धर्म समाज

निमाड़ के संत सियाराम बाबा जी का देवलोकगमन

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर। निमाड़ के संत सियाराम बाबा का बुधवार सुबह मोक्षदा एकादशी पर सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। नर्मदा के भट्यान तट पर आज शाम 4 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
संत सियाराम बाबा का आश्रम मध्यप्रदेश में खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर भट्यान गांव में नर्मदा किनारे स्थित है। गांव के लोग बाबा से जुड़ी कई चमत्कारिक घटनाएं बताते हैं। बाबा के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु नर्मदा किनारे स्थित इस गांव में आते हैं। उनके नाम से ही गांव प्रसिद्ध हो चुका है। देश-विदेश से लोग इनके दर्शनों के लिए आते हैं।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, प्रभु श्रीराम के परम भक्त और निमाड़ के दिव्य संत, पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन का समाचार संत समाज एवं उनके असंख्य अनुयायियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मां नर्मदा के सेवक, पूज्य संत सियाराम जी ने अपने जीवन में सत्संग, साधना और सेवा के माध्यम से जो अलौकिक प्रेरणा दी, वह सदा अनुकरणीय रहेगी। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके समस्त भक्तों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति।
 

Leave Your Comment

Click to reload image