मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से मिल रही निःशुल्क ईलाज एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधा
अब तक करीब 39.76 लाख से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क इलाज
अब तक करीब 39.76 लाख से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क इलाज
जिला शिक्षा कार्यालय भवन का जीर्णोंद्धार कार्य का लोकार्पण
रायपर (झूठा-सच)। राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके आज रायपुर के नवीन विश्रामभवन में आयोजित छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के 18 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल ने आयोग की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आयोग को राज्य में शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में विशेष प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग को न केवल निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। इस समारोह में राज्यपाल ने आयोग की स्मारिका ‘ज्ञानामृत‘ का विमोचन किया एवं आयोग के हेल्पलाईन नम्बर का भी शुभारंभ किया गया। इसके अलावा राज्यपाल ने भारत से टी.बी. रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे, प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के देशव्यापी प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता का भी आह्वान किया।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले स्ववित्तीय विश्वविद्यालयों की स्थापना, संचालन एवं उनके विनियमन के उद्देश्य से इस आयोग की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 16 निजी विश्वविद्यालय स्थापित हैं एवं इन विश्वविद्यालयों में देश-विदेश के विद्यार्थी बड़ी संख्या में अध्ययनरत् हैं। कुलाध्यक्ष ने कहा कि आयोग निजी विश्वविद्यालयों के निरीक्षण व मार्गदर्शन कर शैक्षणिक जगत में एक उच्च मापदण्ड स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है परंतु अभी भी विद्यार्थियों के हित में आयोग को अनेक कार्य करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त कि आयोग के मार्गदर्शन में निजी विश्वविद्यालयों में अध्ययन अध्यापन और शोध का कार्य उच्च मापदण्डों के साथ स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी आयोग को विशेष रूप से प्रयास करना होगा। इसके लिए राज्यपाल ने आयोग को निजी विश्वविद्यालयों और सरकार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी निजी विश्वविद्यालय पात्रतानुसार नैक और अन्य मूल्यांकन करने वाले नियामक अभिकरणों से अपना परीक्षण करवायें।
राज्यपाल ने कहा कि आयोग द्वारा विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान रखते हुए कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। आयोग द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रवेश से संबंधित अभिलेख का संधारण किया जा रहा है। साथ ही आयोग द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाईन नम्बर 18002333375 भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह विद्यार्थियों के हित में नवाचारों को प्रोत्साहन देना होगा और विश्वविद्यालय विनियामक अधिनियम के तहत् बताए गए उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आयोग और विश्वविद्यालयों दोनों को सतत् प्रयत्नशील रहना होगा। साथ ही राज्यपाल ने कहा कि शोध और पेटेंट प्राप्त करने के क्षेत्र में भी निजी विश्वविद्यालय अग्रसर हों। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष से विशेष प्रयास का आग्रह किया।
राज्यपाल ने कहा कि देश में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में भी अनेक कार्य हो रहे हैं। आयोग को इस संबंध में प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में भी इनको समुचित ढंग से लागू किये जाने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके लिए निजी विश्वविद्यालयों में इसके प्रावधानों एवं उसके क्रियान्वयन को लेकर निजी विश्वविद्यालयों के साथ बैठकर विमर्श करने की बात कही।
इसके अलावा राज्यपाल ने 2025 तक देश को पूर्णतः टी.बी. के रोग से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे, प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के प्रचार-प्रसार कर, लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को कई सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने देश-प्रदेश की जनता से इस अभियान के तहत् प्रारंभ किए गए नि-क्षय 2.0 पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर नि-क्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके ईलाज में मदद करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा ने आयोग की गतिविधियों एवं प्रगति के संबंध में जानकारी दी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री सुशील त्रिवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में सभी विश्वविद्यालयों को स्वायत्ता की बेहद जरूरत है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों को एक लीडरशीप डेवलप करते हुए अपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर नीति के तहत् कार्य करने की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों में लोकतंत्र के लागू करने की आवश्यकता भी बतलाई। श्री त्रिवेदी ने युवाओं को देश के लिए तैयार करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालयों में तकनीकी प्रगति को भी स्वीकारने की बात कही।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए.डी.एन. वाजपेयी ने कहा कि राज्य में गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के विस्तार के लिए निजी विश्वविद्यालयों को आत्मअवलोकन करते हुए आगे बढ़ना होगा। निजी विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया ने भी सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह,शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.एल.वर्मा एवं सी.एस.वी.टी.यू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मुकेश वर्मा सहित निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सदस्य, कर्मचारी, निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।
वे 4.44 करोड़ रूपए की लागत से धरधरा नाला में उच्चस्तरीय पुल पहुंच मार्ग, ग्राम कोलिहाटोला में 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार रूपए की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचमार्ग नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसी तरह वे 4.57 करोड़ रूपए की लागत से भोलापुर से घुपसाल मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण तथा मेडिकल बोर्ड में 35 लाख 62 हजार रूपए की लागत से ट्रू नॉट लैब का निर्माण का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर 43 हितग्राहियों को 11 लाख 94 हजार 109 रूपए लागत की सामग्री वितरित करेंगे। दो हितग्राहियों को व्यापार एवं आटा चक्की मशीन क्रय के लिए 1-1 लाख रूपए की राशि का चेक, 4 हितग्राहियों को मछली जाल के लिए 10-10 हजार रूपए, 2 हितग्राहियों को आईस बाक्स के लिए 6-6 हजार रूपए, 5 हितग्राहियों को 11 हजार रूपए के बैटरी स्प्रेयर, 5 हितग्राहियों को 3 लाख 76 हजार 109 रूपए के डीजल पंप, विद्युत पंप, मिनी राईस मिल, 25 हितग्राहियों को 5 लाख 55 हजार रूपए के चॉक बोर्ड वितरित करेंगे।
रायपर (झूठा-सच)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
रायपुर (झूठा-सच)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है, न इसमें युवाओं के लिए कोई सुविधा है, न किसानों की आय दोगुना करने की बात है, न महिलाओं के लिए है, न अनुसूचित जनजातियों के लिए और ना ही अनुसूचित जातियों के लिए कुछ है। ये बजट केवल चुनाव को देखते हुए बनाया गया बजट है। इसमें एक चीज चौंकाने वाली है, इसमें रेलवे के लिए 2 लाख 35 हजार करोड़ रूपए बजट में रखा गया है। क्या ये कर्मचारियों के लिए है, या नई भर्ती के लिए है, या ऐसा तो नहीं है जैसे एयरपोर्टों को बेचने से पहले सैकड़ों हजारों करोड़ नवीनीकरण के लिए लगा दिया गया और उसके बाद निजी हाथों में बेचा गया। इसी प्रकार की सोच तो नहीं है केन्द्र सरकार की। पहले चकाचक कर दिया जाए, फिर निजी हाथों में बेचा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए भी हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन मिलेगी, जगदलपुर के लिए भी ट्रेन की व्यवस्था होगी। लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई। महंगाई और बेरोजगारी को कम करने की कोई व्यवस्था नहीं है। नए लोगों को कैसे रोजगार मिलेगा, इसमें कुछ नहीं है। जितनी भी खाद्य सामग्री है, वो महंगी हो गई है। बजट में श्री अन्न की बात कही गई, कोदो-कुटकी, सांवा तक की बात कही गई, लेकिन इसकी एमएसपी भारत सरकार ने आज तक घोषित नहीं कीे और समर्थन मूल्य पर खरीदने की भी कोई बात किसानों के लिए नहीं कही गई। यह बजट निराशाजनक है।
रायपुर@झूठा-सच : राजधानी रायपुर में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू द्वारा 29 जनवरी रविवार को “गृहमंत्री खोजो यात्रा” निकाला जायेगा.इस यात्रा में सैकड़ों जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता टॉर्च लेकर गृहमंत्री को खोजने निकलेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के द्वारा अनुग्रह सागौन बंगला में एक बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप साहू ने कहा हमारा शांत रायपुर कांग्रेस के राज में अशांत हो गया है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। बेलगाम अपराध के लिए गृह मंत्री को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगाया है कि बढ़ते हुए अपराध के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर की छवि राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है जिसके लिए जितनी जिम्मेदार पुलिस विभाग है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार प्रदेश के गृह मंत्री भी है।उन्होंने बैठक में कहा बीते 4 सालों में राजधानी रायपुर चाकुपुर बन गया है। शहर का ऐसा कोई वार्ड,कोई थाना क्षेत्र नहीं बचा जहां पर चाकूबाजी की घटना नहीं हुई हो.ऐसे में गृह मंत्री धृतराष्ट्र बनकर बैठे हुए हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है |इधर,अपराध चरम पर है और अपराधी बेलगाम है.लेकिन गृहमंत्री ने अपराध को लेकर कोई सख्त कदम उठाकर निर्देश नही दिया है।इसलिए अजीत युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश भर में गृहमंत्री खोजो यात्रा निकाला जाएगा । जिसकी शुरुआत रायपुर से किया जायेगा.
बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, जनता कांग्रेस रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु,विनोद चौहान अनुसूचित जाति विभाग के नेता भगतराम हरवंश, ज़िला अध्यक्ष विनोद चौहान ,हरीश कोठारी, सुजीत डहरिया, डॉ मनमोहन मनहरे, अजय सेन, विवेक बंजारे, संजू गिलहरे, दुर्गेश सारथी, मनीष निषाद, धनुराम सिन्हा, सुजीत गेंद्रे, रोशन साहू, अजय तिवारी, नावेद कुरैशी, अरुण साहू, मनोज बंजारे, बैकुंठ सोना संतोष छतरी, दुर्गेश शास्त्री, थानू धीवर, मनीष धीवर, शिव यादव, देवाशीष नायक सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे
तातापानी@झूठा-सच : आज मकरसक्रांति के अवसर पर तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव की पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा । मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रदक्षिणा करने के पश्चात तपेश्वर महादेव के विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल मकर संक्रांति पर सक्रांति परब तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तातापानी पहुंचे थे।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर@झूठा-सच : नगर निकाय उप-निर्वाचन 2022-23 के नतीजे जारी होगये है। आज सुबह 9बजे से मतगणना शुरु हो गई थी।वहीं चिरमिरी के वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी जीत हासिल कर चुके है| नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक-3 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो को 310 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत मिली। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की अगुवाई में शहर में विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ मजार के पास से निकाला गया। इसमें ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे। इसी तरह चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी 171 वोट से जीते हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दोनों ही उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है।
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के तहत में नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 पार्षद पद हेतु हुए निर्वाचन में 66.26 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1141 मतदाताओ में से 756 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में 756 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी विजयी प्रशान्त त्रिपाठी को 458 मत तथा अन्य प्रत्याशी दिनेश को 287 मत एवं सपना खोडियार को 01 मत मिले तथा नोटा 04 मत रहे।
इसी तरह नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 03 पार्षद पद हेतु निर्वाचन में 71.15 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 898 मतदाताओ में से 639 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में 626 विधिमान्य एवं 13 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत विजयी सपन महतो उर्फ सपनदीप को 468 मत तथा अन्य प्रत्याशी अमित कुमार चंदेल को 158 मत मिले। संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निग ऑफिसर ने निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इधर कवर्धा के वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव 280 मत से विजयी हुई है। वार्ड 19 से भाजपा की शैला ठाकुर को 369 और निर्दलीय प्रत्याशी ममता पाली को मिले 03 वोट मिले।
- चिरमिरी संवाददाता अब्दुल समद
कसडोल@झूठा-सच । सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के स्टूडेंट्स ने नगर में पथ संचलन कर झांकी निकाली।इस दौरान स्टूडेंट्स स्वामी विवेकानंद ,भगिनी निवेदिता, भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,बाबा भीमराव अंबेडकर,सावित्री बाई फुले के वेशभूषा में घोष दल के साथ नगर भ्रमण कर पथसंचलन की शोभा बढ़ाई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर,विभिन्न वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं का तिलक वंदन किया।
जिसके बाद नगर भ्रमण पथ संचलन विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गायत्री चौक,सिरपुर रोड,बागदेवी पारा,बाजार चौक,गौरव पथ होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचे।स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,"आज हम सब को विवेकानंद जी की भांति दीन दुखी अभावग्रस्त जनों की सेवा कर उन्हे भी समाज में व्याप्त कुरीतियों,अंधविश्वास जैसे बुराइयों को दूर कर सभ्य समाज के निर्माण मे सहभागी बनाना है।इसीलिए पूरे भारत वर्ष में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।"
संवाददाता -भानू साहू
कसडोल@झूठा-सच : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ी।
बता दे कि ग्राम पिसीद के बाजार चौक में विगत 4 से 12 जनवरी तक पटेल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके आचार्य ब्रम्हलीन सन्त कवि पवन दीवान के शिष्य त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज ने परीक्षित जन्म, बराह अवतार, नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, अजामिल चरित्र, श्रीकृष्ण बाल लीला, कृष्ण रुक्मिणी विवाह एवम सुदामा चरित्र सहित संगीत मय प्रवचन कर स्रोताओं को भगवत कथा रूपी अमृत का पान कराया । वही अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस अवसर पर भोज राम पटेल, पितर पटेल, मनराखन पटेल, सुखबति पटेल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
रायपुर@झूठा-सच। सात जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं।ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सभा स्थल का जायजा लिया।इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है।गृहमंत्री अमित शाह आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। शाह क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे।
07 जनवरी 2023 को गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी का कोरबा लोक सभा (छत्तीसगढ़) में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभा स्थल व हैलीपेड जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/TkUeTchPZk
— Arun Sao (@ArunSao3) January 5, 2023
कसडोल। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर में बसे बलदा-कछार गाँव में स्थित धान खरीदी केंद्र में शनिवार को कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से धान बिक्री के सम्बंध में किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में जानकारी ली जिसमे किसानो ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हैं।
धान खरीदी केंद्र में किसानो से कई तरह की शिकायत मिलती है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव पेखन ध्रुव , उप सरपंच नरेंद्र कुमार पटेल व अर्जुनी ब निवासी युवा नेता, तथा किसान मुकुट लाल सागर द्वारा धान खरीदी केंद्र बलदा कछार का निरीक्षण किया गया.
कसडोल | आज जनपद पंचायत कसडोल में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। पिछले 9 महीने से पूर्व जनपद अध्यक्ष के ऊपर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष का पद खाली था जिसके बाद जनपद पंचायत उप-चुनाव मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया। इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण यादव कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल करेंगे, साथ ही साथ जनपद पंचायत के समस्त जनपद सदस्य, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहेगी।
जानिये कौन है सिद्धांत मिश्रा
सिद्धांत मिश्रा शिक्षा के क्षेत्र मे शुरू से मेधावी छात्र रहे है.इनकी प्राथमिक शिक्षा कसडोल में और उच्च शिक्षा रायपुर मे हुई है. इसके बाद इन्होने राजनिति के क्षेत्र मे कदम रखा और पहली बार छरछेद गाँव के उप-सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए। इस दौरान ग्राम पंचायत छरछेद में सरपंच भरत दास मानिकपुरी के साथ मिलकर काम किया और स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिला कर पूरे देश मे कसडोल अंचल एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने मे महती भूमिका निभाई। सिद्धांत मिश्रा नागरिकों के प्रति सेवाभाव, कुशल रणनीतिकार, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जानकर तथा कर्मठता के लिए जाने जाने जाते है। वर्ष 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक-2 से भारी मतों से विजयी रहे, वर्तमान मे जनपद पंचायत कसडोल के जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। निश्चय ही उनके अध्यक्ष बनने के बाद पंचायत के विकास कार्यों मे तेजी आएगी।
संवाददाता भानू साहू
कसडोल। जिले के ग्राम पंचायत कोसमसरा के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है. जिसके तहत हर सप्ताह गांव के अलग-अलग स्थानों में साफ सफाई किया जाता है।इसी कड़ी में सोमवार सुबह क्लब के सदस्यों द्वारा कोसमसरा के नाला एवं पुलिया पर साफ सफाई किया गया। इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत कसडोल से पार्षद रामखिलावन डहरिया शामिल हुए| उन्होंने क्लब की इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और क्लब के सदस्यों के साथ साफ सफाई में अपनी सहभागिता निभाई।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने जिस उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया उसका सही परिणाम यहां देखने को मिल रहा है, उन्होंने आसपास के लोगों से कचरा डस्टबिन में डालने एवं गंदगी न फैलाने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष शाहिद एन. डांडेकर, सूरज पठारे, अमित पठारे, रानिका पैकरा, रामेश्वरी मानिकपुरी, विलियम डांडेकर, लक्की कर्ष, कुसुम पैकरा,अंजू कर्ष, मंजू कर्ष, प्रीति, विकास डांडेकर,फागूराम, आदित्य पैकरा, आदि उपस्थित थे।
संवाददाता भानू साहू
कसडोल@झूठा-सच । बलौदाबाजार जिले के कसडोल में मंगलवार को जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत मानव मिश्रा ने शपथ ग्रहण किया.नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिश्रा ने जनपद पंचायत के सभी सदस्यों को साथ लेकर कार्य करने की बात कही और जनपद पंचायत के अंतर्गत जितने भी गांव हैं उसका विकास करने के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया | उन्होंने कहा कि हम मिलकर आगे 2 साल तक जनपद पंचायत के सभी कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।
बता दे कि 23 नवंबर को जनपद अध्यक्ष उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए सिद्धांत मिश्रा ने जीत हासिल किया था.इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय,विशेष अतिथि पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्र, पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडित गोरेलाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण जसवाल, जानकी मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, किसान समिति के संरक्षक मनीष कुमार मिश्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव ने किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे |
संवाददाता भानू साहू
रायपुर@झूठा-सच । आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस है । हर साल 14 दिसम्बर को मनाया जाता हैं | छत्तीसगढ़ राज्य ने मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद 22 वर्षों में विकास के कई आयाम गढ़े हैं। सभी जानते है कि छत्तीसगढ़ 1 नवंबर सन 2000 में नया राज्य बना था । इस नए राज्य के सामने कई चुनौतियां सामने थी जिसमे बेहतर शिक्षा,स्वास्थ व अन्य जरूरी चीजे जो एक राज्य को मजबूत बनाती हैं। ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा की आवश्यकता उन्ही मे से एक हैं । अक्सर जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष आम-जनता के हित में एक दूसरे से लड़ते हैं, पर सीमित रूप से अपनी बात रख पाते हैं । लेकिन विधानसभा सदन एक ऐसी जगह है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होकर एक छत के नीचे अपनी बात और सवाल को रखते हैं और लंबी बहस के बाद जनता के हित में निर्णय लिया जाता है। कई बार किसी बिल पर विपक्ष सत्ता पक्ष का साथ देती हैं तो कई बार सत्ता पक्ष की योजनाओं पर विपक्ष नाराज होकर सदन से वॉकाउट होजाती है।
Address : MIG-30, Veer Sawarkar Nagar,Heerapur,Raipur,Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2023. Jhutha-Sach | All Rights Reserved. Powered By : Softbit Solution