धान का कटोरा

हाथी प्रकरण में भुगतान हेतु लंबित नहीं : वन मंत्री मो. अकबर

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन कांग्रेस विधायक मोहित राम ने हाथियों से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए बीते सालों में हाथियों द्वारा किए गए जनहानि और फसल प्रकरणों के लंबित मुआवजे की जानकारी मांगी. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोई भी प्रकरण भुगतान हेतु लंबित नहीं है.
मोहित राम ने सवाल किया कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत 2020- 21,2021- 22, 2022- 23 में हाथियों द्वारा जनहानि, फसल हानि के कितने प्रकरणों में मुआवजा लंबित है. लंबित मुआवजा राशि का भुगतान प्रभावितों को कब तक हो जाएगा. मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कोई भी प्रकरण भुगतान के लिए लंबित नहीं है. इस पर विधायक ने पूछा कि क्या मुआवजा राशि में बढ़ोतरी प्रस्तावित है. वन मंत्री ने बताया कि पूर्व में मुआवजा राशि को 4 से बढ़ाकर 6 लाख किया गया है, अभी ऐसा कोई नया प्रस्ताव नहीं है. मकान के संबंध में विचार किया जा रहा है.
विधायक धर्मजीत सिंह ने सदन में अचानकमार टाइगर रिजर्व से जुड़ा मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या मुंगेली जिले के अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व अवस्थित है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व बिलासपुर और मुंगेली जिले अंतर्गत अवस्थित है. इसके साथ विधायक ने पूछा कि क्या टाइगर रिजर्व के लिए प्रवेश द्वार खुड़िया में खोला जाना प्रस्तावित है. मंत्री ने बताया कि विभाग में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. विधयाक धर्मजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आड़ लेकर अधिकारी टाइगर रिजर्व में दमन कर रहे है. वहां पर गेट खोल देने से दिक्कत क्या है. कायदा-कानून की आड़ लेकर मत बचिए. इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मैं इसका परीक्षण करवा लूंगा.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh