झूठा-सच

बिल्डर पाहुजा ब्रदर्स पर जमीन फर्जीवाड़े का दर्ज हुआ मुकदमा

 2 करोड़ 40 लाख की ठगी का मामला आया सामने

फर्जी तरीके से जमीन बेचने का लगा आरोप
 
रायपुर:- राजधानी के एक आर्किटेक्ट से 2 करोड़ 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. फर्जी तरीके से जमीन बेचने का झांसा देकर आर्किटेक्ट से 2 करोड़ 40 लाख रुपए ले भागने के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने बिल्डर बंधु दिनेश पाहुजा, चयन पाहुजा, दिलीप पाहुजा एवं अन्य के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है.
         जानकारी के अनुसार, दिलीप पाहुजा ने पीड़ित जयप्रकाश केसवानी से संपर्क कर बताया कि ग्राम सेजबहार रायपुर में स्थित अपनी कंपनी एडमायर इन्फ्राजोन प्रा.लि. के मालिकाना हक की भूमि पर वह मकान और बिल्डिंग के काम के लिए लेआउट तैयार करने की बात कही थी. उन्होंने जमीन का मकान और बिल्डिंग का लेआउट तैयार कर दिया था, इस बीच दिलीप कुमार पाहूजा और कंपनी के अन्य डायरेक्टर ने पैसे की कमी होना बताते हुए काम रोकने को कहा था. जिसके बाद जयप्रकाश ने आगे का काम नहीं किया था.एक दिन सभी डायरेक्टर पीड़ित के पास आए और पैसों की कमी का हवाला देते हुए उन्हें उक्त जमीन का टुकड़ा खरीद लेने का प्रस्ताव दिया. जय केसवानी उक्त जमीन के टुकड़े को खरीदने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद खसरा नंबर 32/61, 32/12, 32/60, 32/47 का भाग रकबा 47221 वर्गफुट का सौदा कुल 3 करोड 21 लाख 67 हजार 35 रुपए में तय कर बाकायदा एक विक्रय इकरारनामा रायपुर कोर्ट परिसर में 23 नवंबर 2019 को तैयार किया था.जय ने कोर्ट परिसर रायपुर में ही 21 लाख रुपए नगद और चेक के माध्यम से बयाने के रूप में दे दिया था, जिसके बाद आरोपी फर्जी कागजात पीड़ित के हाथ में थमाकर 2 करोड़ 40 लाख लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने धारा 420, 34, 120 B के तहत अपराध दर्ज किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh