रायपुर प्रेस क्लब में चुनाव की मांग को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष की दायर हस्तक्षेप याचिका पर आया हाईकोर्ट का आदेश...पढ़िये पूरी खबर
- मतदाता सूची के परीक्षण के उपरांत चुनाव करवाने पंजियक फर्म एंड सोसाइटी को निर्देश
2 करोड़ 40 लाख की ठगी का मामला आया सामने
छत्तीसगढ़:- प्रदेश के जाने माने ग्रुप सिंघल ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी के बाद लौट गई हैं. बताया गया कि ठिकानों से 1 करोड़ की ज्वेलरी और 1 करोड़ कैश सीज किया गया है. इसके साथ ही आठ बैंक लॉकरों को सीज करने के साथ अयोघिषत आय व स्टॉक का मिलान कर रही है.
बिलासपुर में मालगाड़ी हुई डिरेल
एक जनवरी 2017 से 2021 तक के सभी गाड़ियों पर लागू
बनारस@झूठा-सच : वाराणसी जनपद के वाजिदपुर गांव में ग्रामीणों ने अब किसी के निधन होने के बाद तेरहवीं न किए जाने का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेरहवीं के स्थान पर पौधरोपण किया जाएगा और गरीब बच्चों की मदद की जाएगी। गांव वालों द्वारा लिए गए फैसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है। इस फैसले के बाद वाजिदपुर के साथ ही आसपास के गांव के प्रधानों और ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के किसी सदस्य के निधन के बाद दु:ख की घड़ी में इस तरह का आयोजन होना गलत है। ऐसे में यह अच्छा निर्णय लिया गया है।
दरअसल, वाराणसी जिले के हरहुआ विकासखंड अंतर्गत वाजिदपुर ग्राम सभा में स्थित पंचायत भवन पर बुधवार सुबह में ग्राम प्रधान और प्रधान संघ हरहुआ ब्लाक के अध्यक्ष लालमन यादव और उनके छोटे भाई हरहुआ सेक्टर नंबर दो के जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव द्वारा ग्रामीणों की एक सभा बुलाई गई। आयोजित सभा के दौरान ग्राम प्रधान लालमन यादव द्वारा कहा गया कि गांव में अब किसी भी व्यक्ति का निधन हो जाने पर तेरहवीं का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कफन को भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुःखद घड़ी में इस तरह का आयोजन अच्छा नहीं हैं। वहीं कफन कुछ समय के लिए ही होता है उसके बाद वह जल जाता है।
ऐसे में तेरहवीं में खर्च होने वाले रुपए को गांव की एक कमेटी बनाकर उसमें जमा किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर गांव के रहने वाले गरीब परिवारों को उसी रुपए से मदद की जाएगी। गरीब परिवार की बेटियों की शादी व गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी उसी पैसे से कराई जाएगी। कमेटी द्वारा सार्वजनिक रुप से निर्णय लेने के बाद यह सब किया जाएगा, जिससे किसी को कोई आपत्ति न हो।
माता पिता की तरह करेंगे पेड़ की सेवा
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव ने कहा कि तेरहवीं के दिन ही गांव में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। शोक सभा के बाद गांव में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या मृतक की भूमि में उनके जितने पुत्र होंगे उनके द्वारा उतने पौधे लगाए जाएंगे। पौधों को ही माता-पिता मानकर बेटों द्वारा उनकी सेवा की जाएगी। ऐसे में पौधे के रुप में माता-पिता सदैव हमारे बीच रहेंगे और उसे आने वाली पीढियां भी याद रखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने से जहां सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण अभियान को बल मिलेगा वहीं पर्यावरण प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा गांव का वातावरण शुद्ध होगा और लोगों को खाने के लिए फल भी मिलते रहेंगे।
तेरहवीं करने वाले का किया जाएगा बहिष्कार
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मराज यादव द्वारा बताया गया कि गांव में सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया है और इस निर्णय को लेकर सभी लोग सहमत हैं। बावजूद इसके यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस निर्णय को अनदेखा करते हुए तेरहवीं का आयोजन किया जाता है तो उसका सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपने गांव में तेरहवीं का सामूहिक बहिष्कार करने के अलावा दूसरे गांव में भी आयोजित होने वाले तेरहवीं कार्यक्रम में हम लोग शामिल नहीं होंगे। ग्रामीणों द्वारा लिए गए निर्णय के बाद हरहुआ ब्लाक के चक्का ग्राम प्रधान मधुबन यादव, हरहुआ ग्राम प्रधान अनवर हाशमी, औरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय पटेल, कोईराजपुर ग्राम प्रधान मोदी यादव, आयर ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश, अटेसुआ ग्राम प्रधान मटरू, चमाव के ग्राम प्रधान मुकेश पटेल सहित अन्य प्रधानों द्वारा इस निर्णय की सराहना की गई।
संवाददाता : अंकित सिंह
श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादिनी ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग
बालासोर हादसे के तीन दिन बाद फिर रेल हादसा! ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी
ताश के पत्तो की तरह गिरा निर्माणाधीन पुल-वीडियो आया सामने
योगी की सरकार में लूट नही होने देंगे-बीजेपी विधायक
बीजेपी-सपा में चुनाव से पहले छिड़ा वीडियो वार,बीजेपी के बाद सपा का वीडियो आया सामने#झूठा_सच #अखिलेश_यादव #निकाय_चुनाव pic.twitter.com/5fIehVhqaQ
— Jhutha Sach (@jhuthasach2021) April 24, 2023
HIGHLIGHTS
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved. Powered By : Softbit Solution