फटा-फट खबरें

5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

  • इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के 5वीं और 8वीं क्लास के लिए परीक्षा का टाइम टेबल आज जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक साथ दोनों क्लास की डेटशीट जारी की। दोनों क्लास की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी।
5वीं-8वीं दोनों क्लास की परीक्षाएं केन्द्रिय स्तर पर होगी। 17 से 5वीं की तो 18 मार्च से 8वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। दोनों ही परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी। इधर परीक्षा लेने जिला स्तर पर डीईओ की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए एक बार फिर 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान में 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेंगे। वहीं सरकार के फैसले के अनुसार परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है।
जारी किए गए दिशा-निर्देश-
सीजी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 5वीं और 8वीं में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं और नवमीं में कक्षोन्नत किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image