क्राइम पेट्रोल

रायपुर में फूड डिलीवरी बॉय ने किया सुसाइड

  • होटल में मिली लाश
रायपुर। राजधानी रायपुर के एक होटल में युवक ने फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है। युवक की लाश पुलिस को होटल के कमरे में लटकती हुई मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। ये पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक ब्राह्मणपारा का निवासी नवीन दीवान (34) है। उसने अपने ही घर के पास अवधिया पारा के एक होटल में 16 मई को रूम बुक किया। अगले दिन सुबह जब होटल स्टाफ ने उसे देखा नहीं तो रूम का दरवाजा खटखटाया गया। कॉल भी किया गया। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।
प्रभारी प्रमोद सिंह के मुताबिक, इस मामले में होटल स्टाफ जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो युवक की लाश लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है। हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
मृतक के घर वालों ने पुलिस को बताया कि नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी हैं। नवीन की शादी नहीं हुई थी। इस वजह से वह परेशान रहता था। आशंका है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।
और भी

हनुमान मंदिर में चोरी, फिर चोर छोड़ गया नई दानपेटी

रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। चोर पैसों से भरी दानपेटी ले गया। इसके बाद उसने ताला लगाकर नई दानपेटी वहां रख दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मंदिर में चोर नई दानपेटी किस उद्देश्य से छोड़कर गए हैं इसकी भी जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड और शेडार रेसिडेंसियल स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर पैसे से भरी दानपेटी ले भागे। घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह पूजा करने जाने के दौरान मिली। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ रहती है। शुक्रवार को महिलाएं सामान्य दिनों की तरह मंदिर में पूजा करने पहुंचीं तो एक महिला का ध्यान दानपेटी की तरफ गया तब इसकी जानकारी सामने आई।
पुरानी दानपेटी में कितने का चढ़ावा है, इस बात की जानकारी नहीं लगी है। दान पेटी में नया ताला देखने के बाद महिलाओं ने मंदिर में दान पेटी में लगे ताले की चाबी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन चाबी कहीं नहीं मिली। चोर नई दानपेटी की चाबी भी चुराकर ले गया। पुलिस को आशंका है कि चोर आने वाले दिनों में मंदिर में रखी नई दानपेटी को भी चोरी करने की नियत से ताला लगाकर छोड़ा होगा। या फिर उसमें आने वाली रकम को निकाल लेने का इरादा है।
और भी

छात्रा को धमकी देकर 12 साल तक करता रहा दुष्कर्म

  • अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में छात्रा से 12 साल तक दुष्कर्म करने वाले फरार टीचर ने कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर गौरेला थाने में केस दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. सारबहरा इलाके में रहने वाले सहायक शिक्षक महेंद्र कुमार सोनी के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी और उसकी उम्र 12 वर्ष थी, तब शिक्षक महेंद्र कुमार सोनी उसे अपनी बातों में फंसाकर अपने घर ले गया था और धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद शिक्षक उस छात्रा से आए दिन ऐसी हरकत करने लगा. अब वह छात्रा 24 वर्ष की हो गई है और गर्भवती हो गई. उसके बाद भी वो उसका शोषण करता रहा. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वो छात्रा के साथ गौरेला थाना पहुंचे. पुलिस ने उनके बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376, 376 (2)(ग), 376 (2)(एन), 294, 506बी, 342, 190 और 6 पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया. जिसके बाद से मामले में दोषी शिक्षक फरार चल रहा था. वहीं गुरुवार को आरोपी कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया. जिसके बाद गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया.
और भी

भाटापारा में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या

  • इलाके में फैली सनसनी, पुलिस हिरासत में एक संदिग्ध
बलौदाबाजार। जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में बीती रात माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति अखिलेश यादव की रक्त रंजित लाश मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक मिल में मजदूरी का काम करता था.
मामले में थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की लाश पड़ी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई. फिलहाल घटना कैसे हुई और क्यों हुई यह पता नहीं चला है. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटना स्थल के पास एक बड़ा पत्थर मिला जिस पर खून के निशान मिले हैं. जिसे देखकर लगता है कि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है.
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. बता दें कि भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में आए दिन चाकूबाजी, मारपीट की घटनाएं होते रहती है. जिसका प्रमुख कारण नशे को माना जा रहा है. आज की घटना भी उसका एक कारण हो सकता है, जिसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद हो पाएगा.
 
और भी

मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। ग्राम मुजगहन, पोटियाडीह, कलारतराई और परसतराई के मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस शिकायत के मुताबिक थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 456/23, 457/23, 62/24, 161/24, 162/24 में ग्राम मुजगहन, पोटियाडीह, कलारतराई, परसतराई के मंदिरों में चोरी की घटना घटित हुई थी जिस पर अर्जुनी थाना में धारा 457, 454, 380, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लेकर पता साजी की जा रही थी।
थाना अर्जुनी तथा सायबर सेल की टीम द्वारा चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना एवं पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना अर्जुनी तथा सायबर सेल द्वारा मिलकर आरोपीगण को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें रूपेश रात्रे उम्र 23 साल, प्रीतम सोनी उम्र 19 साल, गजराज नेताम उम्र 21 साल, तुरेंद्र बघेल उम्र 23 साल, सुनील साहू, उम्र 22 साल द्वारा मोटर साइकल में घूम-घूम कर मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, अभी हॉल ही में दिनांक 05/05/24 एवं 07/05/24 ग्राम मुजगहन तथा पोटियाडीह के मंदिर में चोरी किए थे पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से प्राप्त नगदी रकम 5340/- एक घंटा, एक कलश लोटा, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्रमांक CG 05AP 0192 को जब्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी-
रूपेश रात्रे पिता उधोराम उम्र 23साल निवासी सेहराडबरी,जिला धमतर, (छ.ग.)। प्रीतम सोनी पिता मुकेश सोनी उम्र 19साल बनियापारा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)। गजराज नेताम पिता मनोज नेताम उम्र 21साल साकीन सेहराडबरी,जिला धमतरी (छ.ग.)। तुरेंद्र बघेल पिता मानिक लाल उम्र 23साल,साकीन सेहराडबरी जिला धमतरी (छ.ग.)। सुनील साहू पिता छोटू लाल साहू उम्र 22 साल साकीन, सेहराडबरी जिला धमतरी (छ.ग.)।
और भी

अरनपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

  • 1 महिला इनामी समेत 5 नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में संयुक्त पुलिस बल को नक्सली उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पांच नक्सलियों को हिरासत में लिया गया। इनमें महिला नक्सली पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी में बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी की अरनपुर क्षेत्र में मलांगीर एरिया कमेटी के नक्सली विचरण कर रहे हैं। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल अरनपुर थाना बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111वीं वाहिनी- यंग प्लाटून के संयुक्त दल को रवाना किया गया।
पुलिस दल द्वारा अरनपुर से समेली मार्ग पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया। जांच के दौरान पांच संदिग्ध के व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। जो मलांगीर एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली सदस्य थे। इनमें ईनामी महिला नक्सली मंगली मरकाम (25) निवासीपुर बुरगुम, आयता मरकाम (30), वीजा नुप्पो (30) निवासी रेवाली, योगा टाटी (20) बुरगुम व देवा नुप्पो(20) निवासी रेवाली को हिरासत में लिया गया।
उक्त सभी द्वारा नक्सली संगठन में मिलिशिया और चेतना नाट्य मंडली सदस्य के तौर पर कार्य करना स्वीकार किया। उक्त सभी के खिलाफ अरनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।
और भी

375 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ 3 गिरफ्तार

  • बड़े पैमाने पर नशीले सामानों की बेधड़क बिक्री, शहर के कोने-कोने में करते थे सप्लाई
बिलासपुर। बिलासपुर में नशे के सामानों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। बदमाश बेखौफ अवैध कारोबार कर रहे हैं। मारपीट, चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सरकंडा इलाके में चाकूबाजी और मारपीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक युवक और 2 नाबालिगों को पकड़ा। उनके पास से 375 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। दरअसल, सरकंडा, सिविल लाइन, तोरवा और कोनी सहित शहर की निचली बस्तियों में बड़े पैमाने पर नशे के सामानों की बेधड़क बिक्री हो रही है। ऐसे में नशे के आदी बदमाश बेखौफ होकर मारपीट, चाकूबाजी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।
पिछले दिनों शहर के सरकंडा इलाके में हुई चाकूबाजी और गैंगवार के बाद पता चला कि अशोक नगर के रहने वाले बदमाश और उनके करीबी नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। नन्हे सोनी (21)को पकड़ लिया। उसके पास से नशीली इंजेक्शन मिले।
उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहल्ले के दो नाबालिगों को दबोच लिया। उनके पास से भी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
और भी

नारायणपुर में कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता पर बीच मोहल्ले में आकर ताबड़तोड़ गोली मार दी। फायरिंग में नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार देर रात में विक्रम बैस बखरुपारा के अपने फॉर्म हाउस में था। जब वह घर से बाहर निकले तो कुछ हमलावरों ने मौक़ा देखते ही उन फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में नेता के सिर और पेट पर गोली लग गई। गोली लगने से कांग्रेस नेता नीचे जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हमलावर लोगों को देखते ही फरार हो गए।
कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे। बतया जा रहा है कि हमले में नेता को तीन गोली लगी है। कांग्रेस नेता पर हमला किसने किया? इसके पीछे किसका हाथ है ? नेता को क्यों मारा गया ? फिलहाल इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
 
और भी

डीजल और मोबाइल लूटपाट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

  • वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद
रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने पिछले साल दिसंबर माह में वृंदावन चौंक के पास कैंपर वाहन पर ड्रम में भरकर डीजल ले जा रहे दो युवकों से डीजल और मोबाइल की लूटपाट मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक लूटपाट किए डीजल खरीदी का आरोपी है।
लूटपाट की घटना को लेकर 23 दिसंबर 2023 को थाना कोतरारोड में रिपोर्टकर्ता चंद्रशेखर बी.आर. पिता शिवप्रसाद बी आर उम्र 25 वर्ष साकिन नधिरा थाना बम्हनी जिला सोनभद्र उ.प्र. हाल मुकाम डोगाढकेल थाना भूपदेवपुर द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10.00 बजे घडी चौक आदिवासी पेट्रोल पंप रायगढ़ से 04 प्लास्टिक के ड्रमों में 970 लीटर डीजल (कीमती ₹93,518) भरवाया था जिसे केम्पर वाहन में लेकर अपने हेल्फर तापस मुडा के साथ ढोंगाढकेल जा रहे थे कि वृन्दावंन चौक के पास 4 लडके दो स्कूटी में आये और इनहें NH 49 हाईवे पर कलकता ढाबा के आगे ले जाकर ड्रम सहित डीजल को उतारवा लिये और दोनों के मोबाइल को छिनकर भगा दिये। आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 392 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अपराध विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी दौरान थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पीड़ित के बताए हुलिया एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले के संदेही वैभव सिंह ठाकुर निवासी बैकुंठपुर को हिरासत में लिए जिसने 22 दिसंबर की रात्रि अपने साथी मोहित शर्मा, विनय उर्फ विवेक, विनायक सिंह के साथ मिलकर वृंदावन चौक के आगे लाल परी ढाबा के पास कैंपर वाहन पर डीजल ले कर जा रहे वाहन को अपने कंट्रोल में लेकर डीजल बिक्री के लिए हाईवे पर ले गए। वाहन पर रखे डीजल ड्रम को उतरवाए और वाहन के ड्राइवर और हेल्पर का मोबाइल लूटकर उन्हें लगा दिए और लूटपाट किए 970 लीटर डीजल को खीरसागर के घर ले जाकर ब्रिकी किए। डीजल बिक्री का रूपयों को आपस में बांट लेना बताया । पुलिस ने आरोपी वैभव सिंह ठाकुर के मेमोरेंडम पर ₹12,700 नगद और एक वीवो मोबाइल, आरोपी विनायक सिंह से घटना में प्रयुक्त स्कूटी MP 04 SL 5552 एवं नगद रुपए 14500, आरोपी विनय उर्फ विवेक से 14,000 रुपए तथा आरोपी खीरसागर के मोबाइल पर फोन-पे की 4 ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट जिसमें आरोपियों को रुपए भेजने का उल्लेख है को जप्त किया गया है । लूटपाट का आरोपी मोहित शर्मा फरार है । मामले में धारा 411 आईपीसी विस्तारित कर कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपियों से कुल ₹41,200 , एक स्कुटी, एक मोबाइल जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है।
और भी

रायपुर में TVS एक्सल सवार शराब के साथ गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना तिल्दानेवरा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति मो.सा. TVS एक्सल क्रं. CG04 NY1446 में अवैध रूप से एक सफेद रंग की बोरी में शराब बिक्री करने हेतु ग्राम बिलाड़ी की ओर जा रहा है। जिस सूचना तस्दीक पर ग्राम बिलाड़ी की ओर रवाना हुआ।
सादी फार्म के पास एक व्यक्ति मो.सा.TVS एक्सल क्रं. CG04 NY1446 में एक सफेद रंग की बोरी में कुछ सामान रखा हुआ मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे़ गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम डामर सिंग कनौजे पिता शंकर कनौजे उम्र 20 वर्ष साकिन बिलाड़ी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से मोटर सायकल में रखे एक सफेद रंग की बोरी के अंदर 55 पौव्वा देशी मदिरा मशाला प्रत्येक पौवा में 180-180ml शराब भरी हुई कुल मात्रा 9.900 ब्लक लिटर कीमती 6050/रू एवं एक मो.सा.TVS एक्सल क्रं. CG04 NY 1446 पुरानी ईस्तेमाली कीमती करीबन 20000/- को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.245/24 धारा-34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- डामर सिंग कनौजे पिता शंकर कनौजे उम्र 20 वर्ष साकिन बिलाड़ी थाना तिल्दा नेवरा।
और भी

बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव द्वारा संचालित सट्टे के नेटवर्क का भंडाफोड़

  • कोलकाता में छापामार कार्रवाई में 5 सटोरिये गिरफ्तार
रायपुर। महादेव सट्टे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव द्वारा संचालित सट्टे के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कोलकाता में छापामार करवाई की और 5 सटोरियों को धर दबोचा।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों पकडे गए बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव से पूछताछ में पता चला कि उसके द्वारा महादेव 364 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टे का संचालन कोलकाता से किया जा रहा है।
इस कड़ी में थाना गंज के अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी, 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 05 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।
गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उनके अन्य साथी कोलकाता में ही दूसरी जगह बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर कोलकाता रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सटोरियों को लोकेट किया गया जो कि कोलकाता के श्रृष्टि अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्य उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लेने की योजना बनाकर फ्लैट की रेकी कर रहे थे। यहां पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही फ्लैट में रेड की कार्यवाही की गई। इस दौरान फ्लैट में कुल 05 व्यक्ति मिले, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।
सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान महादेव 364 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया, जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 07 नग एवं मोबाईल फोन 19 नग जुमला कीमती लगभग 6,60,000/- रूपये जप्त।
सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 188/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में धारा 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी जोड़ी जाकर विवेचना की जा रहीं है।
गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के बांका जिले के-
01 गोपी यादव पिता शंकर यादव उम्र 23 साल निवासी बारहाठाह पोस्ट सुईया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
02 महेश यादव पिता गोपाल यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनोछी पोस्ट पिड़रा थाना चांदन जिला बांका बिहार।
03 मिथुन कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम घाटीबरन पोस्ट व थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
04 मुकेश कुमार यादव पिता परमेश्वर यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम बोड़ा पोस्ट व थाना सुईया जिला बांका बिहार।
05 रूपेश कुमार यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 21 साल निवासी चांदोली पोस्ट बोरहारा थाना बेल्हर जिला बांका बिहार।
      इस कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सतीश पुरिया, सउनि. किशोर सेठ, मोह0 कय्यूम, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, मोह. सुल्तान, महेन्द्र राजपूत, नोहर देशमुख, आर. रवि तिवारी, कमल धनगर, हिमांशु राठौड़, सुरेश देशमुख एवं संतोष सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
और भी

रायपुर में महादेव सट्टा ऐप का आरोपी कारोबारी ने की खुदकुशी

  • सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजूद
रायपुर। महादेव सट्टा एप्प प्रकरण में आरोपी एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली हैं। मामला राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। मृतक कारोबारी का नाम संदीप बग्गा हैं। मरने से पहले संदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
संदीप बग्गा ने अपने सुसाइड नोट में धमकी का जिक्र किया है। नोट में महादेव सट्टा के पैनल ऑपरेटर नीतीश मित्तल से लेनदेन और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी से डरने के कारण खुदकुशी करने का जिक्र किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
और भी

सैकड़ों मवेशियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, तस्कर हिरासत में

दुर्ग। जिले में उतई पुलिस ने 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़ा को तस्करों से छुड़ाया है। सभी गौवंश थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस ने गाय बैल ले जा रहे आरोपियों से उसके दस्तावेज मांगे तो वो उन्हें पेश नहीं कर सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उतई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ गांव के लोगों ने उन्हें शुक्रवार रात सूचना दी थी कि कुछ लोग काफी बड़ी संख्या में अपने साथ मवेशियों को ले जा रहे हैं। उन्होंने या तो चोरी या भी मवेशी तस्करी की आशंका जताई थी।
उतई थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को भेजा। जब वहां मवेशी ले जा रहे लोगों से गौवंश खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए तो वो उसे नहीं दे सके। मामले में TI मनीष शर्मा ने बताया कि लखेश राम साहू और उसके 4 अन्य साथी अपने साथ 104 बैल के जोड़े लेकर बालोद की तरफ जा रहे थे। रात अधिक हो जाने से वो लोग धौरा भाठा के पास के पास रुक गए थे। पुलिस ने जाकर सभी मवेशियों को थाने पहुंचाया। आरोपी से गाय बैल खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए हैं। उसको पेश करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।
और भी

12वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी

जांजगीर-चांपा। 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम सामने आने के बाद उसका असर भी नजर आने लगा है. 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला पामगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी का है, जहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली लड़की का शव घर में पंखे में लटका हुआ मिला. बताया गया कि लड़की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान थी.
और भी

जनरल स्टोर संचालक के घर चोरी

  • 7 लाख नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात पार
कोरबा। बालको नगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना में जनरल स्टोर संचालक ज्ञानेश्वर साहू के घर से 7 लाख नगद समेत सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। सूचना मिलने पर बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि लालघाट में बालको नगर के मुख्य मार्ग पर ज्ञानेश्वर साहू जनरल स्टोर्स का संचालन करते हैं। दुकान के साथ ही परिसर में उनका मकान भी है, जहां पर वे अपने परिवार के साथ निवासरत है।
उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जांजगीर चांपा जिले के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपरिवार गए हुए था। सुबह घर लौटे, तब उन्हें किसी चोर ने उनके घर में घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए चोरी कर ली। घर में उन्होंने व्यवसाय की जरूरत के लिए 7 लाख नगद रखा था।
इसके साथ घर से 20 ग्राम सोने व 50 ग्राम चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। मामले की रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि चोर कोई जानकार है, जिसे यह मालूम था कि इतनी बड़ी रकम घर में लगी हुई है। बहरहाल मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
और भी

मामा-भांजा ने सुने मकान से 10 लाख रुपए के गहने और नगदी किए पार

  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बस्तर। जिले में मामा-भांजा ने मिलकर सूने मकान से 10 लाख रुपए के गहने और नगदी पार कर दिए। वारदात से पहले इन्होंने घटनास्थल की रेकी की, फिर मौका देखकर घर में घुस गए। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर गहने और नगद निकाल लिए। इससे मिले पैसों से एक ने गोवा में जाकर जमकर अय्याशी की। वहीं अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नगरनार के रहने वाले सुरेंद्र कुमार देवांगन अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे। मकान में ताला जड़ा हुआ था। जब कुछ दिनों के बाद वे घर पहुंचे तो देखा ताला टूटा था और सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट नगरनार पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दंतेवाड़ा जिले के गीदम का रहने वाले युवक कृष्णा शेट्टी ने वारदात की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कृष्णा को पकड़ा। इससे पूछताछ की गई और इसने जुर्म कबूल लिया। इसने पुलिस को बताया कि, अपने मामा संदीप सेठिया के साथ इसने वारदात की है।
चोरी से 2-3 दिन पहले आरोपी युवक कृष्णा शेट्टी अपने मामा संदीप सेठिया के साथ मकान की रेकी करने पहुंचा था। फिर 30 मार्च की आधी रात दोनों चोरी करने मकान में घुस गए। ताला तोड़कर अंदर गए। जहां कमरे में रखी आलमारी का भी लॉक तोड़ा। फिर अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चेन, हार, पायल समेत कुल 14 तोला सोना और 50 हजार रुपए नगद चुरा लिए। वारदात के बाद चुराए आभूषण को संदीप ने ही रख लिया। इसके बदले उसने अपने भांजा चोर कृष्णा को 1 लाख 40 हजार रुपए दे दिए। इसके साथ ही जो 50 हजार रुपए नगद चुराए थे उसे भी दोनों आपस में बांट लिए थे। पैसे मिलने के बाद कृष्णा गोवा चला गया था। जहां उसने सारे पैसे अय्याशी में उड़ा दिए। वहीं ने इनकी तलाशी ली जिसमें इनके पास से करीब 3 लाख 70 हजार रुपए का सोना बरामद कर लिया है।
बस्तर के SP शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
और भी

कार से शराब सप्लाई करते नाकाबंदी में पकड़ा गया तस्कर

राजनांदगांव। खैरागढ़ साइबर सेल व गातापार पुलिस की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 45 पेटी शराब बरामद की गई है, जिसे वह कार में भरकर एमपी से छग लेकर आ रहा था। प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि एमपी की दिशा से शराब तस्करी की सूचना टीम को मिली थी। जिसके बाद गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा के चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की गई। जहां कार को खड़ी कर चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की पहचान ढाल सिंह विश्वकर्मा के रूप में हुई। जांच में कार से 45 पेटी एमपी निर्मित शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
और भी

ओडिशा बॉर्डर पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकसभा निर्वाचन के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरगढ़ जिले के टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय आबकारी संयुक्त कार्यवाही की गई। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में यह छापामार कार्यवाही की गई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बरगढ़ जिले के आबकारी की संयुक्त टीम के प्रथम कार्यवाही में ग्राम जलगढ़ के ओडिशा बॉर्डर पर नाला किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाने की सूचना पर दबिश दी गई।
सूचना स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 65 लीटर महुआ मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौका स्थल पर मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन को विधिवत नष्टीकरण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों की खोज की जा रही है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में बरगढ़ जिले के आबकारी स्टेशन भटली के ग्राम बड़गरहा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपियों से बीयर सहित अन्य कंपनी के (ओएस लिकर-41 लीटर, बीयर-20.950 लीटर, आईएमएफएल-2.730 लीटर) मदिरा’ जप्ती की गई।
और भी
Previous123456789...6263Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh