तमिलनाडु:मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने मंत्री, राजभवन मे लिया शपथ
14-Dec-2022
659
तमिलनाडु एजेंसी @झूठा-सच | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और DMKकी युवा शाखा के सचिव उधयनिधि स्टालिन ने चेन्नई के दरबार हॉल, राजभवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेपौक-थिरुवल्लिकेनी सीट से विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए राज्यपाल आरएन रवि से सिफारिश की थी. 45 वर्षीय उदयनिधि पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह अभिनेता और फिल्मकार हैं.
TWITTER
तमिलनाडु: DMK की युवा शाखा के सचिव और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में राजभवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/A6DdnBfgmi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022