धान का कटोरा

कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करते हैं : अमित शाह

  • केंद्रीय गृहमंत्री ने कांकेर जनसभा को किया संबोधित
कांकेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोटबैंक की चिंता है। इसलिए इनके नेता रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। ये सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करते हैं। भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए। आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 हटाया। देशभर से नक्सलवाद को खत्म किया अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुकी है। दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। मोदी जी ने 200 करोड़ रुपयों से 10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल और राहुल बाबा दोनों ने 24 हजार करोड़ बजट आदिवासियों के लिए रखा था, नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 24 करोड़ करने का काम किया। अमित शाह बोले- वोट बैंक के कारण कांग्रेस के नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। 3 महीने में जो जनकल्याणी योजनाओं को पूरा करने का अंतर पूरे देश में किसी सरकार ने किया है तो उसका अंतर आपके सामने है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा। राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं 4 दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया हमने आतंकवाद खत्म किया अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है। विष्णुदेव साय की सरकार में 90 से नक्सलवादियों मार गिराया, 123 गिरफ्तार हुए और 250 लोग सरेंडर किया। हम सब के अपने जीवन में 17 को देश ने एक दृश्य देखा 500 वर्षो बाद भगवान राम लला ने अपने जन्मदिवस अपने मंदिर में मनाया।
और भी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की लोरमी में आज आमसभा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी आज सोमवार 22 अप्रैल को मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचेंगे। यहां वे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभा स्थल एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। अरुण साव ने कहा कि लोरमी की पावन भूमि पर नड्डा का आगमन होने जा रहा है। क्षेत्र के हजारों देवतुल्य कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर उत्साहित है। जनसभा में लाखों की भीड़ जुटेगी। वहीं नड्डा जी के आने से पूरा बिलासपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा मय होगा।
और भी

PM नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कल पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। पीएम मोदी के प्रवास को देखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय छग प्रवास के दौरान राजभवन में रात्रि विश्राम के दौरान विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे। जिसमें दिनांक 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।
वहीं एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
और भी

कांकेर मुठभेड़ : कलेक्टर ने दिए दण्डाधिकारी जांच के आदेश

  • हापाटोला-कलपर मुठभेड़ में मारे गए थे 29 नक्सली
कांकेर। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कलपर में हुई मुठभेड़ के जांच के आदेश दिए गए हैं। कांकेर कलेक्टर ने मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। इस आदेश के अनुसार पखांजूर एसडीएम मुठभेड़ की घटना की जांच करेंगे। कलेक्टर ने तीन सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच करने वाले अधिकारी को 11 बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन देना होगा।
बता दें कि, बीएसएफ और डीआरजी की टीमों द्वारा 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तभी बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ सैनिकों ने उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता शामिल थे। शंकर राव के सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम था। घटना वाली जगहों से सात AK47 राइफल, एक इंसास रायफल और तीन एलएमजी भी मिली थी।
और भी

IED बम की चपेट में आया 20 साल का युवक, मौत

बीजापुर। सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने लगाये गये आईईडी की चपेट में आकर ग्राम मुतवेंडी के एक और मासूम ग्रामीण की मौत हो गई। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी ग्रामीण गड़िया पिता लिंगा (उम्र 20 वर्ष), मुतवेंडी से 03 किमी दक्षिण पूर्व की ओर ग्रामीण वनोपज के संग्रहण करने गया हुआ था। जो माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।क्षेत्र में अभी हाल मे ही ग्राम कचिलवार थाना नैमेड का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईजी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये थे।
बीजापुर एक नक्सली ढेर-
बीजापुर के केशकुतुल इलाके में मुठभेड़ में एक नक्‍सली को पुलिस ने कल ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।
और भी

कांकेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह कांकेर पहुंच गए है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा लोरमी, भिलाई और रायपुर के चंदखुरी में सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह एक दिन पहले ही रायपुर पहुंचे हैं। वे बीजेपी कार्यालय में ठहरे थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वे 21 घंटे गुजारेंगे। पीएम मोदी राजभवन में ही रात ठहरेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के राजभवन में रात गुजारी हो।
और भी

राजनांदगांव : मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने के निर्देश

राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के सभी औद्योगिक इकाईयों को मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं। ताकि संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी एवं श्रमिक संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

 

और भी

स्वीप संगोष्ठी में नागरिकों को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व से कराया गया अवगत

राजनांदगांव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप संगोष्ठी आयोजित कर नागरिकों को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व को बताया जा रहा है। जिले में शत-प्रतिशत मतदातओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत छुरिया के कर्मचारियों द्वारा छुरिया नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप संगोष्ठी आयोजित किया गया। स्वीप संगोष्ठी में नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं। 
स्वीप टीम द्वारा स्वीप संगोष्ठी आयोजित कर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से अवगत करते हुए लोकतंत्र के महापर्व के संबंध में जानकारी दी गई। लोकतंत्र के महापर्व में सभी नागरिकों को शामिल होने का आव्हान किया गया। संगोष्ठी में नागरिकों को लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व से अवगत कराया गया। नागरिकों को देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाताओं को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में समझाया गया। लोकतंत्र में संसद की भूमिका के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी नागरिकों को अपने परिवार, रिश्तेदार एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा गया। संगोष्ठी में नागरिकों को बताया गया कि लोकतंत्र में मजबूती का आधार सिर्फ मतदान होता है। इस उद्देश्य के साथ मतदाता शपथ सभी नागरिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी को दिलाया गया। सभी नागरिकों से मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार और कर्तव्य का पालन करने की अपील की गई।  स्वीप संगोष्ठी के अवसर पर आंगबाड़ी कार्यकर्ता, कर्मचारी एवं नागरिकों ने मतदाता की शपथ लेकर मोर वोट मोर अधिकार, जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की असली पहचान जैसे नारों से मताधिकार का उपयोग करने संकल्प लिया गया। 

 

और भी

बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म

  • शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला
रायपुर। बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा क्षेत्रों बीजापुर, ​​​​​​​चित्रकोट, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, कोंटा और ​​​​​​​नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म हो गई है। ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं और यहां 3 बजे तक ही मतदान होना था। अब जो मतदाता बूथ के अंदर है, केवल वही मतदान कर सकेंगे।
वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इस बीच बीजापुर में दो जगह अलग-अलग ब्लास्ट हुए हैं। उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक जवान को चोट आई है।
शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला-
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए मतदान केंद्र क्रमांक-42 गुरिया नारायणपुर के दुल्हा देवेश ठाकुर और दुल्हन गंगोत्री ठाकुर द्वारा शादी के तुरंत बाद मतदान किया। नवविवाहित जोड़ों ने मतदान केंद्र में मतदान के प्रति कर्तव्य का संदेश दिया।  
और भी

भ्रम फैलाने में माहिर है कांग्रेस पार्टी : CM विष्णुदेव साय

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज नामांकन नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद हुई सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, आरक्षण और अन्य बातों को लेकर कांग्रेस बरगला रही है, उसके बहकावे में मत आएं।
CM ने कहा कि, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। इतने घोटाले किए। इसके चलते उसमें सहयोग करने वाले नेता और अफसर जेल में हैं। इससे पहले उनकी नामांकन रैली अग्रसेन भवन से शुरू होकर महामाया चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद हैं।
और भी

संतोष पाण्डेय के पक्ष में सीएम योगी 21 अप्रैल को करेंगे जनसभा

राजनांदगांव। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने स्टार प्रचारक के रूप में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए 21 अप्रैल को जनसभा रखी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कुमर्दा में एक महती जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं कुमर्दा से लगभग 10 किमी पहले मोहड़ में आयोजित एक विशाल जनसभा को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए समर्थन देने का आह्वान करेंगी।
कुमर्दा खुज्जी विधानसभा का हिस्सा है, वहीं मोहड़ डोंगरगांव विधानसभा के अधीन है। एक ही दिन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बताया जा रहा है कि आमसभा को लेकर कांग्रेस-भाजपा की व्यापक तैयारी चल रही है। रविवार 21 अप्रैल को दोपहर योगी आदित्यनाथ कुमर्दा के सागर ग्राउंड में बड़ी सभा करेंगे। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दोपहर 2 बजे मोहड़ में आमसभा को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रीय स्तर के दोनों प्रमुख नेताओं की मौजूदगी से चुनावी माहौल गर्म होगा। माना जा रहा है कि प्रचार समाप्त होने से पहले संभवत: यह राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की आखिरी सभा होगी।
और भी

आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कमांडेंट घायल

बीजापुर। बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके के चिहका में आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसमें एरिया डॉमिनेशन पर निकले CRPF-62/E के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी को बाएं पैर और बाएं हाथ में चोट आई है। सीआरपीएफ जवान चिहका पोलिंग बूथ के आसपास के दायरे में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे।
इससे पहले बीजापुर में पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक जवान को चोट आई है। उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और भी

बस्तर लोकसभा सीट में 1 बजे तक 55 फीसदी हुआ मतदान

बस्तर। बन्दूक के साये में और सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था के साथ बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। फिलहाल एक बजे तक जो आंकड़े आएं हैं उनके मुताबिक़ बस्तर में कुल 55 फ़ीसदी मतदान हो चुका हैं। बस्तर में सुरक्षा वजहों से चार बजे तक ही मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वही अत्यधिक संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स के लिए भी विशेष प्रोटोकॉल जारी किये गए थे।
मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।
बता दें कि साल 1999 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो भाजपा ने 5 में से 4 चुनावों में बस्तर में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को एक ही बार जीत मिली। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को करारी शिकस्त दी थी। इसमें दीपक बैज को 402527 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप के खाते में 363545 वोट आए थे।
और भी

अंबिकापुर जनसभा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया संबोधित

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर जनसभा को संबोधित किया। चिंतामणि महाराज सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति पिछले 5 सालों में करीब दोगुनी हुई है, वहीं 10 सालों में चिंतामणि महाराज की कुल संपत्ति 11 गुणा बढ़ी है। इससे पहले चिंतामणि महाराज ने सोमवार को मुहूर्त के अनुसार नामांकन का एक सेट जमा किया है। शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में खुद और परिवार की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है, जिसका बाजार मूल्य उन्होंने 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपए से अधिक बताया है। चिंतामणि महाराज ने नवंबर 2018 में अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई थी।
और भी

कुएं में तैरते मिला नवजात का शव, गांव में सनसनी

पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मुड़ापारा गांव का है.
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टि में यह बिन व्याही मां की करतूत का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने कुएं से नवजात शिशु का शव निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
और भी

अरुण वोरा लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में चिलचिलाती धूप में कर रहे सघन जनसंपर्क

दुर्ग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में चिलचिलाती धूप में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित वार्ड क्रमांक 51 52 बोरसी एवं बोरसी भाटा में अरुण वोरा ने घर-घर संपर्क कर राजेंद्र साहू को जीतने के लिए अपील की पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा की दुर्ग लोकसभा के लिए हमें युवा संघर्षशील एवं जागरूक सासद की आवश्यकता है जो सारे गुण राजेंद्र साहू में है हमें देश के एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस को विजई बनाना है हमें अपने बच्चों की भविष्य के लिए कांग्रेस की सरकार बनानी है,कांग्रेस की न्याय घोषणा पत्र में सब के भलाई के किये कुछ न कुछ है,कॉग्रेस का इतिहास आज़ादी के पूर्व का है हमारे पूर्वजों ने इस देश को अपने खून पसीने से सींचा है,अतः आप सभी लोगो से अनुरोध देश मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक सांख्य में मतदान करे, सघन जनसंपर्क की कड़ी में वार्ड 1 राजीव नगर व वार्ड 2 बघेरा नया पारा में भी चिलचिलाती धूप में सुबह से ही जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसकी अगुवाई पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने दौर किया वार्ड के लोगो से मुलाकात कर राजेन्द्र साहू के पक्ष में मतदान की अपील की महिलाओं को उन्होंने महालक्ष्मी योजना की जानकारी दे कर बताया कि कैसे कांग्रेस महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर महीने ₹9000 उनके खाते में कांग्रेस की सरकार बनते हैं डाले जाएंगे ताकि वह एक आत्मनिर्ब महिला बन सके अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे एकत्रित कर सके जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप व ₹1 लाख देखकर बच्चो का भविष्य सुरक्षित किया जायेगा
गया पटेल धीरज बाकलीवाल अजय मिश्रा पार्षद दीपक साहू पोषण साहू ज्ञान दास बंजारे, प्रेमलता साहू सुशील भारद्वाज कन्या ढीमर पप्पू श्रीवास्तव बृजमोहन तिवारी मीना पॉल मोहम्मद रफीक छाया चौधरी डॉ. अश्वनी जांगड़े निरुपमा जैसल त्रिशरण डोंगरे खुशबू साहू भूमिका देशमुख भास्कर कुंडले,सीता टंडन,रवि आचार्य, बंटी नवरंग सतीश पांडे कुलेश्वर साहू,के डी देवांगन, लक्ष्मी यादव ,जीशान,सुभाष पाल् पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार साहू गया पटेल लिखन साहू ललित राजपूत राजेश यादव विजेंद्र भारद्वाज अविनाश यादव आनंद कपूर ताम्रकार बीमा चौहान राजकुमार पाली दीपिका राजपूत खिलेश्वरी निषाद विष्णु निषाद भीमा चौहान बृजमोहन तिवारी बोल महोबिया पप्पू श्रीवास्तव त्रिशरण डोंगरे मौजूद रहे।
और भी

जब तक जांच जारी है, तब तक बिरयानी सेंटर बंद रहेगा : विजय शर्मा

  • गृहमंत्री ने दिए हर एक बिंदु पर जांच के निर्देश
रायपुर। बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी पर कार्रवाई हुई है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक बिरयानी सेंटर को बंद कराया गया.
तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक बिरयानी सेंटर बंद रहेगा.
बता दें कि लाभंडी स्थित बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था. लेकिन दोनों गटर में फंस गए. किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.
और भी

बस्तर लोकसभा : कवासी लखमा-महेश कश्यप और मंत्री कश्यप ने किया मतदान

  • महेश कश्यप ने मतदान से पहले भगवान शिव का आशीर्वाद लिया
जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है। देश और प्रदेश को दोगुनी गति से विकास प्रदान करने के लिए सरकार काम कर रही है।
सुकमा में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान के बाद भारी मतों से जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बस्तर में मौदी मैजिक नहीं दादी मैजिक चला है। उन्होंने जीत के बाद सबसे पहले पोलावरम बांध का मुद्दा सुलझाने और सुकमा तक रेल लाइन लाने की बात कही।
वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने अपने गृहग्राम कलचा में की भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे मतदान करने के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को लोगो ने अपना आशीर्वाद दिया है। पूरे प्रदेश में हमारे प्रत्याशी जीतकर आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की गति से विकास करने वाली है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त कर रहे हैं।
बस्तर लोकसभा सीट संसदीय क्रमांक- 10 मे 8 विधानसभा और 6 जिले शामिल हैं। इन 8 विधानसभा में जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, कोण्डागांव, नाराय़णपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाडा शामिल है। जगदलपुर विधानसभा के 175 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं बस्तर विधानसभा में 7 से 5 बजे तक मतदान होगा।
इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्र सहित चित्रकोट विधानसभा, बीजापुर विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा, कोंडागांव विधानसभा, नारायणपुर विधानसभा और सुकमा विधानसभा में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh