हिंदुस्तान

गोधरा ट्रेन अग्निकांड : सुप्रीम कोर्ट ने 3 दोषियों की जमानत याचिका की खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने के मामले में तीन दोषियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। । भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने उन्हें उन्‍हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
दोषियों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संजय हेज ने कहा कि उनमें से किसी को भी मौत की सजा नहीं दी गई और तीन में से दो पथराव के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अदालत को बताया कि एक दोषी सोने के आभूषण लूटने के आरोप में 17.5 साल से अधिक समय से हिरासत में है, साथ ही यह भी कहा कि उसके पास से कभी कोई आभूषण बरामद नहीं हुआ। गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ट्रायल कोर्ट के आदेश में निर्धारित उनकी विशिष्ट भूमिका का उल्लेख करते हुए याचिकाओं का विरोध किया।
पीठ ने अपीलकर्ताओं सौकत यूसुफ इस्माइल मोहन, सिद्दीक एट द रेट माटुंगा अब्दुल्ला बादाम शेख और बिलाल अब्दुल्ला इस्माइल बादाम घांची जमानत की मांग को खारिज कर दिया। इसने स्पष्ट किया कि रिहाई के लिए उनके आवेदन को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट में लंबित उनकी अपील की योग्यता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सुनवाई के अंत में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह एक पीठ के गठन के लिए आदेश पारित करेंगे और पक्षकार अपील की शीघ्र सुनवाई के लिए उस पीठ के समक्ष आवेदन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इससे पहले इस साल अप्रैल में शीर्ष अदालत ने आठ दोषियों को जमानत दे दी थी और चार दोषियों की जमानत खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि फरवरी 2002 में, गुजरात के गोधरा में ट्रेन के एक डिब्बे को जला दिए जाने से 59 लोग मारे गए, इससे राज्य में दंगे भड़क उठे। गुजरात सरकार ने 11 दोषियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने के गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था। साथ ही, कई आरोपियों ने मामले में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।
मार्च 2011 में ट्रायल कोर्ट ने 31 लोगों को दोषी ठहराया था, इनमें से 11 को मौत की सजा और बाकी 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 63 आरोपियों को बरी कर दिया गया। अक्टूबर 2017 में, गुजरात उच्च न्यायालय ने सभी की सजा बरकरार रखी, लेकिन 11 की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया।
और भी

चंद्रयान-3 मिशन : स्‍पेसक्राफ्ट कहां तक पहुंचा?

  • ISRO ने दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली। ISRO ने Chandrayaan-3 को चांद के चौथे ऑर्बिट में पहुंचा दिया है. अब चंद्रयान 150 km x 177 km वाली लगभग गोलाकार कक्षा में घूम रहा है. इसरो ने 14 अगस्त की सुबह करीब पौने बारह बजे चंद्रयान-3 के थ्रस्टर्स को ऑन किया था. इंजनों को करीब 18 मिनट के ऑन किया गया था.
5 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद की पहली ऑर्बिट में पहुंचा था. उसके बाद अब तक इसकी दो बार ऑर्बिट बदली जा चुकी है. इसी दिन चंद्रयान ने चांद की पहली तस्वीरें जारी की थीं. उस समय चंद्रयान चांद के चारों तरफ 1900 km प्रति सेकेंड की गति से 164 x 18074 KM के अंडाकार ऑर्बिट में यात्रा कर रहा था. जिसे 6 अगस्त 2023 को घटाकर 170 x 4313 km की ऑर्बिट में डाला गया था. यानी उसे चंद्रमा की दूसरी कक्षा में डाला गया था.
इसके बाद 9 अगस्त को तीसरी बार ऑर्बिट बदली गई थी. तब यह चांद की सतह से 174 km x 1437 km की ऑर्बिट में घूम रहा था. चांद की ऑर्बिट में इसरो चंद्रयान-3 के इंजनों से रेट्रोफायरिंग करवा रहा है. यानी गति धीमी करने के लिए उलटी दिशा में यान को चला रहा है. इसके बाद 16 अगस्त की सुबह 8:38 बजे से 8:39 बजे के बीच पांचवीं कक्षा बदली जाएगी. यानी सिर्फ एक मिनट के लिए इसके इंजन ऑन किए जाएंगे.
और भी

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया

चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पठानकोट के सिंबल सकोल गांव के निकट देर रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती देखीं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए से रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और उसने आगे बढ़ना जारी रखा।
उन्होंने बताया कि बलों ने खतरे को भांपकर गोलीबारी की, जिसमें घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले 11 अगस्त को बीएसएफ की कार्रवाई में तरन तारन जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था।
और भी

आदित्य एल1 : चांद के बाद अब सूरज का नंबर

  • ISRO ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली। भारत की नजर अब सूरज पर है. चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. बेंगलुरु के URSC में आदित्य-एल1 सैटेलाइट को बनाकर श्रीहरिकोटा भेज दिया गया है. आदित्य-एल1 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर में रखा गया है. यहां पर अब इसे रॉकेट में लगाया जाएगा. जल्द ही हमें आदित्य-एल1 मिशन के लॉन्चिंग की खबर मिल सकती है. लोग आदित्य-एल1 को सूर्ययान भी बुला रहे हैं.
आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है. इस मिशन से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण पेलोड विजिबल लाइन एमिसन कोरोनाग्राफ (VELC) है. इस पेलोड को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने बनाया है. भारतीय सूर्ययान में सात पेलोड्स हैं. जिनमें से छह पेलोड्स इसरो और अन्य संस्थानों ने बनाया है.
आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट को धरती और सूरज के बीच एल1 ऑर्बिट में रखा जाएगा. यानी सूरज और धरती के सिस्टम के बीच मौजूद पहला लैरेंजियन प्वाइंट. यहीं पर आदित्य-एल1 को तैनात होगा. लैरेंजियन प्वाइंट असल में अंतरिक्ष का पार्किंग स्पेस है. जहां पर कई उपग्रह तैनात किए गए हैं. भारत का सूर्ययान धरती से करीब 15 लाख km दूर स्थित इस प्वाइंट पर तैनात होगा. इस जगह से वह सूरज का अध्ययन करेगा. वह सूरज के करीब नहीं जाएगा.
और भी

5 साल में 8 लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता

  • चीन-पाकिस्तान तक को बनाया नया ठिकाना, 
नई दिल्ली। साल 2023 अभी करीब आधा ही गुजरा है और 87 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में जा बसे हैं। बीते पांच साल के आंकड़े तो बड़ी चिंता की ओर इशारा करते हैं, जिसके दौरान 8 लाख से ज्यादा लोगों ने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया। सरकार का कहना है कि ये लोग 'निजी कारणों' के चलते देश की नागरिकता छोड़ रहे हैं। सवाल है कि आखिर क्यों इतनी बड़ी संख्या में देशवासी भारत छोड़ रहे हैं और कहां नया ठिकाना बना रहे हैं।
राज्यसभा में सांसद संदीप कुमार पाठक की ओर से चार सवाल पूछे गए। पहला, बीते पांच सालों में भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले और अन्य देशों की नागरिकता लेने वाले लोगों की संख्या कितनी है और देशों की सूची। दूसरा, इनमें से कितने कारोबारी थे। तीसरा, क्या सरकार ने इस बात पर कोई स्टडी की है कि ये लोग देश क्यों छोड़ रहे हैं और अगर हां तो मुख्य वजहें क्या हैं। चौथा, नागरिकता छोड़ने वाले लोगों के पेशे का लेखा-जोखा।
सरकार की तरफ से राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने जानकारी दी कि इस साल जून 2023 तक यानी महज 6 महीनों में ही 87 हजार 26 लोग भारत की नागरिकता छोड़ चुके हैं। उन्होंने आंकड़े जारी किए कि 2018 में (1 लाख 34 हजार 561), 2019 में (1 लाख 44 हजार 17), 2020 में (85 हजार 256), 2021 में (1 लाख 63 हजार 370), 2022 में (2 लाख 25 हजार 620) लोग भारत की नागरिकता छोड़ चुके हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि 2011 में (1 लाख 22 हजार 819), 2012 में (1 लाख 20 हजार 923), 2013 में (1 लाख 31 हजार 405), 2014 में (1 लाख 29 हजार 328), 2015 में (1 लाख 31 हजार 489), 2016 में (1 लाख 41 हजार 603) और 2017 में (1 लाख 33 हजार 49) लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी।
क्यों भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं लोग?
रिपोर्ट के अनुसार, जानकार इसके कई कारण बताते हैं। उनका मानना है कि करियर, जीवन की गुणवत्ता, शिक्षा के बेहतर मौके, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, साफ हवा जैसे कई कारण हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई देशों की तरह भारत दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं देता है। ऐसे में विदेशी नागरिकता हासिल करने वाले भारतीयों को औपचारिक रूप से भारत की नागरिकता छोड़नी पड़ती है। हालांकि, इसके अलावा भी कई वजह गिनाई जाती हैं।
भारत छोड़कर कहां जाना पसंद कर रहे हैं लोग?
भारत छोड़ने के बाद लोगों की पहली पसंद और ठिकाना संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) बनता नजर आ रहा है। इसके बाद कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, इटली, न्यूजीलैंड, जर्मनी, सिंगापुर, नीदरलैंड्स और स्वीडन में इन पांच सालों में सबसे ज्यादा भारतीयों की एंट्री दर्ज की गई है। सरकार ने राज्यसभा में इससे जुड़े आंकड़े भी पेश किए हैं।
चीन में भी बस रहे भारतीय
खास बात है कि भारत छोड़ने के बाद नए ठिकाने के तौर पर लोग चीन को भी चुन रहे हैं। इन पांच सालों के दौरान 2 हजार 442 लोगों ने चीन की नागरिकता को चुना है। फिलहाल, वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। इसके अलावा 2020 से भारत की जनता पाकिस्तान का भी रुख कर रही है। यहां 2020 में 7, 2021 में 41, 2022 में 13 और जून 2023 तक 8 लोग नागरिकता ले चुके हैं।

 

और भी

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत का ट्रायल सफल

जयपुर। राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का उदयपुर और जयपुर के बीच ट्रायल रन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है. रविवार को ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 110 किमी/घंटे की रफ्तार से 400 किमी की दूरी छह घंटे 40 मिनट में तय की.
वापसी की यात्रा के दौरान, यह निर्धारित समय से लगभग 30 मिनट की देरी से शाम करीब 4.30 बजे जयपुर से रवाना हुई, लेकिन निर्धारित समय से चार मिनट पहले रात 9.56 बजे उदयपुर के सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंच गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पूरी यात्रा के दौरान कई जगहों पर मवेशियों के झुंड ट्रेन के सामने आ गये.
इसके चलते ट्रेन की गति कई बार धीमी की गई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन का परिचालन शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. ऐसे में इसके किराए की भी घोषणा नहीं की गई.
इसका शेड्यूल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की हरी झंडी पर रेलवे बोर्ड जारी करेगा। इसे रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाने की योजना है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में आठ कोच और 530 सीटें हैं।
और भी

रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मिलेंगी सस्‍ती दवाएं

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता को सस्ती गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए गली-मोहल्लों के बाद अब देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भी ‘जन औषधि केंद्र’ खोलने जा रही है। प्रथम चरण में विभिन्न राज्यों के 50 रेलवे स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है। इसके बाद सभी बड़े-प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
इन जन औषधि केंद्रों पर रेल यात्री सहित आम नागरिक सस्ती दवाइयां खरीद सकेंगे। वहीं, इस कदम से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। रेलवे बोर्ड ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) के तहत रेलवे स्टेशेनों पर केंद्र खोलने संबंधी नीति लागू कर दी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के परिसर में यह जन औषधि केंद्र ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां रेल यात्री सहित आम जनता का आवागमन हो। देशभर में 50 रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्र खोलने के लिए विशेष प्रकार के स्टॉल बनाए जाएंगे। इसकी डिजाइन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) तैयार करेगा।
औषधि केंद्र ऑनलाइन टेंडर के जरिए आवंटित किए जाएंगे, जहां पर जेनेरिक दवाइयां बेची व स्टोर की जा सकेंगी। इसके पूर्व केंद्र को चलाने वाले को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो (पीएमबीआई) के साथ समझौता करना होगा। अधिकारी ने बताया कि केंद्रों के आवंटन में व्यक्तिगत उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
और भी

कोयंबटूर पहुंचे सांसद राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

चेन्नई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को कोयंबटूर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कोयंबटूर जिले के पार्टी सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कोयंबटूर की यात्रा केरल में उनके लोकसभा क्षेत्र वायनाड की यात्रा के हिस्से के रूप में हो रही है। कर्नाटक में 'मोदी' उपनाम पर की गई उनकी टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद उनकी वायनाड की पहली यात्रा होगी। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी का सांसद का दर्जा बहाल कर दिया। वह वायनाड के लिए रवाना हो चुके हैं और शनिवार और रविवार को वहां रहेंगे।
और भी

बंगाल में पंचायत चुनाव की हिंसा पर PM मोदी का हमला, कहा- TMC ने खूनी खेल खेला है चुनाव में

  • प्रधानमंत्री ने भाजपा के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को किया संबोधित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हो रहे भाजपा के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हम संवेदनशील विषय पर संसद में बात करना चाहते थे लेकिन विपक्ष नहीं चाहता था कि मणिपुर पर चर्चा हो। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूनी खेल खेला। उन्होंने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को धमकी देने और उनके जीवन को नरक बनाने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग खुद को लोकतंत्र के चैंपियन के रुप में चित्रित करते हैं, वे ही ईवीएम से छुटकारा पाने की साजिश रचते हैं, चुनाव के दौरान टीएमसी ने गुंडों को सुपारी दी थी और उनसे मतगणना वाले दिन बूथ पर कब्जा करने को कहा था। पार्टी काम पूरा करने के लिए घातक हमलों को अपने साधन के रुप में इस्तेमाल कर रही है।
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती तो खुल जाती घमंडिया गठबंधन की पोल : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि अभी दो दिन पहले ही देश की संसद में उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को भी हराया और देशभर में फैलाई जा रही नेगेटिविटी के सिलसिले का भी करार जवाब दिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि हालत यह थी विपक्ष के लोग बीच चर्चा के दौरान ही सदन छोड़कर भाग गए, सदन से चले गए, बहानेबाजी कुछ भी की हो लेकिन सच्चाई ये थी कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे, वे नहीं चाहते थे कि वोटिंग हो, क्योंकि अगर वोटिंग होती तो इस घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती। कौन किसके साथ है - यह दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। इसलिए बचने के लिए ये सदन से भाग गए।
प्रधानमंत्री ने मणिपुर के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सदन से भाग गए, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन दुखद बात यह है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया। संसद सत्र प्रारंभ होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं पत्र लिखकर कहा था वे मणिपुर पर विस्तार से चर्चा चाहते हैं, लेकिन विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता था, क्योंकि उन्हें पता था कि मणिपुर का सच सबसे ज्यादा उन्हें चुभेगा।
उन्होंने देश से बड़ा अपने दल को मानते हुए मणिपुर पर तो चर्चा नहीं की, बल्कि अविश्वास प्रस्ताव के बहाने राजनीति करने की कोशिश की। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मणिपुर की सच्चाई जनता के बीच जाकर बताने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि देश में पिछले 50 वर्ष से गरीबी हटाओ का नारा सुनते आए हैं, लेकिन जिन्होंने ये नारा दिया वो कभी गरीबी नहीं हटा पाए। जो काम 5 दशकों में नहीं हो सका, वो काम भाजपा सरकार ने इतने कम समय में करके दिखाया है।
हमने ( भाजपा सरकार) सामान्य लोगों के जीवन की मूलभूत कठिनाइयों को कम किया है। पिछले 9 वर्षों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में 31 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, नार्थ-ईस्ट में भी मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, उड़ीसा, झारखंड और बिहार में उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में करीब 2 लाख करोड़ के 150 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, 14.5 लाख करोड़ के लगभग 1,250 प्रोजेक्ट्स पर आज तेजी से काम चल रहा है।
और भी

PM मोदी आज 100 करोड़ के रविदास मंदिर का करेंगे शिलान्यास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले में कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कोटा-बीना परियोजना की बात करें तो इसमें लगभग 2475 करोड रुपए अनुमानित लागत आएगी।
ये परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां के साथ एमपी के अशोकनगर, सागर और बीना से गुजरने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सागर में संत रविदास के स्मारक स्थल का भूमिपूजन करेंगे। वहां 100 करोड़ से बनने वाली भव्य मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।
और भी

श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 की स्क्वाडन तैनात

  • चीन और पाक को मिलेगा करारा जवाब
नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर अपग्रेटेड मिग-29 फाइटर जेट्स के एक स्क्वाडन को तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर ‘डिफेंडर ऑफ द नॉर्थ’ यानी ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन को तैनात किया गया है। ट्राइडेंट्स ने मिग-21 स्क्वाडन की जगह ली है। इंडियन एयरफोर्स के पायलट स्क्वाडन लीडर विपुल शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट की ऊंचाई अन्य मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक है और ये कश्मीर घाटी के सेंटर में है। सीमा से निकटता के कारण मिग-29 फाइटर जेट की तैनात रणनीतिक रूप से बेहतर है।
उन्होंने बताया कि मिग-29 एवियोनिक्स से लैस है, जिसमें लंबी दूरी तक निशाना साधने वाली मिसाइलें हैं। उन्होंने कहा कि मिग-29 सुरक्षा से जुड़े सभी पैरामिटर्स पर खरा उतरता है, ये पाकिस्तान और चीन का मुकाबला करने में सक्षम है। बता दें कि मिग-21 कई साल तक कश्मीर घाटी में अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्र की सफलतापूर्वक रक्षा की है। 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान इन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर हमले किए थे और एफ-16 को मार गिराने में भी कामयाब रहे थे।
अपग्रेडेशन के बाद और ताकतवर हुआ मिग-29-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपग्रेडेशन के बाद मिग-29 और ताकतवर हो गया है। इसे बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस किया गया है। साथ ही हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी इसे अपग्रेड किया गया है। पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवम राणा के मुताबिक, अपग्रेटेड मिग-29 फाइटर जेट रात में अंधेरे के वक्त नाइट विजन चश्मे के साथ काम कर सकता है। उन्होंने बताया कि हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण इसकी रेंज काफी ज्यादा है। बता दें कि मिग-29 को 2020 के गलवान झड़प के बाद चीनी पक्ष से निपटने के लिए लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया था। इससे अलावा 1999 के कारगिल वॉर के दौरान मिग-29 ने मिराज-2000 को एस्कॉर्ट कर चुका है।
और भी

अभिनेत्री जया प्रदा को हुई 6 महीने की जेल, 5 हजार का जुर्माना भी

  • इस मामले में फैसला आया
चेन्नई। अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं जया प्रदा को एक पुराने मामले में चेन्नई की कोर्ट ने छह महीने जेल की सजा सुनाई है. उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जया प्रदा पर अपने थिएटर के वर्कर्स को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESI) का पैसा नहीं देने का आरोप साबित हुआ है.
बता दें कि जया प्रदा और उनके भाई राज बाबू, जया प्रदा सिने थिएटर के पार्टनर रहे हैं. तमिलनाडु के एग्मोर की दूसरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने दोनों को ईएसआई को देय योगदान का भुगतान नहीं किए जाने का दोषी ठहराया है. कोर्ट ने 6 महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 5 अगस्त 2004 को एक शिकायत की थी. इसमें बताया था कि नवंबर 1991 से सितंबर 2002 तक की अवधि में जया प्रदा सिने थिएटर की तरफ से श्रमिकों का 8,17,794/- रुपये के बकाया योगदान का भुगतान नहीं किया गया है. ईएसआई ने कहा कि आरोपी ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम की धारा 85 (ए) के तहत योगदान का भुगतान ना करने का अपराध किया है, जो अधिनियम की धारा 85 (आई) (बी) के तहत दंडनीय है.
मामले की सुनवाई के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जया प्रदा और राज बाबू को दोषी करार दिया. दोनों को छह महीने की कैद और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. अदालत के आदेश में यह भी कहा गया कि आरोपी की तरफ से शिकायतकर्ता को 8,17,794/- रुपए का भुगतान करना होगा.
और भी

भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग बंद

  • वैकल्पिक मार्गों की दी गई सलाह
उत्तराखंड। भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ और गंगोत्री मार्ग बंद हो गए हैं। पुलिस ने इन दोनों मार्गों पर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली और तपोवन में रोक दिया है। फिलहाल दोनों मार्गों को खुलने में समय लग सकता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग शिवपुरी और गूलर के पास मलबा आने से बंद हो गया। नरेंद्र नगर से करीब 3 किमी पहले भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है.
पुलिस ने ऋषिकेश से श्रीनगर और चंबा-टिहरी की ओर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली और तपोवन तिराहे पर रोक दिया है। दोनों मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कुछ घंटों तक यातायात सुचारु होने की संभावना नहीं है.
पुलिस ने गंतव्य की ओर जाने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। वहीं, तपोवन और भद्रकाली बैरियर पर वाहनों को रोके जाने से यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
और भी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली सेवा विधेयक को दी मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली सेवा विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. अब यह दिल्ली में कानून बन गया है. भारत सरकार के नोटिफिकेशन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने की जानकारी दी गई है.
सरकार ने कहा, इस अधिनियम को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 कहा जाएगा. इसे 19 मई, 2023 से लागू माना जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 (जिसे इसके बाद मूल अधिनियम के रूप में संदर्भित किया गया है) की धारा 2 में खंड (ई) में कुछ प्रावधान शामिल किए गए. 'उपराज्यपाल' का अर्थ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए संविधान के अनुच्छेद 239 के तहत नियुक्त प्रशासक और राष्ट्रपति द्वारा उपराज्यपाल के रूप में नामित किया गया है.
और भी

आप के राघव चड्ढा ने अपना एक्स बायो बदलकर 'निलंबित सांसद' कर दिया

नई दिल्ली। आप नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर अपना बायो बदलकर ''निलंबित सांसद'' कर लिया। इससे एक दिन पहले चड्ढा को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित होने तक ''नियमों के घोर उल्लंघन, कदाचार, अपमानजनक रवैये और अवमाननापूर्ण आचरण'' के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।
शुक्रवार को उनका निलंबन सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव के बाद हुआ, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के लिए प्रस्तावित चयन समिति में उच्च सदन के कुछ सदस्यों के नाम उनकी सहमति के बिना शामिल करने के लिए आप नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। संशोधन) विधेयक, 2023।
शुक्रवार रात जारी एक बयान में, चड्ढा ने कहा, ''मेरा निलंबन आज के युवाओं के लिए भाजपा की ओर से एक सख्त संदेश है: यदि आप सवाल पूछने की हिम्मत करते हैं, तो हम आपकी आवाज को कुचल देंगे। दिल्ली सेवा विधेयक पर संसद में अपने भाषण के दौरान कठिन सवाल पूछने के कारण मुझे निलंबित कर दिया गया, जिसके कारण विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बिना उत्तर के रह गई।'' ''मेरा अपराध दिल्ली के राज्य के दर्जे पर भाजपा के दोहरे मानदंडों को उजागर करना और उन्हें इसका पालन करने के लिए कहना था।'' 'आडवाणी-वाद' और 'वाजपेयी-वाद'. तथ्य यह है कि एक 34 वर्षीय सांसद ने उन्हें आईना दिखाया और उन्हें जवाबदेह ठहराया, इससे वे आहत हुए।
उन्होंने कहा, ''जिस तरह से भाजपा ने संसद से राहुल गांधी को निलंबित करने की योजना बनाई, उससे पता चलता है कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के किसी भी आप सांसद को निलंबित करने और बाद में निष्कासित करने के लिए इसी तरह की रणनीति अपनाने की इच्छा रखते हैं।''
चड्ढा संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से निलंबित होने वाले दूसरे AAP सांसद बन गए, जो 20 जुलाई को शुरू हुआ और शुक्रवार को समाप्त हुआ।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को 24 जुलाई को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सदन ने शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक उनके निलंबन को जारी रखने की मंजूरी दे दी।
और भी

भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को सरकार का अपने लोगों के प्रति पवित्र कर्तव्य बताते हुए एक बार फिर कहा है कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से कोलकाता में आयोजित जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लालच हमें सच्चाई का एहसास करने से रोकता है। भ्रष्टाचार से लड़ना अपने लोगों के प्रति सरकार का पवित्र कर्तव्य है और भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।
उन्होंने कहा कि समय पर संपत्ति का पता लगाना और अपराध से प्राप्त आय की पहचान करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है और जी- 20 देश अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और मजबूत उपायों के कार्यान्वयन के माध्यम से बदलाव ला सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी जोड़ा कि अपनी प्रशासनिक और कानूनी प्रणालियों को मजबूत करने के अलावा, हमें अपनी मूल्य प्रणालियों में नैतिकता और अखंडता की संस्कृति को भी बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों के खिलाफ बनाए गए कानून और भारत सरकार के आक्रामक रवैये का जिक्र करते हुए जी 20 देशों से सामूहिक प्रयास के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अतंर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और भ्रष्टाचार के मूल कारणों को संबोधित करने वाले मजबूत उपायों के कार्यान्वयन के माध्यम से एक बड़ा अंतर लाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए, नोबेल पुरस्कार विजेता गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के शहर, कोलकाता में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पहली बार जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक भौतिक रूप से हो रही है। टैगोर के लेखन और प्राचीन भारतीय उपनिषदों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लालच के प्रति आगाह करते हुए कहा कि यह हमें सच्चाई का एहसास करने से रोकता है। मोदी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे अधिक प्रभाव गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह संसाधनों के उपयोग को प्रभावित करता है, बाजारों को विकृत करता है, सेवा वितरण को प्रभावित करता है और अंततः लोगों के जीवन की गुणवत्ता को कम करता है।
अर्थशास्त्र में कौटिल्य का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने लोगों के कल्याण को अधिकतम करने के लिए राज्य के संसाधनों को बढ़ाना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार से लड़ने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह अपने लोगों के प्रति सरकार का पवित्र कर्तव्य है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। भारत एक पारदर्शी और जवाबदेह पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस का लाभ उठा रहा है। कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी परियोजनाओं में लीकेज और कमियों को दूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप ही भारत में सैकड़ों मिलियन लोगों को उनके बैंक खातों में अरबों रुपयों से अधिक की राशि का हस्तांतरण प्राप्त हुआ है। भ्रष्टाचार एवं लीकेज को रोककर सरकार ने 33 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि बचाई है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने व्यवसायों के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाया है और सरकारी सेवाओं का स्वचालन और डिजिटलीकरण कर रही है। 2018 के आर्थिक अपराध अधिनियम के बारे में बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आक्रामक रूप से आर्थिक अपराधियों का पीछा कर रही है और आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों से 1.8 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति की वसूली की गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम का भी जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इसने 2014 से अपराधियों की 12 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति जब्त करने में मदद की है। प्रधानमंत्री ने 2014 के अपने पहले जी-20 शिखर सम्मेलन में सभी जी 20 देशों और ग्लोबल साउथ के लिए भगोड़े आर्थिक अपराधियों की चुनौतियों पर कही गई अपनी बात को याद करते हुए 2018 के जी-20 शिखर सम्मेलन में भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और संपत्ति की वसूली के लिए अपने द्वारा पेश किए गए नौ सूत्री एजेंडे का भी जिक्र किया।
मोदी ने सुझाव दिया कि जी 20 देश विदेशी संपत्तियों की वसूली में तेजी लाने के लिए गैर-दोषी-आधारित जब्ती का उपयोग करके एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं और यह उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की त्वरित वापसी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई के बारे में एक मजबूत संकेत भेजेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी 20 देशों के सामूहिक प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण रूप से समर्थन कर सकते हैं और अतंर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और भ्रष्टाचार के मूल कारणों को संबोधित करने वाले मजबूत उपायों के कार्यान्वयन के माध्यम से एक बड़ा अंतर लाया जा सकता है।
मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ऑडिट संस्थानों की भूमिका के बारे में भी बोलते हुए गणमान्य व्यक्तियों से हमारी प्रशासनिक और कानूनी प्रणालियों को मजबूत करने के साथ-साथ मूल्य प्रणालियों में नैतिकता और अखंडता की संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केवल ऐसा करके ही हम एक न्यायपूर्ण और टिकाऊ समाज की नींव रख सकते हैं।
और भी

चंद्रयान-3 ने भेजी नई तस्वीरें

  • देखें अंतरिक्ष से कैसे दिखते हैं पृथ्वी और चांद
नई दिल्ली। दुनिया भर की नजरें भारत के चंद्रयान-3 मिशन पर लगी हुई हैं. अमेरिका, रूस, यूरोपीय देश, चीन, जापान सहित कई देश भारत और इसरो की तरफ देख रहे हैं। इस बीच चंद्रयान-3 ने एक और चांद व पृथ्वी की तस्वीर भेजा है। भारत के तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। पृथ्वी को चंद्रयान-3 के लैंडर इमेज कैमरे द्वारा ली गई तस्वीर के साथ-साथ अंतरिक्ष यान के लूनर ऑर्बिट में एंट्री करने के एक दिन बाद चंद्रमा की तस्वीर भी दिखाई गई है। तस्वीर चंद्रयान अंतरिक्ष यान के चांद की कक्षा में प्रवेश करने के एक दिन बाद की है, यह तस्वीर छह अगस्त को ली गई थी।
इसरो में ताजा छवियों में ओशनस प्रोसेलरम (महासागरीय तूफान) के साथ-साथ चंद्र सतह पर बड़े, अंधेरे मैदानों में से एक, एडिंगटन, एरिस्टार्चस और पाइथागोरस क्रेटर को चिह्नित किया है। ओशनस प्रोसेलरम “समुद्रों” में सबसे बड़ा है, जो चंद्रमा के उत्तर-दक्षिण अक्ष पर 2,500 किमी से अधिक तक फैला है और लगभग 4,000,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है।
23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरने की उम्मीद-
चंद्रयान-3 शनिवार 5 अगस्त को सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया था। चंद्रयान-3 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था। इसके 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरने की उम्मीद है। चंद्रयान-3 को नौ अगस्त को दोपहर दो बजे के आसपास चंद्रमा की तीसरी कक्षा में प्रविष्ट कराया जाएगा। इसके बाद 14 अगस्त और 16 अगस्त को इसे चौथी और पांचवीं कक्षा में पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
कैसा रहा चंद्रयान-3 का सफर?-
15 जुलाई को चंद्रयान-3 ने सफलतापूर्वक पृथ्वी की पहली कक्षा में प्रवेश किया था। इसके बाद चंद्रयान ने 17 जुलाई को पृथ्वी की दूसरी और 18 जुलाई को पृथ्वी की तीसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। इसके बाद 20 जुलाई को चंद्रयान ने पृथ्वी की चौथी और 25 जुलाई को पृथ्वी की पांचवीं कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक अगस्त को भारत के बहुप्रतीक्षित अभियान चंद्रयान-3 अंतरिक्षयान को पृथ्वी की कक्षा से निकालकर सफलतापूर्वक चांद की कक्षा की तरफ रवाना किया था। पांच अगस्त को चंद्रयान सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हो गया था।
और भी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत राज्यसभा के 9 सांसदों का कार्यकाल पूरा

नई दिल्ली। संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में 9 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। शुक्रवार को मानसून सत्र के अंतिम दिन इन सभी नौ सांसदों को राज्यसभा ने विदाई दी। जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हैं।
हालांकि इस कार्यकाल के तुरंत बाद एक नए कार्यकाल के तौर पर उनका राज्यसभा में आना तय है। विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावादिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी तीन भाजपा सांसद हैं जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
इनके अलावा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इनमें से विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शुभेंदु शेखर रे व डोला सेन का दुबारा राज्यसभा में पहुंचना तय है। अपनी विदाई पर राज्यसभा में बोलते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सदन में यदि प्रधानमंत्री होते तो अच्छा लगता।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह मानसून सत्र का अंतिम दिन है। उन्होंने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से कहां कि आपसे मेरी विनती है कि आज माइक जल्दी बंद न करें। इस सदन में कई लोगों को निलंबित किया गया है, प्रिविलेज कमेटी को रेफर किया गया। लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी को निलंबित करने का विषय भी खरगे ने सगन में उठाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी जी को निलंबित किया गया है, ऐसा ठीक नहीं है, हमें लोकतंत्र की रक्षा करनी है।
सांसदों को विदाई देने के बाद राज्यसभा में एक बार फिर मणिपुर को लेकर हंगामा शुरू हुआ। विपक्ष के सदस्यों ने सभापति के आसन के समीप आकर 'मणिपुर मणिपुर', 'प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे लगाए। सदन में बढ़ते हंगामे के कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही भी पूरी नहीं की जा सकी और सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh