क्राइम पेट्रोल

धमतरी बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट

धमतरी। बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट हो गया है। थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की नया बस स्टैंड के पास सोयम वाधवानी नाम का व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस जाकर घेराबंदी कर आरोपी सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) को पकड़करआरोपी सोयम वाधवानी के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 20,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 78/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.हेंमत ध्रुव, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम-
सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली।

Leave Your Comment

Click to reload image