हिंदुस्तान

दिल्ली में मिले 54 नए कोरोना संक्रमित मरीज

  • एक्टीव मरीजों की संख्या 223 तक पहुंची
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में आए बदलाव के कारण मौसमी बीमारी के साथ ही कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। लोग फ्लू के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। जांच के दौरान कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के बाद अचानक फ्लू के मामले काफी बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटों में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 223 हो गई है। वहीं गुरुवार को 48 मरीजों को इलाज के बात छुट्टी दे दी गई। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील की जा रही है। मरीज कई दिनों तक बुखार, जुकाम और खांसी से परेशान दिख रहे हैं। इन मरीजों में कोविड जैसे लक्षण हैं। डॉक्टर ने ऐसे मरीजों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
 
और भी

राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत

  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया एलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की पत्नी और सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने का एलान किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- "मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान असीम और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके फलदायी संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।"
और भी

कथा वाचक जया किशोरी से क्या बोले पीएम मोदी? सबके चेहरे पर दिखी हंसी

  • वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) प्रदान किया। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी को भी सम्मानित किया गया। अपनी मुधर आवाज और गीता के ज्ञान से अध्यात्म की अलख जगा रहीं जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड दिए जाने के दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी मजेदार बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल जब जया किशोरी भारत मंडपम में स्टेज पर गईं तो पीएम मोदी ने उनसे पूछा, "जया जी, आपने लोगों में अध्यात्म की दुनिया की तरफ बड़े ही आधुनिक तरीके से रुचि फैलाई है। अपने बारे में कुछ बताइए।" इस पर जया किशोरी कहती हैं, "मैं कथाकार हूं। श्रीमद् भागवतम करती हूं। गीता जी के ऊपर बातें करती हूं। क्योंकि मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है। जो बदलाव मुझमें आया है.. चाहें शांति, सुकून खुशी, हर चीज को लेकर, इसी से आया है।" वे कहती हैं, "हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है... लेकिन मुझे लगता है कि ये सबसे गलत सोच है। क्योंकि सबसे ज्यादा अध्यात्म की जरूरत युवाओं को है। अगर मैं मटेरियलिस्टिक (भौतिकवादी) लाइफ से साथ आध्यात्मिक जीवन जी सकती हूं तो मुझे लगता है कि हर युवा जी सकता है।" जया किशोरी की बातें सुनने के बाद पीएम मोदी कहते हैं, "लोगों को डर लगता है कि अध्यात्म का मतलब झोला लेके चले जाना है। तो आप उनको रास्ता बताइए न।" पीएम मोदी की बात सुनकर जया किशोरी सहित हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
पीएम को जवाब देते हुए जया किशोरी कहती हैं, "सर, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान है श्रीमद भागवत गीता। वो एक ऐसे व्यक्ति को सुनाई जा रही है- अर्जुन को, जो आगे जाकर राजा बनने वाले हैं। राजा से ज्यादा ऐश्वर्य किसे के पास नहीं होता है। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने एक बार भी नहीं कहा कि राज छोड़ दो। बस यही कहा कि अपना धर्म पूरा करो जहां भी हो।"
बता दें कि ये सबसे पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार है। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। सकारात्मक बदलाव लाने के वास्ते रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक प्रारंभिक मंच के रूप में की गई है। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया।
यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। इन श्रेणियों में द डिसरप्टर ऑफ द ईयर, वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता सम्मिलित हैं।
और भी

LPG सिंलेंडर पर 100 रुपए की छूट पर CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट के निर्णय पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री ने इस फैसले को मातृशक्ति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली लोक-कल्याणकारी सौगात बताया है।
सीएम ने लिखा- ''आज 'महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा। मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।"
पीएम मोदी ने महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को बड़ा तोहफा दिया। आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 100 रुपए कम हो गई है। इसका ऐलान खुद पीएम ने सोशल मिडिया के माध्यम से किया।
पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।"
पोस्ट में आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
और भी

PM मोदी ने भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर सहित कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया.
ये अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर, The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर अवॉर्ड श्रेणी में हैं.
और भी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपने देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और सभी को महिलाओं के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करके "युवा महिलाओं को पंख देने के लिए मिलकर काम करने" के लिए प्रोत्साहित किया। “आपको महिला दिवस की शुभकामनाएं। यह महिलाओं की शक्ति का जश्न मनाने का अवसर है।' मोर्मो ने सोशल नेटवर्क "एक्स" पर लिखा, "समाज का विकास महिलाओं की प्रगति से मापा जाता है।"
उन्होंने कहा कि भारतीय लड़कियां खेल से लेकर शिक्षा तक जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं और देश का गौरव हैं। राष्ट्रपति ने कहा, "आइए हम युवा महिलाओं के लिए शेष बाधाओं को दूर करने और उन्हें कल के भारत को आकार देने के लिए पंख देने के लिए मिलकर काम करें।"
उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां खेल से लेकर शिक्षा तक जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और देश को गौरवान्वित कर रही हैं। राष्ट्रपति ने कहा, "आइए हम युवा महिलाओं के रास्ते में शेष बाधाओं को दूर करने और उन्हें कल के भारत को आकार देने के लिए पंख देने के लिए मिलकर काम करें।"
आप भारत की बेटी हैं... : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को शुभकामनाएं दीं। एक पर्सनल मैसेज में मैंने एक्स... तुम हिंदुस्तान की बेटी हो... पर एक पोस्ट लिखा और एक वीडियो भी पोस्ट किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट का भी ऐलान किया. पीएम मोदी ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ''आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 100 रुपये कम करने का बड़ा फैसला लिया है.''
उनके अनुसार, इससे न केवल शक्तिशाली महिलाओं का जीवन आसान हो जाएगा, बल्कि लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ भी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा, "इस कदम से पर्यावरण की रक्षा में भी मदद मिलेगी, जिससे पूरे परिवार के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।"
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस अवसर पर लिखा- “और भी आश्चर्यजनक! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के परिवार को एक और तोहफा मिला। कल, प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया और आज मोदी जी ने सभी बहनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 100 रुपये कर दी। फिलहाल 10 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला लाभार्थियों को सिर्फ 503 रुपये में गैस सिलेंडर मिल सकता है, जबकि बाकी ग्राहकों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 803 रुपये है.
2014 में, जब मोदीजी प्रधानमंत्री बने, तो देश में केवल 1.4 बिलियन घरों में गैस कनेक्शन था, लेकिन अब 3.2 बिलियन घरों में गैस कनेक्शन है, जिसमें उज्वला के 1,000 घर भी शामिल हैं। 100 मिलियन से अधिक घर, जिनमें से लगभग 80% गैस का उपयोग करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ाव. मोदी जी के नेतृत्व में गांव-गांव तक गैस कनेक्शन पहुंचा। अब हमारी बहनों की रसोई धुआं-मुक्त है, उनका स्वास्थ्य बेहतर है, वे समय बचाती हैं और खाना बनाना आसान बनाती हैं, उन्हें लकड़ी, ईंधन और गीली लकड़ी इकट्ठा करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ता है। धुएं के साथ. इससे उनका समय बचता है. बहनें बेहतर और स्वस्थ जीवन जी सकती हैं। कई बीमारियों से बचने से आपकी उम्र में कई साल बढ़ जाएंगे।
और भी

PM नरेंद्र मोदी ने युवा किसान की अनोखी मांग की पूरी

  • सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया आकर्षित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे तो पूरी घाटी उनके स्वागत के लिए पहले से तैयार थी। पीएम मोदी ने यहां श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
यहां पीएम मोदी अपने भाषण से पहले युवा उद्यमियों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक मधुमक्खी पालक किसान नाजिम नजीर ने पीएम से उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद क्या था पीएम मोदी ने भी उसकी इस डिमांड को सुना और मुस्कुराकर इसके लिए हामी भर दी।
दरअसल, नाजिम से जब पीएम मोदी बात कर रहे थे तो इस बातचीत के बीच में ही नाजिम ने जनता के सामने ही उनसे कहा, "सर एक गुजारिश है। एक बार मैंने 2023 में केवीआईसी में सेल्फी विद मोदी जी ली। आज मेरा जी चाहता है कि मैं उस सपने को भी साकार करूं।"
पीएम मोदी इस युवा किसान की अनोखी मांग को सुनकर मुस्कुराए और फिर अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के कमांडोज की तरफ देखते हुए कहा, "मैं कोशिश करता हूं। मैं एसपीजी से कहूंगा कि आपको मेरे पास लेकर आए। साथ में सेल्फी जरूर लेंगे।"
पीएम मोदी के साथ इसके बाद नाजिम ने सेल्फी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निजाम के साथ सेल्फी वाली तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि ''मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।''
और भी

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में संदेशखाली जाने के लिये निकले भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा विधानगर पुलिस ने न्यू टाउन में राेक दिया है. भाजपा विधायकाें द्वारा लगातार प्रतिवाद करने के बावजूद पुलिस ने भाजपा नेताओं को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. शेख शाहजहां को तो गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन वहां की पीड़ित महिलाएं अब भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. संदेशखाली की महिलाओं से मिलने के लिये आज एक बार फिर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा आज संदेशखाली जा रही है. इससे पहले 23 फरवरी को जाने के क्रम में इन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संदेशखाली की महिलओं से मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि संदेशखाली की महिलाओं को न्याय अवश्य मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार के बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा. पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा केंद्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता।
और भी

राहुल गांधी ने 'युवा न्याय' का ऐलान करते हुए 5 वादे किए

  • राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में जनसभा को किया संबोधित
बांसवाड़ा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चल दिया है। युवा वोटर्स को साधने के लिए उन्होंने मंच से कई बड़े वादे किए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि यदि देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 30 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आलावा उन्होंने कॉलेज खत्म होने के बाद एक लाख रुपए वाली अप्रेंटिसशिप देने की भी घोषणा की है। उन्होंने 'युवा न्याय' का ऐलान करते हुए पांच वादे किए हैं।
मणिपुर से मुंबई तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा, 'हिन्दुस्तान में 30 लाख सरकारी रिक्तियां हैं। मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं। बीजेपी इनको भरती नहीं है। सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा कि 90 पर्सेंट को 30 लाख नौकरियां हम देंगे।'
राहुल गांधी ने दूसरे वादे के तहत कहा कि देश में हर ग्रैजुएट को एक लाख रुपए वाला एक अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने हर युवा को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने की बात कही। उन्होंने कहा, 'हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा। कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।'
राजस्थान के साथ देश के कई राज्यों में बड़ा मुद्दा बन चुके पेपर लीक पर भी राहुल गांधी ने वादा किया। उन्होंने पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाने की बात कहते हुए कहा कि करोड़ों युवाओं का भविष्य खराब होने से रोका जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, 'हम एक नया कानून लाएंगे, पेपर लीक के खिलाफ जिसमें हम परीक्षा दिलवाने का तरीका बदलेंगे। एग्जाम जो प्राइवेट कंपनियों को आउटसोर्स कर दिया जाता है, वह नहीं होगा। एग्जाम सरकारी संस्था करेगी। यदि पेपर लीक हो गया तो कानूनी कार्रवाई ऐसी होगी कि दूसरी बार नहीं होने वाला।'
और भी

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में एवन्यू 16 के दो फ्लैटों में लगी आग

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसायटी की 16वीं स्ट्रीट पर दो अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। जैसे ही इमारत से आग की लपटें और धुआं उठा, समुदाय में अचानक दहशत फैल गई। आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि इस अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल भी जलकर खाक हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
जब लोगों ने आग लगने के कारण अपार्टमेंट से धुआं उठता देखा तो घबरा गए। साथ ही आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल भी आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर दमकल की तीनों गाड़ियां पहुंची और आग बुझाई गई.
मामले पर टिप्पणी करते हुए, फायर चीफ प्रदीप कुमार ने कहा कि अपार्टमेंट राहुल नाम के व्यक्ति का था और 6 मार्च को सील कर दिया गया था। अग्निशमन विभाग और केयरटेकर ने अपार्टमेंट का ताला तोड़ दिया और आग पर काबू पा लिया। इस दुर्घटना में संभावित मौतों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि दुर्घटना के समय अपार्टमेंट में कोई नहीं था। आग दूसरी से तीसरी मंजिल तक फैल गई लेकिन अब नियंत्रण में है।
और भी

आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं : PM मोदी

  • प्रधानमंत्री ने बख्शी स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ को किया संबोधित
श्रीनगर। आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए बख्शी स्टेडियम से कहा कि यह वह कश्मीर है, जिसका बरसों से इंतजार था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दशकों से इस नए कश्मीर का इंतजार कर रहे थे। इसी कश्मीर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है बल्कि भारत का मस्तक है। विकसित जम्मू-कश्मीर ही विकसित भारत की प्राथमिकता है। एक जमाना था, जब पूरे देश में लागू होने वाले कानून यहां नहीं लागू होते थे। गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थीं, लेकिन मेरे कश्मीरी भाई-बहनों को उसका फायदा नहीं मिल पाता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज श्रीनगर सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए पर्यटन की एक नई पहल कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर पर्यटन के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अकेले 2023 में ही यहां 2 करोड़ लोग आए थे। यही नहीं उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को 2 एम्स मिलने जा रहे हैं। इसके अलावा यहां से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर की सक्सेस स्टोरी पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर बंदिशों से आजाद है। कांग्रेस और उसके साथियों ने आर्टिकल 370 को लेकर देश को गुमराह किया। उसका फायदा कुछ परिवारों को ही मिल रहा है। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है तो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के काम को पूरा सम्मान मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थी, वाल्मीकि समुदाय के लोगों और सफाई कर्मचारी भाइयों को यहां लाभ नहीं मिल रहे थे। अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को आरक्षण मिल रहा है और उन्हें सीटों में भी आरक्षण मिल रहा है। पंचायतों में हमने जम्मू-कश्मीर के ओबीसी को आरक्षण दिया है। आज हर वर्ग को उनके अधिकार लौटाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने श्रीनगर पहुंचते ही शंकराचार्य हिल्स क प्रणाम किया। शंकराचार्य हिल्स श्रीनगर के बीचोंबीच स्थित है। इस पर शंकराचार्य मंदिर बना हुआ है। इसकी स्थापना सैकड़ों साल पहले शंकराचार्य ने कश्मीर पहुंचकर की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर दौरे पर करीब 6,400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थानीय वस्तुओं की एक एग्जिबिशन का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की और पूछा कि कैसे उन्हें केंद्र सरकार की योजनाों का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले घाटी के युवाओं के अनुभव भी पूछे।
और भी

PM मोदी ने 53 परियोजनाओं का किया उद्घाटन, समर्थन में नारेबाजी

  • 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' के लाभार्थियों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये जनसैलाब मोदी का परिवार है और ये परिवारजन यहां पर आपका दिलदार करने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि आप इनका दर्द समझ सकते है जो कोई और नहीं समझ सकता। पीएम ने यहां के आवाम को बदहाली से राहत दिलाकर इनका मुकद्दर बदला है और इनको नए सपने दिखाए हैं वो हाथ जिसमें पहले बंदूक थी उसमें आई पैड और कंप्यूटर है...आज यहां उम्मीद के सागर झलक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र बांटे।
370 हटने के बाद पहला दौरा-
"मोदी तेरे जान निसार, बेशुमार बेशुमार..." श्रीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर यह माहौल बना हुआ है। कहीं पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी हो रही है तो कोई अपने हाथों से बनाए हैंडक्राफ्ट लेकर आया है कि वह गिफ्ट के तौर पर दे सके। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में यह माहौल एक अलग ही कहानी बयां करता है। आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान वह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में घाटी के गांव-गांव से बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोग पहुंचे हैं।
एक स्थानीय महिला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौर में यहां विकास तेजी से आगे बढ़ा है। अब तक की सरकारें कश्मीर से सौतेला व्यवहार करती रही हैं। लेकिन अब पीएम मोदी के दौर में सभी को सुरक्षा मिल रही है और तेजी से विकास के काम हो रहे हैं। कहा जा रहा था कि 370 हटने के बाद बहुत कुछ हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। पहले स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बच्चे घरों में बैठने को मजबूर होते थे। अब स्थिति बदल गई है, वे घरों से बाहर निकल रहे हैं और खेल रहे हैं।
 
और भी

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक आज

  • छत्तीसगढ़ सहित 150 लोकसभा सीटों पर हो सकता उम्मीदवारों का ऐलान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक आज 7 मार्च को होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसमें 130 से 150 सीटों पर विचार होगा।
ये वो सीटें हैं, जिन पर राज्यों में कोई चुनावी गठबंधन नहीं है। इनमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड जैसे राज्यों के अलावा ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्य हैं, जहां पार्टी का किसी से कोई गठबंधन नहीं है।
कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश के मुताबिक ज्यादातर राज्यों में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग लगभग तय हो चुकी है। देश के युवाओं को लुभाने की कोशिश में कांग्रेस पहली बार उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने पर ‘रोजगार का अधिकार’ प्रदान करेगी। कांग्रेस की घोषणापत्र समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मिलकर घोषणापत्र के मसौदे की प्रति सौंपी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति में शशि थरूर, के राजू, गुरदीप सप्पल और इमरान प्रतापगढ़ी सदस्य हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस घोषणापत्र में देश में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानून और सजा का प्रस्ताव भी रखेगी और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के उपाय भी सुझाएगी। कांग्रेस कार्य समिति की मंजूरी के बाद घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा।
घोषणापत्र में पांच न्याय पर जोर-
सूत्रों के हवाले से बताया कि घोषणापत्र के मसौदे का जोर पांच-न्याय (न्याय के पांच स्तंभ) पर है जिसका वादा कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किया था। घोषणापत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए देश में जाति आधारित जनगणना पर भी ध्यान दिया जाएगा।
इसमें समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करने जैसे कुछ कल्याणकारी उपायों पर भी जोर दिए जाने की संभावना है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें न्याय मिले और वे सरकार की कल्याणकारी कदमों का हिस्सा बन सके।
और भी

न्यायाधीश पद से इस्तीफे के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय BJP में शामिल

  • लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हाईकोर्ट के पूर्व जज
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अन्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
इधर पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अलग-अलग सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। जिसमें कहा जा सकता है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीतिक रंग धारण करने के कदम ने उनके सभी फैसलों पर धब्बा लगा दिया है। अपीलों में आरोप लगाया जा सकता है कि गंगोपाध्याय के निर्देश न्यायिक आदेश नहीं थे, बल्कि एक राजनीतिक दल, राज्य की एजेंसियों और उसके अधिकारियों पर लक्षित हमला था। राज्य सरकार और तृणमूल के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कानूनी सलाह लेना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता और तृणमूल लोकसभा के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट की पीठ से अनुरोध किया कि एसएससी मामलों में न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के पारित सभी आदेश राजनीतिक थे, उन्हें रद्द किया जाना चाहिए।
और भी

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, उमड़े समर्थक

  • प्रधानमंत्री 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे अनावरण
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कश्मीर के श्रीनगर में विशाल रैली होने वाली है, बीजेपी का दावा है कि कश्मीर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उनकी रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पट गया है। सुबह से ही बख्शी स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है। लोग यहां भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर प्रधानमंत्री मोदी 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। सिक्योरिटी को ध्याम में रखते हुए श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया है। 24 घंटे पहले ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा फिलहाल नहीं देखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होने से पहले एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
और भी

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी की एडवाइजरी, भड़की कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें राहुल गांधी को बयानबाजी करने पर अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री पर की गई बयानबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कांग्रेस नेता को भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
चुनाव आयोग द्वारा दी गई इस एडवाइजरी के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि, PM के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कहते, गृह मंत्री के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कहते. ये निष्पक्ष संस्था किसके इशारे पर चल रही है ? हिम्मत दिखानी चाहिए और मोदी, अमित शाह को भी नोटिस देना चाहिए. उन्हें भी बोलना चाहिए. खाली राहुल गांधी को नोटिस क्यों देते हैं?
वहीं, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ये बिल्कुल गलत है. ईसी पक्षपात कर रही है. जब मोदी खुलकर कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली के नाम पर वोट मांग रहे थे , जब मोदी पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे थे तो क्या कर रहा था EC ? चुनाव आयोग BJP के बयानों पर चुप रहता है.
जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के कश्मीर दौरे पर भी निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, क्या मनमोहन सिंह नहीं जाते थे घाटी में ? ये मोदी EVENT MANAGER है .. हर चीज को EVENT बना देता है. वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि, धमकी देकर लोगों को वहां लाया जा रहा है .. जबरदस्ती लोगों को श्रीनगर लाया जा रहा है .. हमारे तो सवाल है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा कब मिलेगा ? चुनाव कब होंगे वहां ?
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा पिछले पीएम मोदी के लिए 'पनौती' और ‘जेबकतरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर ये एडवाइजरी जारी की है. इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए 23 नवंबर 2023 को आयोग ने राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर राहुल गांधी के जवाब के बाद ये एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पिछले साल दिसंबर के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए राहुल गांधी से चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और राजनीतिक नेताओं के लिए जारी हालिया एडवाइजरी का भी सही ढंग से पालन करने के लिए भी कहा है.
और भी

इस बार और बड़ी और भव्य होगी मथुरा, वृंदावन की होली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में इस वर्ष होली पर एक भव्य 'रंगोत्सव' मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और संस्कृति विभाग ने इस सम्मेलन के लिए मथुरा में तैयारी शुरू कर दी है।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, "मथुरा वृंदावन की होली एक जीवंत उत्सव है। यह क्षेत्र के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास के ताने-बाने में गहराई से बुना गया है, जो भगवान कृष्ण के वृन्दावन में बिताए गए प्रारंभिक जीवन की कहानियों में निहित है। यहां के उत्सव अद्वितीय अनुष्ठानों और आनंदमय समारोहों का शानदार प्रदर्शन हैं जो दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करते हैं।"
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मथुरा, वृन्दावन और बरसाना में बुनियादी सुविधाएं स्थापित की हैं। इसका उद्देश्य दुनिया भर से अधिक से अधिक पर्यटकों को मथुरा-वृंदावन और बरसाना में होली उत्सव देखने के लिए आकर्षित करना है।
यह त्योहार 40 दिनों तक चलता है, लेकिन असली उत्साह होली से एक सप्ताह पहले ही बढ़ता है। उत्सव की शुरुआत बरसाना की लड्डू होली और लट्ठमार होली से होती है, जहां महिलाएं पुरुषों को लाठियों से पीटती हैं।
मंत्री ने कहा कि भगवान कृष्ण से जुड़ी होने के कारण ब्रज की होली का विशेष महत्व है। मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगांव और बरसाना समेत ब्रज क्षेत्र अपने अनूठे होली समारोहों के लिए जाना जाते हैं। उन्होंने कहा कि रंगारंग होली समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव मिले, जिससे वे साल-दर-साल वापस आना चाहेंगे।"
और भी

इमरजेंसी में मीडिया को दबाया गया, आज मीडिया स्वतंत्र व निष्पक्ष है : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। एनडीटीवी डिफेंस समिट में अपनी बात रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इमरजेंसी के दौर में मीडिया की स्वतंत्रता को दबाया गया, कुचला गया। अखबारों में छपने से पहले आर्टिकल्स पढ़े जाते थे। अखबारों की हेडलाइंस की एक पार्टी के हेड क्वार्टर से तय होती थी। सरकार का विरोध करने पर पत्रकारों को जेल भेजा जाता था, प्रताड़ित किया जाता था।
राजनाथ सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान वह खुद जेल गए थे। उन्होंने कहा कि वह ये बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से मीडिया पर आरोप लगाया जाता है कि वह निष्पक्ष न होकर सत्ता के पक्ष में बात कर रही है, मीडिया सरकार की भाषा बोल रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं, इस पर मैं एक बात कहना चाहूंगा कि सरकार और मीडिया दोनों ही समाज के हिस्से होते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा जिन बातों पर समाज में सोशल कंसेंसस है, जाहिर सी बात है कि वह चीज सरकार और मीडिया दोनों की बातों में सामने आएंगी।
राजनाथ सिंह ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की जनता ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अमेरिका की वैश्विक स्थिति के लिए चीन का उदय होना खतरनाक है। जब यह बात समाज ने स्वीकार कर ली है तो यह बात अमेरिका की पॉलिसी में भी दिखती है। अमेरिका की सरकार अपनी ग्लोबल पोजीशनिंग के लिए चीन को एक खतरे के रूप में देखती है। अमेरिकी सरकार का यह स्टैंड अमेरिकी मीडिया में भी दिखता है।
उन्होंने कहा, अमेरिकन मीडिया के आर्टिकल पढ़ने से पता लगता है कि वहां की मीडिया चीन को एक खतरे के रूप में देखती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां की सरकार ने मीडिया को नियंत्रित कर रखा है। लोकतांत्रिक देश में चाहे वह भारत हो, अमेरिका हो या यूरोप के देश हों, उनमें समाज जो सोचता है, सामाजिक कंसेंसस की दिशा में सरकार वह कार्य करती है। वहां के लेखक, विचारक और मीडिया भी इस दिशा में काम करते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वे सरकार की कठपुतली के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनका अपना एक स्वतंत्र अस्तित्व होता है। ठीक इसी प्रकार से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार की पॉलिसी है जो यहां की मीडिया में रिफ्लेक्ट होती है। जैसे यदि हमारी सरकार यह कहती है कि हम भारत के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे 'इंडिया फर्स्ट' की बात करेंगे तो यह बात मीडिया में भी रिफ्लेक्ट होगी। यदि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की बात करती है तो यह बात मीडिया में भी रिफ्लेक्ट होगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि जब भी कोई भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है तो मीडिया उस पर डिटेल कवरेज देती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष भी एक सामाजिक संस्था है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान में विपक्ष, सोशल कंसेंसस को सामने लाने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मीडिया हमारी नीतियों व योजनाओ की आलोचना भी करती है। जब कभी ऐसी आलोचना होती है तो हम उसे स्वीकार करते हैं और उसे सुधारने का प्रयत्न भी करते हैं। आलोचना को लेकर हमारा सकारात्मक रवैया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर मीडिया ने गंभीर रूख अपनाया और जहां भी इसमें कोई कमी थी मीडिया इसको रिपोर्ट करती थी। हमारी सरकार उन कमियों को दूर करती थी और आज जीएसटी एक स्टेबलिश्ड सिस्टम बन चुका है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh