क्राइम पेट्रोल

डैम में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

  • 1 लाख 48 हजार रुपए भी जब्त
कबीरधाम। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कवर्धा के सरोदा डैम के पीछे जंगल से 9 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है. ये सभी जुआरी रात के अंधेरे में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 1 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त भी किया है. पुलिस सभी आरोपिओं के खिलाफ केस दईज कर जुआ खेलाने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कवर्धा में सरोदा डैम के पीछे जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सभी आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को पकड़ा और उनसे 01 लाख 48 हजार 120 रुपए जब्त किया. जिसके बाद सभी आरोपियों को थाना लाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओ में केस दर्ज किया गया है. इन सभी जुआरियों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं प्रदेश भर में लगातार पुलिस की दबिश से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
 
और भी

तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़। वन मंडल खैरागढ़ में वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वन मंडल खैरागढ़ एवं वन मंडल कवर्धा के साथ मिलकर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद ने की है. तीनों आरोपियों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोंचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार वन मंडल खैरागढ़ के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित की गई. टीम ने सामान्य वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल का खरीदी बिक्री करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालाघाट जिले से अमर सिंग साहू, खैरागढ़ से सतिराम बैगा और गैस लाल सिंह को रंगे हाथों पकड़ा. तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद तीनों को उपजेल खैरागढ़ भेज दिया गया।
और भी

बोलेरो से 25 लाख का गांजा जब्त, 6 अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पिथौरा। पुलिस लगातार गांजा और शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का यह काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है. मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उडीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 पर तलाशी के दौरान 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है. मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.
और भी

नक्सली कमांडर और उप कमांडर गिरफ्तार, हथियार बरामद

कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में पुलिस एंव बीएसएफ बलों द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुुआ है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम मुंजालगोदी से 02 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया गया।
बारिकी से पुछताछ करने पर (01) सी.पी.आई. माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम कमांडर (पीपीसीएम) विनोद अवलम उर्फ उंगा पिता कोवाराम उम्र 21 वर्ष ग्राम मारगुण्डेम, पीडिया, थाना गंगालूर, जिला-बीजापुर (02) उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम उप कमांडर (पीपीसीएम) आसु कोरसा आसु कोरसा पिता बुधराम कोरसा उम्र 23 वर्ष साकिन गायतापारा पदेड़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताये।
और भी

पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर लूट

  • आधी रात पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश
गरियाबंद। जिले के एक पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक टिकाकर लूटपाट कर ली है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है.
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के आउटर में नेशनल हाइवे में मौजूद लक्ष्मी पेट्रोल पंप में बीती रात दो नकाबपोश बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी भावेश ध्रुव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे तभी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए उठाए. जैसे ही वो उठे बदमाशों ने बंदूक टिकाकर मारने की धमकी देते हुए काउंटर की चाबी छीन ली. फिर काउंटर में रखा 5 से 10 हजार रुपए लेकर भाग गए. बदमाश पंप में सोये हुए एक बस चालक और स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिए. कर्मचारी ने बताया कि बिजली के साथ-साथ गलती से वे लोग सीसीटीवी कैमरे का बटन भी बंद कर दिए थे. इसके चलते बदमाशों को ढूंढना और मुश्किल हो गया है.
और भी

मारुति कार से 27 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

डोंगरगढ़। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बाघनदी पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से तस्करी कर लाई जा रही 27 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि, देवरी महाराष्ट्र से कुछ लोग अवैध शराब ला रहे हैं। पुलिस ने नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान मारुति कार सीजी 07 एम बी1565 को रोककर जांच की तो वाहन में भारी मात्रा में शराब की पेटियां थी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के रहने वाले हैं।
और भी

जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग ने की सो रहे भाई की हत्या

अंबिकापुर। जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कुदर में ग्रामीण ने जमीन विवाद पर अपने बड़े भाई पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी रविनाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टांगी की जब्ती बनाई। पुलिस ने बताया कि कुदर निवासी 40 वर्षीय साखा राम गोड़ रात अपने कमरे में सोया था।
उसी दौरान छोटा भाई रविनाथ दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुसा और टांगी से सखाराम के ऊपर हमला किया। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो गया था। इस दौरान सखाराम की मौत हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गांव से ही गिरफ्तार किया। वहीं टांगी भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 
और भी

कार की तलाशी लेने पर मिला गांजा, चालक से पूछताछ जारी

राजनांदगांव। पुलिस ने कार से 42 किलो गांजा बरामद की है।  एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से डोंगरगांव की ओर ले जा रहे एक कार में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरहद चौक में घेराबंदी की। डोंगरगांव की ओर जा रही एक कार से 42 किलो गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाहिर नहीं की है। एएसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।
और भी

14 मवेशियों की तस्करी करते चार युवक गिरफ्तार

धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं अवैध तस्करी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख लगातार कार्यवाही कि जा रही है।
इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिला कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के पास गया तो देखा कि 04 व्यक्तियों (तस्करी) द्वारा गाय, बछिया और बछवा को 02-02 के जोड़ों में बांधकर कुल 14 नग मवेशी को मारते पीटते अमलीडीह से गांव की ओर से जा रहे थे। तस्करों से नाम पूछने पर नाम गंगा राम पिता थानसिंह यादव, नंदकुमार ध्रुव पिता पवन ध्रुव, अजय कुमार ध्रुव पिता लीला राम ध्रुद रोपेश्याम यादव पिता मुरवा राम यादव बताया गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर से अपराध कमांक 43/2024 धारा 4,8,10 (छग) कृषक पशु परिक्षण अधि० 2004 एवं पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन एवं निरीक्षण कर प्रकरण में आरोपीगण को से मवेशियों के खरीदी बिक्री एवं लाने ले जाने का पशु के मालिकाना हक के संबध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर कुल 14 नग मवेशियों को विधिवत गवाहों के समक्ष आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया है।
(1) गंगा राम यादव पिता थानसिंग यादव उम्र 44 साल साकिन ग्राम सजोडी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद
(02 नंद कुमार ध्रुव पिता पवन कुमार चुच उम्र 35 साल साकिन याम मुडकेरा थाना मगरलोड जिला धमतरी
(03) अजय कुमार ध्रुव पिता लीला राम ध्रुव उम्र 25 साल साकिन ग्राम सरईभदर बाना मगरलोड जिला धमतरी
(04) राधेश्याम यादव पिता पुरवा राम यादव उम्र 30 साल साकिन ग्राम धुमा थाना राजिम जिला गरियाबंद (छग)।
और भी

पुलिस चौकी में शराब कोचियों ने किया जमकर हंगामा

कोरबा। कोरबा में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने पर ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया। विरोध करते हुए भारी संख्या में ग्रामीण जटगा पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हो गई। ये पूरा मामला कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले जटगा चौकी पुलिस का है।
दरअसल, ​​​​​जटगा चौकी पुलिस को अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने बुधवार की रात छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर ​कुछ लोगों को जटगा चौकी थाना लेकर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर अवैध शराब बिक्री करने और शराब बनाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की।
जमानतीय अपराध होने के कारण पुलिस ने आरोपी को मुचलका पर रिहा भी कर दिया गया था। लेकिन जब गांव के सरपंच पति नारायण मरकाम और अन्य ग्रमीणों को इसकी जानकारी हुई, तो पुलिस टीम के साथ ही पीछे-पीछे ही भारी संख्या में ग्रामीण सीधे चौकी पहुंच गए। ग्रामीणों ने सरकार के आदिवासी परिवारों को शराब रखने की छूट होने की बात करते हुए कार्रवाई का विरोध किया।
और भी

शादी पंडाल में बज रहा डीजे सिस्टम जब्त

  • एक कॉल पर थाना प्रभारी ने की त्वरित कार्रवाई
रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर रायगढ़ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में देर रात्रि थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर दीवानमुडा के पास एक शादी पंडाल में देर रात तक डीजे बजने की शिकायत थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मिली।
तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपने स्टाफ के साथ विजयपुर पहुंचे । जहां डीजे संचालक द्वारा डीजे बजाने की बगैर अनुमति प्राप्त किए माननीय सुप्रीम कोर्ट के शर्तों का उल्लंघन कर देर रात्रि निर्धारित ध्वनिसीमा के बाहर तीव्र ध्वनि में संगीत बजाते पाया गया जिससे आसपास के लोगों को असुविधा हो रही थी । थाना प्रभारी द्वारा डीजे संचालक अनावेदक किशोर लकड़ा पिता पौलुस लकड़ा उम्र 50 साल निवासी संजय मैदान रामभांठा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को नोटिस देकर अनावेदक से साउंड सिस्टम को जप्त कर थाने लाया गया। अनावेदक के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक सुशील यादव शामिल थे ।
 

 

और भी

शांति भंग करने के आरोप में शिक्षक समेत 5 गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा गांव में डीजे चलाने वाले के घर अंदर घुसकर लोहे एवं डंडा से मारपीट करने वाले 4 सगे भाई सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 1 शिक्षक भी शामिल है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 458, 506 एवं आर्म्स एक्ट 25 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं एक नामजद आरोपी नरेंद्र साहू और अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कनस्दा गांव निवासी राधेश्याम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि चुलमाटी में डीजे बजाने केरा गांव के ऑपरेटर राहुल साहू के साथ गया था। निर्धारित समय में डीजे को बंद करने को बोलने पर गांव वाले और संजय साहू विवाद करने लगे और देर तक डीजे बजवाते रहे। वहां से डीजे बजाने के बाद ऑपरेटर दोनों अपने गांव कनस्दा आ रहे थे, तभी संजय साहू द्वारा फोन कर डीजे बंद करने को लेकर धमकी देने लगा। बाइक और स्कोर्पियो में मोहन साहू, संजीव साहू, रेशम साहू, संजय साहू, हेमलाल साहू, नरेंद्र साहू व अन्य लोग उसके घर तक आ गए। फिर घर अंदर घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे एवं डंडा मारपीट करने लगे।
इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए उसके पिता से भी मारपीट की गई। इसके बाद मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने घर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी 4 सगे भाई संजय कुमार साहू, मोहनलाल साहू, रेशम लाल साहू, संजीव कुमार साहू और एक अन्य आरोपी हेमलाल साहू को गिरफ्तार किया है। घटना में एक शामिल एक नामजद आरोपी नरेंद्र साहू और अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
और भी

आबकारी टीम ने मारी रेड, कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार

महासमुंद। अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग महासमुंद द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी के तारतम्य मे कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद मोहित कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में 27 एवं 28 को आबकारी वृत्त सरायपाली अन्तर्गत आरोपी राजू कलेत उम्र -33 वर्ष, निवासी -सिन्घोड़ा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, आरोपी राजिन बारला उम्र -22 वर्ष, निवासी -छुईपाली, थाना – सिन्घोडा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त किया गया तथा छुईपाली के ही एक अन्य आरोपी हरीशचंद्र यादव, उम्र-28 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त कर उक्त तीनों आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाख़लि किया गया है।
एक अन्य कार्यवाही मे ग्राम डोंगररक्सा थाना सिन्घोडा में जंगल से 80 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब और 22 प्लास्टिक ड्रमों में लगभग 1100 किलोग्राम शराब बनाने योग्य किण्वित महुआ लहान जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही सराईपाली के वृत्त प्रभारी अधिकारी उत्तमबुद्ध भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें आबकारी स्टाफ़ मौजूद थे।
और भी

अलाव ताप रहे लड़के की हत्या की कोशिश, चाकू मारने वाले गिरफ्तार

रायपुर। हत्या के इरादे से लड़के को चाकू मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित शेख अयान न्यु चंगोराभाठा,शीतला मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ आग ताप रहा था। तभी मोहल्ले के चेतन देवांगन, तोरन देवांगन एवं अप्चारी बालक आये और पुराने विवाद की बात को लेकर शेख अयान को मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से सिर, कंधे, गले, पेट, छाति एवं दाहिने जांघ में चोट मारे है।
मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणो को पकड़ा गया। आरोपियो एंव विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ मेमोरण्डम कथन लिया गया। मेमोरण्डम कथनो के आधार पर आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त दो बटनदार धारदार चाकू और बाइकजप्त किया गया। आरोपियो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
और भी

धर्मांतरण को लेकर बवाल, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

रायगढ़। लोगों की गरीबी एवं मजबूरी का फायदा धर्मान्तरण कराने वालों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है। धर्मान्तरण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही जिसके चलते धर्मांतरण कराने वालों के हौसले बुलंद है जो बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में धर्म परिवर्तन के अवैध कारोबार में बाहर के लोग बड़ी संख्या में सक्रिय हैं जो छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है।
जहां धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता और मसीही समुदाय के लोगों के बीच झूमा झटकी हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि किराए के भवन में मसीही समाज की सभा चल रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर इसका विरोध किया। जिससे दोनों पक्षों के बीच झूमा झटकी हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की काफी कोशिश की। पुलिस ने इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ कर रहे हैं। मामला मिल थाना क्षेत्र का है।
बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है। जहां धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता और मसीही समुदाय के लोगों के बीच झूमा झटकी हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि किराए के भवन में मसीही समाज की सभा चल रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर इसका विरोध किया। जिससे दोनों पक्षों के बीच झूमा झटकी हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की काफी कोशिश की। पुलिस ने इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ कर रहे हैं। मामला मिल थाना क्षेत्र का है।
और भी

देशी प्लेन और महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

महासमुंद। एसपी राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के दिशानिर्देशन में एसडीओपी बागबाहरा यूलैंडन यार्क के मार्गदर्शन में थाना तेंदुकोना अंर्तगत ग्राम सोनदादर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब रखे हुए एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन गोंड पिता जगन्नाथ गोंड उम्र 21 साल पता वार्ड 11, बी के बागबाहरा थाना खल्लारी, महासमुंद होना बताया। कब्जे से 32 पौवा देसी प्लेन शराब कुल 5 लीटर 760 मिलीलीटर तथा देसी महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
और भी

ऑनलाईन ठगी से शिक्षक ने गंवाए 11 लाख रुपए

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है। आरोपी ने शिक्षक को टेलीग्राम ग्रुप में फोटो शेयर करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और लिंक शेयर कर घटना को अंजाम दिया. ठगी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पर जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बोदरी के जीवन विहार कालोनी निवासी शिक्षक आशुतोष कुमार शर्मा के मोबाइल पर अनजान मोबाइल नम्बर से पार्ट आफ टाइम जॉब करने के लिए एक लिंक आया. उन्होंने लिंक ओपन किया, तो जानकारी दी गई कि टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से उन्हें पैसा जमा करने पर फोटो भेजी जाएगी. उक्त फोटो को अधिक से अधिक शेयर करने पर मुनाफा दिया जाएगा।
पहले उन्होंने पैसा जमाकर फोटो शेयर किया, तो उन्हें मुनाफा भेजा जा रहा था. उसके बाद उन्हें अधिक लालच देकर फोटो शेयर करने के लिए मोटी रकम जमा करने को कहा गया. लालच में आकर वे मोटी रकम भेजकर फोटो शेयर करने लगे. उसके बाद उन्हें मुनाफा की राशि भेजने का आश्वासन दिया जाने लगा. इस तरह से उन्होंने 11 लाख रुपये उनके बताए गए बैंक खाते में जमा कर दिया।
और भी

अननेचुरल सेक्स मामले में आरोपी को 3 साल की सजा

सुकमा। जिले में एक ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग बालक के साथ अननेचुरल सेक्स किया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। मामला कोर्ट पहुंचा, अब दंतेवाड़ा की FTC कोर्ट ने पंजाब के आरोपी ट्रक ड्राइवर को 3 साल जेल की सजा सुना दी है। दरअसल, 23 जुलाई 2021 को सुकमा जिले के दोरनापाल इलाके का एक नाबालिग बालक सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच एक ट्रक आकर नाबालिग के पास रुका। ड्राइवर ने नाबालिग से कहा कहीं जाना है क्या? जिसके बाद नाबालिग ने कुछ दूरी पर स्थित अपनी बुआ के घर जाने की बात कही। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग को ट्रक में बिठाया। कुछ दूरी पर लेकर गया। फिर उसे गालियां दीं। डराया-धमकाया। जिसके बाद नाबालिग के साथ अननेचुरल सेक्स कर दिया। वारदात के बाद उसे बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। फिर नाबालिग अपने घर पहुंचा और इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों ने मामले के संबंध में पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने मामले की जांच की और फिर पंजाब के रहने वाले ट्रक ड्राइवर बलविंदर सिंह (46) को पकड़ लिया गया। मामला कोर्ट पहुंचा। जिसके बाद न्यायाधीश शैलेष शर्मा की विशेष अदालत में 13 लोगों की गवाही हुई। अब कोर्ट ने आरोपी को 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh