6 यूट्यूबर गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहन...मचा हड़कंप
17-May-2025 3:23:16 pm
1205
- जानें पूरा मामला...
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में यूट्यूबरों की सनसनी फैलाने की होड़ अब उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र से छह यूट्यूबरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर और नकली हथियारों के साथ वीडियो शूट कर रहे थे. यहां के छह युवक पुलिस की वर्दी पहनकर और नकली AK-47 जैसे हथियारों के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे.
पुलिस का कहना है कि ये सभी मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के पुलिस जैसी वर्दी और रौबदार हथियारों के साथ रील्स शूट कर रहे थे, तभी पुलिस को भनक लगी और मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के कब्जे से आधा दर्जन से ज्यादा नकली हथियार और पुलिस की वर्दी बरामद की गई है.
पूछताछ में इन युवकों ने कबूला कि वे इन वीडियो को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर व्यूज़ और कमाई का जरिया बनाना चाहते थे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना और नकली हथियार रखना एक संज्ञेय अपराध है, जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पूर्वी चंपारण में कई यूट्यूबर अश्लीलता, अफवाह फैलाने और फेक कंटेंट बनाने के मामलों में फंसे हैं. कुछ को गिरफ्तार किया गया तो कई ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. अब इस ताजा मामले के बाद एक बार फिर जिले में यूट्यूबरों के बीच हड़कंप मच गया है. मोतिहारी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की हरकतों से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.