धान का कटोरा

पगडंडियों और कच्ची राह से पैदल चलकर कलेक्टर पहुंचे अंतिम छोर के गांव

  • मतदाताओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ, लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान को बताया जरूरी
  • अमलडीहा के बलसेंधा और मालीकछार में स्वीप अंतर्गत निकाली गई रैली
कोरबा। रायगढ़ जिले की सीमा से लगे कोरबा ब्लॉक के दूरस्थ एवं अंतिम छोर के ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित ग्राम बलसेंधा और मालीकछार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियां संचालित करने चयन किया था। गुरुवार को स्वीप के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने कलेक्टर श्री वसंत लगभग डेढ़ किलोमीटर तक पगडंडियों तथा कच्चे रास्तों से होकर पैदल चले। कलेक्टर ने स्वीप अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हें अपने पसंद के प्रत्याशियों को मत देने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सभी का मत महत्वपूर्ण होता है। हम सभी मतदान में जितनी अधिक संख्या में भागीदारी देंगे, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोरबा जिले के अंतिम छोर ग्राम मालीकछार जो कि रायगढ़ जिले की सीमा से लगा हुआ है, वहां स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया गया। इस दौरान गांव में पैदल रैली निकाली गई। ग्रामीणों द्वारा मतदान करने के संदेश दिए गए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मतदान करने की शपथ भी ली। इस दौरान नारा लेखन, मतदाता जागरूकता अंतर्गत बनाई गई रंगोली का अवलोकन भी कलेक्टर ने किया।
कलेक्टर ने लोकसभा सदस्यों के निर्वाचन हेतु 07 मई दिन मंगलवार को मतदान केंद्रों में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक जागरूक होकर इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से शांति पूर्ण मतदान की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब मतदान के लिए जायें तो अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) एवं फोटो युक्त निर्धारित पहचान पत्र अवश्य लेकर जायें। मतदान केंद्र में इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन के माध्यम से आप अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट कर सकते हैं। दूरस्थ वनांचल ग्राम मालीकछार में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने तथा कलेक्टर अजीत वसंत को अपने क्षेत्र में पाकर ग्रामीण उत्साहित थे और उनकी उपस्थिति में सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया।
और भी

भूपेश बघेल का गांव-गांव में हो रहा विरोध : विजय शर्मा

  • उपमुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भी कार्रवाइयां हुई हैं. यह उनके रूटीन का काम है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व CM भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता पूछना चाहती है, आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खुद के नाम पर एफआईआर है. यह किस तरह राजनीति से प्रेरित हो सकता है. शराब घोटाले में फर्जी होलोग्राम की जानकारी सामने आई. महादेव एप, कोयला घोटाला सब जनता के सामने हैं. ऐसे में ACB और EOW की कार्रवाई कैसे गलत हो सकती है.
राजनांदगांव में पूर्व CM भूपेश बघेल के प्रचार को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, जनता पूछना चाहती है आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके. इन्हें गांव-गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. टीएस सिंहदेव के तीन सीटों पर कांग्रेस कमजोर वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा कि इन्हें दृष्टिकोण स्पष्ट रखना चाहिए. जनता का विश्वास मोदी के साथ है. उनके नेता अपने बिगड़े बोल के कारण जनता का विश्वास खो दिए.
और भी

डायरिया की चपेट में 40 लोग, गांव में स्वास्थ्य विभाग ने डाला डेरा

जांजगीर। चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण जगह-जगह हुई बेमौसम बारिश के कारण अब बीमारियों को दस्तक दे दी है। जिस वजह से इस कई तरह की बीमारियों का खतरा फैल गया है। इस बीच डायरिया ने अपनी दस्तक दे दी है।डायरिया का प्रमुख कारण मौसम परिवर्तन व दूषित पानी का उपयोग करना है। इन दिनों डायरिया की वजह से जिला चिकित्सालय में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती किए गए हैं।
बता दें कि बदले मौसम की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं इस बीच जांजगीर के मेंहदा गांव में एक हफ्ते में तेजी से डायरिया ने अपना पैर पसारा है। जिसमें गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैला है। डायरिया से अब तक 40 लोग प्रभावित हो चुके हैं।
वहीं डायरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में कैंप लगाया गया है। जिसका स्वास्थ्य विभाग के अफसर निरीक्षण कर चुके हैं और इसके साथ ही PHE विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। वहीं स्वास्थय विभाग ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारी की संभावना अधिक रहती है। लोगों को ऐसे मौसम से सावधान रहने की जरूर है।
और भी

राजेश मूणत ने भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में ली बैठक

राजनांदगांव। राजेश मूणत ने भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में बैठक ली। जिसकी जानकारी देते विधायक मूणत ने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आज मोहल्ला मानपुर विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में हुई। नए भारत के निर्माण में भाजपा कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहने वाला है कार्यकर्ता मुद्दों के साथ और हर बात का जवाब देने की ताकत लेकर जमीन पर उतरेंगे।
और भी

खराब हो गया है कवासी लखमा का दिमाग : CM विष्णुदेव साय

गरियाबंद। जिले में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार को देखते कवासी लखमा का दिमाग खराब हो गया है. इस वजह से मोदी जी को गाली दे रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित गुरुजी भाठा(अ) पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हार रही है. जिस वजह से कॉंग्रेसी पागल हो गए है. अपनी पार्टी को हारते देख गाली-गलौज पर उतर आये है. वही मुख्यमंत्री साय ने 11 सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की है.
और भी

एक बार फिर 14 से 16 अप्रैल तक कुछ ट्रेनें रद्द

  • जानिए...कौन सी ट्रेनें कब-कब रहेगी रद्द
रायपुर। एक बार फिर से 14-16 अप्रैल के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। दरअसल सिलियारी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 407 किमी 812/07-09 पर गर्डर लाचिंग का कार्य किया जा रहा है। तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लाक लेकर इसे पूरा किया जाएगा। इसके चलते 14 से 17 अप्रैल तक अलग-अलग तिथि में 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब-कब रहेगी रद्द-
14 व 15 अप्रैल को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
15 व 16 अप्रैल को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 व 15 अप्रैल को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08275 रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08276 जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस।
14 व 15 अप्रैल को 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
15 व 16 अप्रैल को 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस।
14 अप्रैल को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों का आधे बीच में समाप्त होगा-
परिचालन 15 व 16 अप्रैल को 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन कटनी व गोंदिया के बीच नहीं होगा। इसी तरह 15 अप्रैल को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी। कटनी से गोंदिया के बीच यह ट्रेन रद रहेगी।
और भी

प्रसिद्ध चित्रकार पद्मभूषण जतिन दास हुए सम्मानित

भिलाई। ललित कला अकादमी का भिलाई में रीजनल सेन्टर खोलने के लिए जुटे अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकारो ने पद्मभूषण चित्रकार जतिन दास का सम्मान किया। अपने ऊद्बबोधन मे जतिन दास ने युवा कलाकारो से कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। इस दौरान डा. सोनाली चक्रवर्ती, कांता देवी, विजय शर्मा, हरजिंदर सिंह मोटिया, कमलेश वर्मा, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, सारिका गोस्वामी, प्रवीण कालमेघ, वीरेंद्र पटनायक, सतीश देवांगन, पी.एल.जेना, धीरज साहू, यश दलवी और ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ के प्रथम बोर्ड सदस्य अंकुश देवांगन उपस्थित थे।
सेक्टर 1 के कोरस प्रागण में पद्मभूषण चित्रकार जतिन दास ने भिलाई की कला संस्कृति की भूरी भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही तेजी से बदलते दुनिया में सत्य के पक्षधर रहते हुए नवागंतुक कलाकारों को खूब मेहनत करने को कहा। उन्होंने प्रकृति से तालमेल बिठाते हुए कलाकारो को प्राकृतिक जीवन जीने तथा प्लास्टिक जैसे जहरीले पदार्थ को बायकाट करने के लिए भी कहा। इस दौरान डा. सोनाली चक्रवर्ती ने जहां जतिन दास को प्रकृति के हरियाली स्वरूप में वृक्ष भेंट किया वही कलाकारों ने अपने चित्र और मूर्तियों का उनके समक्ष प्रदर्शन किया। नवोदित कलाकारों द्वारा सलाह मांगने पर उन्होंने त्वरित टिप्पणी करते हुए उनकी समस्त आशंकाओं को दूर किया। अपने सारगर्भित उद्बबोधन में जतिन दास ने कलाकारो को आपसी एकता बनाए रखने पर बल दिया और कहा कि इससे ही बड़े से बड़े संस्थानों की स्थापना भिलाई में की जा सकती है।
और भी

देवेंद्र नगर और पंडरी में भी पड़ी ACB-EOW की रेड

  • हिरासत में लिए गए कई कारोबारी
रायपुर। एसीबी/ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव और बिलासपुर समेत प्रदेशभर के 15 ठिकानों पर दबिश दी है. इसके साथ ही टीम ने कई कारोबारियों को हिरासत में भी लिया है.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग खुर्सीपार से पप्पू ढिल्लन, विजय भाटिया के अलावा रायपुर में शराब और कोयला कारोबारियों के देवेंद्र नगर, सदर बाज़ार और पंडरी इलाके में ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में पूरे प्रदेशभर में 30 से अधिक अधिकारी शामिल बताए गए हैं.
एपी त्रिपाठी गिरफ्तार, आबकारी घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई-
आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेज लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है. त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू ने अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.
और भी

निर्वाचन ट्रेनिंग में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन ट्रेनिंग में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए आयोजित ट्रेनिंग में शिक्षक शराब पीकर पहुंचा था। और प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। जिसके चलते कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी किया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 करवाने के लिए अंजलि हायर सेकेंडरी स्कूल लहरौद पिथौरा में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान पिथौरा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बेलर में पदस्थ शिक्षक हेमंत पटेल शराब का सेवन कर के पहुंचे थे। शराब के नशे में उन्होंने प्रशिक्षण में व्यवधान भी उत्पन्न किया। उनके उक्त कृत्य को कलेक्टर प्रभात मलिक ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
जारी निलंबन आदेश के अनुसार नियम 134 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम एक, दो, तीन का प्रथमदृष्टया उल्लंघन शिक्षक ने किया। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दंडनीय है। अतः हेमंत पटेल शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में हेमंत पटेल का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पिथौरा नियत किया गया है।
और भी

सिविल जजों का हुआ प्रमोशन, जारी आदेश में 7 नाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ श्रेणी के 7 सिविल जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया है। इसके अलावा 70 जजों को स्थानांतरित किया गया है।
राज्यपाल सचिवालय की विधि अधिकारी नीरू सिंह को रायपुर, कमर्शियल कोर्ट के रजिस्ट्रार संजय रात्रे को बलौदाबाजार, दुर्ग के सीजेएम संतोष ठाकुर को रायगढ़, अंबिकापुर के सीजेएम नरेंद्र कुमार को रायपुर, बलौदाबाजार की सीजेएम श्यामवती मरावी को दुर्ग, सूरजपुर की सीजेएम सुषमा लकड़ा को सूरजपुर में ही, धमतरी के सीजेएम अनिल प्रभात मिंज को बिलासपुर, रायगढ़ के सीजेएम दीपक कुमार कोसले को दुर्ग में स्थानांतरित कर एडीजे बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों से 70 सिविल जजों का स्थानांतरण आदेश भी हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया गया है।

 

और भी

कबीरधाम के ग्राम घुघरीखुर्द में गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया जनसंपर्क

कबीरधाम। गृहमंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में कबीरधाम के ग्राम घुघरीखुर्द में जनसंपर्क किया. यह सीट छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख वीआईपी सीटों में से एक है, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह यहां से विधायक हैं. इस कारण यह लोकसभा सीट और भी खास हो जाती है. वर्तमान में सांसद संतोष पांडे को बीजेपी ने दोबारा मौका देते हुए लोकसभा प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री के राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने से यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है और सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं.
राजनांदगांव का इतिहास गौरवशाली रहा है तभी तो इसे छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहा जाता है. यहां पर प्रसिद्ध राजवंशों जैसे सोमवंशी, कालचुरी बाद में मराठाओं द्वारा शासन किया गया था. शुरुआती दिनों में इसको नंदग्राम कहा जाता था, तभी तो इसका नाम नंदग्राम से राजनांदगांव हो गया. सही मायने में यह जगह 1830 में अस्तित्व में आयी थी. उस समय बैरागी वैष्णव महंत ने राजनंदगांव में अपनी राजधानी स्थानांतरित कर दी थी.
आजादी के बाद 1948 में, रियासत राज्य और राजधानी शहर राजनांदगांव को मध्य भारत जो बाद में मध्य प्रदेश हो गया उसके दुर्ग जिले में विलय कर दिया गया था. 1973 में राजनांदगांव को दुर्ग जिले से अलग करके नया राजनांदगांव जिला बनाया गया था. वहीं 1998 में इसके कुछ हिस्सें को अलग कर कबीरधाम जिला बना दिया गया.
और भी

पप्पू बंसल गायब, बंगले पर चल रही ACB-EOW की रेड

रायपुर/भिलाई। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शराब घोटाला केस में दुर्ग, बिलासपुर समेत कई शहरों में छापेमारी की है। गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो करीबियों पप्पू बंसल और विजय भाटिया के यहां ACB की टीम पहुंची। दोनों ही शराब कारोबार से जुड़े हैं।
पप्पू बंसल न्यू खुर्शीपार में रहते हैं और विजय भाटिया का बंगला नेहरू नगर पूर्व में है। दोनों शराब कारोबारियों के घर में सुबह-सुबह ACB की टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दबिश दी है। दोनों जगह छापे की कार्रवाई जारी है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा टीमें और पुलिस बल मौजूद है।
ऐसा कहा जा रहा है कि ACB की इस रेड की भी खबर लीक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पप्पू बंसल कल रात 9 बजे तक भिलाई में था। इसके बाद अचानक वो लापता हो गया। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिला। वहीं, विजय भाटिया छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद है।
और भी

ऑडियो विजुअल के माध्यम से चुनाव कार्य के लिए की जा रही प्रशिक्षित

रायपुर। रायपुर जिले में लोकसभा चुनाव के तहत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के लिए नवाचार किए जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के पहल पर ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसे ग्राह्य कर प्रशिक्षणार्थी निर्वाचन कार्य के लिए दक्ष हो रहे है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण पूर्ण हो गए है, जल्द दूसरे चरण के प्रशिक्षण शुरू होंगे।
कलेक्टर डॉ. सिंह के संदेश के साथ ही प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत होती है। जो राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वीडियो दिखाया जाता है और इसकी बारीकियों के बारे में जिले के मास्टर ट्रेनर्स अवगत कराते हैं। ट्रेनिंग में परंपरागत पद्धति के साथ ही ऑडियो विजुअल कन्टेंट भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के मानदड के अनुसार फ्लो चार्ट, इंन्फो शीट, चेकलिस्ट उपलब्ध कराया जाता है। यहीं नही प्रशिक्षनार्थी स्वयं ईव्हीएम मशीन को हैंडल करना सीख रहे है ताकि बूथ में कोई गलती ना हो।
और भी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर। एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी के दिनों में बारिश जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।
कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, रायपुर और दुर्ग जिले में अगले तीन घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने बादल गरजने की आशंका जताई है। हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है।
और भी

सिंधी काउंसिल ने किया चेट्री चंड्र शोभायात्रा का भव्य स्वागत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जयस्तंभ चौक में शोभायात्रा का स्वागत किए। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत जयस्तंभ चौक में किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला और अमिताभ बच्चन डुप्लीकेट शशिकांत पेड्रावाल ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवम मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी फूलो की वर्षा शोभा यात्रा में किए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा सिंधी भाषा दिवस एवम झूलेलाल जयंती की सभी सिंधी समाज को बधाई एवम शुभकामनाएं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने आज के दिन अवकाश की घोषणा की और सिंधी समाज को झूलेलाल जयंती की बहुत बहुत बधाई इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा,मोतीलाल साहू,पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, चंदन जैसिंघ एवम अन्य उपस्थित थे।
और भी

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. x पोस्ट में रमन सिंह ने लिखा- आप सभी को ईद-उल-फितर की ढेरों मुबारकबाद। यह पाक दिन आप सभी के जीवन में खुशियों की नई रोशनी लेकर आए ऐसी कामना है। ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह अवसर करुणा, एकजुटता, भाईचारे और शांति की भावना को और आगे बढ़ाए। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूँ। ईद मुबारक...
और भी

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ईद की मुबारकबाद दी

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेश वासियों सहित देश वासियों, विशेष कर मुस्लिम समुदाय को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा कि ईद उल फितर पूरे देश में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पवित्र अवसर हमें एक-दूसरे के साथ एकता, समरसता, और सहयोग का अनुभव कराता है। इस मुबारक मौके पर  उन्होंने कहा कि यह ईद आप सबके जीवन में नई खुशहाली और सफलता लाए। इस अवसर पर हमें समरसता के संदेश को मजबूती से बढ़ाने का संकल्प करना चाहिए, जो राष्ट्र की समृद्धि और एकता के लिए महत्वपूर्ण है।
और भी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बाइक रैली एवं स्वीप एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी

  • मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली
  • मतदाता जागरूकता का संदेश देने सैकड़ों लोग हुए बाइक रैली में शामिल
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने हेतु रायपुर जिले में बुधवार को आयोजित बाइक रैली एवं स्वीप एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदान तिथि को सभी मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पहले से बेहतर करना हमारे लिए एक चुनौती है और इस कार्य को सफल करने में हमें अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी इस बात का निश्चय करें कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन द्वारा बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की जो अपील की जा रही है, वह सराहनीय हैं। उन्होंने विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आगामी चुनाव के दौरान भी महिला कर्मी  बढ़-चढ़ कर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वीप रैली का आयोजन करने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर श्रीमती कंगाले द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से आकाशवाणी चौक होते हुए व्हाइट हाउस, श्याम टॉकीज, लिली चौक, पुरानी बस्ती विवेकानन्द आश्रम, एनआईटी कैम्पस, नालन्दा परिसर में समाप्त हुई। श्रीमती कंगाले स्वयं हेलमेट पहने हुए ई-स्कूटर आई क्यूब पर सवार थी, जिसमें चुनाव का पर्व, देश का पर्व की तख्ती लगी हुई थी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह हेलमेट पहने हुए बुलेट पर सवार थे उनके पीछे नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा बैठे थे। नालंदा परिसर में रैली समाप्त होने के पश्चात् आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में एआईजी श्री संजय शर्मा और उनकी टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित जुंबा प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्री तेजराम साहू ने लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर जुम्बा एवं लोक कलापथक दल के कलाकारों को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई।
स्वीप एक्सप्रेस के चारो तरफ मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर और फोटोग्राफ्स लगे हुए थे, इसमें लोक कलाकार सवार थे। बाइक रैली में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए जो मतदाता जागरूकता से जुड़ी हुई तख्तियां लिए हुए थे। इनमें हमारी जिम्मेदारी, मतदान करेंगे बारी-बारी, आगे-आगे लोकतंत्र के तिहार, वोट देवव बनव जिम्मेदार, दाई, भाई, दीदी जम्मो संगवारी, मतदान करना हमर जिम्मेवारी इत्यादि नारे लिखे हुए थे। रैली में महिलाएं और पुरूष छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा धारण किए हुए थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होगा। तृतीय चरण अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 7 मई है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh