क्राइम पेट्रोल

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी शैयद रजा को गिरफ्तार किया गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- शैयद रजा पिता शैयद मुस्लीम उम्र 32 साल साकिन निगम तालाब के पास भैंसथान मोती नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
और भी

रायपुर में सिविल इंजीनियर के घर चोरो का धावा, ढाई लाख पार

रायपुर। रायपुर में सिविल इंजीनियर के घर चोरो ने धावा बोल दिया। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार ढाई लाख ले उड़े। पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है. यह वारदात कमल (कौशिल्या विहार) में हुई है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। आसपास के CCTV कैमरे खंगाल रहे है। पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है।
और भी

होली मनाने गांव पहुंचे कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • एक साल पुराने पालीघाट सेल्फी पॉइंट के हत्या मामले में फरार था आरोपी
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा फरार आरोपियों एवं वारंटियों के होली में उनके गांव आने की संभावना पर सभी थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर मुखबीर लगाकर पतासाजी करने निर्देशित किया गया था जिसमें तमनार पुलिस को एक साल पुराने बहुचर्चित पालीघाट सेल्फी पॉइंट के हत्या मामले के फरार आरोपी/ हिस्ट्रीशीटर जयनंद साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि पिछले साल मार्च 2023 को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो ट्रक ड्राइवर प्रवीण ओझा और पवन उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश का शव मिला था। मामले की तफ्तीश करते हुए 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का सुलझाते हुए रायगढ़ पुलिस ने खुलासा में बताया कि दोनों ट्रेलर ड्राइवरों के ट्रेलर लूटपाट की सुनियोजित प्लानिंग कर हत्या के बाद शवों को पालीघाट सेल्फी पॉइंट पर डम्प किया गया था। मामले में 08 आरोपी- मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जयनंद साहू की संलिप्तता थी जिसमें रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी जुनैल खान ने आरोपी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया से मिलकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था करवाया था। मामले में नंदू लहरे और जयनंद साहू फरार थे जिनके विरुद्ध धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनों का स्थायी वारंट जारी किया गया है। पुलिस की लगातार दबिश पर आरोपी जयनंद साहू, रायगढ़ जिले से फरार होकर पंजाब, दिल्ली में छिपकर रह रहा था । फरार आरोपी के होली में गांव आने की संभावना पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर मुखबीर लगाकर रखे हुये थे जिस पर आरोपी जयनंद साहू जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है के गांव में आने की सूचना मिली। 24 मार्च को खरसिया पुलिस थाने के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में आरोपी जयनंद साहू को पुलिस ने धर दबोचा और हत्या मामले में घरघोड़ा न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । फरार आरोपी नंदू लहरे की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्ग पर आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उपरीक्षक खेमराज पटेल, ASI लक्ष्मी राठौर (थाना खरसिया), प्रधान आरक्षक देव राठिया, पुरुषोत्तम सिदार और पुष्पेंद्र सिदार की विशेष भूमिका रही है।
और भी

चांदी के सिक्के बेचने निकले चोर गिरफ्तार

  • टाईल्स दुकान में किए थे चोरी
धमतरी। कुरूद मेंं टाईल्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। गौरव सचदेव की शिकायत पर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद अप०क्र.-151/24 धारा 457,380भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये नगदी रकम व चांदी के सिक्का के पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना से पता चला कि चार लोग चोरी के चांदी के सिक्का को बेचने के लिये नया बाजार कुरूद के पास ग्राहक तलाश रहा है। जिस सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ व गवाहों को तलब कर पुराना बाजार कुरूद के पास जाकर संदेही, दिनदयाल साहू, करण ध्रुवंशी, भूपेन्द्र भारती बादल उर्फ अंकित हरपाल मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष चारो आरोपियों को पूछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपना अपना जुर्म स्वीकार किये। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० प्रकरण में जोडी गई। आरोपी दीनदयाल साहू के कब्जे से एक नग चांदी का सिक्का को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरीक्षक सनी दुबे, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, दीपक साहू एवं कुरूद पुलिस का विशेष योगदान रहा।
आरोपी-
01. दिनदयाल साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 22 वर्ष।
02. करण ध्रुवंशी पिता नारायण ध्रुवंशी उम्र 20 वर्ष।
03. भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती उम्र 19 वर्ष साकिनान शांति नगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी।
04. बादल उर्फ अंकित हरपाल पिता दीपक हरपाल उम्र 21 वर्ष साकिन काली बाडी नेहरू नगर शिव मंदिर के पास रायपुर।
और भी

दिल्ली में 3 करोड़ रुपये कैश के साथ 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में झरेरा फ्लाईओवर से चार लोगों को हिरासत में लिया और उनके पास से करीब तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक खुफिया सूचना मिली कि चार पुरुष दो मोटरसाइकिल पर बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे हैं. सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के एक दल ने इलाके में अवरोधक लगाए और वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी."
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रोका जो दो बड़े काले झंडे लेकर जा रहे थे.
अधिकारी ने कहा, "दल ने दो बैग से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए। हमें शक है कि यह 'हवाला' धन है और जांच शुरू कर दी गयी है."
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए चारों पुरुष शाहदरा के रहने वाले हैं और उनकी आयु 22 से 27 वर्ष के बीच है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि "हवाला" की रकम शाहदरा में एक कबाड़ विक्रेता की है.
और भी

सरपंच के भतीजे का शव मोंगरी नाला के रेत में मिला दफन

  • आरोपियों ने हत्या कर दफनाया था
बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के मोंगरी नाला के रेत में युवक की लाश दफन मिली है. इलाके में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को रेत से बाहर निकाला. मामले की तफ्तीश से जांच की जा रही है.
बता दें कि कुछ ग्रामीण काम से खेत गए हुए थे. उस दौरान बदबू आ रही थी. जब ग्रामीणों ने जाकर देखा तो रेत में लाश दफ्न थी. सूचना पर एसपी सरजू राम भगत एडिशनल एसपी, गुंडरदेही थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड औऱ राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में शव बाहर निकाला गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार, युवक 3 दिन से लापता था. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मोंगरी के सरपंच का भतीजा हिमेश कुमार साहू के राम रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौके पर पहुंचे हैं.
और भी

छत्तीसगढ़ पुलिस को हथियार तस्कर पकडऩे में मिली सफलता

  • 3 देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद
कोरबा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता का कड़ाई से पालन करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है। वाहनों की सघन जांच के साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रख रही है। इसी कड़ी में पुलिस को हथियार तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रुपेश गिरी गोस्वामी नामक एक व्यक्ति ऑडिटोरियम घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से अपने पास एक देसी क‌ट्टा रख कर उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर रुपेश गिरी को पकड़ा गया उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 191/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी क्रम में आरोपी नरेंद्र कुमार चौहान को अंधरीदाई मंदिर के पास एक देसी कट्टा अपने पास रखकर बिक्री हेतु ग्राहक लताश करने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर नरेंद्र कुमार चौहान के पास से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ मे मिली जानकारी के आधर पर आरोपी कोमल पटेल को राताखार के पास एक देसी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर अपने पास रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था कि सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर कोमल पटेल के पास से एक देसी कट्टा एवं देशी रिवाल्वर एवं 02 नग कारतुस को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
और भी

महुआ शराब बनाकर बेचने वाले को मगरलोड पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बोदलबाहरा, हाथादहरा नाला के पास केवल कुमार कमार उम्र 21 वर्ष जो की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली 04 जरीकेन में 40 लीटर महुआ शराब किमती 6000/- रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 40 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी केवल कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोदलबाहरा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 109/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
आरोपी- केवल कुमार कमार पिता चंदर सिंह कमार उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बोदलबाहरा थाना मगरलोड।
और भी

असम STF ने गुवाहाटी में 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

गुवाहाटी (एएनआई)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ ) ने गुरुवार को गुवाहाटी में ड्रग्स के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रहीम अली, प्राणजीत प्रसाद (18 वर्ष) और कृष्णा दास (19 वर्ष) के रूप में की गई। असम पुलिस के सीपीआरओ प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा कि, विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, गुरुवार को एसटीएफ , असम द्वारा बसिष्ठा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के तहत 10 वें मील, जोराबाट में छापेमारी की गई और तीन आदतन ड्रग तस्करों को पकड़ा गया। असम पुलिस के सीपीआरओ ने कहा , "छापे के दौरान, एसटीएफ टीम ने संदिग्ध हेरोइन से भरी 48 शीशियां, जिनका वजन लगभग 68.5 ग्राम था, एक मोबाइल फोन, 1230 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की।" अधिकारी ने कहा, आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और आगे की जांच जारी है। 
और भी

जंगल में महुआ शराब बनाकर गाँव-गांव में बेचने वाला गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम सोनेवारा से सरगी के बीच में कच्ची सड़क मार्ग जंगल में कीर्तन निषाद उम्र 28 वर्ष जो की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली 02 जरीकेन में 20 लीटर महुआ शराब किमती 4000/- रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 20 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी कीर्तन निषाद निवासी ग्राम सोनेवारा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 105/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। उक्त सफलता में थाना प्रभारी मगरलोड निरी. राजेश जगत, प्रआर गोपाल चंद कोसरे, गोविन्दा धृतलहरे, राकेश साहू, धर्मेन्द सोरी, नवीन टंडन, कीर्तन सोनकर, किशन सोनकर का विशेष योगदान रहा।
आरोपी- कीर्तन निषाद, पिता यादराम निषाद, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सोनेवारा, थाना मगरलोड।
और भी

नकाब पहनकर चैन स्नेचिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

  • रायपुर पुलिस ने किया खुलासा
रायपुर। नकाब पहनकर चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल चैन स्नेचिंग की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा संबंधित थाना प्रभारियों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी सर्वेश दुबे जो पूर्व में भी चैन स्नेचिंग के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सर्वेश दुबे की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। टीम के सदस्यों द्वारा चैन स्नेचिंग की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कैलाश यादव एवं कृष्ण कुमार मेश्राम के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी कैलाश यादव एवं कृष्ण कुमार मेश्राम की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों गोबरानवापारा में रहते थे तथा योजना बनाकर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। योजना के अनुसार घटनाओं को अंजाम देने हेतु सर्वप्रथम तीनों रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 03 नग दोपहिया वाहन चोरी किये थे। इसके बाद सर्वेश दुबे व कैलाश यादव चोरी की दोपहिया वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गोबरानवापारा से रायपुर शहर आते थे एवं स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपने चेहरे को कपड़ा से ढ़क कर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर गोबरानवापारा फरार हो जाते थे। चैन को कृष्ण कुमार मेश्राम मुथुट गोल्ड लोन फायनेंस में गिरवी रखकर रकम प्राप्त करता था। मुथुट गोल्ड लोन फायनेंस द्वारा बिना दस्तावेजों के सोने के चैन को गिरवी रखने के संबंध में पूछताछ की जा रहीं है।
आरोपी सर्वेश दुबे पूर्व में भी रायपुर के थाना पंडरी, देवेन्द्र नगर, टिकरापारा तथा भोपाल (म.प्र.) के थाना हबीबगंज एवं गोविंदपुरा से लूट एवं चोरी के लगभग 06 प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी कैलाश यादव पूर्व में थाना गोबरानवापारा से चोरी, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी कृष्ण कुमार मेश्राम थाना गोबरानवापारा का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में बलवा, चोरी, आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, आर्म्स एक्ट, उद्यापन एवं अन्य सहित लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 नग सोने की चैन एवं 02 नग सोने की अंगूठी कुल वजन लगभग 10 तोला 07 ग्राम कीमती 7,16,900/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहन पल्सर, एक्टिवा एवं एक्सेस कीमती 3,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 10,16,900/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 186/24 धारा 392 भादवि., अपराध क्रमांक 543/23 धारा 379 भादवि., अपराध क्रमांक 06/24 धारा 379 भादवि., थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 97/24 धारा 356, 379 भादवि., अपराध क्रमांक 98/24 धारा 356, 379 भादवि., पंडरी में अपराध क्रमांक 357/23 धारा 356, 379 भादवि., थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 38/24 धारा 379 भादवि. तथा थाना गंज में अपराध क्रमांक 424/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सर्वेश दुबे पिता रामलाल दुबे उम्र 29 साल निवासी ग्राम दुगमा दुबांग पोस्ट मुदरिया थाना मउगंज जिला रींवा (म.प्र.)।
02. कैलाश यादव पिता स्व. महेश यादव उम्र 21 साल निवासी बस स्टेण्ड रेलवे क्रासिंग यादवपारा थाना गोबरानवापारा रायपुर।
03. कृष्ण कुमार मेश्राम पिता अशोक कुमार मेश्राम वार्ड नंबर 21 शीतलापारा थाना गोबरानवापारा रायपुर।
और भी

सड़कों में गुंडा-गर्दी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

राजनांदगांव। आगामी त्यौहार और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। शहर में शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाए जाने के लिए डोंगरगढ़ के आदतन बदमाश और निगरानी बदमाश समेत हुडदंगियों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसर आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चन्द्रा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं आगामी होली त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है।
इस अभियान के तहत थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा के नेतृत्व में शहर में आम जनता शांति एवं सौहाद्र्रपूर्ण से होली त्यौहार मना सके एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते शहर के आदतन बदमाश, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, हुड़दंगियों एवं हमेशा मारपीट व लड़ाई-झगड़े में संलिप्त रहने वाले 10 व्यक्तियों की धरपकड़ कर परेड कराया गया। साथ ही बदमाशो के विरूद्ध प्रतिबंधित के लिए धारा 151/107, 116(3) जाफौ की कार्रवाई की जाकर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
शराब बेचने वाले आरोपी पकड़ाए-
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू बुधारू घिलो (27)को रेलवे चौक डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र आरोपी के कब्जे से 8 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 3200 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। इसी प्रकार आरोपी खेमचंद चन्द्रवंशी (32) को लमानिनभांठा मेन रोड पास अवैध रूप से 9 बोतल शराब कीमती 3600 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।
और भी

किसान की पीट-पीटकर हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा के ग्राम कमरगा में मंगलवार सुबह एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने मामूली विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दरअसल, अमर साय चैहान (48 वर्ष) का शव कीचड़ में लथपथ पड़ा मिला था। उसके सिर, आंख और कई जगह चोट के निशान थे। बेटे में बताया कि पिता 18 मार्च की दोपहर साप्ताहिक बाजार कमरगा गए थे। रात करीब 8 बजे घर से खाना लेकर खेत में सोने चले गए। दूसरे दिन 19 मार्च की सुबह गांव के रातूराम चौहान के घर के बरामदा में शव बरामद हुआ।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अमरसाय को छोटू सारथी और लच्छीन्दर चौहान के साथ आखिरी बार घूमते देखा गया था। लैलूंगा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब लच्छीन्दर ने बताया कि 18 मार्च की रात अमर साय और छोटू सारथी के साथ तीनों ने मिलकर शराब पार्टी की, फिर छोटू सारथी अमर साय को उसके घर छोड़ने चला गया था। अमर साय नशे में लच्छीन्दर के साथ गाली-गलौज कर रहा था। जिस पर विवाद हो गया। लच्छीन्दर ने उसके साथ मारपीट की और कंक्रीट के फर्श में पटक दिया। जिससे जमीन में पड़े छोटे कंक्रीट से अमर के सिर और आंख के ऊपर चोटें आई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
और भी

लाल बगीचा धमतरी में 2 सटोरिए गिरफ्तार

  • साइबर टीम और कोतवाली पुलिस ने लिया एक्शन
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक गतिविधियों जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर अंकुश लगाने के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिली कि लाल बगीचा धमतरी में दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा खेलाया जा रहा है। जिस पर तस्दीक और वैधानिक कार्यवाही हेतु सायबर प्रभारी एवं कोतवाली स्टॉफ के साथ रवाना हुए थे।
मुखबिर के बताये अनुसार वहां जाकर अलग-अलग दो संदेहियों रामस्वरूप पटेल,पिता स्वर्गीय हरीराम पटेल, उम्र 56 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी एवं धनु निषाद पिता मेंदू राम निषाद उम्र 40 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी को पकड़कर गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी के उपरांत आरोपियों के कब्जे से रामस्वरूप पटेल से 2220/- नगदी एवं धनु निषाद 4540/-रूपये, एवं दो नग सट्टा पट्टी,दो नग इस्तेमाली मोबाइल एक की पैड एवं एक नग स्मार्ट फोन जुमला कीमती 4000/- एवं दो नग डाट पेन,जुमला कीमती 10760/- रूपये जब्त किये जप्त थाना कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 06 (क)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
आरोपी के नाम- रामस्वरूप पटेल पिता स्वर्गीय हरीराम पटेल उम्र 56 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी। धनु उर्फ धनेश निषाद पिता मेंदू राम निषाद उम्र 40 वर्ष पता लाल बगीचा धमतरी।
और भी

मारूति स्विफ्ट कार से 28 लाख कैश जब्त

  • पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा
राजनांदगांव। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एमसीपी लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है,वहीं बीते कल यानी सोमवार को पुराना गंज चौक राजनांदगांव में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति स्वीप्ट कार क्रमांक सी.जी. 14 सी 0850 को रोककर चेकिंग किया गया।
वहीं उक्त वाहन में बैठा व्यक्ति दीपक कुमार साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 20 पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के कब्जे से 28 लाख रूपये बरामद हुआ जिस संबंध वैध कागजात पेश नहीं करने पर बरामद नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ.के तहत जप्त कर सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई, कार्यवाही जारी है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ, एएसआई उदय सिंह चंदेल, प्र,आर.संदीप चैहान, रंजीत चैरसिया, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा एवं थाना स्टाॅफ की भूमिका रही।
और भी

मठपुरैना में अवैध शराब बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत हल्का तालाब पार मठपुरैना में अवैध शराब के साथ आरोपी मनीष साहू को रंगे हाथ पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत हल्का तालाब पार मठपुरैना के पास एक व्यक्ति अपने पास एक सफेद रंग के थैला में देशी प्लेन मदिरा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को अवैध देशी मदिरा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे एक सफेद रंग के थैला का तलाशी लेने पर थैला में 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को अवैध देशी मदिरा 6.120 लीटर कीमती 2720/रु के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में आबकारी एक्ट के तहत लगातार अपराध क्रमांक 217/24, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- मनीष साहू उर्फ मोनू साहू पिता चेतन साहू उम्र 23 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना।
और भी

पुलिस ने कबाड़ दुकान में दी दबिश, 2 लाख रुपए का स्क्रैब किया जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस ने कबाड़ दुकान में दबिश देकर ट्रक से भरे करीब दो लाख रुपए का स्क्रैब जब्त किया है। पुलिस की इस अजीब कार्रवाई में दुकान में न तो कबाड़ दुकान संचालक मिला और न ही कर्मचारी मिले। ट्रक के ड्राइवर को भी पुलिस फरार बता रही है। पुलिस अफसर व थानेदारों के बदलते ही एक बार फिर से कबाड़ दुकानों में पुलिस की नजर पड़ गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित होटल सूर्या के पास कुछ लोग ट्रक में लोहे का कबाड़ लोड कर रहे हैं। खबर मिलते ही शनिवार की रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, तब उसमें लोहे के छड़, एंगल, पाईप, प्लेट सहित करीब 6 टन स्क्रैब बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक समेत कबाड़ को जब्त कर लिया है।
सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब दुकान संचालक, कर्मचारी व ड्राइवर वहां से भाग गए। ट्रक में चोरी का कबाड़ होने की आशंका पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।
और भी

गली में बस्ती वालों तलवार से डराया, बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में आचार संहिता प्रभावशील है, लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त क्षेत्र में आग्नेय अस्त्र लायसेंसियों से जमा करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में गुंडे बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों पर मुखबीर लगाकर निगाह रखने और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मौहापाली में एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर गली में बस्ती वालों को गाली-गुप्तार कर तलवार लहराते डरा धमका रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक सुरूति लाल सिदार के हमराह स्टाफ शिकायत जांच, अपराध विवेचना के लिए रवाना हुये थाने के स्टाफ को ग्राम मौहापाली जाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। तमनार पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम मौहापाली में गांव के नीलकंठ साहू पिता स्वर्गीय रामकुमार साहू उम्र 38 वर्ष को एक लोहे के खुली तलवार लिये घूमते पकड़ा गया जिसे थाना लेकर आये। आरोपित नीलकंठ साहू के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपित को रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक सुरूति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, उषा रानी तिर्की, भीष्मदेव सागर शामिल थे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh