Love You ! जिंदगी

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ में Jr NTR की होगी एंट्री

मुंबई। कन्नड़ के स्टार एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की साल 2022 में फिल्म ‘कांतारा’ को रिलीज किया गया था। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसमें ऋषभ ने लीड रोल प्ले किया था और सप्तमी गौड़ा ने उनकी लेडी लव का रोल प्ले किया था। इसके हिट के बाद फिल्म के प्रीक्वल का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से फैंस और दर्शकों को इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब फिल्म में ‘देवरा’ एक्टर जूनियर एनटीआर की एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार एक्टर की ओर से इस पर हिंट दिया गया है। ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ के जरिए ऑडियंस को एक बेहतरीन कहानी दिखाई थी, जो कि ट्रेडिशनली दर्शकों को कनेक्ट करती थी। इस सफलता के बाद कई फिल्म मेकर्स और एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं और जूनियर एनटीआर भी उनमें से हैं। उन्होंने ‘कंतारा चैप्टर 1’ में शामिल होने की इच्छा दिखाई है।
दरअसल, हाल ही में ऋषभ और जूनियर एनटीआर अपने परिवारों के साथ कोल्लूर के मुकाम्बिका अम्मावरी मंदिर गए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वहां एक रिपोर्टर ने जूनियर एनटीआर से ‘कंतारा’ के प्रीक्वल में उनके शामिल होने की अफवाहों के बारे में पूछा, जिस पर एनटीआर ने जवाब दिया। एनटीआर ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अगर ऋषभ शेट्टी के पास कोई प्लान है तो मैं फिल्म करने के लिए तैयार हूं
‘कांतारा’ को लेकर कहा जा रहा है कि ऋषभ शेट्टी ‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ एक ऐसा दिव्य अनुभव लेने की तैयारी कर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। साथ ही, एक्टर बॉलीवुड के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
जान्हवी कपूर संग रोमांस करेंगे जूनियर एनटीआर-
बहरहाल, अगर जूनियर एनटीआर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म ‘देवरा’ में नजर आने वाले हैं। इसके जरिए एक्टर को पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रे्स जान्हवी कपूर के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। फैंस उनकी केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब हैं। मूवी को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पार्ट 29 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image