धान का कटोरा

56 परिवारों ने की हिन्दू धर्म में वापसी

  • बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धोए सभी के पैर
रायगढ़। जिले के ग्राम बरघाट में पहाड़ी कोरवा समाज के 56 परिवारों ने सनातन धर्म में घर वापसी हुई है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने करीब 200 लोगों का पैर धुलकर सनातन धर्म में वापसी करवाई। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण देश के लिए खतरा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।
अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जनजातीय समाज ने सदैव विदेशी साजिशों और आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति की रक्षा की है l वे मां भारती के असली योद्धा रहे हैंl इसीलिए उन्हें कमजोर करने के लिए सात समंदर पार से षड्यंत्रकारी ताकतों ने उन्हें धर्मांतरित करने की साजिश रची। उनकी घरवापसी राष्ट्र को मजबूत करने की एक अनुपम पहल है।
उन्होंने कहा कि अब धर्मांतरण बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस कर्म में जो भी लिप्त पाया जाएगा, उसे सजा भुगतने को तैयार रहना चाहिए। उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने भी लोग धर्मांतरित हुए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
और भी

रायपुर एम्स और ईसीएचएस के बीच एमओयू

रायपुर। एम्स रायपुर और ईसीएचएस (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना), रक्षा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एम्स भोपाल के बाद, एम्स रायपुर केवल दूसरा एम्स अस्पताल हैं, जिसने ईसीएचएस के साथ सामंजस्य किया है।
एम्स रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) अशोक कुमार जिंदल, कार्यकारी निदेशक एम्स रायपुर, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह, उप प्रबंध निदेशक ईसीएचएस और ब्रिगेडियर अमन आनंद, वीएसएम, कमांडर छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया की उपस्थिति में एम्स और ईसीएचएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
और भी

राजभवन में कल नए सूचना आयुक्तों का शपथ ग्रहण

रायपुर। राज्यपाल हरिचंदन कल एक संक्षिप्त कार्यक्रम में दो नए सूचना आयुक्तों को पद की शपथ दिलाएंगे‌। यह कार्यक्रम 11:30 बजे दरबार हाल में होगा। राज्य सरकार ने शनिवार को ही पूर्व आईएएस नरेंद्र शुक्ला और नगरीय सेवा के अधिकारी आलोक चंद्रवंशी को सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। वर्तमान आयुक्त मनोज त्रिवेदी, धनवेंद्र जायसवाल का कार्यकाल 24 मार्च को खत्म हो रहा है। राजभवन और सूचना आयोग के सचिवालय ने शपथ की तैयारी शुरू कर दी है।
और भी

स्कूल के अचार डिब्बे में मिला मेंढक, SDM ने दिए जांच के आदेश

बलरामपुर। जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय में आदिवासी बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां मध्यान भोजन के समय अचार से मरा हुआ मेंढक मिला है. जानकारी के अनुसार, ये घटना रामानुजगंज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की है. जहां मध्यान भोजन के समय बच्चे मिक्स अचार के डब्बे में से अचार निकलते हैं तो अचार की जगह पर डब्बे से मरा हुआ मेंढक निकलता है.
इस मामले में एसडीएम रामानुजगंज देवेंद्र प्रधान ने कहा कि एक व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है. इसमें जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
और भी

रायपुर बाजार पर चढ़ा होली का रंग, मुखौटे पर लगा बैन

  • टैंक के साथ मशीन गन वाली पिचकारी की डिमांड
रायपुर। होली का बाजार धीरे-धीरे सजने लगा है। बच्चों की खास पसंद पिचकारी भी अब बिकने लगी है। हालांकि हाल के वर्षो में बाजार से चाइनीज सामान पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। पहले चाइनीज पिचकारी का बोलबाला हुआ करता था। दाम कम होने की वजह से इसकी बिक्री अधिक होती थी।
क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण होली आते-आते खराब हो जाती थी। ऐसे में अब अपने देश की पिचकारी खूब भा रही है। लोगों के सोच में भी बदलाव आने से चाइनीज सामान की अपेक्षा भारतीय सामान खरीदने पर जोर दे रहे हैं। सप्ताह के आखिर में पड़ने वाली होली के रंग में अब पूरा बाजार रंग गया है। चाहे वह शहर का मुख्य गोल बाजार हो या फिर शहर के संतोषी नगर, टिकरापारा, गुढ़ियारी, कटोरा तालाब समेत लगभग सभी बाजार सज चुकी हैं।
होली की पिचकारियों के साथ ही रंग-गुलाल व गुब्बारे देखे जा सकते हैं। खास बात यह है कि संस्थानों में देशी पिचकारियां ही दिखाई देगी। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। कैट द्वारा पिछले कई वर्षों से देसी उत्पादों का प्रयोग और चाइना उत्पादों का बहिष्कार को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है।
टैंक व मशीन गन वाली पिचकारी की धूम-
होली बाजार में बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्टून पिचकारियों के साथ ही टैंक व मशीन गन वाली पिचकारियां है। इसके साथ बच्चों द्वारा पीछे बैग के रूप में लटकाई जाने वाली पिचकारियां मौजूद है। कारोबारियों के अनुसार लोगों के बजट के अनुसार 50 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध है। पिचकारियों के साथ ही होली बाजार में हर्बल गुलाल व रंग भी आ गए है, जो विभिन्न ब्रांड में उपलब्ध है।
होली में मुखौटे पर लगा बैन-
कारोबारी संजय कुमार का कहना है कि अब उपभोक्ता भी भारतीय कंपनियों की पिचकारियां ही मांगते हैं। पिचकारियों के साथ ही होली में विशेष रूप से बालियां व बाल भी आए हुए है। उपभोक्ताओं द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा होली में इस वर्ष मुखौटे प्रतिबंधित कर दिए गए है। मुखौटे लगाए होने पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग कर आसानी से भागा जा सकता है। इसे देखते हुए ही प्रशासन द्वारा मुखौटे पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके कारण बहुत से संस्थानों में मुखौटे नहीं बेचे जा रहे।
और भी

यातायात पुलिस ने मुजगहन ओवरब्रिज का NHAI के साथ किया निरीक्षण

धमतरी। जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा डीएसपी.ट्रैफिक को निर्देश दिये गए थे। जिस पर दुर्घटनाजन्य स्थल मुजगहन ओवर ब्रीज का एनएचएआई. के इंजीनियर योगेन्द्र द्विवेदी के उपस्थिति में डीएसपी ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना को रोकने निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु एनएचएआई. को निर्देशित किया गया जिसमें ओवर ब्रीज के दोनों ओर 07 लेयर का बल स्ट्रीप लगाने लोहरसी से मुजगहन की ओर से आने वाले सर्विस रोड़ के किनारे नाली के उपर क्रॉस बेरियर लगाने, ओवरब्रीज के दोनो ओर धीरे चले,आगे ओवरब्रीज है, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र संबधित सुचनात्मक बोर्ड लगाई जाने बताने के साथ ही ब्रीज के अंदर एंव बाहर लाईट व्यवस्था करने कहा गया।
ब्रीज के पास रोड किनारे गांव के लोगो के द्वारा चाय ठेला, फल दुकान, लगाकर अतिक्रमण कर मार्ग को बाधित करते पाये गये जिन्हे ब्रीज के पास रोड किनारे से अपने दुकान को हटाने समझाईश दिया गया। इसीक्रम में औयोगिक वार्ड अग्रसेन भवन के आसपास मार्ग किनारे गैराज मालिको द्वारा अपने वाहनो को रोड किनारे खडे करने से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा था जिनके सुगम आवागमन हेतु गैराज मालिको को अपने वाहन को गैराज में ले जाकर खड़े करने एवं आम रास्ते में वाहन पार्किंग नहीं करने निर्देशित किया गया।
और भी

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

महासमुन्द। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था की बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर मलिक ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उड़नदस्ता टीम और स्थैतिक निगरानी दलों को तत्काल सक्रिय करें। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि तीन उड़नदस्ता दलों को अलग-अलग दो शिफ्ट में तीन-तीन घंटे के लिए मोबाईल चेक पोस्ट के रूप में तैनात करें। इस संबंध में पुलिस और अनुविभागीय अधिकारी टीम के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करें। कलेक्टर ने कहा कि ओवर लोडेड वाहनों के सघन चेकिंग किया जाए। स्थैतिक निगरानी प्रशिक्षण के दौरान जीएसटी संबंधित ट्रेनिंग भी दें।
उन्होंने कहा कि एफएसटी ट्रेनिंग के दौरान वाहनों की किस तरह तलाशी ली जाए, इसके लिए प्रशिक्षण और वीडियो के माध्यम से अवगत कराएं। जिले में 11 अंतरजिला और 11 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाएं गए है। यहां भी सीसीटीवी कैमरा लगाकर केन्द्रीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग नए नियम के तहत एक व्यक्ति को एक बार में 750 मिली शराब देने के निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा। साथ ही सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए राजनीतिक दलों की बैठक लेने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने बताया कि रेस्ट हाऊस जेड या जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को ही निर्धारित राशि भुगतान के पश्चात ही आबंटित किया जाएगा। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के संबंध में अन्य अद्यतन जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि चक्का जाम की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि जिले में चेकिंग के दौरान सामग्री जप्ती करते समय जीएसटी अधिकारियों को तत्काल सूचित करते हुए कार्यवाही किया जाए। ताकि इसमें किसी तरह की गलतफहमी न हो। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दलों में गाड़ियों की नियमित चेकिंग करें। हमारा मकसद स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराना है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, अपर कलेक्टर रवि साहू, डीएसपी सारिका वैद्य सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व और पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
और भी

प्रत्याशी न उतार पाना, कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय : किरण सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किये जाने पर भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक उंगली बीजेपी की तरफ करती हैं तो तीन उंगली कांग्रेस की तरफ उठता है. कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है. ये कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है. इसके साथ ही किरण सिंहदेव ने प्रदेश के पांच संभागों में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस पर निशाना साधा है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के सहप्रभारी नितिन नबीन तीन दिनों के दौरे पर रहेंगे. नितिन नबीन के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि सभी कमेटियों की बैठक क्रमवार होगी. आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश भर में तेज गति से चल रहा है. 5 वर्षों में जो विकास के कार्य ठप पड़े थे वो चालू हो गया है. सभी कार्यकर्ता लोकसभा की दृष्टि से कार्य कर रहे हैं.
और भी

रेप-हत्या के आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहाने की मांग, लोगों ने किया चक्का जाम

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत
बिलासपुर। 3 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी नाबालिग के साथ पुलिस ने उसके चाचा को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर बन्नाक चौक सिरगिट्टी के लोगों ने दिनभर नेहरू चौक पर चक्का जाम किया।
इधर सिम्स चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया है जिसमें दम घुटने की वजह से मृत्यु होने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम की टीम में महिला डॉक्टर भी शामिल की गई थी साथ ही इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई। रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्वैब को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी के एक चाचा को भी पाक्सो एक्ट तथा हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी के चाचा ने काफी देर तक लोगों को गुमराह किया कि आरोपी घर पर नहीं है जबकि वह बच्ची को साथ लेकर बाथरूम में घुसा हुआ था। नाबालिग होने के कारण 15 वर्षीय आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि उसके चाचा को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सिरगिट्टी के निवासियों की आरोपी का घर ढहाने मांग पर एक राजस्व अमला उसकी जमीन की नाप जोख करने के लिए भी पहुंचा था। कुछ उत्तेजित लोग उसके घर के सामने बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर लौटाया। आरोपी के कुछ साथियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि वह मोबाइल फोन पर पोर्न सामग्री देखने का आदी था।
और भी

फ्लाई ओवर ब्रिज में फॉल सिलिंग लगाने वाली ठेका कंपनी पर होगी कार्रवाई

दुर्ग। भिलाई नगर निगम ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे लाखों रुपए की लागत से फॉल सिलिंग लगवाई थी। यह फॉल सिलिंग सोमवार को अचानक आई आंधी और बारिश में धराशायी हो गई। गनीमत ये रही कि जिस समय फॉल सिलिंग गिरी, उस वक्त वहां अधिक ट्रैफिक नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
भिलाई नगर निगम ने चंद्रा मौर्या चौक पर नेशनल हाईवे 53 पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे काफी बड़े क्षेत्रफल में लाखों रुपए की लागत से फॉल सिलिंग का काम कराया था। फ्लाई ओवर ब्रिज का काम पूरा होने के बाद यहां लाइटिंग की जानी थी, लेकिन सोमवार को हुई आंधी-बारिश ने फॉल सिलिंग की गुणवत्ता की पोल खोल दी।
चौक पर फॉल सिलिंग के गिरने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और एरिया को प्रोटेक्ट करते हुए पहले मलबे को किनारे कराया। उसके बाद आधे भाग को साफ कर वहां से ट्रैफिक को आने-जाने दिया गया। ट्रैफिक टीआई चंद्रकांत कोसरिया ने कहा कि जिसने भी इस फॉल सिलिंग को बनाया है, उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
और भी

शासकीय वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध

नारायणपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील रहने की दशा में नगर एवं निगम मंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा, स्थानीय निकायों, सहकारी संस्थाओं आदि के वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि विभागीय वाहन अपने अधीन प्राप्त करें।
आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत प्राप्त कर सकेंगे अस्त्र-शस्त्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी द्वारा लोसभभा निर्वाचन 2024 के मतदान दिवस 19 अपै्रल एवं मतगणना दिवस 4 जून को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु तथा लोक शांति की सुरक्षा साथ ही आम व्यक्ति की सुरक्षा हेतु सीमित अवधि के लिए नारायणपुर जिला सीमा क्षेत्र में आग्नेय अस्त्र लायसेंसियों को आयुध अधिनिमय 1959 की धारा 17 उपधारा (3) के उप क्लाज (बी), धारा-21 के तहत निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस स्टेशन में 07 दिवस के भीतर जमा करेें, इसके अतिरिक्त लायसेंसी अपने शस्त्र जिला नारायणपुर नगर के शस्त्र डीलर, जिनके पास शस्त्र डिपोजिट करने अनुज्ञप्ति है, वहां जमा कर सकते है, जो व्यक्ति शस्त्र डीलर के पास शस्त्र जमा करते है, उसकी सूचना भी संबंधित थाने में प्रदान करेंगें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान भय एवं आतंक का वातावरण न हो सके तथा इन अस्त्रों के दुरूपयोग होने से रोका जा सके। संबंधित शस्त्र डीलर थानेवार जानकारी तैयार कर संबंधित थाने एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगें। यह आदेश जिले में निवासरत सभी लायसेंसी तथा बाहर के जिले से आये लायसेंसी पर भी लागू होगा। सभी लायसेंसी आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत अपने शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगें।
इस हेतु गठित जिला कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार इस आदेश से समस्त मान्यता प्राप्त बैंको के सुरक्षा गार्ड, वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षा गार्ड, संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति, राष्ट्रीय संघ व जिला रायफल संघ तथा इस जिले के औद्योगिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं महत्वपूर्ण शासकीय संस्थानों के सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड मुक्त रहेंगें। ऐसे अनुज्ञप्तिधारी व्यक्ति, जिनके पास सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र होना अति आवश्यक है, अनुज्ञप्तिधारी के आवेदन पर कमेटी द्वारा विचार उपरांत इस आदेश से मुक्त रखने अथवा नहीं रखने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिला कमेटी को दिये जाने वाले आवेदन कलेक्ट्रेट, नारायणपुर के कक्ष क्र. 25 में लायसेंस शाखा में दिया जाएगा।
और भी

सरकार ने पूर्व IPS डीएम अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार से किया मुक्त

रायपुर। राज्य शासन ने पूर्व आईपीएस डीएम अवस्थी को ओएसडी एसीबी/ईओडब्लू, डीएम अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग से 15 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि चूंकि आईजी अमरेश मिश्र ने 12मार्च को पद सम्हाल लिया है, इसलिए।
बता दें कि 4 मार्च को ईओडब्लू ने पूर्व सीएम बघेल पर महादेव एप में एफआईआर दर्ज किया था। 14 मार्च को खबर फ्लैश हुई और अगले ही दिन अवस्थी को मुक्त कर दिया गया। यह आदेश सीएम विष्णु साय ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है।
और भी

गढ़चिरौली में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 हार्डकोर माओवादी ढेर

गढ़चिरौली/रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में गढ़चिरौली जिले में महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कमांडो यूनिट ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के शव, एक एके-47 कार्बाइन, दो पिस्तौल और नक्सली साहित्य सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया।
मुठभेड़ में नक्‍सली डीवीसी मेंबर वर्गीश, डीवीसी मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश मारे गए। ये सभी माओवादी तेलंगाना राज्य समिति के सदस्‍य थे। मारे गए नक्‍सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम था।
जानकारी के अनुसार नक्सली तेलंगाना सीमा पार कर गढ़चिरौली में घुसपैठ कर रहे थे। संभवतः उनकी आगामी लोकसभा चुनावों में हिंसा करने की एक बड़ी योजना थी। योजना के तहत वे घुसपैठ करके आए थे। जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

 

और भी

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आज स्वर्णप्राशन

  • आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्णप्राशन
रायपुर। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आज 19 मार्च को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। चिकित्सालय के कौमारभृत्य बाल रोग विभाग में सवेरे नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक इसका सेवन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन का आयोजन किया जाता है। स्वर्णप्राशन हर महीने की पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है। इस साल 19 मार्च के साथ ही अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 16 अप्रैल, 13 मई,10 जून, 8 जुलाई, 3 अगस्त, 30 अगस्त, 26 सितम्बर, 24 अक्टूबर, 20 नवम्बर और 18 दिसम्बर को भी स्वर्णप्राशन कराया जाएगा।
और भी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

  • लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की दी जानकारी
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है और निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक यह प्रभावशील रहेगी। राज्य में निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के पश्चात भी सतत अद्यतीकरण में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर प्रक्रियाधीन है। राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं जैसे-रैंप, पेयजल, विद्युत प्रकाश, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों में बुजुर्गजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु मतदाता मित्र आवश्यक सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजन एवं कोविड-19 के संदिग्ध अथवा संक्रमित मतदाता भी निर्धारित प्रारूप के माध्यम से निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक के 5 दिवस के अन्दर सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे वह डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही वोटिंग कर सकेंगे।
बैठक में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय किए जाने की सीमा तथा व्यय लेखों के संधारण के संबंध में आयोग के निर्देशों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में निर्वाचन अवधि के दौरान वाहनों व रैलियों की अनुमति की प्रक्रिया तथा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.एस. ध्रुव सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
और भी

मानव सेवा ही माधव सेवा है : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन

  • राज्यपाल  ने रेडक्रॉस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दिए  
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सोमवार को राजभवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 29 एमबीबीएस चिकित्सकों को ले-लेक्चरर प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् प्रमाण पत्र प्रदान किए। राज्य शाखा द्वारा पहली बार राज्य के चिकित्सकों के लिए ले-लेक्चरर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमे उन्हें प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 11 से 17 मार्च तक आयोजित किया गया।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, इस उद्देश्य को लेकर चिकित्सक कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सभी ने फ्रंट लाइन वारियर्स बनकर सेवा की। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा युद्ध, प्राकृतिक आपदा एवं संकट के अवसरों पर तत्काल सेवाएं प्रदान की जाती है जो कि सराहनीय है। उन्होंने चिकित्सकों का आव्हान किया कि वंचित वर्गो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें और समाज एवं राष्ट्र की सेवा करें। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी चिकित्सकों को राज्यपाल ने शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के सीईओ एम के राउत ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एमबीबीएस चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार के लिए ले-लेक्चरर का प्रशिक्षण दिया गया। ये चिकित्सक, जिलो में जाकर जूनियर रेडक्रॉस और यूथ रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की यह योजना है कि सभी पंचायतों में कुछ व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए। श्री राउत ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थियों ने लगन से प्रशिक्षण लिया है। भविष्य में इन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के चेयरमेन अशोक अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन सचिव रेडक्रॉस ड़ॉ. रूपल पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर नरेश गोविल, यशवंत चंद्राकर सहित सभी प्रशिक्षार्थी चिकित्सक उपस्थित थे।
और भी

धमकी देना छोड़ जांच एजेंसी का सहयोग करें भूपेश बघेल : बृजमोहन अग्रवाल

  • कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान
रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से सियासत गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर दिग्गज नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आज प्रेस कॉफ्रेंस में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए सवाल किया। पूछा… कि क्या इनको न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है? क्या इनको ईओडब्लू की जांच पर विश्वास नहीं?
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि राजनीतिक लोगों पर अपराध दर्ज करने का इतिहास हमारा नहीं उनका है। भाजपा को इस तरह के कामों के लिए फुर्सत नहीं है। हम तो मोदी जी की गारंटी पूरा करने में लगे हैं। भूपेश बघेल को जांच एजेंसी का सहयोग करना चाहिए ना कि धमकी देना चाहिए।
वहीं कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए आगे कहा कि कांग्रेसियों के मन में डर है, जनता ने उनको जानकारी दिया है अब कानून से डरे हुए है। उन्होंने जनता से अपील की शराब घोटाला, डीएमएफ घोटाला, पीएससी घोटाला, कोयला घोटाला के आरोपियों को नाकारें और मोदी की गारंटी को पूरा करने वालों को स्वीकारें।
और भी

भाजपा राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं करती : डिप्टी सीएम

  • कांग्रेस ने देश में तुष्टिकरण की राजनीति की : अरुण साव
रायपुर। पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ एफआईआर पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि लंबे समय से महादेव एप की जांच चल रही थी। जांच में जो तथ्य आए. उसके बाद एफआईआर हुई है। भाजपा राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं करती है। 2 साल से जांच चल रही थी, राजनीति से कोई लेना देना नहीं. छत्तीसगढ़ के साथ धोखा हुआ, उसका नतीजा है। जांच के बाद एफआईआर हुई है।
दौरे पर रवाना होने से पहले उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर पर बड़ा बयान दिया। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि महादेव एप मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी। जांच में जो तथ्य आए हैं। उसके बाद कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है। बीजेपी तो सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ चली है।
चुनावी बांड पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि चुनाव में काले धन का उपयोग रोकने का एक कदम है. आने वाले समय में इस दिशा में और कदम उठाने की आवश्यकता है. सभी राजनीतिक दलों को चुनावी बांड से पैसे लिए, आवश्यक रूप से आरोप लगाना बेबुनियाद है।
अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है. भाजपा तो सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ चली है। 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जीवन में परिवर्तन का काम किया है। माताओं-बहनों, युवाओ को शसक्त बनाने का काम किया। बाह्य आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई। देश में 2014 से पहले क्या दुर्दशा थी सभी ने देखा। छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस रही। इसे भी बदहाल करने का काम कांग्रेस ने किया। हम छत्तीसगढ़ को समृद्ध करने का काम कर रहे हैं।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh