झूठा-सच

बलौदाबाजार :जनपद सदस्य पर हमला,एसडीओपी ने ली बैठक

कसडोल@झूठा-सच। बलौदाबाजार जिले के कसडोल में जनपद पंचायत सदस्य योगेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.पुलिस ने फिलहाल 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के बाद हुई।इधर क्षेत्र में जनपद सदस्य पर हुए हमले के बाद अशांति का माहौल था इसे देखते हुए एसडीओपी सुभाष दास के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने तत्काल देर शाम नगर के गणमान्य लोगों की बैठक ली. जिसमे एसडीओपी सुभाष दास ने तल्ख़ अंदाज में कहा कि वो अभी आगामी कुछ दिन कसडोल में रहेंगे और इस दौरान वे बारीकियों से अपराधियों के अपराध के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी प्रकार से किसी भी मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नही करने की बात कही हैं.

 

कब हुई घटना

23 नवंबर को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सिद्धांत मिश्रा विजयी घोषित हुए। इसके बाद कांग्रेसी खेमे के लोग रंग-गुलाल लगाते हुए पटाखे छोड़ने लगे। कसडोल में जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी से ईश्वर पटेल चुनाव लड़ रहे थे, जो हार गए। घायल योगेश बंजारे बीजेपी के ईश्वर पटेल के सपोर्ट में था। सिद्धांत मिश्रा की जीत के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और गालीगलौज होने लगी। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।इसके बाद बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे योगेश बंजारे कसडोल से घूमते हुए नगर पंचायत के सामने से निकल रहे थे। सामने भीड़भाड़ थी, गाड़ी नहीं निकल पा रही थी, तो वे रुककर देखने लगे। तभी विमल अजय, राजू जायसवाल, विशाल साहू समेत कांग्रेस के 8-10 कार्यकर्ता वहां आए और योगेश बंजारे के साथ मारपीट करने लगे। इनमें से एक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए हैं।घायल होने के बावजूद वे थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए आए थे, उस समय भी थाने के गेट के पास दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

 

 

वहीं पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी लोगों का पक्ष जाना जिसमें लोगो ने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का विरोध जताया साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। इस बैठक में मुख्यरूप से एसडीओपी सुभाष दास, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ठाकुर के अलावा लवन प्रभारी उमेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साहेब लाल साहू, दिनेश मिश्रा, ऋत्विक मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, सिद्धान्त मिश्रा, देवेंद्र साहू, भानुप्रताप साहू, सुनील तिवारी, शिव साहू, दषरथ जायसवाल, भावेश यादव, अजय शर्मा, विमल वैष्णव, सुनील तिवारी, तेजस्वी साहू, संतोष साहू, सुनील साहू, लक्ष्मण मिश्रा, पुणेश्वर मिश्रा, बल्लू, कार्तिक साहू, हेमंत बघेल, लोकेश साहू, जय साहू, रामकुमार कैवर्त, पुरुषोत्तम कैवर्त, युवराज यादव, गणेश साहू, मोतीलाल बंजारे, अनिल श्रीवास, सुनील पैकरा, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


संवाददाता भानू साहू 

और भी

RAIPUR : राजधानी में किसान सत्याग्रह का 273वां दिन,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 25 फ़रवरी से धरने पर किसान

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान अखंड सत्याग्रह में बैठे हैं.इस सत्याग्रह को 273वां दिन बीत चूका हैं लेकिन अब तक इनकी मांग पूरी नहीं हुई हैं.दरअसल मामला हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर-कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में ये किसान इस साल के 25 फरवरी से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

 अखण्ड सत्याग्रह में उपस्थित सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के क्रांतिकारी जिला महासमुन्द में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 273वें दिन की लंबी लड़ाई लड़ कर खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह सहित अंचल के किसानों ने प्रदेश में नया इतिहास रचने में सफलता हासिल की है।इस लम्बी लड़ाई के साथ ही साथ किसी भी कृषि भूमि में जहरीला प्रदूषित धूल-धुंआ और पानी उगलने वाला कारखाना लग ही न पाए ऐसा क़ानून बनाने के लिए शासन पर दबाव बनाया जाएगा।नंदलाल पटेल ने कहा कि जल,जंगल जमीन,जन जीवन को बचाने के लिए किसी भी बांध या जलाशय से उद्योग को पानी देने पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए शासन को अवगत करायेंगे।तभी कृषि और किसान बच पाएंगे।

वहीं बंशीलाल यादव ने कहा कि विश्व धरोहर सिरपुर,बारनवापारा अभ्यारण,महासमुन्द ब्लाक के जीवनदायिनी कोडार बांध,क्षेत्र के हरियाली और खुशहाली को बचाने संकल्प बद्ध हैं।धरनास्थल में मौजूद राधबाई सिन्हा ने कहा कि एक न एक दिन महासमुन्द के जिला प्रशासन को झुका कर ही रहेंगे।अभी तो काम बंद है आगे इस गैर कानूनी ढंग से स्थापित होने वाले उद्योग को निरस्त करा कर ही छोड़ेंगे। सरस्वती वैष्णव ने कहा कि जीवन की चौथी अवस्था को मैं माटी महतारी एवं माटी पुत्र अन्नदाता किसानों के लिए लड़ने को तैयार हूं।

इस अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच,बिषरूराम सिन्हा,नंदलाल पटेल,दशरथ सिन्हा,रमेश विश्वकर्मा, नंदलाल सिन्हा,तोषण सिन्हा ने किया। किसान नेता नंदकिशोर यादव,नंदलाल पटेल, बंशीलाल यादव,कृष्ण कुमार साहू, श्रीमती राधबाई सिंन्हा,हीराबाई यादव,सुकवारो साहू,कुलेश्वरी यादव, सरस्वती वैष्णव,जेठिया यादव, रमुलिया यादव आदि ने संबोधित किया।

और भी

दुर्ग :प्राथमिक शाला में महीनेभर से मध्यान्ह भोजन बंद संभागायुक्त ने तत्काल शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

दुर्ग@झूठा-सच :- खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला में दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले खैरागढ़ विकासखंड के शिक्षा अधिकारी महेश भूआर्य को तत्काल निलंबित कर दिया.

दरअसल संभागायुक्त महादेव कावरे बुधवार को रेंगाकठेरा में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने पाया कि शाला में पिछले एक महीने से मध्यान्ह भोजन बंद है जो सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हैं इसके साथ ही उन्हें शाला में शौचालय निर्मित नही होने की भी जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी महेश भूआर्य को निलंबित कर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

 

और भी

BREAKING :- CM बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू

रायपुर@झूठा-सच :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को सिविल लाइन स्थित उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई हैं. कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे शंकरनगर स्थित निवास में करेंगे प्रेस ब्रीफिंग.
 
और भी

पलारी : भाजयुमो ने फूंका प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष का पुतला

पलारी@झूठा-सच :- पलारी स्थित साई मन्दिर चौक पर भाजयुमो ने कांग्रेसाध्यक्ष का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. दरअसल मामला भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर लगे चारित्रिक आरोप का हैं जिसका विरोध कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का पुतला फूंका

 दिया.भाजयूमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के आव्हान में भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदु और युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोला वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.भाजयूमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर लगे चारित्रिक आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं.प्रदेश में आदिवासी अस्मिता को मजाक बनाकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को मोहरा बना कर एक बहुत ही गंदा मजाक किया है इसका पुरजोर विरोध भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल कर रही हैं |

इस अवसर पर प्रमुख भाजपा वरिष्ठ नेता योगेश चन्द्राकर वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दकुमार वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा मण्डल महामन्त्री पवन वर्मा युवा मोर्चा जिला मंत्री संकेत वर्मा नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरसिंह निर्मलकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि ध्रुव युवा मोर्चा महामन्त्री लोकेश यदु युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक वर्मा गौतम यादव चूड़ामणि साहू युवा मोर्चा मंत्री मनोज गिरी देवव्रत महेश्वर मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा नगर पंचायत सभापति ताजेन्द्र कन्नौजे सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष हेमू जलहरे कार्यालय मंत्री लक्की कन्नौजे युवा नेता जितेंद्र देवांगन पृथ्वी साहू उदय चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

संवाददाता  दुर्गेश्वर उर्फ़ संजू साहू 

 
और भी

छ.ग राज्य सूचना आयोग के आयुक्त अशोक अग्रवाल हुए रिटायर

रायपुर@झूठा-सच :-  पिछले पांच सालों में 8500 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर रिकार्ड कायम करने वाले राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग से सेवा निवृत्ति हुए. इस अवसर पर बुधवार को आयोग कार्यालय में उन्हें सादे समारोह में बिदाई दी गई. तत्कालीन सूचना आयुक्त अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ काम कर सूचना आयोग का नाम रोशन करने की सलाह दी. 

इतना ही नहीं उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आयोग में संसाधनों की कमी के बाद भी उन्होंने कुशलता से कार्य संपादित किए. इसके साथ ही अब डिजिटल समय को देखते हुए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिससे आवेदक अपने घर से ऑनलाईन आवेदन कर जानकारी हासिल कर सकता है.राज्य सूचना आयोग ने वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2022 तक के महत्वपूर्ण निर्णयों को संकलित कर प्रकाशन कराया हैं,जो जनसूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों और अपीलार्थियों के लिए मार्गदर्शी साबित हो रहा है। 

 
बिदाई समारोह में राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने कहा कि श्री अग्रवाल सरल, सहज और संवदनशील हैं। उनका ज्ञान और मार्गदर्शन सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में काम आएगा। राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि कर्म ही पूजा है, हमेशा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहकर कार्य सम्पादित करते रहे हैं और कानून की परिधि में रहकर कार्य करते रहें। श्री अग्रवाल का काम बोलता है। वे जहां भी रहे हैं उन्होंने काम करके दिखाया हैं.वे प्रशासनिक क्षेत्र से होने के नाते व्यावहारिक ज्ञान के मामले में संपन्न थे। आयोग के सचिव आनंद मसीह ने सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल को शाल श्रीफल, राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया .उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ बिदाई दिया.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की ओर से अवर सचिव गीता शुक्ला दीवान, संयुक्त संचालक धनंजय राठौर, स्टाफ आफिसर रजनी छड़ीमली,बीरेन्द्र गुप्ता, संजय वापट, वरिष्ठ लेखाधिकारी  जे.आर.रावटे, अनुभाग अधिकारी अतुल कुमार वर्मा सहित आयोग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
और भी

जन घोषणा पत्र के विपरीत कांग्रेस सरकार : श्याम बाई साहू

कसडोल@झूठा-सच :- भाजपा प्रदेशमंत्री श्याम बाई साहू ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वसूली उचित नहीं हैं | उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के विपरीत छत्तीसगढ़ के जनता के साथ अन्याय कर रही है। बिजली बिल हाफ की बात कही गई थी लेकिन यहाँ तो पूरी बिजली बिल के नाम पर जनता के जेब में डाका डाला जा रहा है।

बिजली दर में वृद्धि करने के बाद अब सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है। आगे भाजपा प्रदेशमंत्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ ही लगातार कांग्रेस की भूपेश सरकार व बिजली विभाग को जगाने के लिए घेराव और धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सुरक्षा निधि के नाम पर ली जा रही राशि को तत्काल रोकने की मांग की जा रही है। यदि इस सरकार द्वारा उचित समय में आम जनता को बिजली बिल में राहत नही दी गई तो आने वाले समय मे जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
 
संवाददाता भानू साहू 
और भी

संकुल में दो दिवसीय एस.एम.सी प्रशिक्षण

कसडोल@झूठा-सच :- कसडोल विकासखण्ड के संकुल केंद्र राजादेवरी में दो दिवसीय एस.एम.सी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | बुधवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षकों और बच्चों की समय पर उपस्थिति और सक्रियता के विषय में चर्चा किया गया.वहीं बच्चों के गणवेश और पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी दी गई. इसी के साथ पालकों की सहभागिता की भी जानकारी लिया गया । इस अवसर पर जय कुमार पैकरा संकुल समन्वयक राजादेवरी, थान कुमार पटेल संकुल समन्वयक देवगांव, राजेश कुमार पटेल, अश्वनी कुमार कश्यप, इंदल कुमार पटेल, देव कुमारी चौहान, राम करण बरिहा, अशोक कुमार बरिहा, सिदार सिह पैकरा, सुनील कुमार देवांगन, आत्मा राम दूधिया, तेज राम पटेल, संजय साहू, सहित शिक्षकगण उपस्थित थे ।

संवाददाता भानू साहू 
और भी

केश शिल्प कला बोर्ड नियुक्ति उपरांत पदाधिकारियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सौजन्य मुलाकात कर लिया आशिर्वाद

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ मे निवासरत सेन समाज जो कि पुश्तैनी कार्य सैलुन का करते हैं, इनके विकास और उत्थान को लेकर राज्य सरकार ने पुर्व मे केशशिल्प कला बोर्ड का निर्माण किया था ताकि उन्हें मुख्य धारा में विकसित किया जा सके व शासकीय योजनाओं में लाभ मिले ,तद उपरांत केशशिल्प कला बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में दुर्ग ग्रामीण के नंदकुमार सेन को बनाया वहीं उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास बिलासपुर की नियुक्ति की गई, सदस्यों मे विजय सेन (कोंडागांव)शीत श्रीवास रायपुर, धनुस सेन मुंगेली जिले को बनाया गया, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने केशशिल्प कला बोर्ड के नियुक्ति पश्चात माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर बोर्ड के गठन के लिए धन्यवाद दिया और वहीं गृहमंत्री ने पदाधिकारियों को  आशीर्वाद प्रादान करते हूए कहा कि  आगे आपलोगों को समाज के लिए बहुत कुछ करना है, व सरकार और समाज ,आम स्वाजातीय बंधुओं को जोड़ने के लिए कहा इस अवसर पर केशशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष ,सदस्य विजय सेन, धनुस सेन, सेन समाज के मिडिया प्रभारी मुकेश ने उपस्थित रहे |
और भी

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने दिया आनंदनगर रहवासियों को 1करोड़ 33लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

झूठा सच @ रायपुर :-  उत्तर विधानसभा के लगभग सभी वार्डो में  सड़क डामरीकरण कार्य लगातार हो रहे है क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा अपने क्षेत्र के रहवासियों के लिए हर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं चाहे सड़क , आवास,जल,राशन से वा प्रशासनिक कार्य तक लोगो के आसानी से हो रहे है लोगो को सुगम आवागमन हेतु  उत्तर विधानसभा में डामरीकरण के क्रम में तेलीबांधा क्षेत्र के आनंद नगर में उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया इस अवसर पर विधायक जुनेजा ने क्षेत्रवासीयो को बधाई दी एवम निगम इंजिनियर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के  निर्देश दिए इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी,सुशील दुबे, डॉ राजेश त्रिवेदी, प्रवीण चंद्राकर,घनश्याम शर्मा, सौरभ शुक्ला, अशोक जैन, शेख राजा, एस के शुक्ला सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
और भी

आदिवासी नृत्य महोत्सव में खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य आज अपने स्थापना का 22 वां वर्षगाठ मना रहा है। इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवम्बर से राज्योत्सव व राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा  रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने  के बाद यह तीसरा वर्ष है जो बड़ी धूमधाम से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस नृत्य महोत्सव में न सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्कि दस अन्य देशों के आदिवासी नर्तक दल भी अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रदेशवासियों को मनोरंजित कर रहे है।  राजधानी में आयोजित कार्यक्रम को देखने छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) संदीप साहू भी उपस्थित हुए। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आए हुए नर्तकों का नृत्य देखकर स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सके और दर्शक दीर्घा से उठकर खुद नर्तक दल के समक्ष पहुंचकर नृत्य करने लगे। साथ में साहू समाज की गौरव लोक गायिका आरु साहू भी थिरकते हुए नज़र आई। 
और भी

झूठा सच न्यूज़ पेपर और Jhuthasach.com webpotal की ओर से प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-   झूठा सच न्यूज़ पेपर और Jhuthasach.com webpotal की ओर से प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 

और भी

नवरात्र में निःशुल्क नवकन्या की हुई डिलवरी

झूठा सच @ रायपुर  :- चिकित्सा के क्षेत्र में राजिम नवापारा क्षेत्र के ख्याति प्राप्त हॉस्पिटल कौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल राजिम मैं नवरात्र में बेटी बचाओ अभियान के तहत लड़की होने पर क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क डिलीवरी कौर हॉस्पिटल में किया गया जिसमें उमेश्वरी साहू रावड़,किरण गरियाबंद, हीना भेंडरी, यशोदा ढीढी धमनी,लता साहू परसट्टी ,पचो ध्रुव परसदाजोसी ,आयुषी शर्मा बिडोडा ,रूखमणी साहू जोगिडिपा ,प्रतिमा दुबे राजिम , को कन्या रत्न की प्राप्ति हुवा  कन्या होने पर कौर हॉस्पिटल राजिम में सभी परिवारो का पूर्ण निःशुल्क डिलवरी किया गया ।

लड़की होने पर  निःशुल्क डिलवरी सुविधा कौर  मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजिम के संचालिका डॉ गुरप्रीत कौर मैडम के जन्मदिवश व नवरात्र के प्रथम दिवस से प्रारंभ हुआ । प्रारंभ दिवस में प्रथम डिलवरी नोमिन साहू बकली धमतरी की पूर्ण निःशुल्क किया गया । नवरात्र के सभी दिवस लड़की होने पे सभी का निःशुल्क डिलवरी किया गया । व 6 अक्टूबर को हुनर (कौर मैडम के लड़के) के जन्मदिवश में प्रथम डिलवरी निःशुल्क किया गया । इस नेक कार्यो के लिए लाभर्थियों का परिवार व क्षेत्रवासियो ने खूब पसंद किया व लोगो मे नेक कार्यो के लिए हॉस्पिटल संचालिका व पूरे हॉस्पिटल परिवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया । कौर मैडम की द्वारा जनमानस को बेटी बचाओ व बेटियां को बेहतर शिक्षा देने की अपील किया गया । निःशुल्क डिलवरी (लड़की होने पर) के लिए बहुत लोगो ने अग्रिम पंजीयन करवा लिए है अगर कोई गर्भवती महिला पंजीयन नही की है तो हॉस्पिटल के अग्रिम पंजीयन करवा सकती है |

और भी

BREAKING NEWS : वरिष्ठ नेता लखन श्रीवास्तव ने की भाजपा में घर वापसी,जनता कांग्रेस को झटका

मनेंद्रगढ़ @झूठा-सच न्यूज़| मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है | वरिष्ठ नेता लखन श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का साथ छोड़ अपने पुराने पार्टी भाजपा में घर वापसी कर ली हैं । मिली जानकारी के अनुसार जनता कांग्रेस से मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लखनलाल श्रीवास्तव ने साल  2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से अलग होगये थे | लेकिन बुधवार को उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले लिया हैं । 

 
 
वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया हैं ।
 
और भी

VIDEO : -शराब दुकान में हुए 10 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी,सेल्समैन निकले चोर


  • आरोपी के कब्जे से 7लाख 66 हजार रुपये हुए बरामद 
  • नगद राशि के अलावा, घटना में प्रयोग किये हुए हथियार , दो मोटर साईकिल, दो मोबाईल फ़ोन हुए बरामद 
  • कर्मचारी ने दर्ज करायी थी अज्ञात चोर के खिलाफ बोधघाट थाने में दर्ज करायी थी शिकायत 
  • दो कर्मचारी ही निकले चोर, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने पकड़ा  

बस्तर@झूठा-सच न्यूज़ | जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय शराब दुकान में हुए लाखों के चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है|मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय शराब दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारी लोचन साहू और मुकेश देवरी ही चोर निकले |पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी फूटेज और तमाम मौजूद साक्ष्य के तस्दीक करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं | आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम 10,66,710 में से 7लाख 66 हजार रुपये बरामद किया गया है | नगद राशि के अलावा, घटना में प्रयोग किये हुए हथियार , दो मोटर साईकिल, दो मोबाईल फ़ोन को भी जब्त किया गया है |  

सीएसपी हेमसागर सिदार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रार्थी लोचन साहू , सेल्समेन शासकीय शराब दुकान के अनुसार बीते 11 एवं 12 सिंतम्बर के दरम्यानी रात गीदम रोड स्थित शराब दूकान में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के ताले को तोड़कर लॉकर में रखे नगदी रकम 10,66,710/- रूपये की चोरी होने की घटना की शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस तस्दीक और साक्ष्य में प्राथी और उसका अन्य साथी से पूछताछ किया गया तब उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है | 

उन्होंने बताया कि बीते 11 एवं 12 सिंतम्बर को दुकान बंद करने के बाद ताले की दूसरी चाबी से दूकान खोला गया और नगदी रकम सहित शराब की बोतल की चोरी की गई | साक्ष्य मिटाने के लिए दुकाने में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोरी कर नष्ट करने की कोशिश की गई |  |     

 
 
 
ये है पूरा मामला 
जगदलपुर शहर के गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि वारदात की रात शराब की दुकान के बाहर गार्ड जरूर तैनात हैं लेकिन उसकी गहरी नींद का फायदा उठाकर चोरों ने पहले शटर का ताला तोड़ा. इसके बाद अंदर के भी दरवाजे को तोड़कर गल्ले में रखे लाखो रुपयों के साथ-साथ शराब की बोतलें भी ले उड़े.जानकारी के अनुसार रविवार देर रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस चोरी की घटना के बाद प्रारंभिक जांच में करीब 10 से 11 लाख रुपये का नुकसान आबकारी विभाग को होने का अनुमान लगाया गया था |आबकारी विभाग के अधिकारी ने इस घटना की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी| 
और भी

स्कूल परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान


रायपुर @ झूठा-सच
।देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती तक भाजपा द्वारा पूरे देश में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा की कड़ी में आज भाजपा माना मंडल द्वारा पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश मंत्री किशोर महानंद की आतिथ्य में विजय नगर स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छताकर्मीयो का दुपट्टा पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मार्कण्डेय ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से देश के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसका परिणाम है कि आज जिलाधीश, आयुक्त, एवं डीआरएम जैसे उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति भी झाड़ू पकड़कर देश को स्वच्छ करने में योगदान दे रहे है। कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाही में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी संजय तिवारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मिनी पांडेय, माना मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र नाग, संजय शाहा, यशवंत साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री नवरंगे, पुष्पा पटेल, तुलसी ध्रुव, सीपी तम्बोली, शेखर वर्मा, टीकाराम साहू,सुनील वर्मा, लालजी यादव,रंजीत गौतम,पुनीत वर्मा,किशन साहू,महेश साहू सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और भी

भारत सुपर बनने की ओर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने

रायपुर@झूठसच । पूरे देश में सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण मोबाइल फोन और ऑटोमोबाइल के उत्पाद बंद हो गए हैं ऐसे में भाजपा का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सेमीकंडक्टर निर्माण करेगा वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि किसी कंपनी के निजी काम को भी भाजपाई मोदी जी का काम बता रहे हैं
 
जब पूरी दुनिया में सेमी कंडक्टर चिप्स की कमी के कारण मोबाइल फोन और ऑटो मोबाइल के अनेक उपकरणों का उत्पादन बंद होने के कगार पर आ गया था,ऐसे परिवेश में मोदी जी के नेतृत्व में भारत में 4 दिन पहले सेमीकंडक्टर निर्माण हेतु 1 लाख 54 हजार करोड़ रूपये के निवेश हेतु एग्रीमेंट हुआ है। निवेशक कम्पनी वेदांता ने कहा है कि डिस्प्ले ग्लास और सेमी कंडक्टर चिप्स की भारत में स्थानीय उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से 1 लाख के लैपटाप की कीमत 40 हजार तक आ जायेगी,ये “ मैनुफैक्चरिंग हब” के रूप में बदलता भारत है,विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ता भारत है 
 
 
भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी के बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख का पलटवार निजी कम्पनी के कामो को भी भाजपाई मोदी का काम बता रहे,मोदी ने तो देश की मुनाफा देने वाली नवरत्न कम्पनियों को बेच डाला,मेक इन इंडिया की हवा निकल चुकी है,नोटबन्दी gst के सिवाय 8 साल में मोदी सरकार की कोई उपलब्धि नही है,बेचारे भाजपा के प्रवक्ता दुसरो के पुरुषार्थ को मोदी का बता कर ताली पीट रहे
 
 
https://youtu.be/JKUEJOoACKE/div>
और भी

धरोहर 2022 जेसी सप्ताह का सम्मान एवं समापन समारोह

  •  छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति लोक प्रयाग राजिम की विशेष प्रस्तुति
झूठा सच @ रायपुर :- जेसी रायपुर संगवारी द्वारा जेसी सप्ताह 2022 मनाया जा रहा जेसी सप्ताह का समापन समारोह आयोजन मैक ऑडिटोरियम में धरोहर के रूप में किया जा रहा है संस्था द्वारा प्रतिवर्ष धरोहर के रूप में यह कार्यक्रम मनाया जाता है इसमें छत्तीसगढ़ के लोक कला साहित्य और संस्कृति से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान लोक प्रयाग राजिम- राजेश साहू कृत लोक नृत्य लोकगीत की विशेष प्रस्तुति किया जाएगा। जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी विशेष अतिथि के रुप में सत्यनारायण शर्मा जी प्रमोद दुबे जी एवं रायपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति राजेश अग्रवाल जी है।

 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh