धान का कटोरा

रायपुर के निमोरा, गोंदवारा और बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई

रायपुर। कलेक्टर डा. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। निमोरा, गोंदवारा और बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की गई। वही मुरम से बनाए गए रोड को नष्ट किया गया।
बता दें कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर रायपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमा एवं ग्राम पंचायत दतरेंगा में भी अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही किया गया। स्थल पर निर्मित रोड रास्ता तथा बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ा गया। इसी के साथ रायपुरा में दुर्गा विसर्जन स्थल के पास में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
और भी

नियमितीकरण याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

  • 98 संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले करीब 10 साल से संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा सियासी गलियारों में गूंज रहा है। नियमितीकरण की मांग को लेकर कई बार कर्मचारी आंदोलन भी कर चुके हैं। अगर पिछली भूपेश सरकार की बात करें तो उन्होंने कर्मचारियों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया। लेकिन इस बीच कल सुप्रीम कोर्ट ने संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला दिया है।
दरअसल गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में विजय कुमार गुप्ता सहित 98 कर्मचारी दैनिक वेतनभोगी के तोर पर कार्यरत थे। ये सभी कर्मचा​री विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से करीब 10 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत थे। साल 2008 में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इन सभी कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश जारी किया था। जारी आदेश के अनुसार 10 साल या उससे ज्यादा समय तक सेवा चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाना था। इस आदेश के परिपालन में उच्च शिक्षा संचालक ने भी 26 अगस्त 2008 को विभाग में कार्यरत ऐसे कर्मियों को स्ववित्तीय योजना के तहत नियमितीकरण और नियमित वेतनमान देने का आदेश दिया। मार्च 2009 तक इन्हें नियमित वेतन भी दिया गया। इसके बाद बिना किसी जानकारी या सूचना दिए यूनिवर्सिटी ने नियमित वेतन देना बंद कर दिया था।
कर्मचारियों को सुनवाई का अवसर दिए बिना ही उन्हें कलेक्टर दर पर वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही 10 फरवरी 2010 को तत्कालीन रजिस्ट्रार ने 22 सितंबर 2008 को जारी शासन के नियमितीकरण को भी निरस्त कर दिया। रजिस्ट्रार के इस आदेश को चुनौती देते हुए कर्मचारियों ने अधिवक्ता दीपाली पाण्डेय के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें बताया गया कि गुरु घासीदास विवि को राज्य सरकार से केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में स्वीकार किया गया है। लिहाजा, राज्य शासन के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को उसी स्थिति में केंद्रीय विश्वविद्यालय में शामिल करना चाहिए, जिस स्थिति में कर्मचारी राज्य विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। लेकिन, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया।
इस मामले की लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने बीते 22 नवंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर 6 मार्च को कोर्ट ने कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया। साथ ही याचिका स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उन्हें पूर्व की तरह नियमितीकरण की तिथि से नियमित कर्मचारी के रूप में सभी लाभ का हकदार घोषित किया। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपने हक की लड़ाई को लेकर पिछले 11 साल से संघर्षरत हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ यूनिवर्सिटी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दिया। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच हुई। सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बेंच ने कहा कि दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई मजबूत आधार नहीं है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।
और भी

CM विष्णुदेव साय ने बाल मनुहार के साथ आत्मीय पल को किया साझा

  • कहा- उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी
रायपुर। ओडिशा प्रवास से रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पुलिस ग्राउंड हेलीपैड में एक नन्हीं बच्ची से मुलाकात हुई। उन्होंने जब बच्ची का नाम पूछा तो उसने अपना इनाया बताया। कवर्धा से आई इस बच्ची ने हैलीकाप्टर में घूमने की इच्छा ज़ाहिर की तो सीएम साय ने मुस्कुराकर कहा कि अभी शाम हो रही है आपको ज़रूर घूमाने ले जायेंगे। दोनों के बीच बहुत ही भावपूर्ण संवाद को देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। बच्ची अपने परिजनों के साथ वहाँ हेलीकॉप्टर देखने आई थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्ची के साथ हुए आत्मीय संवाद को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा करते हुए लिखा है कि उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी
आज शाम ढले ओडिशा से तीन जन सभाओं के बाद रायपुर के पुलिस हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा तो नन्हीं सी बच्ची "इनाया" से मुलाकात हो गई। सुनहरी धूप सी खिली बच्ची को कौतूहल से हेलीकाप्टर निहारता देख कर खुद को उसके पास जाने से न रोक सका। तुतलाती जुबान से उसके मुख से निकले मिश्री जैसे शब्दो ने तो जैसे दिन भर की थकान को ही परे धकेल दिया। हालाकि शाम होने की वजह से हेलीकाप्टर में उड़ने की उसकी इच्छा तो पूरी न कर सका पर बिटिया से इसका वादा जरूर किया है।
बाल मनुहार के साथ यह आत्मीय पल आप सभी के संग साझा करते हुए वात्सल्य से भरा महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि विष्णु देव साय का नन्हें बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अपने नाती वेदांश के साथ हुए संवाद को सोशल मीडिया में साझा किया था। जिसके व्यूअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 40 लाख को छूने जा रही है।
और भी

कमल खिलाने का मन बना चुकी है उड़ीसा की जनता : ओपी चौधरी

रायपुर। मंत्री ओपी चौधरी ने उड़ीसा के बरगढ़ लोकसभा अंतर्गत ब्रजराज नगर विधानसभा के पंचगांव में चुनाव प्रचार किया। प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार के कुप्रबंधन और कुनीतियों के कारण उड़ीसा की जनता कमल खिलाने का मन बना चुकी है। यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की तरह उड़ीसा में भी किसानों को धान की कीमत 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल और माता-बहनों को सुभद्रा योजना के तहत 50 हजार का नकद वाउचर देने का संकल्प पत्र लाया गया है। उड़ीसा में डबल इंजन की सरकार बनना तय है।
उपराष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई-
ओपी चौधरी ने X पर लिखा, सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी हमारे उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें... मैं प्रभु श्री राम से आपके आरोग्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
और भी

आत्मसमर्पण के बाद हाईस्कूल पास हुआ नक्सली

  • डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी बधाई
कवर्धा। कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के प्रयास से नक्सली न सिर्फ मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं बल्कि, अब पढ़ाई-लिखाई पर भी ध्यान दे रहे हैं। साल 2021 में आत्मसमर्पण करने वाले दंपति लिबरू उर्फ दिवाकर और लक्ष्मी ने तकरीबन 12 साल बाद दसवीं की ओपन परीक्षा दी। इसमें दिवाकर 35 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए हैं। आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व नक्सल दंपति से विडियो कॉल में बात कर बधाई दी।
बता दें कि, पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को मकान के लिए जमीन और रूपये देने का प्रावधान है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि, योजना का लाभ मिलने से आने वाले दिनों में निश्चित ही और नक्सली भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि, इस साल वनांचल में निवासरत 200 बैगा युवक-युवतियों को भी ओपन परीक्षा का फार्म भरवाए गया है। इसमें अभी तक 140 बच्चों के पास होने की खबर है।
मुख्यधारा में जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है : आत्मसमर्पित नक्सली
जब मीडिया ने आत्मसमर्पित नक्सली से बात करते हुए पूछा कैसा लग रहा है तो उसने कहा- मुख्यधारा में जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने 12 साल बाद हाईस्कूल की परीक्षा दी और पास हो गया। डिप्टी सीएम साहब ने हमसे बात की और बधाई दी। मीडिया के सवाल पर कि, अपने साथियों को क्या संदेश देना चाहोगे तो लिबरू उर्फ दिवाकर ने कहा कि, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि, संगठन में रहकर बस जंगल में भटकना है। कोई लाभ नहीं मिलता है अंतत: जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में मरने की नौबत आ जाती है। इसलिए आप सब भी मुख्यधारा में जुड़ें।
और भी

रहवासियों ने निगम और कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

  • मटका फोड़कर किया हंगामा
भिलाई। भिलाई के खम्हरिया क्षेत्र स्थित चौहान ग्रीन वैली में शनिवार की सुबह वहां के सैकड़ों कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी का गेट बंद करके उसका घेराव कर दिया। इसके बाद सड़क पर मटका फोड़कर निगम और कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सुविधा दो या फिर ब्याज सहित पैसे वापस करो।
कॉलोनी वासियों ने बताया कि यहां 2-3 हजार घर हैं। इसके बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां हालत यह है कि किसी के घर में पीने का पानी नहीं आ रहा है। किसी के पास नहाने का पानी नहीं है। मेंटनेंस के नाम पर पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं की जा रही है।
लोगों ने कहा निगम उनसे यहां रहने के नाम पर टैक्स लिया, लेकिन सुविधा नहीं दिया। पानी की किल्कत को दूर करने निगम मात्र के लिए कुछ टैंकर बुलाता है तो कुछ टैंकर कालोनी की तरफ से बुलाया जाता है, लेकिन उतने पानी में पूर्ति नहीं हो पा रही है। शनिवार सुबह जो टैंकर पानी लेकर ग्रीनवैली कॉलोनी पहुंचे कालोनी वासियों ने गेट बंदकर उनको बाहर ही रोक दिया। कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि जब वे कॉलोनी का मेंटनेंस और निगम को टैक्स भी देते हैं तो उन्हें पानी की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही।
और भी

नगर निगम द्वारा हटाए जा रहे खतरनाक होर्डिंग्स

रायपुर। निगम के नगर निवेष विभाग की टीमों ने राजधानी के विभिन्न मुख्य मार्गो में लगे विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण किया। इनमें सड्डू पेट्रोल पंप के सामने लक्ष्मी ट्रेडर्स के ऊपर, लोधी पारा चौक मोवा में छत पर लटक रहे खतरनाक होर्डिंग को काटने की कार्यवाही की गई। आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ऐसे सभी लटक रही खतरनाक होर्डिंग को जनजीवन की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल काटने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करने कहा है।
टीमों ने जीई रोड में मारूती बिजनेस पार्क के पास अनुपम गार्डन के पास, भारत माता स्कूल के पास, एम्स परिसर के पास, टाटीबंध चौक में, जीई रोड में बैंक ऑफ बडौदा, ज्ञान टावर, कबीर नगर चौक कचना, सड्डू सहित विभिन्न स्थानों एवं मार्गो में विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगाये गये विज्ञापन होर्डिंग की मजबूती का निरीक्षण किया। गोकुल नगर क्षेत्र में टूटी मिली विज्ञापन होर्डिंग को थ्रीडी से पूरी तरह तोड़ा गयी। आयुक्त ने सभी नगर निवेष विभाग के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देषित किया है कि हाल ही में घाट कोपर मुंबई में हुए विज्ञापन होर्डिंग हादसे जैसी कोई भी घटना या हादसा रायपुर शहर में कदापि नहीं होना चाहिए। ऐसा हादसा रायपुर में न हो इसलिए सभी होर्डिंग की अतिषीघ्र जांच उनकी मजबूती के संदर्भ में किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिष्चित करने कहा गया है।
और भी

किरण सिंह देव ने बंदबहाल बरगढ़ में किया रोड शो

रायपुर। ओडिशा प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने बंदबहाल, बरगढ़ में आयोजित रोड शो में शामिल हुए, साथ ही प्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी सुरेश पुजारी जी एवं लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए प्रचार किया।
बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो से भाजपामय हुआ कांटाबांजी-
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को कांटाबांजी में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। आज के रोड शो की शुरुआत बंगोमुंडा से हुई जहां पर बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। यह रैली बंगोमुंडा, पातलपड़ा, मुरीबहल होती हुई कांटाबांजी पहुंची। यहां हजारों महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी इस रोड शो में शामिल हुई और शहर की गलियों में घूमकर जनता से भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा।
आज के इस रोड शो के दौरान जगह जगह लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया और आने वाले चुनाव में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए भाजपा को वोट देने की मांग की। इस रोड शो का समापन शहर के रोड नंबर 2 पर स्थित भाजपा कार्यालय पर हुआ। जहां नाई समाज के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए , बृजमोहन अग्रवाल ने अंगवस्त्र पहनाकर लोगों का भाजपा में स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, ओडिशा से डर का माहौल हटाने और यहां के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए भाजपा को जीताना जरूरी है। पटनायक और पांडियन की जोड़ी ने ओडिशा पर कब्जा कर लिया है। इन दोनों के चलते ही पश्चिम ओडिशा की स्थिति खराब हो गई है। अगर स्थिति को बदलना है तो कांटाबाजी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संगीता सिंहदेव और विधानसभा उम्मीदवार लक्ष्मण बाग को जितना है।
और भी

20 ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच, यात्रियों को राहत

रायपुर। यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे लगातार बेहतर प्रयास करता आ रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों की मांग और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली सभी 20 ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के दोनों साइड सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
वहीं अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। सुविधा ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को और ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को उपलब्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस में दोनों तरफ सामान्य कोच जुड़ेंगे। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18239/18240 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12855/12556 बिलासपुर-सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22815/22816 बिलासपुर-एरणाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12549/12550 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दोनों और सामान्य कोच की सुविधा मिलेगी।
और भी

हेलमेट नहीं पहनने वाले 4 हजार बाइक सवारों पर हुई कार्रवाई

दुर्ग। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा जनवरी माह से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालको को हेलमेट लगाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने जागरूक करने का प्रयास करते आ रही है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सडक दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के मुख्य कारणो मे से दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनना एवं शराब का अन्य नशे का सेवन कर वाहन चलाना है।
जिसमें कमी लाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे एवं सेन्ट्रल एवेन्यू में हेलमेट अनिवार्य किया गया जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनने है उन पर कार्यवाही करते हुए समझाईस दी जा रही है इसी प्रकार देर रात प्रतिदिन जिले के प्रमुख मार्गो में दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन चालको को ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा है की वाहन चालक नशे की हालत में तो नहीं है नशे में पाये जाने वाले वाहन चालक का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
साथ ही ऐसे वाहन चालको के लायसेंस संस्पेड करने हेतु परिवहन विभाग को सूचित किया जा रहा है। इस वर्ष 2024 में जनवरी माह से 15 मई तक कुल-4552 दो पहिया वाहन चालको पर हेलमेट की धारा के तहत एवं कुल-260 वाहन चालको पर ड्रीक एण्ड ड्राईव धारा के तहत कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
और भी

सुकमा में आज सुबह ढेर हुए नक्सली का शव बरामद

सुकमा। सुकमा जिले में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टेटराई- तोलनाई के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। मुठभेड़ स्थल और आस-पास एरिया की सर्चिंग जारी थी, तभी तड़के DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि तोलनाई और टेटराई के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है। 1 अज्ञात नक्सली का शव, 1 भरमार बंदूक, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। ज्यादा जानकारी जवानों को लौटने पर ही मिल पाएगी।
और भी

ग्राम निवेश के घूसखोर सहायक संचालक और सहायक मानचित्रकार निलंबित

रायपुर। संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा सहायक संचालक (सर्वे) बालकृष्ण चौहान एवं नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर के सहायक मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय से जारी आदेश अनुसार इन दोनों के विरूद्ध रिश्वत लेने के अपराध में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया जाकर अपचारी अधिकारी के विरूद्ध धारा-7, पी.सी. एक्ट, 1988 संशोधित 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। अतएव बालकृष्ण चौहान, सहायक संचालक (सर्वे) एवं नीलेश्वर कुमार ध्रुव, सहायक मानचित्रकार, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि में बालकृष्ण चौहान, सहायक संचालक (सर्वे) एवं नीलेश्वर कुमार ध्रुव, सहायक मानचित्रकार का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, बिलासपुर निर्धारित किया जाता है।
और भी

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी

रायपुर। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल (सी.एम.डेशबोर्ड) के विकास एवं क्रियान्वयन के लिए आज मंत्रालय महानदी भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय डिजाईन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य शासन के सभी विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारियों, विभागीय नोडल अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में क्रियान्वयन किए जाने वाले सभी केन्द्रीय योजनाओं, राज्य योजनाओं, जन हित में लिए गए प्रमुख निर्णयों, दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाएगी। कार्यशाला में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन (टी.आर.आई.के.) डॉ. आंद्रे नोगवीरा और उनकी टीम ने पोर्टल के विकास संबंधी तकनीकी विषयों की जानकारी दी।
और भी

समस्याओं के त्वरित निराकरण से जिले में प्रगति दिखाई देगी : स्कूल शिक्षा सचिव

  • नियम कानून पढ़ने पर ही सही निर्णय ले सकते हैं
  • बच्चों को रचनात्मक अवसर देने ज्यादा से ज्यादा समर कैंप का आयोजन किया जाए
  • संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारियों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी में संभाग और जिले के अधिकारियों के 5 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सत्र समापन अवसर पर कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में प्रशासनिक कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संभाग और जिले के अधिकारियों का प्रशिक्षण आवश्यक है। अब ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम कानून की जानकारी रहने पर ही सही निर्णय लिया जा सकता है। इससे काम तेजी से होगा और प्रगति दिखाई देगी।
श्री परदेशी ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारियों को यह जानना भी आवश्यक है कि कौन किस कार्यों के लिए सक्षम हैं। अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत दी गई शक्तियों के अनुसार हमें निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया का अब अध्ययन करने की आवश्यकता है। स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि बच्चों को रचनात्मक अवसर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा समर कैंप का आयोजन किया जाए। उन्होंने सभी से आशा व्यक्त की कि अब हम बच्चों और शिक्षकों के लिए त्वरित उचित निर्णय लेंगे। श्री परदेशी ने आगे कहा कि 5 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल प्रशिक्षक बन गए हैं, अब विकासखंड शिक्षा अधिकारियों सहित सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को अपने स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर सकते हैं।
संचालक लोक शिक्षण श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग बेहतर तरीके से करेंगे। अब शत प्रतिशत योजनाओं को गति देने में आसानी होगी संभाग और जिले के शिक्षा अधिकारियों 5 दिन में रिफ्रेश होकर नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्री टी. सी. महावर ने कहा कि विभाग की आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुशासन में रहकर नियमों का पालन किए जाने की अपेक्षा करते हुए कार्यालय की प्रबंधन क्षमता और वित्तीय अनुशासन बनाए रखने का सुझाव दिया।
समारोह के प्रारंभ में संकाय सदस्य डॉ अभिषेक दुबे ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण के विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की उप सचिव श्रीमती इफ्फत आरा, अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, उप संचालक श्री आशुतोष चावरे, श्री अशोक नारायण बंजारे, श्री प्रशांत पांडेय, अकादमी के कोर्स डायरेक्टर श्री अभिषेक दुबे, डॉ. सीमा सिंह और   नोडल प्रभारी श्री डी. दर्शन भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बिलासपुर के संयुक्त संचालक श्री आर.पी. आदित्य, बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय, बस्तर की सुश्री भारती प्रधान और कोरबा के श्री तामेश्वर उपाध्याय ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण पर अपना अभीमत दिया। आभार प्रदर्शन उप संचालक श्री आशुतोष चावरे ने किया।
और भी

राजस्व हानि रोकने वाणिज्यिक कर विभाग एक्शन मोड में

रायपुर। वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग संपत्ति के मूल्यांकन से होने वाले नुकसान को लेकर गंभीर हो गया है. इस संबंध में तमाम जिला पंजीयकों को पत्र लिखकर संपत्ति के न्यून मूल्यांकन के फलस्वरूप होने वाले राजस्व हानि रोकने के साथ प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने का निर्देश दिया गया है.
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग द्वारा तमाम जिला पंजीयकों को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित गाइडलाइन कीमतों से कम कीमत पर संपत्ति का मूल्यांकन नहीं किया जाए. यदि किसी प्रकरण विशेष में ऐसा प्रतीत होता है कि संपत्ति की कीमत गाइडलाइन दर से भी कम हो सकता है, तो नियमों के तहत साक्ष्यों के साथ प्रस्ताव भेजकर अनुमोदन के उपरांत आगे की कार्रवाई करने कहा गया है.
यही नहीं नई आवासीय, व्यावसायिक या औद्योगिक परियोजना का मूल्य निर्धारण करते समय छत्तीसगढ़ बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों को आधार बनाते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है. साथ ही ताकीद किया गया है कि यादृच्छिक आधार पर दर अवधारित नहीं किए जाए.
और भी

जामपाली में हुई सीएम विष्णुदेव साय की जनसभा

ओड़िशा। जामपाली में सीएम विष्णुदेव साय की जनसभा हुई। सीएम साय ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा दौरे पर है।
देश को चाहिए मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री
यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का चुनाव है। मोदी जी गरीब परिवार से आते हैं, इसलिए गरीबों की पीड़ा उन्हें अच्छे से पता है। नरेंद्र मोदी जी देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी चिंता करते हैं।
प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं। 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने गरीबों को गैस सिलेंडर देने, पक्के घर देने, स्वच्छ पानी, मुफ्त उपचार की सुविधा, बैंक खाता खुलवाने से लेकर शौचालय बनवाने का काम किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने, जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के साथ देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाने का काम पिछले दस साल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। इसलिए देश को फिर से मोदी जी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है।
और भी

RSS के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का कल रात निधन हो गया. उन्होंने 93 वर्ष के उम्र में राजधानी रायपुर के वी वाय अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शोक संदेश में उन्होंने लिखा कि – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री पांडुरंग शंकरराव मोघे जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. मोघे जी ने समूचे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विचारों को स्थापित करने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया. उनकी स्मृति सदैव अमर रहेगी. प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति.
गौरतलब है कि पांडुरंग शंकरराव मोघे जी धमतरी जिले में लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे. आपातकाल के दौरान सागर जिले में सत्याग्रह करते हुए जेल भी गए. रायपुर में संघ कार्यालय निर्माण के समय उनकी महती भूमिका रही. गायन कला में उनकी विशेष रुचि थी. उनकी स्मरण शक्ति भी लाजवाब थी. सादा जीवन उच्च विचार को अंगीकार कर अपना सर्वस्व जीवन जीने वाले पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है.
और भी

कोयला घोटाले में आरोपी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रायपुर। कोयला घोटाला मामले में आरोपी इन्द्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसके पहले उनकी जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने 500 करोड़ से ज्यादा के कोयला घोटाले में 11 अक्टूबर 2022 को सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.
कोयला परिवहन में कमीशनखोरी के करीब 500 करोड़ से ज्यादा के घोटाला में ईडी ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल समेत नौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर जेल में बंद किया गया है.
बता दें कि ईडी की जांच में 540 करोड़ रुपए का कोयला घोटाला सामने आया था. मामले में ईडी ने इंद्रमणि कोल के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल को 11 अक्टूबर 2022 को गिरफ़्तार किया था. अग्रवाल के ऊपर कोयले के काले धन को सफ़ेद करने और संपत्तियों में निवेश करने का आरोप है. इस मामले में राहत के लिए सुनील अग्रवाल ने हाईकोर्ट में 15 फरवरी 2020 को पहली बार ज़मानत याचिका लगाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.
और भी
Previous123456789...728729Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh