सोशल मीडिया

छत्तीसगढ़: IED ब्‍लास्‍ट में घायल CRPF जवान, तलाश अभियान जारी

बीजापुर@ANI/झूठा-सच। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले  के उसुर (USUR) में नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) का एक जवान घायल हो गया। नक्‍सलियों ने उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में आइईडी विस्‍फोट किया। घायल जवान को हायर सेंटर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्‍णेय ने घटना की पुष्टि की है।

twitter

 

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) के जवान मंगलवार की सुबह गश्‍त पर निकले थे। सुरक्षा बलों का दल जैसे ही उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में पहुंचा, वहां नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 168 बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया।घायल जवान दीपक पासवान की आंखों में चोटें आई है। घायल जवान को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस्‍तर जिले में नक्‍सली मोर्चे की कमान संभाल रहे पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराजन ने भी इस घटना की जानकारी  दी थी। 

सड़क मार्गों के निर्माण कार्य शुरू
गौरतलब है कि उसूर इलाके के अंदरूनी गांवों में कई वर्षों से बंद पड़े सड़क मार्गों के निर्माण के कार्य शुरू किए गए हैं। इसी के मद्देनजर उसूर के गलगम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के कैंप स्थापित कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अभी हाल में ही गलगम से आगे नंबी गांव में सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh