बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी से 5 लाख की लूट
06-Sep-2024 1:40:43 pm
551
बलौदाबाजार। भाटापारा के ग्राम रोहरा बंजारी नाला के पास अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सराफा व्यापारी से लगभग 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना बीती रात 7:30 बजे की है, जिसकी जानकारी आज मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार, घटना सिमगा थाना क्षेत्र के लिमतरा चौकी की है. अज्ञात आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग करते हुए सराफा व्यापारी से सोने-चांदी के जेवरों के साथ नगदी रकम लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस एवं लिमतरा चौकी पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी गई है. मौके पर जांच के लिए एडिशनल एसपी हेम सागर सिदार भी मौजूद हैं.
बता दें कि इसके पहले भी भाटापारा से नांदघाट मार्ग पर ग्राम रोहरा के सराफा व्यापारी से लूट हो चुकी है, जिसके आरोपियों का आज तक नहीं चला पता.