धान का कटोरा

राजधानी रायपुर में गरज-चमक शुरू, छाई काली घटा

रायपुर। राजधानी में गरज-चमक हो रही है, इसी के साथ काली घटा छाई हुई है। प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदल गया है। बलरामपुर जिले में सुबह सुबह जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि से लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। वहीं ओले से आम, महुआ और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आई है।
वहीं बलरामपुर में गुरुवार शाम बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। बता दें कि, शुक्रवार और शनिवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश से होकर गुजर रही टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है। इसके असर से रायपुर में गर्मी में थोड़ी कमी आई है।

Leave Your Comment

Click to reload image