ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत
03-Oct-2024 2:34:34 pm
543
Spots : निखिल कुमार के नाबाद अर्धशतक की बदौलत, भारतीय U19 राष्ट्रीय टीम ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई U19 राष्ट्रीय टीम को दो विकेट से हरा दिया। कुमार ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को आखिरी घंटे में जीत दिलाई. इससे पहले लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने 79 रन देकर छह विकेट लिये जबकि आस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 214 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया. जीत के लिए 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटका लगा जब पहली पारी में 100 रन बनाने वाले विभव सूर्यवंशी अपने दूसरे ओवर में एक रन देकर आउट हो गए। थॉमस ब्राउन की नई गेंद को ऑफ स्पिन पर खेलने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला तब सही साबित हुआ जब सूर्यवंशी साइमन ब्राउन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. इसके बाद एडेन ओ'कॉनर ने विहान मल्होत्रा का रिटर्न कैच लिया। इस समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन था.
बाद में, नित्या पंड्या (86 गेंदों पर 51 रन) और केपी कार्तिकेय (52 गेंदों पर 36 रन) ने 71 रनों की साझेदारी की। हालाँकि, दोनों को सलामी बल्लेबाज विश्व रामकुमार ने पवेलियन भेज दिया क्योंकि भारत का स्कोर 4 विकेट पर 113 रन था। बाद में, ओ'कॉनर ने सोहम पटवर्धन को भी आउट कर दिया।
पांच विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर निखिल और अभिमन्यु कोंडो (52 गेंदों पर 23 रन) ने 150 का आंकड़ा पार किया. ओ'कॉनर ने कोंडो को विकेट के पीछे पकड़ा और रामकुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया. मैन ऑफ द मैच कुमार को समर्थ नागराज (34 गेंदों पर 19 रन) का समर्थन मिला और दोनों ने आठ विकेट पर 47 रन जोड़कर मैच जीत लिया।