आमिर खान तीन दशक बाद रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे
14-Oct-2024 3:14:02 pm
363
Entertainment : लगभग पांच दशकों से फिल्म जगत में बतौर अभिनेता सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को कौन नहीं जानता? उनकी फिल्मों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसे उनकी हालिया रिलीज वेट्टाइयां की सफलता से आसानी से देखा जा सकता है।
इस बीच रजनीकांत की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान तीन दशक बाद उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। आइए जानते हैं क्या है ये फिल्म और ये दोनों सुपरस्टार आखिरी बार किस फिल्म में नजर आए थे। फिल्मी गलियारों में काफी समय से ऐसी अफवाहें हैं कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म कुली में अभिनय के लिए अभिनेता आमिर खान से संपर्क किया गया है। मास्टर जैसी बेहतरीन कृति बनाने वाले लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म की तैयारियां जोरों पर हैं। डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक आमिर ने रजनीकांत की फिल्म कुली में काम करने के लिए हामी भर दी है.
बॉलीवुड सुपरस्टार इस एक्शन फिल्म में अपनी कैमियो भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कुछ समय बाद शूटिंग भी शुरू करेंगे। हालांकि उनका कैमियो बहुत छोटा होगा लेकिन दोगुना धमाकेदार होगा. इस बात की जानकारी फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने दी।
यदि ऐसा होता है, तो फिल्म प्रेमियों को निश्चित रूप से एक बड़ा आश्चर्य होगा, जिससे सिनेमाघरों में भारी हलचल मच जाएगी। आपको बता दें कि लोकेश कनगराज की कुली फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म कुली अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी। टीज़र और पोस्टर पहले ही सामने आ चुके हैं। मालूम हो कि इस फिल्म में आमिर खान और रजनीकांत की जोड़ी 30 साल बाद फिल्मों में एक साथ नजर आएगी.
दोनों सुपरस्टार इससे पहले 1995 में आई फिल्म टेरर हैलो टेरर में साथ नजर आए थे। जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कूली भविष्य में क्या चमत्कार करेंगे।