क्राइम पेट्रोल

फसल रखवाली के लिए रखे युवक ने किया मर्डर

  • केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
धमतरी। थाना केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे में हिरासत में लिया गया है। शिवनारायण नेताम साकिन फुड़हरधाप एवं संजय ठाकुर साकिन चारामा द्वारा केरेगांव थाना आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक रामसम्मुख नेताम जो रिश्ते में इसका साढू भाई है ग्राम फुडहरधाप खेती कार्य साथ में करेगें कहकर बुलाया था तब दोनो मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन 1.50 एकड में धान का फसल लगायें है जिसकी देखभाल एवं रखवाली के लिए तेजेश्वर तुर्रे निवासी धमतरी को रखे थे।
जो गांव फुडहरधाप में रहकर खेत में बने झोपडी में जाकर खेत का रखवाली करता था तथा मेरा साढू रामसम्मुख नेताम के 04 एकड बाजू खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेग में लेकर तरबूज का फसल लगाया है जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है जो दोनो झोपडी में खाना बनाकर रहते थे कि दिनांक 28.02.24 को शाम करीबन 06.00 बजे तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था उसके बाद रात्रि करीबन 08.00 बजे मृतक रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपडी में तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपडी में गया था।
कुछ देर बाद मैं भी खेत में बने झोपडी में गया देखा तो तेजेश्वर तुर्रे अत्याधिक शराब के नशे में था जिसे मेरा साढू रामसम्मुख नेताम द्वारा समझा रहा था कि इतना क्यों पी लिये हो दिनभर कुछ काम नही करते हो बोला और मेरा साढू रामसम्मुख नेताम कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा उसी समय तेजेश्वर तुर्रे काफी गुस्से में आकर वही पास में रखे सब्जी काटने के लोहे के चाकू से रामसम्मुख नेताम के सीने में प्राण घातक हमला किया जिससे वह कुर्सी सहित जमीन में गिर गया खून बहने लगा थोडी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी तेजेश्वर तुर्रे (महार) घटना करने के बाद वह से फरार हो गया है।
जिसकी सूचना पर आरोपी तेजेश्वर तुर्रे के विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी के पतासाजी के लिए टीम बनाकर भेजा गया और धमतरी धमतरी कि ओर भाग रहे आरोपी तेजेश्वर को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयक्त चाकू एवं सामान जप्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लिया जाकर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम मृतक- रामसम्मुख नेताम पिता रामकिशुन नेताम उम्र 39 वर्ष साकिन फुडहरधाप थाना केरेगांव जिला धमतरी
नाम आरोपी- तेजेश्वर महार पिता स्व.गोकुल तुर्रे उम्र 21 वर्ष, साकिन बठेना पारा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)
और भी

भैंसापसरा अग्निकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली पुलिस ने बलौदाबाजार भैंसापसरा अग्निकांड का पर्दाफाश किया है. घर में आग लगाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी आदतन शरारती और उपद्रवी तत्व हैं. आरोपियों ने झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने, वहां बैठने और हुल्लड़ करने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया था.
बता दें कि 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात आरोपियों ने घर में आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. इस जघन्य हत्याकांड में दो लोगों की मौत हुई थी. 2 लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हुए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया था.
आरोपी नाम-
करन बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार
दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी दशरमा रोड भैंसापसरा बलौदाबाजार.
और भी

स्टंटबाजों के 4 कार पुलिस ने किए जब्त, लगाया भारी भरकम जुर्माना

जांजगीर। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान के पास स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा कार से स्टंट करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 कार को जब्त किया है। पुलिस ने चारों कार के मालिकों पर मोटर व्हिकल एक्ट के तहत 9-9 हजार रुपये यानी 36 हजार रुपये जुर्माना किया है और छात्रों के अभिभावकों को समझाइस भी दी है। इसके साथ ही माफीनामा भी भरवाया गया है।
जांजगीर के हाईस्कूल स्कूल मैदान के पास स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बारहवीं के छात्रों की फेयरवेल पार्टी थी। इस दौरान छात्रों ने पहले सड़क पर कार और बाइक पर स्टंट किया, फिर स्कूल परिसर में स्टंट किया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया था। इस वायरल वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने 4 कार मालिकों पर 9-9 हजार रूपये का जुर्माना किया है।
और भी

युवक की सरेआम तीन युवकों ने की पिटाई

कोरबा। कोरबा में एक युवक की बेरहमी से युवकों ने जमकर पिटाई की। डंडे और लात-घूंसे से पीट-पीटकर युवक का दायां हाथ तोड़ दिया। इतना ही नहीं पीटते-पीटते जलती हुई आग में युवक बेहोश हो कर जा गिरा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। युवक की गांव के बीच सरेआम तीन युवकों ने की पिटाई लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नही किया।
ये घटना बांगो थाना अंतर्गत गढ़ उपरोड़ा की है। घायल युवक का नाम संतोष कुमार (29 साल) है। घायल संतोष की पत्नी लक्ष्मीबाई ने बताया कि पिछले तीन दिनों से संतोष की तबीयत ठीक नहीं है। संतोष अजीबोगरीब हरकत किया करता है। लक्ष्मी ने बताया कि उसे शक था कि उसके पति संतोष कुमार पर किसी काले साए का असर है, जिसके चलते वह ऐसी हरकत करता है।
सोमवार की शाम संतोष घर के बाहर खड़ा ही था, इस दौरान उसे अचानक क्या हुआ कि वह हाथ में टांगी लेकर दौड़ने लगा। उसके बाद गांव में ही रहने वाले तीन युवकों ने लात-घुंसे औक ​​​​​​​डंडे से पीटना शुरू किया और पीट पीट कर उसका एक हाथ तोड़ दिया। वहीं जहां आग जल रहा था उस पर संतोष बेहोश होकर गिर पड़ा।
और भी

मनेंद्रगढ़ में घर घुसकर बदमाशों ने महिला को मारी गोली

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के एक गांव में सोमवार का महिला पर जानलेवा हमला किया गया है। मनेंद्रगढ़ से करीब 10 किमी दूर सिरौली गांव में अज्ञात हमलावरों ने 50 साल की महिला के सीने में गोली मार दी। सोमवार शाम को बदमाशों को इस घटना को तब अंजाम दिया, जब वह घर में अकेली थी। हमलवार दो युवक थे, जो फायरिंग के बाद से फरार हैं। महिला को गंभीर हालत में मनेंद्रगढ़ अस्पताल से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस के अनुसार सिरौली गांवा में कुंती अगरिया अपने घर पर अकेली थी। तभी शाम करीब साढ़े 6 बजे दो युवक पहुंचे और पीने का पानी मांगा। महिलस ने जैसे ही पानी लाकर दिया तो दोनों से एक ने गोली चला। गोली महिला के सीने में लगी, जिससे वह घायल हो गई। हमला करने वाले वहां से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जब उसकी बेटी घर आई तो उसके घर में सब अस्त-व्यस्त नजर आया। इस पर उसने मां को देखा कि वह कमरे में गंभीर हालत में पड़ी है। इस पर पुलिस और अस्पताल को सूचना दी। घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे मनेंद्रगढ़ ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली महिला के सीने में दाएं हिस्से में लगी है। दूर से फायरिंग के कारण गोली अंदर पसली की हड्डी में फंस गई, खून ज्यादा बहने से हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना का पता लगते ही एमसीबी एसपी चंद्रमोहन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायल कुंती अगरिया का तहसीलदार ने बयान दर्ज किया। कुंती अगरिया ने बयान में अज्ञात हमलावरों के गोली मारने की जानकारी दी। इसके बाद गंभीर हालत में महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महिला के पति शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने थे। उनकी मौत के बाद कुंती अगरिया को चपरासी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली है।
और भी

15000 करोड़ के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

  • फर्जी तरीके से 2660 कंपनियां बनाई
नोएडा। 15000 करोड़ रुपये के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फर्जी तरीके से 2660 कंपनियां बनाने वाले गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। अब तक पुलिस इस मामले में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 20 नोएडा की पुलिस ने जीएसटी फर्म घोटाले में 26 फरवरी को कई माह से फरार चल रहे अभियुक्त विकास डबास पुत्र रविन्द्र डबास को मुबारकपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया। डबास के अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
विकास डबास पर पुलिस उपायुक्त जोन नोएडा द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। डबास पर पांच वर्षों से फर्जी फर्म के जरिए फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड (आईटीसी इंटपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व काे नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इसके गिरोह के कई लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर जीएसटी नम्बर सहित फर्जी फर्म बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करते थे। वे फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेन्ट, इलेक्ट्रीसिटी बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म तैयार करते थे तथा खुद उस फर्म को खरीद कर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाते थे।
और भी

हथियारबंद चोर गिरफ्तार, कब्जे से सोने-चांदी के जेवर जब्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही थाना पुलिस ने एक चोर गिरोह को धर दबोचा है. आरोपी हथियारबंद होकर सूने घरों को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह अक्सर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही समेत जिले के सरहदी इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने चोर गिरोह के 6 सदस्य समेत खरीददारों को गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोलिंग के पुलिस ने आरोपियों को रोका था. इस दौरान पूछताछ करने और बैग की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से अटासी, छेनी, हथौड़ी, मिला. पूछताछ में आरोपियों ने मरवाही थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर (रटगा, राजाडीह, कुम्हारी, तेन्दूमुडा,) पेण्ड्रा में दुबटिया, लाटा, अण्डी और गौरेला थाना क्षेत्र में नेवरी नवापारा, जिला कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में खोडरी मातिनदाई के एक घर से और बिलासपुर के बेलगहना चैकी के टेंगनमाडा, अम्बिकापुर के उदयपुर में चोरी करना स्वीकार किए.
पुलिस ने आरोपियों के पास से हथौडी, छेनी, दो बड़े चाकू, एक देसी कट्टा, चोरी किए गए सोना चांदी के जेवर जब्त किया. वहीं खरीददार से 11 गुण्डी , 21 बटुआ, 21 दौरी, 2 पैना, 56 लोटा, 8 गिलास, 13 परात, 13 कटोरी, 1 करछुल जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
और भी

कारोबारी के यहां 9 लाख की चोरी

  • परिवार सहित गए थे विवाह समारोह में
गरियाबंद। देवभोग के मुख्य चौराहे से लगे कपड़ा और ज्वेलरी के कारोबारी प्रसन्न तायल के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 5.50 लाख रुपये नगद समेत लगभग 9.65 लाख के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. पूरा परिवार 24 फरवरी से परिजनों के विवाह समारोह में गए हुए थे.
सोमवार को जब प्रसन्न तायल दोपहर को घर वापस आए तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. बड़े बेटे मनीष के कमरे का भी तला तोड़ा हुआ दिखा. अंदर घुसते ही पता चला की चोरों ने नगदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए है. पीड़ित परिवार ने बताया कि सोने की 12 अंगूठी, एक चेन, एक हार, दो चूड़ी, दो झुमका कुल 126 ग्राम सोने की चोरी हुई है. सूचना के बाद तत्काल देवभोग पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी 380,457 के तहत मामल दर्ज किया गया है. रायपुर से डॉग स्कॉर्ड भी पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है.
और भी

सूरजपुर : कारोबारी के बेटे की हत्या, दो पड़ोसी गिरफ्तार

सूरजपुर। सूरजपुर में कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्चे के पड़ोसी ही निकले है। आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को फिरौती के लिए अंजाम दिया था। दरअसल, 29 जनवरी को प्रतापपुर निवासी होटल कारोबारी अशोक कश्यप का पुत्र रिशु कश्यप 11 वर्षीय लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने प्रतापपुर थाने में दर्ज कराई। रिशु चौथी का छात्र था।
शिकायत के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। एक माह बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इधर जांच चल ही रही थी कि बीते रविवार 25 फरवरी को बच्चे का अवशेष कारसी के जंगल मे मिला। साथ ही पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा।
घटना की जानकारी जैसे ही सूरजपुर में हुई तो आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर जमकर हंगामा किया। घटना के विरोध में आज प्रतापपुर बंद है। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है बच्चे की हत्या, जिस दिन उसे अगवा किया गया था, उसी दिन ही कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो पड़ोसी को पकड़ा है। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
और भी

जंगल में आग लगाने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

बस्तर। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. (भापुसे.), उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे.) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. राजनाला (भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल कपिल चंद्रा के निर्देशानुसार* जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 22.02.2024 के रात्रि डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा एवं थाना भांसी का संयुक्त बल माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम भांसी मासापारा एवं पुजारीपारा के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।
नक्सल गस्त, सर्चिग के दौरान ग्राम भांसी मासापारा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 1 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम भीमसेन माड़वी पिता सुदरू माड़वी उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कुलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताया। जो थाना भांसी के अप0क्र0- 21/23 धारा- 147, 148, 149, 435 भादवि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0 का नामजद आरोपी होने सेे आज दिनांक 23.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
और भी

हिस्ट्रीशीटर ने डीलर से की अवैध उगाही, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनिकर और उसके साथियों ने मिलकर जमकर दबंगई दिखाई और प्रॉपर्टी डीलर युवक की जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से जमीन की खरीद-बिक्री करने पर रंगदारी की मांग की। उसके मना करने पर जमकर हाथ-मुक्के चलाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दयालबंद का रहने वाला दिनेश घोरे प्रॉपर्टी डीलर है। उसने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राघवेंद्र गुप्ता से जमीन की खरीद-बिक्री की है।
गुरुवार को दिनेश अपने भाई पालू घोरे के साथ राघवेंद्र गुप्ता से मिलने उसके ऑफिस गया था। वो लोग आपस में लेनदेन की बात कर रहे थे, तभी दोपहर करीब 1 बजे दयालबंद का आदतन बदमाश ऋषभ पनिकर, उसका भाई वासू पनिकर, साथी रोहन, दीपक और अन्य लोग वहां पहुंच गए। बदमाशों ने राघवेंद्र से जमीन बिक्री करने के लिए पैसों की मांग की। दिनेश ने राघवेंद्र को पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर ऋषभ पनिकर और उसके साथियों ने दिनेश को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच पालू और राघवेंद्र ने किसी तरह बीचबचाव किया। इसके बाद घायल दिनेश ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ऋषभ पनिकर के खिलाफ सिटी कोतवाली में अवैध वसूली के लिए धमकाने और मारपीट के साथ ही अपहरण, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक मामले में उसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में भी पेश किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई हुई थी। हालांकि जिलाबदर की अवधि में वह शहर में घूम रहा है और रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर की रंगदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ सेकेंड का है। मारपीट से पहले वीडियो बनाने पर बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और धमकी दी। वीडियो में आदतन अपराधी ऋषभ अपने साथियों के साथ सोफे पर बैठा दिख रहा है। दूसरे वीडियो में उसके ही साथी हंगामा मचाते दिख रहे हैं। जिलाबदर के दौरान ऋषभ पनिकर शहर में घूम रहा था, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। वह कब से शहर में है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में रंगदारी मांगते हुए नियम-कानून को ठेंगा दिखाता रहा।
और भी

पुलिस ने डीजल चोरों पर की कार्रवाई, टैंकर जब्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हरदीबाजार ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिए है। पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम जोरहाट डबरी के पास एक पिकअप में अवैध तरीके से डीजल भरा हुआ है।
पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही जोरहाट आवरी के पास में रोड में जाकर उक्त वाहन महिंद्रा पिकअप टैंकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पिकअप के अंदर रामबली सिंह ठाकुर एवं राजेंद्र वर्मा मिले जिनसे पूछताछ किया गया उनके कब्जे से 700 लीटर डीजल बरामद किया गया आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये लगभग 700 लीटर डीजल जप्त किया गया है।
और भी

चाकू की नोक पर 15 लाख के जेवरात और कैश लेकर फ़रार

  • रात डेढ़ बजे की वारदात, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर। चाकू की नोक पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. जहां 2 शातिर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 15 लाख के जेवरात सहित कैश लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि लंका पारा निवासी नरेश अग्रवाल रात में अपने घर में सो रहे थे, तभी करीब डेढ बजे लड़ाई की आवाज़ सुने तो घर से बाहर निकले. जहां उन्होंने देखा कि महिला औैर पुरूष लड़ रहे थे. जिसके बाद उनको समझाया और जाने को कहा, जिसके बाद दोनों वहां घर के पीछे की तरफ गए और अचानक बाउंड्री से अंदर घुस गए.
जिसके बाद दोनों नरेश अग्रवाल गले में चाकू लगाकर घर में रखे करीब 15 लाख के जेवरात सहित कैश लेकर फ़रार हो गए. नरेश अग्रवाल की सूचना पर जिले के एसपी सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले के जांच में कई टीम का गठन किया है. वहीं डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है. फिलहाल एडिशनल एसपी के अगुवाई में मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं अगल-बगल के घरों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
और भी

75 लीटर महुआ शराब बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

नर्मदा। मोहगांव पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी सुंदर मरकाम तुमड़ादाह नवागांव के मकान से 20 लीटर, साधुराम ध्रुव तुमड़ादाह नवागांव के मकान से 30 लीटर एवं रंजन यादव तुमड़ादाह नवागांव के मकान से 25 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब मिला।
और भी

लाखों का अवैध शराब जब्त, नेशनल हाइवे पर तस्कर गिरफ्तार

बेमेतरा। बेरला में पुलिस ने लाखों की शराब तस्करी करने वाला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामलें में खुलासा करते हुए बताया है कि कार से गोवा के देशी प्लेन शराब की तस्करी की जा रही थी इस मामलें की जानकारी मुखबिरों ने दी। जिसके बाद एक टीम को तैयार किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी दशरथ लाल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 साल साकिन मटिया थाना बेरला के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी के थैला में रखा हुआ 16 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरा प्रत्येक में छ.ग. आबकारी का शील लगी हुई है।
मात्रा 2880 एमएल कुल कीमती 1760 रूपये को जप्त कर मौके पर सम्पूर्ण विधिवत् कार्यवाही कर देहाती नालसी में अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया देहाती नालसी नकल जैल है, देहाती नालसी थाना बेरला जिला बेमेतरा अप. क्र. 00/2024 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट नाम प्रार्थी शासन की ओर से प्रधान आरक्षक क्रमांक 293 सुखेलाल बंजारे पिता स्व. जी.आर. बंजारे उम्र 54 वर्ष थाना बेरला जिला बेमेतरा घटना दिनांक समय 20/02/2024 के 16/00 बजे, घटनास्थल सोरला चौक ग्राम कुसमी, देहाती नालसी लेने का समय 20/02/2024 के 17/05 बजे, नाम आरोपी दशरथ लाल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 साल साकिन मटिया थाना बेरला जिला बेमेतरा, जप्ती एक सफेद रंग के बोरी के थैला में रखा हुआ 16 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरा प्रत्येक में छ.ग. आबकारी का शील लगी हुई है।
और भी

नवविवाहित ने की खुदकुशी, शक के दायरे में ससुराल पक्ष

रायगढ़। थाना तमनार के गोढ़ी गांव में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लड़की के मायके वालों को भी सूचना दी गई है. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अपराध दर्ज कराया गया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. जिसमें पंचनामा कार्रवाई और अन्य प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम गोढ़ी में नवविवाहिता महिला की मृत्यु की सूचना पर तमनार पुलिस घटना स्थल पहुंची. जहां नवविवाहिता प्रियंका गुप्ता, पति अभिषेक गुप्ता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना का मुआयना किया गया है और कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा पंचनामा किया गया. तमनार पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
और भी

भतीजे को पीट-पीटकर किया अधमरा, चाचा गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे को कमरे में बंद कर स्टील पाइप से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि रविवार को पुलिस के डायल 112 को जानकारी मिली कि ग्राम चोरहा देवरी में पारिवारिक विवाद के चलते चाचा सनत भार्गव ने अपने भतीजे अमित भार्गव पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया है। जिससे घायल अमित कमरे में खून से लथपथ बेहोश पड़ा है।
खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल अमित को रतनपुर अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए सिम्स भेज दिया गया।इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सनत भार्गव भतीजे को मरा हुआ छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी अमित के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन पहुंच गए। इस घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सनत भार्गव को पकड़ लिया।
और भी

कोंडागांव में लाखों का जुआ फड़ लगाने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार

केशकाल। कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब बिक्री एवं अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की शाम केशकाल अनुविभाग के धनोरा पुलिस ने अवैध जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर से 90 हजार रुपए नगदी रकम एवं 11 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए धनोरा थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने बताया कि सोमवार की शाम तकरीबन 6 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम उपरबेदी के जंगलों में कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर सेल कोंडागांव एवं धनोरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
जहां सामुहिक रूप से अवैध जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसमें से कुछ जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। वहीं सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया। जुआरियों के कब्जे एवं फड़ से 11 मोटरसाइकिल, 90,000 रुपए नगदी एवं ताश की पत्तियां बरामद कर जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी यशवंत श्याम, सायबर सेल प्रभारी शशिभूषण पटेल, स.उ.नि. रजउराम सूर्यवंशी, प्र.आर. रोमानिउस मिंज, प्र.आर. लूमन भंडारी, आर. बीजू शोरी, अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र मरकाम, नेहरू सोम, विजय मरकाम, महेश नेताम की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने जिन सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनमें- मोहम्मद इकबाल, केशकाल। मनीलाल नाग, धनोरा। चन्द्रप्रकाश देहरी, जैतपुरी। खिलेश्वर प्रधान, बदवर। देवराम नाइक, कोदोभाट। विकास राजपूत, धनोरा। देवकुमार प्रधान, धनोरा।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh