छत्तीसगढ़ में टला रेल हादसा,बेपटरी हुई मालगाड़ी
09-Jun-2023 9:02:23 pm
20498
बिलासपुर में मालगाड़ी हुई डिरेल
बाल-बाल होते बचा बड़ा हादसा
रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे
छत्तीसगढ़:- बिलासपुर स्टेशन से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन शुक्रवार बेपटरी हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन इस दौरान नहीं गुजर रही थी, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. रेलवे के अधिकारी जॉइंट रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की पूरी वजह बताने की बात कह रहे हैं.
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में हुए बड़े रेल हादसे के बाद अब भी अलग-अलग जगहों से कई छोटे-बड़े रेल हादसों की खबर लगातार सामने आ रही है. रेलवे प्रशासन लगातार ट्रैक की मरम्मत समेत टेक्निकल फाल्ट को सुधारने में जुटा हुआ है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है।शुक्रवार को बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर बिलासपुर से हावड़ा की ओर जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी का एक वैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिरेल बोगी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम तक मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर लाया गया। मालगाड़ी के डिरेल होने से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।इस हादसे में कई स्लीपर टूट गए हैं, वहीं रेल पटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द सुधार लिया जाएगा।