धान का कटोरा

इंडिगो फ्लाइट में बम का मामला, माना पुलिस की हिरासत में यात्री

रायपुर. इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग की गई. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस सूचना देने वाले यात्री निमेष मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम के एयरक्राफ्ट में जांच लगभग पूरी होने के बाद अब ​सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना कर दिया गया है।.
बता दें, नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिलने पर तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया और सभी यात्रियों को भी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 4 घंटे तक एयरक्राफ्ट की जांच की गई. हालांकि अब तक विमान में कोई बम बरामद नहीं हुई है. वहीं अब माना पुलिस सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में यात्री पर एविएशन एक्ट के तहत की जाने की भी संभावना है.

Leave Your Comment

Click to reload image