खेल

CBSE इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में

  • देश-विदेश से आई टीमें कर रही हैं शानदार प्रदर्शन
राजनांदगांव। राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल और साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश-विदेश से आई हुई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सीबीएसई इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। 16 नवंबर से प्रतियोगिता शुरू हुई है, जो 20 सितंबर तक चलेगी, इसमें कुल 96 मैच खेले जाने हैं।
प्रतियोगिता की शुरुआत में यूनाइटेड इंडियन स्कूल 20 अंक, विद्या भारती टेलको 47 अंक, सन् बीम वाराणसी 47 अंक बनाम गुरूनानक मिशन पब्लिक स्कूल हिमाचल 41 अंक, अवर ओवन दुबई 18 अंक बनाम ऑक्सफोर्ड सेन्ट्रल स्कूल केरला 39 अंक, डीपीएस राजनांदगांव 81 अंक बनाम डीपीएस हैदराबाद 39 अंक, आरपीएसएस हरियाणा 16 अंक बनाम स्प्रिंगडेल अमृतसर 53 अंक, आर्मी पब्लिक स्कूल असम 57 अंक बनाम नवरचना स्कूल बड़ौदा 36 अंक, भवन्स विद्या मंदिर नागपुर 20 अंक बनाम चिरेक स्कूल हैदराबाद 58 अंक, स्प्रिंगडेल दुबई 28 अंक बनाम संस्कार स्कूल 55 अंक, वाईपीएस राजनांदगांव 69 अंक बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कॉन्ट 33 अंक, वेलेमल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई 56 अंक बनाम द मान स्कूल दिल्ली 68 अंक, एसपीएस अलीगढ़ 61 अंक बनाम डीएवी लुधियाना 72 अंक, सेन्ट्रल एकेडमिक कोटा 57 अंक बनाम इमराल्ड वैली पब्लिक स्कूल तमिलनाडु 29 अंक हासिल करके अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh