हिंदुस्तान

G20 शिखर सम्मेलन : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जमकर तारीफ की। खास बात है कि उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ थे। मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना पहुंचे हैं।
दरअसल, शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और एस जयशंकर इंडोनेशिया के राषट्रपति प्राबोवो सुबियांतो से द्विपक्षीय वार्ता करने पहुंचे थे। राष्ट्रपति सुबियांतो ने पीएम मोदी का अभिवादन किया और इसके बाद वह विदेश मंत्री जयशंकर से मिलने के लिए बढ़े। अब जयशंकर से मुलाकात होते ही इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बोल पड़े, 'मैं जानता हूं कि आप काफी मशहूर हैं।'
विदेश मंत्री की प्रशंसा सुनते ही पीएम मोदी भी मुस्कुरा पड़े। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच कॉमर्स, हेल्थ और सिक्युरिटी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने 'X' पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए एक ‘पोस्ट’ में कहा, 'ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर प्रसन्नता हुई। यह वर्ष विशेष है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमारी बातचीत वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर केंद्रित रही।'
और भी

महाराष्ट्र की 288, झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

  • जानिए...मतदाताओं में कैसा उत्साह
महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी आज दूसरे चरण में वोट डाल रही है. यहां मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है.
झारखंड में तेज मतदान
झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान की खबर है. झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का परसेंटेज इस प्रकार है.
रामदास की कविता आई सामने
आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने अपने अनूठे स्टाइल में मतदान करने के बाद तुकबंदी की है. उन्होंने एक कविता लिखी है जो इस प्रकार है. मेरा नाम है रामदास, जीत का मुझे है विश्वास, महाराष्ट्र को हमारी है आस, हम करेंगे महाविकास आघाडी का नाश.
बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले... : उद्धव
बिटकॉइन ऑडियो क्लिप पर शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहे कितना भी झूठ फैला ले सच्चाई सामने आकर रहेगी. उन्होंने कहा कि आज वे राजनीति पर बात नहीं करेंगे लेकिन लोग बाहर आकर मतदान करें.
विनोद तावड़े के खिलाफ इको सिस्टम- फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैश फॉर वोट और बिटकॉइन विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. अपना वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जहां तक विनोद तावड़े से जुड़े विवाद की बात है तो उनके खिलाफ एक इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. ये सारे बेबुनियाद और गलत आरोप हैं. इस डिटेल जांच होनी चाहिए और इसका रिपोर्ट सामने आना चाहिए.
बिटकॉइन विवाद पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर सुप्रिया सुले कहती है कि उनके आवाज से छेड़छाड़ की गई है तो AI से इसकी जांच की जा सकती है. इस मामले को एजेंसियों की जांच करनी चाहिए.
और भी

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के बीच तमाम नेता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया। इसके अलावा, शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी परिवार के साथ मतदान किया।
मतदान के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले ही जनता को एक संदेश दिया है कि मतदान में भाग लें। आज मैं कोई और नया संदेश नहीं देना चाहता। बस यही कहना चाहता हूं कि हर नागरिक को अपने मतदान का अधिकार पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से प्रयोग करना चाहिए।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। सीएम-डिप्टी सीएम, स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।
और भी

बुर्के में मतदान को लेकर सियासी घमासान, भड़की BJP

यूपी। पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है.
यूपी में मतदान के बीच बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है. बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए. अखिलेश ने भी आज कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है.
यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर कार्रवाई करे. अखिलेश ने कहा है कि लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे. ⁠रास्ते बंद न किये जाएं. वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं. असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए. मतदान की गति घटायी न जाए. समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं. खबर के अनुसार मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का प्रयोग कर पब्लिक को मौके से दौड़ा दिया.
सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है. नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं.
और भी

टॉवल पहनकर इंडिया गेट के सामने मॉडल ने लगाए ठुमके

  • लड़की का वीडियो हुआ वायरल, भड़के लोग
नई दिल्ली। सफेद टॉवल में इंडिया गेट पर नाचते हुए एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शहीदों के नाम बने एक स्मारक पर इस तरह के फूहड़ डांस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद नाराजगी जाहिर की है। कई लोग दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रही लड़की एक मॉडल है जो पहले भी अश्लील हरकतों की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुकी है।
सन्नति मित्रा नाम की इस मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बताया है कि 2017 में मिस कोलकाता रह चुकी है। सन्नति इंस्टाग्राम की जानी-पहचानी स्टार है। इस प्लैटफॉर्म पर उसे करीब 18 लाख लोग फॉलो करते हैं। सन्नति इससे पहले दुर्गा पूजा के दौरान भी चर्चा में आई थी। वह दो अन्य मॉडल्स के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तस्वीरें शेयर करने के बाद लोग बेहद नाराज हो गए थे। लोगों ने उनके कपड़ों को अश्लील बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
सन्नति ने अब इंडिया गेट के सामने टॉवल में डांस करके लोगों को नाराज किया है। मंगलवार को इस वीडियो के साथ सन्नति ने 'हैपी इंटरनेशनल मेन्स डे' की शुभकामनाएं दीं। वीडियो में वह 'मेरे ख्वाबों में जो आए...' गाने पर डांस करते हुए दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉवल लेपेटे हुए सार्वजनिक स्थल पर एक लड़की को डांस करते हुए वहां मौजूद लोग भी हैरान थे।
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'यह लड़की इंडिया गेट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील वीडियो बना रही है। मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस से निवेदन करना चाहता हूं कि इस पर उचित कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह हैं मिस कोलकाता–2017 सन्नति मित्रा। नजारा है इंडिया गेट दिल्ली का। रील बनाने वालों की बेशर्मी की वजह से अब यहां रोजाना माहौल और दूषित होता जा रहा है। परिवार सहित घूमने आए लोगों को असहज स्थितियों का रोज कई बार सामना पड़ता है।'
और भी

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अफसरों को जमकर लगाई फटकारा

  • मामले में राजनीति तेज हो गई
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुप्रिया पटेल गुस्से में पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए हमले और एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को 2 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जल्द एफआईआर दर्ज करने को भी कहा. मंत्री की फटकार का असर हुआ और पुलिस ने कुछ ही देर में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
दरअसल, कुछ दबंगों ने अनुप्रिया पटेल की पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की थी, जिसमें कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था. बीते दिन अनुप्रिया उसे देखने अस्पताल पहुंची थीं. जब उन्हें पता चला कि मामले में न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही पीड़ित का मेडिकल हुआ तो वो भड़क उठीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल में मौजूद पुलिस के अधिकारियों से कहा कि अभी तक FIR नहीं दर्ज हुई है, न ही मेडिकल हुआ है और तो और मेडिकल तक नहीं कराया गया. यह बहुत शर्म की बात है. आखिर कहां गया आप लोगों का अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस. 2 घंटे का समय दे रही हूं, अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी.
पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों की ओर देखते हुए अनुप्रिया पटेल आगे कहती हैं- शाम के पौने चार बज रहे हैं, 6 बजे तक रिपोर्ट चाहिए.. इस केस में क्या किया गया? आप लोग कुछ नहीं करेंगे तो फिर देखिए मैं क्या करती हूं, ये गुंडागर्दी जो हो रही है न, ये सब नहीं चल पाएगा, बर्दाश्त नहीं करूंगी. कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारा जा रहा है, बच्चियों को उठाया जा रहा. नहीं चलेगा ये सब.
आपको बता दें कि पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौठी गांव का है, जहां रहने वाले अजय पटेल, उनकी पत्नी और बेटी का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनपर हमला किया. विरोध पर बेटी को अगवा कर ले जाने लगे. बीच-बचाव में पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल अजय पटेल अपना दल एस के कार्यकर्ता हैं. उनको देखने के लिए अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंची थीं.
जब पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री को आपबीती बताई तो अनुप्रिया पुलिस अधिकारियों पर बिफर पड़ीं. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी को जमकर फटकार लगाई. फिलहाल, पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
और भी

झारखंड में आखिरी चरण की 38 सीटों पर कल 20 को मतदान

  • पोलिंग पार्टियां रवाना, बूथों पर चाक-चौबंद इंतजाम
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर कल 20 नवंबर को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना कर दी गई हैं। इन्हें बसों, ट्रेनों और छोटी गाड़ियों से गंतव्य तक रवाना किया गया है। रांची से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले लोक कलाकारों ने गीत-नृत्य के साथ उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्हें तिलक लगाकर लोकतंत्र के पर्व में ड्यूटी के लिए विदा किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इन सभी सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर की शाम तक पहुंच जाएंगी। पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रहे सभी वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जा रही है। रूट मैप से भटकने की स्थिति में कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी की जाएगी। मंगलवार शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित क्लस्टरों और केंद्रों तक पहुंच जाएंगी।
मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
सभी मतदान केंद्रों पर 20 नवंबर की सुबह मॉक पोल कराया जाएगा और इसके बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इस चरण में 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। इन्हें छोड़ अन्य 13 हजार 187 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। 2414 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों की संख्या 11 हजार 804 है। 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। 239 बूथ ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथ में होगा। 22 मतदान केंद्रों की व्यवस्था दिव्यांग कर्मी संभालेंगे, जबकि 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथों में सौंपी गई है। मतदान की पूरी प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जाएगी। सभी केंद्रों पर रिकॉर्डिंग के लिए कैमरे लगाए गए हैं।
इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं। आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे।
इस चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से हजारीबाग जिले का मांडू विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा और धनबाद जिले का झरिया विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा है। सबसे अधिक पांच लाख 82 हजार 101 वोटर बोकारो विधानसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम 2 लाख 17 हजार 388 वोटर संथाल परगना की लिट्टीपाड़ा सीट पर हैं।
इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं।
और भी

मप्र में निवेशकों को लुभाने CM मोहन यादव की यूके और जर्मनी यात्रा 24 से

भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयास जारी हैं। पहले राज्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और फिर देश के अन्य हिस्सों में निवेशकों से संवाद के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव यूके व जर्मनी की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान वह निवेशकों से संवाद करेंगे और प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित भी करेंगे।
ज्ञात हो कि अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री यादव 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। इस छह दिवसीय विदेश यात्रा में यूके के लंदन, बर्मिंघम तथा जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री यादव 24 नवम्बर को भोपाल से मुम्बई होते हुए लंदन के लिये प्रस्थान करेंगे। 25 नवम्बर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे। किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों दौरा करेंगे। लंदन में “फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमे 400 से अधिक प्रवासी भारतीय सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 नवम्बर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। राउण्ड टेबल मीटिंग में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्यूएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे। 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे और वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे।
सीएम यादव तीन दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। 28 नवंबर को बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। एसएफसी एनर्जी का भ्रमण करेंगे। बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होने के साथ इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी‘ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमे लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री स्टटगार्ट स्थित एलएएपीपी ग्रुप की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे।
राज्य में निवेशकों को लुभाने के लिए उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता में चार रोड-शो हो चुके हैं। अब सीएम मोहन यादव का विदेश प्रवास है।
और भी

भारत की सैटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने किया लॉन्च

  • सुदूर इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट
नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX की मदद से भारत की सैटेलाइट GSAT-N2 या GSAT 20 सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुकी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट की मदद से सैटेलाइट की लॉन्च कराया। खबर है कि इस सैटेलाइट की मदद से संचार व्यवस्था और इंटरनेट के मामले में बड़े फायदे के आसार हैं।
इस सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही स्पेस एक्स ने GSAT-N2 या GSAT 20 से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि कैसे फॉल्कन 9 ने इन्हें अंतरिक्ष तक पहुंचाया। भारतीय सैटेलाइट 4700 किलोग्राम वजन की है। जबकि, इसरो के एलएमवी-3 में जीटीओ में 4,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को लॉन्च करने की क्षमता है।
सैटेलाइट को 32 यूजर बीम्स से डिजाइन किया गया है, जिसमें 8 संकरी और 24 चौड़ी बीम शामिल हैं। इन सभी पर देशभर में फैले सब स्टेशन काम कर रहे हैं। खास बात है कि भारत लगभग 430 विदेशी सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है, लेकिन इस विदेशी सैटेलाइट को केप कार्निवल से लॉन्च किया जाना था। मस्क से पहले भारत भारी सैटेलाइट्स के लिए यूरोप के एरियनस्पेस पर निर्भर रहता था।
सुदूर इलाकों में पहुंचेगा इंटरनेट-
इसमें केए बैंड हाई-थ्रोपुट कम्यूनिकेशंस के लिए 40 स्पॉट बीम्स हैं, जो किसी भी खास भौगोलिक इलाके में सिग्नल ट्रांसमिट करके 48 जीबीपीएस स्पीड वाली इंटरनेट सेवा प्रदान करक सकते हैं। इनमें से कुछ नैरो बीम हैं, जो उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए हैं। बाकी बीम्स देश के अन्यहिस्सों के लिए हैं।
और भी

दिल्ली में प्रदूषण का कहर, सांसद मनोज तिवारी ने बांटे मास्क

  • बोले- जागरूक होना जरूरी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के नए उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में लोगों को मास्क बांटे।
इस दौरान दोनों नेता आम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए भी दिखे। मास्क बांटने के बाद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से इस संबंध में बातचीत भी की। उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में दिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। आलम यह है कि लोगों का सांस लेना दूभर हो चुका है। लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालने पर विवश हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हम 3 करोड़ लोगों के बीच मास्क नहीं बांट सकते लेकिन उन्हें जागरूक कर सकते हैं। इससे लोगों के बीच में यह संदेश जाएगा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए मनोज तिवारी लोगों के बीच मास्क बांट रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं मीडिया को धन्यवाद करना चाहूंगा, जो लगातार इस समस्या को चैनलों में दिखा रहे हैं। यह तो हमारा दुर्भाग्य है कि हम 2016 से यहां पर मास्क बांट रहे हैं। आप में से कई लोग इसमें शामिल भी होते रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी 2016 से लेकर 2024 तक की स्थिति एक समान ही है। लेकिन, हम क्या कर सकते हैं। हम सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। लेकिन, हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि ऐसी स्थिति ही पैदा ना हो।”
उन्होंने कहा, “यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि दिल्ली सरकार ने लोगों के बीच में मौत परोसी है। दिल्ली सरकार को लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। आज दिल्ली की जनता जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार की लापरवाही का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आज तक प्रदूषण को लेकर एक भी बैठक नहीं की गई है। यह लोग आसानी से केंद्र सरकार पर आरोप लगा देते हैं। हम बीते दिनों महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए गए थे, तो हमारा पटाखों से स्वागत किया गया। लेकिन, दिल्ली में तो फुलझड़ी भी नहीं फोड़ी गई। इसके बावजूद भी ऐसे हालात बने हुए हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।”
और भी

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा

दिल्ली। भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत-फ्रांस के बीच संबंधों को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता रियो जी 20 शिखर सम्मेलन में हुई। यहां भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई, जिसे 'क्षितिज 2047 रोडमैप' (होराइजन 2047 रोडमैप) और अन्य द्विपक्षीय घोषणाओं को ध्यान में रख कर आकार दिया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही बेहद खुशी की बात होती है। इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक की सफल मेजबानी के लिए उन्हें बधाई दी।"
जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा और जून में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी बैठक के बाद, दोनों नेताओं के बीच यह इस साल की तीसरी बैठक थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हमारे देश लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।
पिछले कुछ साल में दोनों नेताओं ने अपनी मित्रता और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया है। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला विश्व इतिहास का एक दिग्गज बताया है। सोमवार रात, भारतीय समयानुसार दोनों नेताओं ने रियो डी जेनेरियो में बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न उद्योगों सहित सामरिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक और आर्थिक सहयोग में हुई प्रगति का जायजा लिया। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की भी समीक्षा की थी।"
विदेश मंत्रालय ने बाद में एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष और असैन्य परमाणु ऊर्जा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय सहयोग में हासिल की गई प्रगति की सराहना की और रणनीतिक स्वायत्तता के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने के उद्देश्य से इसे और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भारत की राष्ट्रीय संग्रहालय परियोजना पर सहयोग की प्रगति की भी समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने विस्तार से बताया कि दोनों नेताओं ने डिजिटल प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्रों सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी संबंधों को मजबूत करने की सराहना की। इसके अलावा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना पर भारत-फ्रांस साझेदारी की भी सराहना की। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने फ्रांस में आगामी एआई एक्शन समिट आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों की पहल का स्वागत किया। इस दौरान यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और मध्य पूर्व की स्थिति पर भी प्रमुखता से चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बहुपक्षवाद को फिर से जीवंत करने और सुधारने तथा एक स्थिर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
और भी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
भारत के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है। अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई। भारत की महिला प्रधानमंत्री और देश की आयरन लेडी कही जाने वाली इंदिरा गांधी की आज यानी 31 अक्टूबर 2024 को 40वीं पुण्यतिथि है।
देश की तेज तर्रार महिला जिसकी आवाज की गूंज से ही दुश्मन भारत की ओर देखने से ही खौफ खा जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से देश को एक बड़ा झटका लगा था। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी को अपनी मौत का अभास पहले ही हो गया था। इसलिए अपनी मौत से एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी ने अपना भाषण बदल दिया था और जनता के सामने ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए थे। यहां तक कि मौत से पहले की इंदिरा गांधी ने जागकर काटी थी उस समय बहू सोनिया उनके साथ थीं। इंदिरा ने कहा कि- “मैं आज यहां हूं, कल शायद यहां न रहूं…जब मैं मरुंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा”। इंदिरा द्वारा कही गई ये लाइन जैसे बिजली की तरह लगी। उनका भाषण में अपनी मौत का जिक्र करना मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे वो खुद लोगों को बता रही हैं कि ये उनकी आखिरी मुलाकात है।
और भी

हेमंत सोरेन के मन में जरा भी राम बसे हैं, तो घोषणा करें कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ नहीं : अमित शाह

रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने दुमका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान करने, मतदाता सूची से उनके नाम काटने का आदेश दिया है। अगर हेमंत सोरेन के मन में जरा भी राम बसे हैं, तो वह घोषणा करें कि वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन तो हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। वे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। घुसपैठियों में उन्हें अपना वोट बैंक दिखता है। गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन इस मामले में हमसे सवाल पूछते हैं, पर क्या उन्होंने कभी बांग्लादेश की बॉर्डर देखी है? इस बॉर्डर के लंबे इलाके में जंगल और नदियां हैं, जहां बाड़ नहीं लग पाए। घुसपैठिए इन्ही रास्तों के जरिए गांव में आते हैं। सवाल यह है कि जब घुसपैठिए आते हैं, तो आपके पटवारी और थानेदार को कैसे पता नहीं चलता है? इनके राशन कार्ड कौन बनाता है? इनके नाम मतदाता सूची में कौन जुड़वाता है? वे झारखंड की बेटियों से शादी कैसे कर लेते हैं। यह सब झारखंड की सरकार के दिशा निर्देश पर होता है।
अमित शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर केंद्र से विकास के लिए भेजी गई राशि लूटने का आरोप लगाया। झारखंड के युवाओं, दलितों, पिछ़ड़ों के लिए भेजा गया पैसा लूटने वाले समझते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा। ऐसे लोग 23 नवंबर तक खैर मना लें। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक पैसा वसूल कर झारखंड की तिजोरी में डाला जाएगा। लूटने वालों की जगह इसके बाद जेल में होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिले। रुपये गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गईं। आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे। उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए। हेमंत जी और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी नहीं कहा।
गृह मंत्री ने पूछा कि यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी और उनके साथी खा गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन हमसे हिसाब मांगते हैं कि हमने झारखंड के लिए क्या किया? हम उनसे पूछते हैं कि केंद्र में 2004 से 2014 तक दस साल यूपीए की सरकार रही। सोनिया-गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार ने झारखंड के लिए क्या दिया? उन्होंने झारखंड को दस साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपया दिया था। मोदी जी की सरकार ने 2014 से 20124 तक इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। हम झारखंड के लिए अपना पूरा हिसाब लेकर आए हैं। हमने किसान सम्मान निधि के 30 लाख किसानों को सहायता दी, 4 लाख 68 हजार लखपति दीदी बनाए, दो लाख शौचालयों का निर्माण कराया, 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को पांच किलो मुफ्त चावल दिया, 18 लाख घर बनाए, देवघर में एयरपोर्ट और एम्स बनाया, रांची में आईआईआईटी का निर्माण कराया।
शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे। हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे। हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया। आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में दो लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की चर्चा करते हुए कहा कि इसे लेकर आदिवासियों को किसी तरह की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासी इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे। शाह ने जनसभा में दुमका से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और जामा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को विजयी बनाने की अपील की।
और भी

PM मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के 5 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए

  • प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के अपने पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। वह 16 से 21 नवंबर तक तीन देशों के अपने दौरे पर रहेंगे, जहां वह ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
अपनी यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर सबसे पहले नाइजीरिया का दौरा करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान नाइजीरिया में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। वह 16 से 17 नवंबर तक अफ्रीकी राष्ट्र में रहेंगे।
"महामहिम राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर, यह नाइजीरिया की मेरी पहली यात्रा होगी, जो पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में हमारा करीबी साझेदार है। मेरी यात्रा लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं," बयान में कहा गया है।
इसके बाद, वह ट्रोइका के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की सफल अध्यक्षता के बाद, ब्राजील से वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखने की उम्मीद है। वे 18 से 19 नवंबर तक दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में रहेंगे।
"ब्राजील में, मैं ट्रोइका सदस्य के रूप में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। पिछले वर्ष, भारत की सफल अध्यक्षता ने जी-20 को लोगों के जी-20 में बदल दिया और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को अपने एजेंडे में शामिल किया। इस वर्ष, ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है। मैं "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चाओं की आशा करता हूं। मैं इस अवसर का उपयोग कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी करूंगा," बयान में कहा गया।
यात्रा के अंतिम चरण में, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर पीएम मोदी गुयाना जाएंगे। यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे ऐतिहासिक संबंधों को नवीनीकृत करने और गहन सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए कैरेबियाई देशों के नेताओं से मिलेंगे।
बयान में कहा गया है, "महामहिम राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के निमंत्रण पर गुयाना की मेरी यात्रा, 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। हम अपने अनूठे संबंधों को रणनीतिक दिशा देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, जो साझा विरासत, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित है। मैं 185 साल से भी अधिक समय पहले प्रवास करने वाले सबसे पुराने भारतीय प्रवासियों में से एक को भी अपना सम्मान अर्पित करूंगा और उनकी संसद को संबोधित करते हुए एक साथी लोकतंत्र से जुड़ूंगा।" "इस यात्रा के दौरान, मैं दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई भागीदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होऊंगा। हम हर मुश्किल समय में एक साथ खड़े रहे हैं। शिखर सम्मेलन हमें ऐतिहासिक संबंधों को नवीनीकृत करने और हमारे सहयोग को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने में सक्षम बनाएगा," बयान में कहा गया है। गुयाना की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी डोमिनिका के राष्ट्रमंडल से सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करेंगे। कैरेबियाई राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के सम्मान में डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करेगा। (एएनआई)
और भी

आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पिछले 10 साल से देश में आए परिवर्तनों ने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को नई ऊर्जा दी है। जनता का आत्मविश्वास बढ़ा है। सरकार ने जनता पर अपना खर्च बढ़ाया है और जनता की बचत भी कराई है। पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में शनिवार को 'प्रोग्रेस ऑफ द पीपल' (लोगों की तरक्की) का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने विकसित भारत बनाने के विराट लक्ष्य के लिए हमें अपने विश्वास की पूंजी सौंपी है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में गलत खबरों का भी प्रसार हुआ है। इस दौर में भी भारत के नागरिकों का विश्वास हम पर है। जब जनता का आत्मविश्वास बढ़ता है तो इसका अलग ही प्रभाव देश के विकास पर दिखता है। पुरानी सभ्यता से लेकर आज के विकसित देशों में जोखिम लेने का कल्चर कॉमन रहा है। बीते 10 सालों में देश में जो परिवर्तन आए हैं, उन्होंने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को फिर नई ऊर्जा दे दी है। पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 साल में गैस की किल्लत को खत्म कर दिया है। ऐसे ही मोबाइल फोन, रुपे कार्ड का उदाहरण है। पहले डेबिड, क्रेडिट कार्ड रखना लोगों को गर्व महसूस कराता है। आज गरीब की जेब में भी रुपे का क्रेडिट और डेबिट कार्ड मौजूद है। आज गरीब से गरीब इंसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है। वह यूपीआई का इस्तेमाल करता है। यह भी इन्वेस्टमेंट से एंप्लॉयमेंट और डेवलपमेंट से डिग्निटी का उदाहरण है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जिस ग्रोथ ट्रेजेक्टरी पर है, उसे समझने के लिए हमारी सरकार की एक और अप्रोच पर गौर करना जरूरी है। ये अप्रोच है- 'स्पेंड बिग फॉर पीपल', 'सेव बिग फॉर पीपल' यानी जनता पर ज्यादा खर्च और जनता के लिए ज्यादा बचत। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज का हमारा कैपिटल एक्सपेंडिचर 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है। यह रकम नए अस्पताल, सड़क, रेल, रिसर्च सुविधाओं पर खर्च की जा रही है। जनता पर खर्च बढ़ाने के साथ ही हम जनता का पैसा भी बचा रहे हैं। जैसे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से देश के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बचे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के चलते गरीबों के एक लाख करोड़ रुपये बचे हैं। जन औषधि केंद्र पर मिल रही सस्ती दवाओं से नागरिकों के 30,000 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। उजाला स्कीम से लोगों के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।
उन्होंने कहा, "12 करोड़ लोगों के घर पहली बार हर घर नल से जल के तहत साफ पानी मिलने से ऐसे परिवारों को हर साल 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हुई है। 10 साल पहले किसी ने भारत में इतने बड़े बदलाव के बारे में नहीं सोचा था। आज एक उम्मीद और सोच है कि यह सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी होगी। इसके लिए हमें कई और प्रयास करने होंगे और हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। हमें ऐसे विश्व स्तर के उत्पाद बनाने होंगे, ऐसे ही विश्व स्तर की आधारभूत संरचना, शिक्षा, फिल्में आदि बनाई जाएं।" प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हम प्रोग्रेस ऑफ द पीपल, प्रोग्रेस बाई द पीपल, प्रोग्रेस फॉर द पीपल के मंत्र को लेकर चल रहे हैं। 10 साल पहले, किसी ने नहीं सोचा था कि भारत में इतना बड़ा बदलाव होगा। भारत की सफलता ने हमें और बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने की प्रेरणा दी है। आज एक उम्मीद है, एक सोच है कि ये सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी है।"
और भी

EPFO लाखों लोगों को वित्तीय रूप से बना रहा सबल : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने देश भर के लाखों सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा देने और वित्तीय रूप से सबल बनाने का काम किया है। राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में अपने मुख्य भाषण में डॉ. मांडविया ने ईपीएफओ की परिवर्तनकारी यात्रा की सराहना की। उन्होंने ईपीएफओ द्वारा अपने सदस्यों के विशाल कोष का प्रबंधन करने को भी सराहा और पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों को बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
केंद्रीय मंत्री ने मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म, शिकायत प्रबंधन के लिए कुशल प्रणाली और सेवा वितरण के सदस्य केंद्रित मॉडल के कार्यान्वयन के महत्व पर भी जोर दिया। डॉ. मांडविया ने ईपीएफओ कर्मचारियों से संगठन के नारे "हम हैं ना" को अपनाने का आग्रह किया और उन्हें लोगों की सेवा करने के उनके कर्तव्य की प्रतिदिन याद दिलाई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सच्ची सेवा का पैमाना कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंद की समयानुसार मदद होती है।
केंद्रीय मंत्री ने सेवाओं की अंतिम छोर तक डिलीवरी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेंशन कवरेज बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ईपीएफओ के अधिकारियों और कर्मचारियों से सदस्यों की सेवा में ईमानदारी, समर्पण, सहानुभूति और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "संगठन के भीतर निरंतर कौशल वृद्धि और क्षमता निर्माण के प्रयास उभरती चुनौतियों के अनुकूल होने और सेवा वितरण में सुधार के लिए सर्वोपरि हैं।"
इस बीच, ईपीएफओ में योगदान देने वाले सदस्यों की संख्या 202-2023 में 6.85 करोड़ से 7.6 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 7.37 करोड़ हो गई है, जबकि इस अवधि के दौरान संगठन में योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 6.6 प्रतिशत बढ़कर 7.66 लाख हो गई है। ईपीएफओ ने पिछले वर्ष के 3,390 करोड़ रुपये के इसी आंकड़े की तुलना में बकाया राशि की वसूली में 55.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जो 5,268 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वर्ष की तुलना में निपटाए गए दावों की संख्या में भी 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्यकारी समिति ने रिपोर्ट को केंद्रीय बोर्ड द्वारा अपनाने की सिफारिश की।
और भी

अब ट्रेन छूटने से 5 या 10 मिनट पहले भी आप कन्फर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं

  • करंट टिकट बुकिंग सुविधा
India : अत्यावश्यक जरूरतों के लिए केवल तत्काल टिकटों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को अंतिम समय में यात्रा करने के लिए करंट टिकट बुकिंग शुरू की गई है। क्या आप जानते हैं इस नई सुविधा से कैसे मिलेगा करंट टिकट? इसमें अन्य सुविधाएं क्या हैं?
भीड़भाड़ वाले समय में तत्काल टिकट बुकिंग ही एकमात्र विकल्प है। तथ्य यह है कि यह तत्काल टिकट हमारे लिए 50 प्रतिशत नहीं है। कारण 1 दिन पहले तत्काल बुक करना है। इतना ही नहीं, रिजर्व कराने की कोशिश करने पर भी हर किसी को टिकट नहीं मिल पाता। अगर टिकट उपलब्ध है तो भी इसे अतिरिक्त कीमत पर खरीदना होगा लेकिन अगर टिकट उपलब्ध नहीं है तो भी ट्रेन छूटने से 5 या 10 मिनट पहले भी आप कन्फर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं और ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। उपरोक्त व्यावहारिक समस्याओं में से कोई भी।
आईआरसीटीसी का कहना है कि हम अपनी सीट चुन सकते हैं और उसी दिन अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। इस नई सुविधा को करंट टिकट बुकिंग कहा जाता है। हम आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर जाकर इस करंट टिकट का चयन कर सकते हैं और उस दिन के लिए यात्रा टिकट का दिन चुन सकते हैं. हम इस टिकट को केवल यात्रा वाले दिन ही खरीद सकते हैं।
इसी तरह, एक बार चुनाव करने के बाद इसे बाद में बदला नहीं जा सकता। इसलिए, शुरुआत में ही सावधानी से चयन करें। प्रीमियम राशि: इस टिकट का किराया तत्काल है और प्रीमियम टिकटों के लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी। यह सुविधा तत्काल से आसान और सस्ती है। सामान्य टिकट से 10-20 रुपये सस्ता. खासकर, आप ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले तक करंट टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आप ट्रेन में खाली सीट पर बैठकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। लेकिन यह करंट टिकट तभी मिलता है जब बर्थ खाली हो.
यह करंट टिकट कैसे बुक करें?-
- आईआरसीटीसी ऐप में "ट्रेन" सेक्शन को चुनें और उसमें "चढ़ने और उतरने की जगह" को ध्यान से चुनें और पोस्ट करें- अब स्क्रीन पर रूट की ट्रेनें दिखाई देंगी. आपको अपने लिए आवश्यक बिस्तर आराम या एसी क्लास आराम चुनना होगा
- वर्तमान सीट गणना अब प्रदर्शित की जाएगी। यदि यह कहता है कि उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि कोई वर्तमान टिकट नहीं है। यदि हां, तो हम यात्रा से पहले इसे बुक कर सकते हैं।
और भी

सरकार का लक्ष्य ओडिशा को रिन्यूएबल एनर्जी का प्रमुख केंद्र बनाना : केंद्रीय मंत्री जोशी

भुवनेश्वर। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र ओडिशा को अक्षय ऊर्जा के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने और राज्य में हरित हाइड्रोजन उत्पादन की संभावनाओं की जानकारी पाने की योजना बना रहा है। केंद्रीय मंत्री ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "ओडिशा में रिन्यूएबल एनर्जी की अपार संभावनाएं हैं, यहां 140 गीगावाट की सौर क्षमता है और इसकी लंबी तटरेखा तथा बंदरगाह के कारण हरित हाइड्रोजन में काफी अवसर है। केंद्र का लक्ष्य ओडिशा को अक्षय ऊर्जा के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना और राज्य में हरित हाइड्रोजन उत्पादन की संभावनाओं का पता लगाना है। ओडिशा में फ्लोटिंग सोलर पैनल की संभावनाओं का भी पता लगाया जाएगा।"
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि एक एजेंसी ने राज्य के ढेंकनाल जिले में लगभग 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सौर मॉड्यूल, सौर सेल और इंगोट-वेफर के उत्पादन के लिए 6,000 मेगावाट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक अन्य एजेंसी भुवनेश्वर में इन्फोवैली-II में लगभग 730 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सौर मॉड्यूल और सेल के उत्पादन के लिए 1,000 मेगावाट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित कर रही है।
अपने संबोधन के दौरान, जोशी ने घोषणा की कि 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एमएनआरई द्वारा विद्युत मंत्रालय के सहयोग से सभी हितधारकों के साथ एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अगले छह वर्षों में 288 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके लिए ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 42 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी हितधारकों को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 117 उद्योग जगत के लीडर और विभिन्न राज्यों -सार्वजनिक उपक्रमों के 67 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें 12 प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादक राज्यों की भागीदारी रही।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘पंचामृत’ लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई, जिसमें 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के लक्ष्य पर जोर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एमएनआरई रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप के लिए हैकाथॉन का आयोजन करेगा। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इनोवेशन और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए विद्युत मंत्रालय के सहयोग से रिसर्च और विकास के लिए एक नया जॉइंट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस भी स्थापित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) को शीघ्र अंतिम रूप देने और नवीकरणीय खरीद दायित्वों (आरपीओ) को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया।
और भी
Previous123456789...293294Next