दुनिया-जगत

लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो : PM नरेंद्र मोदी

  • वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में बोले प्रधानमंत्री
अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले। वह दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा- 'दुबई जिस तरह से वैश्विक अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बन रहा है, वह बहुत बड़ी बात है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम 21वीं सदी में हैं। एक तरफ दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है तो पिछली सदी से चले आ रहीं चुनौतियां भी उतनी ही व्यापक हो रही हैं। खाने की सुरक्षा हो, स्वास्थ्य सुरक्षा हो, पानी की सुरक्षा हो, ऊर्जा की सुरक्षा हो चाहें शिक्षा हो। हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति अनेक दायित्वों से बंधी हुई है। आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'मैं मानता हूं कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए। बल्कि मैं तो ये मानता हूं कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है। इन 23 वर्षों में सरकार में मेरा सबसे बड़ा सिद्धांत रहा है-'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस'। मैंने हमेशा एक ऐसा वातावरण बनाने पर जोर दिया है जिसमें नागरिकों में उद्यम और ऊर्जा की भावना विकसित हो।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र पर चलते हुए हम सैचुरेशन की अप्रोच पर बल दे रहे हैं। सैचुरेशन की अप्रोच, यानी सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई भी लाभार्थी छूटे नहीं, सरकार खुद उस तक पहुंचे। गवर्नेस के इस मॉडल में भेदभाव और भ्रष्टाचार दोनों की ही गुंजाइश समाप्त हो जाती है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'हमने गवर्नेंस में जन-भावनाओं को प्राथमिकता दी है। हम देशवासियों की जरूरत के प्रति संवेदनशील हैं। हमने लोगों की जरूरतों और लोगों के सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया है। भारत आज सौर, हवा, जल के साथ-साथ बायोफ्यूल्स, ग्रीन हाइड्रोजन पर भी काम कर रहा है। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि प्रकृति से जितना हासिल किया है, उसे लौटाने का प्रयास भी करना चाहिए। इसलिए भारत ने विश्व को एक नया मार्ग सुझाया है, जिस पर चलते हुए हम पर्यावरण की बहुत मदद कर सकते हैं। ये मार्ग है - मिशन लाइफ यानि वातावरण के लिए जीना।
उन्होंने कहा, 'हम ना केवल सरकारों के साथ उपस्थित चुनौतियों का समाधान करेंगे, बल्कि विश्व-बंधुत्व को भी मजबूती देंगे। एक विश्व-बंधु के रूप में भारत इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। अपनी जी20 प्रेसिडेंसी के दौरान भी हमने इसी भावना को आगे बढ़ाया। हम वन अर्थ, वन फैमिली. वन फ्यूचर इसी भाव से चले।'
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक दशक में हम दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। इसी अवधि में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 26 गुना बढ़ गई, हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी हो गई और हमने इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को समय सीमा से पहले ही पार कर लिया।'
और भी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीपीपी, पीएमएल-एन को छोड़कर सभी दलों से बातचीत के लिए तैयार : इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों से बात करने को तैयार है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम-पी)।
यह ऐसे समय में आया है जब पीपीपी और पीएमएल-एन पूर्ववर्ती पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सहयोगियों की मदद से एक गठबंधन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका नेतृत्व पीएमएल-एन के नेतृत्व में होने की संभावना है। डॉन के अनुसार, खान रावलपिंडी के अदियाला जेल में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने खुलासा किया कि पीटीआई के सूचना सचिव को बातचीत शुरू करने के लिए उनके द्वारा उल्लिखित राजनीतिक दलों को छोड़कर, अन्य राजनीतिक दलों से संपर्क करने के लिए कहा गया था।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पीटीआई संघीय सरकार बनाएगी, तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता चुनाव के नतीजों को शीर्ष अदालत में चुनौती देना है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का धांधली वाला चुनाव पहले कभी नहीं देखा था और सभी राजनीतिक दलों से धांधली का आरोप लगाते हुए एक संयुक्त मोर्चा बनाने का आग्रह किया। इमरान खान ने कहा कि पारदर्शी चुनाव ही पाकिस्तान की समस्याओं का एकमात्र समाधान है, क्योंकि धांधली की राजनीति से और अधिक आर्थिक अनिश्चितता पैदा होगी।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे दावा किया कि उन्हें पता था कि उनकी पार्टी चुनाव जीत गई है, जब चुनाव की रात परिणामों की घोषणा में देरी हुई और पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ ने अपनी मीडिया वार्ता स्थगित कर दी। खान ने यह भी दावा किया कि पीएमएल-एन सुप्रीमो और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ दोनों चुनाव हार गए, जबकि पीटीआई की उम्मीदवार आलिया हमजा ने जेल से चुनाव लड़ते हुए “100,000 से अधिक” वोट हासिल किए।
और भी

PM मोदी ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना के साथ द्विपक्षीय बैठक की

अबू धाबी (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना के साथ द्विपक्षीय बैठक की।पीएम मोदी आज (बुधवार) अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा पर हैं। कल, पीएम मोदी ने अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।
‘अहलान मोदी’ का मोटे तौर पर अनुवाद ‘हैलो मोदी’ होता है। आज बाद में, पीएम मोदी BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन से पहले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर, पीएम मोदी दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण देंगे।
यूएई की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए पीएम मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे। वह आज यूएई में भारत मार्ट का भी शुभारंभ करेंगे। यह भारतीय एमएसएमई के लिए दुबई में व्यापार करने के लिए एक भंडारण सुविधा है और भारतीय निर्यातकों के लिए एक मंच पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक एकीकृत मंच होगा।
इससे पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने द्विपक्षीय बैठक की और उनकी मौजूदगी में मंगलवार को कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।
इसके अलावा, मेडागास्कर भारत का SAGAR भागीदार है। 2020 में लॉन्च किया गया, मिशन SAGAR, सागर सिद्धांत की तर्ज पर एक वैश्विक पहल है।
भारत ने कोविड-19 महामारी के बाद हिंद महासागर के देशों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए यह मिशन शुरू किया। इस पहल में मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स शामिल हैं। भारत का मेडागास्कर के साथ कई शताब्दियों से समुद्री संबंध रहा है और मेडागास्कर की यात्राएं और मेडागास्कर में भारतीय व्यापारियों की बस्तियां कम से कम अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध की हैं। (एएनआई)
और भी

PM मोदी के ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को अबू धाबी में मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर निकल पड़े हैं, जहां वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ आगे बढ़ने पर चर्चा करेंगे। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी। प्रधानमंत्री अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
भारतीय समुदाय ‘ अहलान मोदी ‘ नामक भव्य आयोजन का इंतजार कर रहा है। एएनआई से बात करते हुए, इंडिया एन पीपल फोरम के अध्यक्ष और अहलान मोदी पहल के नेता जितेंद्र वैद्य ने इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए अपनी खुशी और प्रत्याशा व्यक्त की। “अभी हमारे गेट नहीं खुले हैं, लेकिन इस स्टेडियम के हर गेट पर लोग पहले से ही खड़े हैं। मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब भी लोग देश के बाहर पीएम मोदी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को याद करेंगे, तो ‘ अहलान मोदी ‘ के रूप में याद किया जाएगा।” ऐतिहासिक कार्यक्रम। यहां कार्यक्रम दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होंगे।
800 से अधिक प्रतिभागी आज यहां प्रस्तुति देंगे। जब हम ‘ अहलान मोदी ‘ कार्यक्रम की योजना बना रहे थे, तो हमने मशहूर हस्तियों को यहां लाने के बारे में सोचा था, लेकिन जब पीएम मोदी को यह पता चला तो उन्होंने बोले, आपके लोग सेलिब्रिटी हैं” जीतेंद्र वैद्य ने कहा. गौरव वर्मा, छप्पन भोग अबू धाबी के एक प्रतिनिधि, एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्तरां श्रृंखला जिसने कार्यक्रम स्थल पर दुकान स्थापित की है, इस आयोजन का इंतजार कर रही है। एएनआई से बात करते हुए गौरव वर्मा ने कहा, “…हम कुछ ही घंटों में पीएम मोदी के आने का इंतजार करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हम हाउसफुल होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा स्टॉल शुद्ध शाकाहारी है…”
भारतीय प्रवासी समुदाय का उत्साह जबरदस्त रहा है, जिसके कारण आयोजकों को पिछले सप्ताह पंजीकरण बंद करना पड़ा क्योंकि उपस्थित लोगों की संख्या 65,000 से अधिक हो गई थी। लगभग 35 लाख का भारतीय प्रवासी समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा जातीय समुदाय है , जो देश की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है, जो भारतीय कलाओं की विशाल विविधता को जीवंत करती है और एक समावेशी सांस्कृतिक समारोह सुनिश्चित करती है।
और भी

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया है। सेना ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को एक बयान में कहा, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर प्रांत के खैबर जिले में ऑपरेशन चलाया गया था। श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन के संचालन के दौरान तीव्र गोलीबारी हुई, इसके परिणामस्वरूप आतंकवादी मारा गया।
आईएसपीआर ने कहा कि मारा गया आतंकवादी कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था, इसमें निर्दोष नागरिकों की हत्या के साथ-साथ जबरन वसूली भी शामिल है। आईएसपीआर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
और भी

विदेश मंत्री जयशंकर ने की आसियान महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली में आसियान महासचिव काओ किम होर्न से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर चर्चा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, “आज सुबह आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न से मिलकर खुशी हुई।”
उन्होंने कहा, “हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। हमारा एजेंडा कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा और व्यापार पर केंद्रित है।” आसियान महासचिव काओ किम होर्न अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करते हुए रविवार शाम दिल्ली पहुंचे। जनवरी 2023 में पदभार संभालने के बाद 11 से 15 फरवरी तक चलने वाली काओ किम होर्न की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।
एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता, रणधीर जयसवाल ने कहा, “भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर @ASEAN महासचिव @hourn_kao का गर्मजोशी से स्वागत। भारत को और मजबूत करने का अवसर- आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी।” आसियान सदस्य देशों के छात्र आसियान-भारत सहयोग परियोजनाओं के तहत विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय आसियान-भारत विश्वविद्यालयों के नेटवर्क (एआईएनयू) का भी नेतृत्व करता है।
प्रेस विज्ञप्ति में, विदेश मंत्रालय ने कहा, “आसियान के साथ जुड़ाव भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो 2024 में अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, साथ ही व्यापक इंडो-पैसिफिक के लिए इसका दृष्टिकोण भी है। 2022 में, आसियान- भारत के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया।”
“भारत आसियान की केंद्रीयता और इंडो-पैसिफिक (एओआईपी) पर आसियान आउटलुक का दृढ़ता से समर्थन करता है। भारत ‘आसियान: कनेक्टिविटी और लचीलापन बढ़ाना’ थीम के तहत वर्ष 2024 के लिए अपनी आसियान अध्यक्षता में लाओ पीडीआर द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं का भी समर्थन करता है।” जोड़ा गया. (एएनआई)
 
और भी

श्रीलंका और मॉरीशस को PM नरेंद्र मोदी की सौगात

  • दोनों देशों में किया यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस और श्रीलंका के साथ भारत की डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया। बता दें कि पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका ने द्वीप देश में यूपीआई की संस्कृति के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
दोनों देशों में यूपीआई सेवाओं का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'हिंद महसागर क्षेत्र के तीनों देशों के लिए आज एक विशेष दिन है। आज हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक डिजिटल तरीके से जोड़ रहे हैं। यह लोगों से किए गए विकास के वादों का एक सबूत है। फिनटेक कनेक्टिविटी से न केवल सीमा पार लेनदेन में मदद मिलेगा, बल्कि सीमा पार रिश्ते भी मजबूत होगा। यूपीआई के पास अब नई जिम्मेदारी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने भारत में बड़ा बदलाव लाया है। हमारे छोटे से छोटे गांव के छोटे से छोटे व्यापारी भी डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। इसमें सुविधा के साथ रफ्तार भी है। 'पड़ोसी पहले' ही भारत की नीति है। हमारी समुद्री दृष्टिकोण एसएजीएआर है, जिसका मतलब क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास है। हमारा लक्ष्य पूरे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास करना है।'
मॉरीशस में यूपीआई की शुरुआत पर वहां के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ ने कहा- 'इस महत्वपूर्ण मौके पर आप लोगों के साथ जुड़कर बहुत खुशी हुई। रूपे कार्ड को हमारे राष्ट्रीय भुगतान स्विच के साथ सह ब्रांड किया गया है। MoCAS को मॉरीशस में घरेलू कार्ड के तौर पर माना जाएगा। भारत और मॉरीशस सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और लोगों से लोगों तक संबंध साझा करते हैं। यह संबंध सदियो से बना हुआ है। आज हम इसे एक नई दिशा की तरफ ले जा रहे हैं।' 
श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके लिए यह दूसरा महत्वपूर्ण पल होगा। मैं आपको राम मंदिर की बधाई देता हूं। यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को दर्शाता है। हजारों वर्षों से दोनों देशों के बीच भुगतान हो रहा है, लेकिन उस समय कोई सेंट्रल बैंक नहीं था। हमारे संग्राहलय में कई सिक्के मौजूद हैं, जिसे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से  एकत्रित किया गया है। आज हम टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रहे हैं। आपके पास श्रीलंका का क्यूआर और एनआईपीएल एक साथ है। जैसे-जैसे भारतीय पर्यटक श्रीलंका जाएंगे, इसका उपयोग हमारे देश के प्रत्येक गांव में किया जाएगा।'
फ्रांस में भी शुरू हुआ यूपीआई-
हाल ही में दो फरवरी को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आइकॉनिक एफिल टावर पर यूपीआई लॉन्च किया गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब भारत दौरे पर आए थे, उस समय उन्होंने जयपुर में यूपीआई भुगतान की सहूलियत का अनुभव किया था। गौरतलब है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में यूपीआई के औपचारिक लॉन्च की सराहना करते हुए कहा था, 'यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'
क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई)-
यूपीआई भारत की मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली है। यह ऐसी प्रणाली है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करती है। 2023 के भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने डिजिटल तंत्र को सुदृढ़ करने की वकालत की थी। बता दें एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लागू करने के लिए एक समझौते का करार किया है।
 
और भी

PML-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को लाहौर से विजेता घोषित किया गया

  • नवाज शरीफ को 170,000 से अधिक वोट मिले
इस्लामाबाद पाकिस्तान के आम चुनावों में वोटों की गिनती के नतीजे आने के बाद, तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग– नवाज (पीएमएल-एन) ने जीत हासिल की है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 12 सीटें। दैनिक ने पाकिस्तान
चुनाव आयोग के अनंतिम परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 8 सीटें जीती हैं।
इमरान खान को आपराधिक दोषसिद्धि के कारण चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, और उनके समर्थकों ने स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ा था। पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने आज राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं में कराए गए चुनावों के नतीजों की रिपोर्टिंग शुरू कर दी, जो 8 फरवरी को सुबह 8 बजे शुरू हुए और उसी दिन शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने आज कहा कि चुनाव नतीजों में देरी, जिसे शुक्रवार सुबह तक आना था, “कनेक्टिविटी की कमी” के कारण हुई, जिस पर उसने जोर दिया कि यह अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए निवारक उपायों का परिणाम था। जियो न्यूज ने पाकिस्तान चुनाव आयोग के नतीजों का हवाला देते हुए बताया कि नवाज शरीफ ने एनए-130 निर्वाचन क्षेत्र में 1,71,024 वोटों के साथ जीत हासिल की।
नेशनल असेंबली की 265 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे, सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त नतीजों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने 63,953 वोट हासिल कर एनए-123 सीट पर जीत हासिल की, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एनए-123 सीट पर जीत हासिल की। (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अफजल अजीम को 48,486 वोट मिले। इसके अतिरिक्त, शहबाज शरीफ ने लाहौर पीपी-158 सीट पर 38,642 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की, जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार यूसुफ अली 23,847 वोटों के साथ उपविजेता रहे। उनके बेटे मुहम्मद हमज़ा शहबाज़ शरीफ़ ने लाहौर की NA-118 सीट से 105960 वोटों के साथ अपनी सीट जीती।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन की मुख्य आयोजक मरियम नवाज ने लाहौर की पीपी-189 सीट पर 23,598 वोटों के साथ जीत हासिल की। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त अनौपचारिक परिणामों के अनुसार, हमजा शहबाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार आलिया हमजा के खिलाफ जीत हासिल की, जिन्हें 100,803 वोट मिले।
द न्यूज इंटरनेशनल द्वारा उद्धृत ईसीपी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने मुख्य सचिवों, डीआरओ और प्रांतीय चुनाव आयुक्तों से संपर्क किया है और परिणामों की तत्काल घोषणा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। नेशनल असेंबली की 265 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 590 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव के लिए एक सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं।
और भी

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से गर्म पानी की आपूर्ति बाधित

हेलसिंकी। आइसलैंड में गुरुवार तड़के शुरू हुए ज्वालामुखी विस्फोट से गर्म पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड के रेक्जेन्स क्षेत्र में विस्फोट से एक गर्म पानी की पाइप टूट गई।
इस क्षेत्र में हीटिंग प्रणाली गर्म पानी के उपयोग पर आधारित है, लेकिन पानी की कमी का प्रभाव दूसरी जगहों पर भी दिखने लगा है। नेशनल रेडियो आरयूवी के अनुसार, केफ्लाविक हवाई अड्डे पर गुरुवार दोपहर को गर्म पानी खत्म हो गया।
हवाईअड्डे के ऑपरेटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका हवाईअड्डे के संचालन पर सीमित प्रभाव पड़ा है, लेकिन घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टर्मिनल में तापमान कम किया जा सकता है। आइसलैंड के राष्ट्रीय ऊर्जा प्राधिकरण के प्रमुख, हल्ला ह्रुंड लोगाडोटिर ने आरयूवी पर कहा कि बिजली प्रणालियां हीटिंग के लिए डिजाइन नहीं की गई हैं, और बिजली की क्षमता उस उद्देश्य के लिए पर्याप्त नहीं होगी। लोगाडोटिर ने निवासियों से बिजली और गर्म पानी की खपत कम करने का आह्वान किया।
“टैंकों में गर्म पानी का एक निश्चित स्तर होता है, और सबसे खराब स्थिति में यह जितना अधिक समय तक चल सकता है, उतना बेहतर है। गर्म पानी की कमी के चलते, रेक्जेन्स क्षेत्र में कई नगर पालिकाओं में स्कूल गतिविधियां और खेल सुविधाएं बंद रहेंगी।
और भी

गाजा हमलों में 13 लोगों की मौत, इस्राइल की कार्रवाई को अमेरिका ने बताया अविश्वसनीय

राफा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा हमास की संघर्ष शर्तों को अस्वीकार करने और दक्षिणी गाजा शहर में हमलों को बढ़ाने का संकल्प करने के बाद गाजा पट्टी के राफा में इस्राइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में इस्राइल की कार्रवाई को अविश्वसनीय बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका संघर्ष विराम के लिए इस्राइल और हमास पर लगातार दबाव डाल रहा है। बाइडन ने गुरुवार को कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मानना है कि गाजा पट्टी में हो रही कार्रवाई चरम पर है।'
मिस्र से लगने वाली शहर राफा में गाजा की आधी आबादी आ गई है। मिस्र ने यहां कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी है। कुवैती अस्पतालों के अनुसार, हमलों में दो महिलाओं और पांच बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इस्राइल के चार महीनों से जारी हवाई और जमीनी हमलों में फलस्तीन के 27,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल के हमलों ने अधिकांश लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
और भी

नवाज शरीफ या फिर जेल से जीतेंगे इमरान? बड़े कठिन मोड़ पर है पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुआ था। आज नतीजे आ रहे हैं। पाकिस्तान में पूर्व भारत के उच्चायुक्त रहे अजय बिसारिया ने पहले ही इन नतीजों की भविष्यवाणी कर दी थी। अजय बिसारिया के मुताबिक यह चुनाव धांधली से भरा होगा। सेना पाकिस्तान में नई सरकार बनने में बड़ी भूमिका निभा रही है और पूर्व प्रधानमंत्री तथा निर्वासन से लौटे नवाज शरीफ की पार्टी (पीएमएल-एन) के सत्ता में लौटने के आसार हैं। अभी आ रहे रुझान और घोषित नतीजों में नवाज शरीफ की पार्टी पहले नंबर आ सकती है।
अभी तक घोषित चुनाव नतीजों में पीएमएल-एन को 13 सीटें, इमरान खान की पार्टी (पीटीआर्ई) से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 12 सदस्य और बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी चुनाव जीत गई हैं। इमरान खान जेल में बंद हैं और उन्होंने वहीं से सत्ता में लौटने की गोटियां बिछाई हैं।
नवाज शरीफ का घराना पाकिस्तान के उद्योगपतियों में शामिल है। नवाज को भारत के साथ उदार रिश्ते के लिए जाना जाता है। नवाज शरीफ ने चुनाव प्रचार के दौरान भी भारत के साथ अपने रिश्ते को प्रचार का जरिया बनाया था। जबकि नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री थे और तब पाकिस्तान की सेना ने जनरल परवेज मुशर्रफ के प्रभाव में कारगिल में घुसपैठ की थी। लेकिन नवाज शरीफ कारगिल के बाद नवाज शरीफ को रिश्ते सुधारने में उदार रवैया अपनाने के लिए जाना जाता है। भारत के आमंत्रण में वह 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत आए थे। प्रधानमंत्री मोदी भी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना के नवाज शरीफ के घर शादी समारोह में शामिल हुए थे। नवाज का चुनाव के दौरान एक वक्तव्य काफी वायरल हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि पड़ोसी (भारत) चांद पर पहुंच गया और पाकिस्तान रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। माना जा रहा है कि नवाज शरीफ के सत्ता में लौटने के बाद पाकिस्तान के अन्य देशों से रिश्तों को भी नया आयाम मिल सकता है।
विदेश मंत्रालय अधिकारिक रूप से पाकिस्तान के चुनाव को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। समझा जा रहा है कि चुनाव नतीजे आने और वहां नई सरकार के गठन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिकता का निर्वाह करते हुए पाकिस्तानी समकक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देंगे। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त में रह चुके विदेश सेवा के एक अन्य पूर्व अधिकारी का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान बड़े उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। इमरान खान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल हो रहे हैं। बहुत हद तक संभव है कि पाकिस्तान में किसी भी एक राजनीतिक दल को सरकार बनाने के लिए बहुमत न मिले और वहां साझा गठबंधन की सरकार का गठन हो। पूर्व राजनयिक ने कहा कि भारत हमेशा से एक शांति प्रिय, स्थाई और मजबूत पाकिस्तान का समर्थक रहा है।
बड़े कठिन दौर से गुजर रहा है पड़ोसी देश पाकिस्तान-
पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर भारत और पाकिस्तान की तुलना पर कहते थे कि भारत में लोकतंत्र है। पड़ोसी देश में लोकतंत्र आकार लेते-लेते व्यवस्थाओं के टूटने के कारण टूट रहा है। पूर्व एयर वाइस मार्शल एनबी सिंह का कहना है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों से संपन्न है, लेकिन वहां सेना हावी है। वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है और कट्टरपंथ हावी हैं। एनबी सिंह कहते हैं कि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध भी पहले वाले नहीं हैं। हालांकि उसकी चीन से निकटता है, लेकिन अस्थिरता जैसी स्थिति के कारण पड़ोसी देश तमाम पेंचीदगियों में फंसा है। इस स्थिति में नवाज शरीफ के चुनाव जीतने पर पड़ोसी देश को कुछ फायदा मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय मामले के विशेषज्ञों का भी कहना है कि पाकिस्तान कठिन दौर से गुजर रहा है। हाल में ईरान और पाकिस्तान का तनाव चरम पर आ गया था। पड़ोसी देश की सीमा से लगते अफगानिस्तान के आतंकी भी उसकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। दूसरे आर्थिक स्थिति पर पाकिस्तान बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है।
 
और भी

पाकिस्तान के चुनाव नतीजों में बड़ा उलटफेर

  • लश्कर सरगना हाफिज सईद के बेटे को चुनाव में करारी शिकस्त मिली
इस्लामाबाद पाकिस्तान में चुनाव परिणाम जारी किए जा रहे हैं। जेल से ही इमरान खान नवाज शरीफ की पार्टी को टक्कर दे रहे हैं। इमरान के प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इमरान की पार्टी केंद्र में सरकार बनाने का भी दावा पेश कर चुकी है। हालांकि पीएमएलएन-नवाज सबसे आगे चल रही है। इसी बीच खबर है कि आतंकी हाफिज सईद का बेटा दल्हा सईद लाहौर एनए-122 सीट से चुनाव हार गया है। तल्हा बहुत बुरी हार हारा है। उसे केवल 2042 वोट हासिल हुए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम लतीफ खोसा ने उसे हराया है। खोसा ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। बता दें कि तल्हा सईद को हाफिज सईद का उत्तराधिकारी माना जाता है। आतंक के साम्राज्य को फैलाने में तल्हा अपने पिता का साथ देता है। भारत सरकार ने तल्हा को भी आतंकी घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि भारत में कई हमलों के पीछे तल्हा का हाथ रह चुका है।
आतंक के लिए फंड जुटाने के मामले में भी तल्हा सईद का नाम आया है। वहीं पाकिस्तान में उसके चुनाव लड़ने का भी विरोध हुआ था। हालांकि तल्हा ने चुनाव लड़ा। पहले बताया जाता था कि उसी सीट से इमरान खान भी चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनके चुनाव लड़ने पर कोर्ट ने रोक लगा दी। गिरफ्तारी और तीन मामलों में सजा मिलने की वजह से इमरान खान चुनाव नहीं लड़ सके। आपको बता दें कि नवाज शरीफ भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने एक ही सीट पर जीत हासिल की है।
और भी

दुनिया के लिए AI उत्पाद बनाने के लिए भारतीय डेवलपर्स को सशक्त बनाएंगे- नडेला

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने गुरुवार को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में तेजी से बढ़ते डेवलपर समुदाय को न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए उत्पाद और सेवाएं बनाने के लिए सशक्त बनाएगा। यहां डेवलपर्स समुदाय को संबोधित करते हुए, नडेला ने कहा कि आखिरकार, माइक्रोसॉफ्ट एक डेवलपर कंपनी है और भारत कंपनी के एआई-संचालित प्लेटफॉर्म गिटहब पर एआई-आधारित उत्पाद बनाने में सबसे बड़ा वादा रखता है।
नडेला ने सभा को बताया, “भारत, जो वर्तमान में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, के पास 2027 तक GitHub पर सबसे बड़ा डेवलपर समुदाय होगा। देश वर्तमान में GitHub पर सबसे अधिक उत्पादक AI प्रोजेक्ट बनाने वाले शीर्ष 10 वैश्विक समुदायों में दूसरे स्थान पर है।” पिछले नवंबर में, जीथब ने कहा था कि भारत में उसके 13.2 मिलियन डेवलपर्स हैं, जिनमें से 3.5 मिलियन अकेले 2023 में देश से प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे। भारत में डेवलपर्स वैश्विक स्तर पर GitHub पर जेनरेटिव AI परियोजनाओं में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता हैं। इस निरंतर और महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ, GitHub का अनुमान है कि भारत 2027 तक कुल डेवलपर आबादी में अमेरिका से आगे निकल जाएगा।
भारत के डेवलपर समुदाय ने साल-दर-साल लगातार वृद्धि का अनुभव किया है, जिसमें 2023 में 36 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है। नडेला ने कहा कि 2025 तक भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का 10 प्रतिशत एआई के नेतृत्व में होगा। बुधवार को, नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 2025 तक भारत में 2 मिलियन लोगों को एआई कौशल के अवसर प्रदान करने जा रहा है। गिटहब की स्टेट ऑफ ऑक्टोवर्स रिपोर्ट के 2023 संस्करण से पता चला है कि जेनरेटिव एआई जेनरेटिव एआई में व्यक्तिगत योगदानकर्ताओं में एक महत्वपूर्ण और वैश्विक वृद्धि ला रहा है। 148 प्रतिशत साल-दर-साल (YoY) वृद्धि वाली परियोजनाएँ। विशेष रूप से, अमेरिका, भारत और जर्मनी डेवलपर समुदायों के बीच अग्रणी हैं, जबकि यूके, जापान, हांगकांग और फ्रांस सहित अन्य क्षेत्र उसके बाद हैं।
और भी

पाकिस्तान चुनाव : शहबाज़ शरीफ़ ने डाला वोट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने गुरुवार को देश में आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर के मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि जनता के हाथ में अपने देश का भाग्य है। उन्होंने मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। कार्यवाहक संघीय सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने इस्लामाबाद के एनए-46 में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
मतदान की पूर्वसंध्या पर बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के पिशिन और किला सैफुल्लाह में दोहरे आतंकवादी हमलों में कई लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
और भी

लाहौर में मतदान केंद्र पर वोट डाला नवाज शरीफ ने

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को लाहौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, पाकिस्तान स्थित एआरवाई न्यूज ने बताया। उनके साथ उनकी बेटी मरियम नवाज भी थीं। एआरवाई न्यूज के अनुसार , अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, शरीफ ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा उपाय संतोषजनक थे और कहा कि पाकिस्तान का भाग्य लोगों के हाथ में है। उन्होंने कहा, ‘अगर मौका मिला तो हम हाथ मिलाकर पाकिस्तान बनाएंगे ।’ देश के पूर्व प्रधान मंत्री ने लोगों से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है, खासकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के लिए। पाकिस्तान स्थित डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन “दुर्व्यवहार” और “अभद्रता” की संस्कृति का मुकाबला करेगी और कहा कि पार्टी मुद्रास्फीति से निपटेगी और लोगों के लिए काम करेगी।
पीएमएल- एन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसी तरह शहबाज़ शरीफ़ और हमारे अन्य सहयोगियों की भी कई सेवाएँ हैं जिन्होंने बलिदान दिया है। हमाज शहबाज़ और मरियम नवाज़ जेल में रहे हैं। बलिदान देने के बाद हम यह दिन देख रहे हैं।” एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन नेता और पूर्व सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एनए-51 मुरी में अपना सही वोट डाला।
इसके अलावा, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की आसिफा भुट्टो-जरदारी ने NA-207 नवाबशाह के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने डोरा मॉडल स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और लोगों से अपनी पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने का आग्रह किया। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने डेरा इस्माइल खान में एनए-44 निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट – पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के केंद्रीय नेता फारूक सत्तार ने कराची के पीर इलाही बख्श (पीआईबी) कॉलोनी में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
पाकिस्तान स्थित डॉन ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और अन्य राजनीतिक नेता जो वर्तमान में जेल में हैं, उन्होंने अडियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला है। अन्य नेता जो मेल के माध्यम से मतदान करने में कामयाब रहे, उनमें पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी शामिल हैं। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान करने में असमर्थ रहीं क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अडियाला जेल के 100 से भी कम कैदी वोट देने में सक्षम थे, जिसका मतलब है कि जेल के 7000 कैदियों में से लगभग एक प्रतिशत। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 17,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।
मतदाता पाकिस्तान नेशनल असेंबली के लिए 266 उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे , जो बाद में बहुमत से अगले प्रधान मंत्री का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही, मतदाता अपनी-अपनी प्रांतीय विधानसभाओं के लिए प्रतिनिधियों का भी चुनाव करेंगे, जो फिर एक समान प्रक्रिया के तहत प्रांतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण एक राष्ट्रीय और तीन प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इसमें NA-8 (बाजौर), PK-22 (बाजौर), PK-91 (कोहाट) और PP-266 (रहीम यार खान) शामिल हैं। अन्यत्र मतदाता दो-दो वोट डालेंगे – दोनों विधानसभाओं में से प्रत्येक के लिए एक।
और भी

अमेरिकी वैज्ञानिक मानव मस्तिष्क ऊतक को 3D प्रिंट करने वाले पहले व्यक्ति बने

न्यूयॉर्क। अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने पहला 3डी-मुद्रित मस्तिष्क ऊतक विकसित किया है जो सामान्य मस्तिष्क ऊतक की तरह विकसित और कार्य कर सकता है। इस विकास का मस्तिष्क का अध्ययन करने वाले और अल्जाइमर और पार्किंसंस रोगों जैसे न्यूरोलॉजिकल और न्यूरोडेवलपमेंटल विकारों की एक विस्तृत श्रृंखला के उपचार पर काम करने वाले वैज्ञानिकों के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं।
अमेरिका के विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में तंत्रिका विज्ञान और तंत्रिका विज्ञान के प्रोफेसर सु-चुन झांग ने कहा, “यह हमें यह समझने में मदद करने के लिए एक बेहद शक्तिशाली मॉडल हो सकता है कि मस्तिष्क कोशिकाएं और मस्तिष्क के हिस्से मनुष्यों में कैसे संचार करते हैं।”
झांग ने कहा, “यह स्टेम सेल बायोलॉजी, न्यूरोसाइंस और कई न्यूरोलॉजिकल और मानसिक विकारों के रोगजनन को देखने के हमारे तरीके को बदल सकता है।”पारंपरिक 3डी-प्रिंटिंग दृष्टिकोण का उपयोग करने, परतों को लंबवत रूप से ढेर करने के बजाय, शोधकर्ता क्षैतिज रूप से चले गए।उन्होंने मस्तिष्क कोशिकाओं, प्रेरित प्लुरिपोटेंट स्टेम कोशिकाओं से विकसित न्यूरॉन्स को पिछले प्रयासों की तुलना में नरम “बायो-इंक” जेल में स्थित किया।
झांग ने जर्नल सेल स्टेम सेल में पेपर में कहा, “ऊतक में अभी भी एक साथ रहने के लिए पर्याप्त संरचना है लेकिन यह इतना नरम है कि न्यूरॉन्स एक-दूसरे में विकसित हो सकते हैं और एक-दूसरे से बात करना शुरू कर सकते हैं।”कोशिकाएँ एक-दूसरे के बगल में रखी हुई हैं जैसे टेबलटॉप पर पेंसिलें एक-दूसरे के बगल में रखी हुई हैं। मुद्रित कोशिकाएँ प्रत्येक मुद्रित परत के अंदर और साथ ही परतों में कनेक्शन बनाने के लिए माध्यम से पहुंचती हैं, जिससे मानव मस्तिष्क के बराबर नेटवर्क बनता है।
न्यूरॉन्स संचार करते हैं, संकेत भेजते हैं, न्यूरोट्रांसमीटर के माध्यम से एक दूसरे के साथ बातचीत करते हैं, और यहां तक कि मुद्रित ऊतक में जोड़े गए समर्थन कोशिकाओं के साथ उचित नेटवर्क भी बनाते हैं।झांग ने कहा, “हमने सेरेब्रल कॉर्टेक्स और स्ट्रिएटम को मुद्रित किया और जो हमने पाया वह काफी आश्चर्यजनक था।””यहां तक कि जब हमने मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों से संबंधित विभिन्न कोशिकाओं को मुद्रित किया, तब भी वे एक दूसरे से बहुत विशेष और विशिष्ट तरीके से बात करने में सक्षम थे।”
मुद्रण तकनीक परिशुद्धता प्रदान करती है- कोशिकाओं के प्रकार और व्यवस्था पर नियंत्रण – मस्तिष्क ऑर्गेनोइड में नहीं पाया जाता है, मस्तिष्क का अध्ययन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले लघु अंग। ऑर्गेनॉइड कम संगठन और नियंत्रण के साथ बढ़ते हैं। इस तकनीक में ऊतक को स्वस्थ रखने के लिए विशेष जैव-मुद्रण उपकरण या संवर्धन विधियों की आवश्यकता नहीं होती है, और इस क्षेत्र में पहले से ही आम माइक्रोस्कोप, मानक इमेजिंग तकनीकों और इलेक्ट्रोड के साथ गहराई से अध्ययन किया जा सकता है।
और भी

PTI समर्थित उम्मीदवार यास्मीन राशिद आतंकवाद के मामले में दोषी करार, नवाज के खिलाफ चुनावी मैदान में

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। महज दो दिन बाद पाकिस्तान में आम चुनाव होंगे। तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। इसी बीच, पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ चुनाव लड़ रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित एक महिला उम्मीदवार यास्मीन राशिद को आंतकवाद के एक मामले में दोषी ठहराया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस अधिकारियों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें पीटीआई समर्थित उम्मीदवार डॉ. यास्मीन राशिद लाहौर में तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की पार्टी को उसके चुनाव चिन्ह 'बल्ले' से वंचित करने के पाकिस्तान चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा था। जिसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार आठ फरवरी को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। विरोधियों का आरोप है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को जानबूझकर चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। स्वतंत्र उम्मीदवारों को निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। विरोधियों का आरोप है कि पीएमएल-एन के इशारे पर पाकिस्तान की सैन्य कर्मी यह काम कर रही है। 
क्या है मामला-
पिछले साल नौ मई को लाहौर में पुलिस स्टेशन पर हमला करने से जुड़े एक मामले में आतंकवाद विरोधी अदालत ने मंगलवार को यास्मीन राशिद को दोषी ठहराया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के दौरान कई पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में आईएसआई भवन समेत कई सैन्य और राज्य भवनों को आग लगा दी गई थी। बता दें यास्मीन राशिद पिछले मई से जेल में हैं और उनकी पार्टी के समर्थक घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। पीटीआई का आरोप है कि पुलिस बेवजह पूरे प्रांत में पार्टी नेताओं और समर्थकों के घरों पर छापेमारी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, लाहौर में पुलिस ने जेल में बंद उम्मीदवार आलिया हमजा के मुख्य चुनाव कार्यालय को सील कर दिया, जो लाहौर के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
और भी

बढ़ते दबाव के बावजूद अपनी नीतियां बदलने को तैयार नहीं जिनपिंग

  • किताब में दावा- अभी दबदबा बरकरार रहेगा
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल के पहले दस साल में चीन की राजनीति पर उनका दबदबा ऐसा रहा, जिसे कोई चुनौती नहीं दे पाया। अभी चीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। साथ ही चीन कई आर्थिक परेशानियों से बी जूझ रहा है, इसके बावजूद शी जिनपिंग अभी भी अपनी नीतियों से पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।
'खुद को 21वीं सदी का माओ जेदोंग मानते हैं शी जिनपिंग'-
अमेरिका के थिंकटैंक जेम्सटाउन फाउंडेशन के सीनियर फेलो विली वो लैप लाम ने एक किताब लिखी है, जिसका शीर्षक 'शी जिनपिंगः द हिडन एजेंडाज ऑफ चाइना रूलर फॉर लाइफ' है। लाम का कहना है कि 'शी जिनपिंग अपने आप को चीन के इतिहास का पहला नहीं तो दूसरा सबसे अहम नेता मानते हैं। उनका मानना है कि वे देंग जियाओपिंग से आगे निकल चुके हैं और खुद को 21वीं सदी का माओ जेदोंग मानते हैं।'
'लंबे समय तक सत्ता का केंद्र रहेंगे शी जिनपिंग'-
लाम ने अनुमान जताया कि 'शी जिनपिंग अधिकतम चार या पांच साल और शीर्ष पद पर रह सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी वे सत्ता के केंद्र में रहेंगे और कई अहम सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अध्यक्ष बने रह सकते हैं। लाम का कहना है कि जब साल 2012 में शी जिनपिंग सत्ता में आए तो उस वक्त चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में दो बड़े धड़े थे, लेकिन शी जिनपिंग ने दोनों धड़ों को किनारे लगा दिया और जब सितंबर 2022 में पार्टी की 20वीं बैठक हुई तो दोनों धड़ों के 80-90 प्रतिशत सदस्य शी जिनपिंग के साथ आ गए थे।'
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh