Love You ! जिंदगी

‘जॉली एलएलबी 3’ का मजेदार टीजर रिलीज

  • कोर्ट में 2 जॉली के बीच हो रही जंग देख जज ने पकड़ा सिर
एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत में ही दो जॉली आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट में खूब लड़ाई भी होती और कोर्ट के बाहर थप्पड़, लात घूसे भी चलने लगते हैं.
कोर्ट में दिखेगी 2 जॉली की ‘जंग’
बता दें कि सामने आए ‘जॉली एलएलबी 3’ के टीजर की शुरुआत जगदीश त्यागी उर्फ जॉली की एंट्री से होती है. अरशद वारसी वकील बनकर कोर्ट में पहुंचते हैं, जो मेरठ से हैं. वहीं उनके बाद आते हैं खिड़की से जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली. वकील अक्षय कुमार जो कानपुर से हैं. इन दोनों की कोर्ट में ऐसी जंग दिखाई दे रही कि जज बने सौरभ शुक्ला उर्फ सुन्दर लाल त्रिपाठी ने सिर पकड़ लिया है.
1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में दोनों जॉली अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच जज को लेकर जबरदस्त भीड़ंत होती दिख रही है. टीजर में ”ये जज तेरा मामा लगता है” जैसी कुछ पंच लाइनों को सुनने काफी मजा आ रहा है. दोनों जॉली कोर्टरूम में ही एक दूसरे का कॉलर पकड़ते भी नजर आ रहे हैं. टीजर में सौरभ शुक्ला अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा रहे हैं. उनका डायलॉग एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं? आ गए दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बता दें कि साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी को देखा गया था. पहले पार्ट ने दुनियाभर से 46 करोड़ कमाए थे. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार नजर आए थे. इस फिल्म का बिजनेस 197 करोड़ तक पहुंचा था.

Leave Your Comment

Click to reload image