धर्म समाज

मंगला गौरी व्रत में कुंवारी कन्याएं आज करें ये उपाय

  • विवाह में आने वाली बाधाएं होंगी दूर
हिंदू धर्म में सावन महीने को खास माना गया है इस महीने कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं इसी में से एक मंगला गौरी व्रत भी है जो कि सावन माह के मंगलवार को मनाया जाता है सावन में पड़ने वाला मंगलवार माता पार्वती को समर्पित है और इस दिन व्रत पूजा करने का विधान होता है मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत के दिन शिव पार्वती की विधिवत पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है आज यानी 30 जुलाई को सावन माह का दूसरा मंगला गौरी व्रत मनाया जा रहा है। इस दिन पूजा पाठ के बाद अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो शिव पार्वती प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मंगला गौरी पर किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मंगला गौरी व्रत के आसान उपाय-
अगर आपकी शादी में कोई बाधा आ रही है या फिर मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप सावन में पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधिवत पूजा करें इसके बाद श्रद्धा अनुसार गरीबों को मसूर दाल और लाल वस्त्र का दान जरूर करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली का मंगल मजबूत होता है और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं
इसके अलावा मंगलदोष से मुक्ति के लिए आज के दिन सच्चे मन से ​भगवान शिव और माता पार्वती की एक साथ पूजा करें साथ ही इस दौरान 'ॐ गौरी शंकराय नमः' इस मंत्र का जाप कम से कम 21 बार जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है। अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो ऐसे में मंगला गौरी व्रत पर माता पार्वती की पूजा के समय सोलह श्रृंगार की सामग्री देवी को अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image