अन्नपूर्णा जयंती कल 15 दिसंबर को, इस मुहूर्त में करें पूजा
14-Dec-2024 1:35:57 pm
1069
- अन्नपूर्णा जयंती पर करें इन चीजों का दान...
सनतन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन अन्नपूर्णा जयंती को बहुत ही खास माना गया है जो कि देवी अन्नपूर्णा को समर्पित दिन होता है इस दिन भक्त माता की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना करने से घर में अन्न की कमी कभी नहीं होती है।
पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि पर मां अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से जीवन में खुशहाली आती है, इस साल अन्नपूर्णा जयंती का पर्व 15 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस दिन दान पुण्य के कार्य करना भी लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि अन्नपूर्णा जयंती के दिन अगर सात तरह के अनाज का दान किया जाए तो घर में बरकत बनी रहती है साथ ही साथ सुख समृद्धि भी आती है।
अन्नपूर्णा जयंती की तारीख और मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का आरंभ 14 दिसंबर को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी की 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल अन्नपूर्णा जयंती का पर्व 15 दिसंबर को ही मनाया जाएगा। इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा शुभ मुहूर्त में करना लाभकारी होता है। ऐसे में देवी अन्नपूर्णा की पूजा अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 43 मिनट तक करना लाभकारी होगा।
अन्नपूर्णा जयंती पर करें इन चीजों का दान-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती के दिन अगर जौ का दान किया जाए तो कुंडली का गुरु मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है साथ ही तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं भी दूर हो जाती है। इसके अलावा इस दिन चावल का धन करना भी शुभ माना जाता है ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि, संपन्नता, धन और सकारात्मकता का प्रवेश होता है और कष्ट दूर हो जाते हैं।
अन्नपूर्णा जयंती के दिन गेहूं का दान करना अच्छा माना जाता है ऐसा करने से कुंडली का सूर्य मजबूत होता है साथ ही भाग्य का साथ मिलता है इस दिन तिल का दान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन मूंग दाल का दान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है इस दिन राई का दान करने से कष्टों में कमी आती है। आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन उड़द दाल का दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से कुंडली के ग्रह मजबूत होते हैं।