झूठा-सच

क्या अफजाल अंसारी की बच जाएगी सांसदी...हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

प्रयागराज (झूठा-सच)। अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है। अफजाल ने गाजीपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इसमें अपील के साथ कोर्ट में एक अलग से अर्जी भी दाखिल की है। अफजाल अंसारी ने अपील पर हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई है।गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 28 अप्रैल को अफजाल अंसारी और उसके भाई मुख्तार अंसारी को चार-चार साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के 56 घंटे बाद बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
 
"हाईकोर्ट में वकील ने दाखिल की याचिका"
लोकसभा की सदस्यता बचाने के लिए बीएसपी के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी  ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. गैंगस्टर एक्ट मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट  में अपील दाखिल की गई है. हाईकोर्ट में गाजीपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट में अपील के साथ कोर्ट में अलग से भी एक अर्जी दाखिल की गई है. जिसमें अपील का निपटारा नहीं होने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई गई है. सजा पर स्टे हुआ यानी रोक लगी तो अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो जाएगी. अफजाल अंसारी के वकील उपेंद्र उपाध्याय ने कोर्ट में ये अपील दाखिल की है. अफजाल अंसारी की इस अपील पर चार से पांच दिनों में कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

Leave Your Comment

Click to reload image