 2023 के ओएसईपीए विज्ञापन संख्या 10576 के अनुसरण में, चयनित उम्मीदवारों की मसौदा योग्यता सूची एस और एमई विभाग में सरकार के संकल्प संख्या 20336 22 अगस्त, 2023 के आधार पर ओएसईपीए वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। परीक्षाएं 3 से 17 नवंबर, 2023 तक जिला स्तर पर विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गईं।"
नोटिस जोड़ा में यह भी कहा गया है, "ड्राफ्ट मेरिट सूची में किसी भी आवेदन संख्या और रोल नंबर को शामिल करने से नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं मिलता है जब तक कि एस और एमई विभाग संकल्प संख्या 20336 एसएमई में सरकार के अनुसार संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को एक विशिष्ट सगाई पत्र जारी नहीं किया जाता है।"
ओडिशा जूनियर शिक्षक परिणाम ऐसे करें डाउनलोड-
ओडिशा जूनियर शिक्षक परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें :
ओएसईपीए की आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ओडिशा जेटी रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उलबल्ध लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी, विषय और श्रेणी का चयन करें।
परिणाम पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
परिणाम फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
और भी

भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल

वाशिंगटन। नौ वर्षीय भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती को 16,000 से अधिक ग्रेड-स्तर के परीक्षणों के परिणामों के आधार पर प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ द्वारा “दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली” छात्रों की सूची में नामित किया गया था। 90 देशों के छात्र। सोमवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रीशा कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में वार्म स्प्रिंग एलीमेंट्री स्कूल की छात्रा है और उसने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में 2023 की गर्मियों में अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (JH-CTY) की परीक्षा दी थी।
इसमें कहा गया है कि दुनिया भर के 90 से अधिक देशों के 16,000 से अधिक छात्रों के ग्रेड-स्तर से ऊपर के परीक्षणों के परिणामों के मूल्यांकन के बाद प्रीशा को सूची में शामिल किया गया। उन्हें SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट), ACT (अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग), स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट, या CTY टैलेंट सर्च के हिस्से के रूप में इसी तरह के मूल्यांकन में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था। प्रत्येक वर्ष 30 प्रतिशत से भी कम छात्र अपने टेस्ट स्कोर के आधार पर हाई ऑनर्स या ग्रैंड ऑनर्स/सेट के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उसने परीक्षण के मौखिक और मात्रात्मक वर्गों में – उन्नत ग्रेड 5 प्रदर्शन के 99वें प्रतिशत के बराबर – और ग्रैंड ऑनर्स हासिल किया। यह उपलब्धि प्रीशा को गणित, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, पढ़ने और लिखने में ग्रेड 2-12 के उन्नत छात्रों के लिए 250 से अधिक जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई के ऑनलाइन और ऑन-कैंपस कार्यक्रमों के लिए योग्य बनाती है।
प्रीशा सार्वभौमिक रूप से प्रसिद्ध मेन्सा फाउंडेशन की आजीवन सदस्य है, जो दुनिया का सबसे पुराना उच्च-बुद्धि समाज है, जहां सदस्यता उन लोगों के लिए खुली है जो मानकीकृत, पर्यवेक्षित आईक्यू या अन्य अनुमोदित बुद्धि परीक्षण पर 98 वें प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं। उन्होंने छह साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर के एनएनएटी (नाग्लिएरी नॉनवर्बल एबिलिटी टेस्ट) में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की, जो प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली कार्यक्रमों के लिए के -12 छात्रों का मूल्यांकन करता है। प्रीशा को पढ़ाई के अलावा यात्रा करना, लंबी पैदल यात्रा और मिश्रित मार्शल आर्ट पसंद है।
और भी

बादल संस्था में थिएटर, कत्थक, भरतनाट्यम और योग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ

जगदलपुर। जिला प्रशासन जगदलपुर बस्तर द्वारा संचालित बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल)  आसना में अब थिएटर, कत्थक और भरतनाट्यम  के डिप्लोमा कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त योग का सर्टिफिकेट कोर्स भी आरंभ किया गया है। उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमों हेतु संबद्धता इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से होगी। इस हेतु खैरागढ़ के निरीक्षण दल ने विगत दिनों बादल संस्था में की जा रही रचनात्मक गतिविधियों का निरीक्षण किया। बादल संस्था में अब तक खैरागढ़ से संबद्ध होकर एक वर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, गीतांजली सुगम संगीत द्विवर्षीय डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी गायन  डिप्लोमा,शास्त्रीय संगीत तबला वादन डिप्लोमा एवं द्विवर्षीय आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला की कक्षाएं संचालित की जा रहीं थीं। अभी हाल ही में दल के निरीक्षण पश्चात बादल संस्था में शास्त्रीय कत्थक नृत्य डिप्लोमा, शास्त्रीय भरतनाट्यम नृत्य डिप्लोमा, एक वर्षीय थिएटर डिप्लोमा और योग सर्टिफिकेट कोर्स की कक्षाएं अगले सत्र से संचालित की जाएंगी। उक्त निरीक्षण दल में इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ के डॉ योगेंद्र चैबे (थिएटर), डॉ अजय पांडेय (योग), डॉ शिवाली बैस (कथक) और श्री राजेश गुप्ता (प्रशासनिक अधिकारी) शामिल थे। बादल संस्था के प्रभारी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बादल में इन पाठ्यक्रमों के लिए बस्तर के कलाकारों तथा युवाओं द्वारा मांग की जा रही थी। नए पाठ्यक्रम आरंभ होने पर अंचल के कलाकारों एवं युवाओं को विभिन्न कलाओं में डिप्लोमा कोर्स करने का अवसर मिल पाएगा।
और भी

आज जारी होगा एफएमजीई दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड

  • ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई), दिसंबर 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की संशोधित तारीख की घोषणा की थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एफएमजीई परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी 15 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
FMGE Exam 2024 एडमिट कार्ड विवरण-
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) के लिए पंजीकृत विदेशी मेडिकल स्नातक अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपना एफएमजीई प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइटों nbe.edu.in या natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एफएमजीई प्रवेश पत्र, एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ एक वैध फोटो आईडी के साथ ले जाना होगा। बता दें कि पहले एफएमजीई प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2024 को जारी होने वाला था।
NBEMS FMGE परीक्षा तिथि-
एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है, और छात्रों के पास प्रत्येक भाग के लिए 150 मिनट हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।
और भी

UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

  • ऐसे करें चेक...
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों के लिए चयन-
यूपीएससी ने चार पदों के लिए कुल 258 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग ने उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है, जिन्हें भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में भूवैज्ञानिक समूह 'ए', भूभौतिकीविद् समूह 'ए' और केमिस्ट समूह 'ए' और केंद्रीय भूजल बोर्ड में वैज्ञानिक 'बी' (हाइड्रोजियोलॉजी) ग्रुप 'ए', वैज्ञानिक 'बी' (रासायनिक) ग्रुप 'ए' और वैज्ञानिक 'बी' (भूभौतिकी) ग्रुप 'ए'के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन फरवरी 2023 में आयोजित चरण-I (प्रारंभिक) परीक्षा, 24, 25 जून 2023 को आयोजित चरण-2 (मुख्य) परीक्षा और नवंबर और दिसंबर, 2023 के महीनों में व्यक्तित्व परीक्षण के परिणामों के आधार पर किया गया है। 
और भी

CGPSC ने जारी किए सिविल जज परीक्षा के अंतिम नतीजे

  • टॉप 10 में 9 लड़कियों ने मारी बाजी, ईशानी ने हासिल किया पहला स्थान
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने साक्षात्कार के आखिरी दिन गुरुवार को सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश) के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। जारी चयन सूची में रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडी नगर) की रहने वाली ईशानी अवधिया ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही है।
रायपुर की ईशानी अवधिया ने किया टॉप-
जारी नतीजों के मुताबिक इस बार के सिविल जज परीक्षा परिणाम के टाॅप टेन में 9 बेटियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 48 सिविल जजों के लिस्ट में रायपुर के डीडी नगर निवासी ईशानी अवधिया टॉपर रही। इसके अलावा टॉप टेन में अर्पिता गुप्ता, मानसी बिष्ट, मुस्कान शर्मा, पारुल साय, हिमांशी सर्राफ़, मिनी ठाकुर, रिद्धि, श्रुति और रिया चक्रवर्ती है।
और भी

गिफ्ट सिटी में खुला ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय का कैंपस

  • भारतीय छात्रों को मिलेगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना पहला कैंपस खोल दिया है। यह भारत में परिसर खोलने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय शाखा परिसर के उद्घाटन की सराहना की।
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि दुनिया में कहीं से भी भारत में कैंपस स्थापित करने वाला पहला विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी में ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय है। यह ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा संबंधों में एक नया अध्याय खोलता है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वविद्यालय इस साल जुलाई से छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एनालिटिक्स और मास्टर ऑफ साइबर सिक्योरिटी (प्रोफेशनल) की पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगा। फिलिप ग्रीन ने कहा कि डीकिन यूनिवर्सिटी की भारत में 30 वर्षों से उल्लेखनीय उपस्थिति रही है, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ अनुसंधान सहयोग से लेकर उच्च शिक्षा के सभी पहलुओं में निवेश, द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के साथ नैनो टेक्नोलॉजी और स्थिरता पर केंद्रित एक संयुक्त केंद्र की स्थापना शामिल है।
भारत में डीकिन विश्वविद्यालय का परिसर खुलने से, अधिक भारतीय छात्र अब घर छोड़े बिना ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया अधिक भारतीय छात्रों को यह अवसर मिलने की उम्मीद कर रहा है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh