फटा-फट खबरें

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित

  • नोट करें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की नई तिथियां
यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद यह फैसला लिया गया है, ताकि उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। दरअसल, यह स्थगन सरकार द्वारा यह निर्णय लिए जाने के बाद किया गया कि आईआरएमएस में सिविल सेवा परीक्षा और ईएसई, दोनों के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
नोट करें नई तिथियां-
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए आयोग ने ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को स्थगित करने का फैसला किया है। जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 8 जून, 2025 को और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा                                         संशोधित तिथियां
यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा    08 जून, 2025
यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा       10 अगस्त, 2025
फरवरी में होनी थी प्रारंभिक परीक्षा-
इस बीच, सरकार ने फैसला किया है कि आईआरएमएस में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक उप-संवर्गों के लिए) और ईएसई (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर उप-संवर्गों के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी। रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर, 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 को भी अधिसूचित किया है। 
और भी

साहसी बनेंगी कृषि विश्वविद्यालय की छात्राएं

  • मिशन साहसी के अन्तर्गत 17 से 19 अक्टूबर तक स्वरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा लैगिंक उत्पीड़न शिकायत समिति, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मिशन साहसी (मेकिंग ऑफ फियरलेस) के अन्तर्गत स्वरक्षा कार्यक्रम का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर, 2024 तक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन थीम रानी अहिल्याबाई होल्कर, रानी दुर्गावती एवं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के साहस से प्रेरणा लेते हुए विश्वविद्यालय की छात्राओं, महिला कर्मचारियों एवं उनके परिवार की महिलाओं को शारीरिक स्वरक्षा संबंधी तकनीकों का सजीव प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे किसी आकस्मिक घटना की स्थिति में इस कौशल का प्रयोग कर अपनी स्वयं की एवं अन्य महिलाओं की सुरक्षा कर सकंे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह श्रीमती ममता चंदेल के मुख्य आतिथ्य एवं विश्वविद्यालय की लैगिंक उत्पीड़न शिकायत समिति डॉ. आरती गुहे की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10 बजे सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डॉ. जी.के. दास अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में कार्यस्थल पर होने वाले लैंगिक उत्पीड़न से बचाव हेतु स्वरक्षा की शारीरिक दांव पेंच एवं तकनीक का अंजली गिरी गोस्वामी अन्तर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं सेकंड डेन ब्लेक बैल्ट द्वारा सजीव प्रशिक्षण तीन दिवस तक दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मिशन साहसी के अन्तर्गत यह छत्तीसगढ़ में आयोजित पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु डॉ. ज्योति भट्ट सचिव लैगिंक उत्पीड़न शिकायत समिति से संपर्क किया जा सकता है।
और भी

सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है।
और भी

हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा-2025

  • परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब 30 अक्टूबर तक
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2024 तक कर दी गई है। इस अवधि के दौरान, छात्र विशेष विलम्ब शुल्क 1540 रूपए प्रति छात्र के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि वे इस समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन प्रविष्टि और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण करें। निर्धारित समय के पश्चात पोर्टल पुनः प्रारंभ नहीं किया जाएगा।
और भी

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आज से दशहरा की छुट्टियां शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां आज 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है. दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगा और इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण बच्चों को एक और दिन की छुट्टी मिलेगी.
इस प्रकार, छात्र 14 अक्टूबर को स्कूल लौटेंगे. दीपावली के अवसर पर भी छात्रों को 6 दिन की छुट्टी मिलेगी, जो 28 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगी. 3 नवंबर को रविवार होने के कारण स्कूल 4 नवंबर से फिर से खुलेंगे.
और भी

7 अक्टूबर से स्कूल और कॉलेज में दशहरा अवकाश

रायपुर। कुछ ही दिनों में अक्टूबर महीने की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही दशहरा-दिवाली सहित कई बड़े त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान कई त्योहारों में सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं कई मौकों पर केवल स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ में कुल कितने दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे-
दरअसल, कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने दशहरा-दिवाली सहित अन्य अवकाशों का ऐलान किया था। इनमें से ज्यादातर छुट्टियां अक्टूबर महीने में ही पड़ने वाला है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रदेश में दशहरा अवकाश रहेगा।
वहीं दीपावली की चार छुट्टियां भी इसी महीने में होगी, जबकि दो छुट्टी अगले महीने यानि नंबर में रहेगी। यदि एक साथ सभी को जोड़कर देखें तो अक्टूबर महीने में 15 दिन स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा।
और भी

पीएम इंटर्नशिप पोर्टल आज होगा लॉन्च

  • 12 अक्तूबर से कर सकेंगे आवेदन; जानें पूरा विवरण
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार 3 अक्तूबर, यानी आज एक केंद्रीकृत पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिससे कंपनियां आवेदन आमंत्रित कर सकेंगी। इच्छुक इंटर्न पोर्टल पर 12 अक्तूबर से आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत विवरण आगे पढ़ें।
केंद्रीय बजट में घोषित इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा। आज, यानी 3 अक्तूबर को एक समर्पित इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिससे उम्मीदवार सीधे इंटर्नशिप के मौकों से जुड़ेंगे। छात्रों को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। कंपनियां अपनी इंटर्नशिप रिक्तियों को इस पोर्टल अपलोड करेंगी। योग्य उम्मीदवार 12 अक्तूबर से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।
500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका-
इस योजना के तहत, चुने गए सभी आवेदकों को भारत सरकार की ओर से मासिक वजीफा और वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत छात्रों को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 माह, यानी एक वर्षीय इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके सभी छात्र इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
पात्रता मानदंड-
इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। गौरतलब है कि यदि किसी उम्मीदवार की आयु 24 वर्ष से अधिक है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। इसके साथ ही आवेदक के परिवार में माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है, तब भी इसके लिए पात्र नहीं होंगे। आईआईटी या आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त करने वाले या सीएमए या सीए जैसे प्रमाणपत्र वाले लोग अपात्र हैं।
इंटर्नशिप पोर्टल के ग्राहक सेवा केंद्र के अनुसार, इस योजना के तहत 10वीं-12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और कौशल केंद्रों के युवा भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि आवेदन करने वाला उम्मीदवार यदि रेग्यूलर पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर रहा है, तो वह आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा। यदि उम्मीदवार मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा है, तो वह भी आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
वेतन-
सरकार इंटर्न को 4,500 रुपये प्रति माह का वजीफा देगी; फर्म अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपये का अतिरिक्त योगदान देंगी। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार को इंटर्नशिप लगने के बाद 5000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा। इंटर्नशिप लगते ही आवेदकों को मासिक वजीफे के अलावा 6000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता मिलेगी।
इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदकों की सूची बनाने के लिए एक बैकएंड बॉट का उपयोग किया जाएगा, और फिर भाग लेने वाले संगठन व्यक्तियों का मूल्यांकन और चयन करेंगे।
और भी

CGPSC 2023 इंटरव्यूव 15 अक्टूबर से

  • जानिए...कितने उम्मीदवार होंगे शामिल
रायपुर। पीएससी परीक्षा 2023 का इंटरव्यूव 15 अक्टूबर से शुरू होगा। यह 5 नवंबर तक चलेगा जिसमें 17 विभिन्न विभागों के 242 पदों के लिए उम्मीदवार शामिल होंगे। इंटरव्यूव दो पाली में होगा, पहलह सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी 2 बजे से 5 बजे तक।
और भी

कलिंगा विश्वविद्यालय PGT शिक्षकों के लिए “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2024” का करेगा आयोजन

रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2024” का आयोजन करेगा, जो छत्तीसगढ़ के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षाओं में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम होगा।
इन पुरस्कारों का उद्देश्य शिक्षकों के समर्पण, नवाचार तथा उनके विद्यार्थियों और व्यापक शैक्षिक समुदाय पर पड़ने वाले प्रभाव का सम्मान करना है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों को पात्रता होगी।
उनका मूल्यांकन विभिन्न मानदंडों पर किया जाएगा, जिनमें छात्र उपलब्धियों पर उनका प्रभाव, नवीन शैक्षिक संसाधनों का विकास और सामुदायिक पहलों में सक्रिय भागीदारी शामिल है। इसके अतिरिक्त, नामांकित व्यक्ति “स्वयं को इस पुरस्कार के लिए योग्य क्यों मानते हैं” विषय पर व्यक्तिगत निबंध प्रस्तुत करेंगे, जो उनके शिक्षण दर्शन और पेशे के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करेगा।
इन उत्कृष्ट योगदानों को पुरस्कृत करने के लिए, शीर्ष तीन शिक्षकों को क्रमशः 15,000 रुपये, 12,000 रुपये और 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ-साथ स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। 5,000 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
विद्यालयों को योग्य शिक्षकों को नामांकित करने के लिए आवेदन आमंत्रित है, तथा इसके लिए प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने हैं, जिनमें उनके योगदान को दर्शाया जाता हो। यह पहल स्कूलों और शिक्षकों को कलिंगा विश्वविद्यालय के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।
यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2024 को कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। आगे की जानकारी और नामांकन के लिए, इच्छुक व्यक्तियों को कलिंगा विश्वविद्यालय से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9907252100 पर आमंत्रित किया जाता है।
 
और भी

दिल्ली में यूपीएससी तैयारी के लिए 135 सीटों की वृद्धि को वित्त से मंजूरी

रायपुर। दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश पर वित्त विभाग ने युवा उत्थान योजना के तहत ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 135 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
युवा उत्थान योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को दिल्ली में रहकर निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग की सुविधा दी जाती है। युवाओं के रहने, खाने और पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाती है। पूर्व में ट्राइबल यूथ हॉस्टल में 50 नए और 15 रिपीटर बैच को यह सुविधा मिल रही थी। अब इस योजना में 135 सीटों की वृद्धि के बाद कुल 200 युवाओं को आवासीय सुविधा मिलेगी।
ट्रायबल यूथ हॉस्टल के अलावा अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कोचिंग संस्थाओं के निकट आवासीय व्यवस्था भी कर सकेंगे। कोचिंग शुल्क के तहत अंग्रेजी माध्यम के लिए 2 लाख रुपये और हिन्दी माध्यम के लिए 1.5 लाख रुपये निर्धारित है। इसके साथ ही, आवास, मेस और अन्य सुविधाओं के लिए प्रति विद्यार्थी प्रति माह 12 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। वर्तमान में ट्रायबल यूथ हॉस्टल में अधिकतम 65 अभ्यर्थियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध थी। अब इस पहल के साथ छत्तीसगढ़ के युवा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अधिक समर्थ बन सकेंगे।
और भी

अब 06 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा

  • व्यापम ने जारी की संशोधित तिथि
  • 29 सितम्बर को होने वाला मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की लिखित परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी। पूर्व में इस लिखित परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 06 अक्टूबर कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 06 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।
29 सितम्बर को होने वाला मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।
और भी

जगदलपुर के 15 परीक्षा केन्द्रों में 29 सितम्बर को होगी व्यापमं की प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 29 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा जगदलपुर शहर के 15 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17001 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17002 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17003 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 17004 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-01 जगदलपुर, 17005 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय बहुउद्शीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदलपुर, 17006 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर, 17007 स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्टस काम्पलेक्स केम्पस धरमपुरा, 17008 परीक्षा केन्द्र क्रमांक स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंट इंगलिश मीडियम स्कूल अग्रसेन चैक संजय मार्केट रोड, 17009 परीक्षा केन्द्र क्रमांक स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेलवे काॅलोनी जगदलपुर 17010 परीक्षा केन्द्र क्रमांक धरमु माहारा शासकीय महिला पाॅलिटेक्निक धरमपुरा-02 जगदलपुर, 17011 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह सिविल लाईन पथरागुड़ा लालबाग के पास जगदलपुर, 17012 परीक्षा केन्द्र क्रमांक बाल बिहार हायर सेकण्डरी स्कूल बालाजी वार्ड जगदलपुर, 17013 परीक्षा केन्द्र क्रमांक निर्मल हायर सेकण्डरी स्कूल लालबाग जगदलपुर, 17014 परीक्षा केन्द्र क्रमांक शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल आसना तहसील जगदलपुर और 17015 परीक्षा केन्द्र क्रमांक श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कंगोली सरस्वती शिशु मंदिर परिसर कंगोली जगदलपुर उक्त भर्ती परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चन्द्रा मोबाइल नंबर +91-99267-59295 को सहायक नोडल अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ब्रजभूषण देवांगन मोबाइल नम्बर +91-98935-29655 एवं प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा डाॅ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर +91-98274-91253 को सहायक समन्वयक, सहायक प्राध्यापक श्री डाॅ. अजय सिंह ठाकुर को शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा-02 जगदलपुर मोबाइल नंबर +91-70009-74126 है।
और भी

ICAI CA : अंतिम परीक्षा की तिथि हुई स्थगित

  • अब ग्रुप-एक के तीन और ग्रुप-दो के नौ नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम
ICAI CA Final Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए अंतिम परीक्षा 2024 जो नवंबर में प्रस्तावित थी, उसकी तिथि स्थगित कर दी गई है। ग्रुप 1 की परीक्षाएं जो 1 नवंबर से शुरू होनी थी, वो अब 3 नवंबर से शुरू होंगी। दरअसल हिंदुओं का मुख्य त्योहार दीपावली जो कि पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के कारण अंतिम परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। ICAI के अधिकारी धीरज खंडेलवाल ने बताया कि संशोधित सीए अंतिम परीक्षा तिथि 2024 के अनुसार, ग्रुप-1 की परीक्षाएं 3 नवंबर से और ग्रुप-2 की परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी।
आईसीएआई की जारी अधिसूचना के अनुसार, “सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि पूरे भारत में दीपावली उत्सव को देखते हुए, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अंतिम परीक्षा, नवंबर 2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है।” इसमें कहा गया है, “नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा  (आईएनटीटी-एटी) और बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा ।” इसमें आगे कहा गया कि, "यह भी ध्यान देने योग्य है कि यदि नए परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन को केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।"
ICAI CA Final Exam 2024 संशोधित-
पिछली घोषित सीए फाइनल परीक्षा तिथि 2024 के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी - एटी) 9 से 11 नवंबर के बीच और बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा  5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इन दोनों पेपरों की तारीखों में संशोधन नहीं किया गया है।
सीए परीक्षा    पुरानी तारीख           नई तारीख
ग्रुप-1   1, 3 और 5 नवंबर   3, 5 और 7 नवंबर
ग्रुप-2    7, 9 और 11 नवंबर   9, 11 और 13 नवंबर
और भी

दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की घोषणा

रायपुर। स्कूलों में इस साल 64 दिनों के लिए अवकाश की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने की है। स्कूलों में इस साल दशहरा और ​दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन अवकाश 6 दिन का ही रहेगा। गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी। इस तरह कुल 64 दिनों के छुट्टी आदेश जारी किया गया है.
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषण की है। इसमें दशहरा की छुट्टी 6 दिनों की रहेगी, जो 7 से 12 अक्टूबर तक होगी। दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा। शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस तरह गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक 46 दिन की रहेगी।
और भी

हाईस्कूल द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित

  • 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
  • हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2024 के लिए हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 45 हजार 850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 43 हजार 722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 22 हजार 581 बालक और 21 हजार 141 बालिकाएँ शामिल थीं। मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार कुल 6 हजार 642 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इस प्रकार परीक्षा परिणाम 15.19 प्रतिशत रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 17.74 प्रतिशत रहा, जबकि बालकों का 12.80 प्रतिशत रहा। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 820 रही, जबकि द्वितीय श्रेणी में 5,136 और तृतीय श्रेणी में 686 परीक्षार्थी सफल हुए। कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण या जांच के तहत रोके गए हैं। छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।
हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की अंतिम प्रावीण्य सूची जारी कर दी है। यह सूची मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in  पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अब अपने परीक्षा परिणाम और मेरिट सूची को मण्डल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
और भी

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पुनः खोला गया है. इन सीटों पर 30 सितंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है.
विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए पोर्टल 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा. विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है, जिसके तहत प्रवेश पूर्व से ही प्रारंभ हो चुका है. सत्र 2024-25 में अब तक लगभग 42 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है.
और भी

बच्चों को फोन की तल से निजात दिलाने टीचर का अनोखा प्रयोग

नई दिल्ली। हम और हमारे आस-पास कितने ही ऐसे लोग हैं जो बच्चों के स्मार्ट फोन के लत से परेशान हैं। मजाक-मजाक में अभिभावक बच्चों को फोन थमा तो देते हैं लेकिन फिर स्मार्ट फोन बच्चों का पसंदीदा खिलौना बन जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश की एक टीचर ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। इस तरीके को देख कर सोशल मीडिया पर लोग टीचर की जम कर सराहना कर रहे हैं। दरअसल यूपी के बदायूं के एक स्कूल के अवेयरनेस प्लैन क्यू वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है।
बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने मिलकर बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लैन बनाया था। इसमें वीडियो पर सबसे पहले एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर रोने की एक्टिंग करती नजर आती है। दूसरी टीचर्स घबराकर उसे घेर लेती है और पूछती है, “क्या हुआ मैम, कैसे हुआ ये।” वह टीचर अंग्रेजी में जवाब देती है, “मैंने बहुत ज्यादा फोन चलाया था इसीलिए ये हुआ है।” इसके बाद वीडियो में नजर आ रहे बच्चे सहम जाते हैं।
अपने टीचर की ये हालत देख कर बच्चे फोन को देख कर ही दूर जाने लगते हैं। एक टीचर सभी बच्चों को फोन देने की कोशिश करती है लेकिन कोई आगे नहीं आता। यहां तक की कई बच्चे रोते हुए भी नजर आते हैं और कहते हैं कि वो अब कभी फोन नहीं चलाएंगे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स टीचर और स्कूल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही शानदार और अछी वीडियो और बहुत ही अच्छा संदेश। एक छोटा सा प्रयास ना जाने कितने जीवन बना देगा।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह तरीका बच्चों को मोबाइल की लत से छुड़ाने के लिए एक नई और प्रभावी पहल लगती है। जब बच्चों को यह समझाया जाता है कि ज्यादा मोबाइल देखने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, तो वे सच में सचेत हो सकते हैं। टीचर्स का यह प्रयास जागरूकता बढ़ाने में मददगार हो सकता है लेकिन यह भी ज़रूरी है कि इसके साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्यपूर्ण मोबाइल उपयोग के नियम और सकारात्मक विकल्प भी सिखाए जाएं।”
और भी

हाईकोर्ट ने CGPSC को दिए निर्देश, RTI के तहत दें मुख्य परीक्षा 2005 की सभी आंसर शीट

बिलासपुर। वर्ष 2005 में ली गई मुख्य परीक्षा PSC Mains Exam 2005 के सातों विषयों की आंसर शीट पीएससी को आरटीआई के तहत देनी होगी. हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने पीएससी की याचिका यह कहते हुए निराकृत कर दी है. कोर्ट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार याचिकाकर्ता आरटीआई में आंसर शीट हासिल करने की पात्रता रखता है.
बता दें, कि दुर्ग निवासी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव ने पीएससी की वर्ष 2005 में परीक्षा दी थी. उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत मुख्य परीक्षा की आंसर शीट की कॉपी देने की मांग की थी. पीएससी के जनसूचना अधिकारी ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी. इसके बाद राज्य सूचना आयोग में अपील की. आयोग ने वर्ष 2015 में पीएससी को आंसरशीट देने को कहा. पीएससी ने वर्ष 2015 में ही हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी. परीक्षार्थी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव की तरफ से एडवोकेट गौरव सिंघल ने पैरवी की.
मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा, कि परीक्षार्थी आंसर शीट की कॉपी प्राप्त करने का हकदार है. राज्य सूचना आयोग के आदेश के अनुसार पीएससी मुख्य परीक्षा 2005 के वैकल्पिक विषयों लोक प्रशासन और मानव विज्ञान के सभी सात प्रश्नपत्रों की आंसरशीट दे. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई मामलों में दिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए आंसरशीट की कॉपी देने के निर्देश दिया और याचिका निराकृत कर दी है.
और भी
Previous123456789...4647Next