- जानिए...मंत्र और पूजा विधि
आज से चैत्र नवरात्रि की पूजा अपने चरम की ओर बढ़ने लगी है। 30 मार्च से शुरू हुई इस पूजा का आज सातवां दिन है। इस दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा का विधान है। आज से माता रानी का पट दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। देवी दुर्गा का यह सातवां स्वरूप हमें जीवन के सबसे बड़े सत्य यानि मृत्यु के सत्य का बोध कराता है। आइए जानते हैं, मां कालरात्रि का स्वरूप क्या है, उनकी पूजा के मंत्र, उनका प्रिय प्रसाद, पुष्प, पूजा विधि, कथा और आरती क्या हैं?
माँ कालरात्रि का स्वरूप कैसा है?
माँ कालरात्रि के चार हाथों में से उठा हुआ दाहिना हाथ वरमुद्रा में है, और नीचे वाला दाहिना हाथ अभयमुद्रा में है। ऊपर वाले बाएं हाथ में तलवार और नीचे वाले बाएं हाथ में कांटा है। माँ कालरात्रि का वाहन गधा है। माता लाल वस्त्र और बाघ की खाल पहने हुए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, मां का रूप अत्यंत भयानक और भयंकर है। भयानक रूप वाली देवी कालरात्रि अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं। माँ के बाल घने अँधेरे जैसे गहरे काले हैं। माँ तीन आँखों, बिखरे बालों और भयंकर स्वरूप के साथ दिखाई देती हैं। माता के गले में बिजली के समान चमकती हुई श्वेत माला दिखाई देती है।
माँ कालरात्रि का महत्व-
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। देवी माता का यह रूप सभी नकारात्मक ऊर्जाओं, भूतों, राक्षसों और दानवों का नाश करता है। जीवन में हर कोई मृत्यु से डरता है, लेकिन मां कालरात्रि की पूजा करने से व्यक्ति निडर और साहसी बनता है। कई बार कुंडली में प्रतिकूल ग्रहों के प्रभाव के कारण मृत्यु संबंधी अनेक बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं, जिसके कारण व्यक्ति भयभीत एवं चिंतित महसूस करता है। लेकिन मां कालरात्रि अग्नि, जल, शत्रु और पशु आदि के भय से भी मुक्ति दिलाती हैं।
मां कालरात्रि की पूजा विधि-
नवरात्रि के सातवें दिन सबसे पहले स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करें। फिर रोली, अक्षत, दीप और धूप अर्पित करें।
इसके बाद मां कालरात्रि की फोटो या चित्र स्थापित करें। यदि मां कालरात्रि का चित्र उपलब्ध न हो तो पहले से स्थापित मां दुर्गा के चित्र की पूजा करें।
अब मां कालरात्रि को रात्रि रानी के फूल चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में गुड़ का प्रयोग करें.
इसके बाद मां की आरती करें। इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें।
इस दिन लाल ऊनी आसन बिछाकर लाल चंदन की माला से मां कालरात्रि के मंत्रों का जाप करें। यदि लाल चंदन की माला उपलब्ध न हो तो रुद्राक्ष की माला का भी उपयोग किया जा सकता है।
माँ कालरात्रि के लिए मंत्र, प्रसाद और पुष्प-
माँ कालरात्रि की स्तुति मंत्र: हे देवी, सर्वव्यापी कालरात्रि, पराशक्ति के रूप में विद्यमान हैं। नमस्कार, नमस्कार
मां कालरात्रि का बीज मंत्र: ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चय ॐ कालरात्रि दैव्ये नमः।
मां कालरात्रि का पूजन मंत्र: जय मां कालरात्रि, सबकी जय हो।
प्रिय प्रसाद: मां कालरात्रि को गुड़ बहुत प्रिय है। आप चाहें तो देवी कालरात्रि को गुड़ की खीर या मिठाई का भोग लगा सकते हैं। गुड़ का सेवन करने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है और सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।
पसंदीदा फूल: मां कालरात्रि को चमेली और नीले कमल के फूल चढ़ाने से आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
माँ कालरात्रि की कथा-
एक समय शुम्भ-निशुम्भ, चण्ड-मुण्ड और रक्तबीज जैसे राक्षसों का आतंक तीनों लोकों में फैल गया था। उसका तूफान इतना बढ़ गया था कि देवताओं की हालत दयनीय हो गई थी। यह देखकर सभी देवता भगवान शिव के पास गए और उनकी शरण लेकर रक्षा की प्रार्थना करने लगे। भगवान शिव ने देवी पार्वती से राक्षसों का वध करने और अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए कहा। भगवान शिव ने उनकी बात मान ली और देवी पार्वती ने दुर्गा का रूप धारण कर लिया। फिर उसने शुम्भ और निशुम्भ का वध कर दिया। इसके बाद देवी दुर्गा ने चंड और मुंड नामक राक्षसों का भी वध किया, जिससे उनका नाम 'मां चंडी' पड़ा।
इसके बाद जब मां दुर्गा ने रक्तबीज नामक राक्षस का वध किया तो उनके शरीर से रक्त की धाराएं बहने लगीं। विचित्र बात यह थी कि जैसे ही रक्त जमीन पर गिरा, लाखों रक्तबीज (रक्तबीज) प्रकट होने लगे। यह देखकर देवी दुर्गा ने अपने तेज से कालरात्रि को उत्पन्न किया। मां कालरात्रि ने उसके शरीर से बहते रक्त को जमीन पर गिरने से पहले अपने मुख में ले लिया। इस प्रकार देवी दुर्गा ने सभी रक्तबीजों का गला काटकर उनका वध कर दिया।
मां कालरात्रि की आरती-
कालरात्रि जय-जय-महाकाली। काल के मुह से बचाने वाली॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा। महाचंडी तेरा अवतार॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा। महाकाली है तेरा पसारा॥
खडग खप्पर रखने वाली। दुष्टों का लहू चखने वाली॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा। सब जगह देखूं तेरा नजारा॥
सभी देवता सब नर-नारी। गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा। कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी। ना कोई गम ना संकट भारी॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें। महाकाली मां जिसे बचाबे॥
तू भी भक्त प्रेम से कह। कालरात्रि मां तेरी जय॥