क्राइम पेट्रोल

धमतरी बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट

धमतरी। बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट हो गया है। थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की नया बस स्टैंड के पास सोयम वाधवानी नाम का व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस जाकर घेराबंदी कर आरोपी सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) को पकड़करआरोपी सोयम वाधवानी के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 20,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 78/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.हेंमत ध्रुव, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम-
सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली।
और भी

नक्सलियों के काले खजाने पर एक्शन, गरियाबंद में 8 लाख कैश बरामद

गरियाबंद. गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों का छुपाया हुआ धन और हथियारों का जखीरा खोज निकाला है. एसपी निखिल रखचे के नेतृत्व में अब जंगलों में छुपे माओवादी और उनके धन, हथियार समेत सभी सोर्स का एक के बाद एक खात्मा हो रहा है. पुलिस ने आज मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी से नक्सलियों का जमीन में छुपाया गया 8 लाख कैश और हथियारों समेत नक्सल साहित्य बरामद किया है. अब पुलिस नक्सलियों को कैश देने वाले सोर्स का भी पता लगाने में जुट गई है.
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी के पहाड़ी इलाके में धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिविजन कमेटी के द्वारा उगाही का रकम छिपा कर रखा गया था.
इसकी जानकारी मिलने पर SP के निर्देश पर जिला पुलिस, कोबरा बटालिया ,सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बीडीएस की टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली. 20 मार्च की सुबह वे बताए गए जगह पर पहुंची और पेड़ के नीचे खुदाई कराई गई, जिसमें एक सफेद बोरी मिली. टीम ने सावधानी के साथ जांच किया, तो उसके अंदर से टिफिन डिब्बे में 8 लाख रुपए नगद और 13 नग जिलेटिन और नक्सली साहित्य समेत अन्य समाग्री बरामद हुआ.
और भी

राजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए

  • आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद
राजनांदगांव। राजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए है। दोनों दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी गैस फायरगन से दरवाजे को जलाकर घरों में घुसते थे। अपने साथ एक बैग में चोरी के औजार और कपड़े रखकर दोपहिया वाहन से पहुंचते थे।
चिखली थाना क्षेत्र का मामला है। होली त्योहार के दिन आरोपी राजू माइकल और सोनार संतोष सोनी ने दीनदयाल नगर के एक घर से लाखों की चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। दोनों शातिर त्योहारों के दौरान सूने मकानों को निशाना बनाते थे।
राजू माइकल केरल का रहने वाला है वर्तमान में जीवन कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में उसने कई जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी के गहने ब्राम्हणपारा के सोनार संतोष सोनी को बेचता था। दोनों 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी में काम करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 156 ग्राम सोने के जेवरात और डल्ला बरामद किया है, जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए है। इसके अलावा 1 किलो चांदी का डल्ला और 1.50 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।
और भी

रायपुर से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार

  • 16 हजार नकदी जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार किए गए है, तीनो के कब्जे से 16 हजार नकदी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तूता स्थित मैदान में कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 16,090/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक सोमन लाल सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी- 01. शोभित कोसले पिता भागचंद कोसले उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तुता थाना अभनपुर रायपुर। 02. रेशम लाल सोनवानी पिता रामकुमार सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसठ्ठी थाना अभनपुर रायपुर। 03. दिनेश टण्डन पिता मुकेश टण्डन उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम माना बस्ती थाना माना कैम्प रायपुर।
और भी

रायपुर और अभनपुर में कबाड़ियों पर एक्शन, चोरी के सामान खरीदे रहे थे

रायपुर। कबाड़ियों पर एक्शन हुआ है। पुलिस ने बताया कि थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 मार्च 2025 को कबाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए (01) मोहम्मद साबिर पिता स्वर्गीय अब्दुल अजीज उम्र 52 साल बधाई पर नवापारा के कब्जे से जुमला 165 किलोग्राम लोहे का समान (02) वकील अहमद पिता जमील अहमद उम्र 50 साल सेकंड दमानी कॉलोनी नवापारा के कब्जे से लोहे का सरिया खिड़की जाली सेटिंग प्लेट जुमला वजन 71 किलोग्राम (03) मोहम्मद रुस्तम पिता पीर मोहम्मद उम्र 54 साल वार्ड नंबर 3 नवापारा के कब्जे से लोहे के टेबल का टुकड़ा पैनल गेट लोहे का राड जुमला जुमला 150 किलोग्राम(04) अब्दुल गनी पिता अब्दुल रशीद उम्र 35 साल ग्राम तारी वार्ड नंबर 20 बगदहिपारा नवापारा के कब्जे से लोहे के सरिया का टुकड़ा लोहे का प्लेट आदि जुमला 250 किलोग्राम को जप्त कर प्रत्येक के विरुद्ध धारा 35 (1)(ड.)BNSS के तहत कार्यवाही किया गया है।
इसी कड़ी में अभनपुर थाना के थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में काबडियो के ऊपर कार्यवाही करते हुए इस्तगासा क्रमांक : 02/2025, धारा 35(1)(e) BNSS, 303(2) BNS के आरोपी : निजामी ट्रेडर्स के मालिक :शाहिद अली, पिता स्वर्गीय फ़ैयाज अली, उम्र 36 वर्ष, साकिन गिट्टी खदान, शिवाजी चौक, संतोषी नगर रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर के कबाड़ी दुकान से चोरी के सामान : 5 क्विंटल 60 किलोग्राम, कीमती 14000 रु को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
और भी

रायपुर में ITBP अफसर की हत्या, सिपाही ने मारी गोली

रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र के मुड़पार स्थित ITBP कैंप में एक सिपाही ने सब-इंस्पेक्टर (SI) को गोली मार दी, जिससे SI की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने से कैंप में अफरा-तफरी मच गई और पूरा परिसर थम सा गया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना खरोरा थाना इलाके के ITBP कैंप की है, जहां एक सिपाही ने SI को गोली मारी। यह गोलीबारी सोमवार सुबह हुई, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद, कैंप में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन SI की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह घटना किसी व्यक्तिगत विवाद या मानसिक तनाव के कारण हो सकती है लेकिन पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
और भी

पुलिसकर्मी ने पड़ोसी को चाकू मारा, हालत गंभीर

बिलासपुर। जिले में बीते 2 दिन के भीतर मारपीट के 100 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। होली पर्व के दौरान हुए विवाद के चलते 2 दिन तक मारपीट और चाकूबाजी जैसी वारदातों की शिकायतें होती रही। जिले में रंगोत्सव के दौरान 11 जगहों पर चाकूबाजी हुई। पुलिसकर्मियों पर हुड़दंगियों ने हमला किया तो वहीं, कॉन्स्टेबल ने वर्दी का रौब दिखाकर पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। सर्वाधिक 23 मामले सरकंडा थाने में दर्ज किया गया है तो वहीं, सकरी थाना क्षेत्र में मारपीट के 14 वारदातें हुई हैं।
होली पर्व पर शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही पुलिस की गश्ती भी बढ़ाने का दावा किया गया। खुद एसपी रजनेश सिंह रंग पर्व के दौरान शहर का जायजा लेने निकले थे। बावजूद इसके जगह-जगह बदमाश सक्रिय रहे।
शुक्रवार को होली पर्व के दौरान लगातार मारपीट और चाकूबाजी होने की शिकायतें मिलती रही। जिसके बाद पिछले दो दिन से जिले के थानों में मारपीट और बलवा का केस दर्ज करने का सिलसिला चलता रहा।
और भी

इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद

  • रायपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। कैश के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पैसों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
मंगलवार देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना पुलिस ने एक कार की जांच की। गाड़ी में सूटकेस में भरकर करोड़ों रुपए रखे गए थे। जांच के दौरान, रायपुर पुलिस ने इनोवा काश से कैश की बड़ी खेप को पकड़ा।
कार में ढाई लाख रुपए की दर्जनों गड्डी थी। कार का नंबर 23 BH 8886 है। पुलिस ने बताया कि 500, 200 और 100 के नोट के बंडल गाड़ी से मिले हैं। 2 करोड़ से ज्यादा की राशि हो सकती है। इसे कौन लेकर आ रहा था, कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कार के चालक और उसके एक साथी को पकड़ा है। अब तक हुई पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। गाड़ी में कैश रखा है ये बात उन्हें नहीं पता थी।
हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है। इस मामले की जांच अभी जारी है, आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस इस केस में खुलासा करेगी।
और भी

गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में ढेर

  • बमबारी कर गैंगस्टर अमन साव को छुड़ाने पहुंचे थे गुर्गे
रायपुर/पलामू झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस हिरासत में ले जाते समय एनकाउंटर में मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में रामगढ़ के पास अमन गैंग के लागों ने पुलिस के काफिले पर पहले बम से हमला किया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने लगा, जिस पर पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान अमन साव के साथियों ने उसे छुड़ाने के पुलिस पर हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में अमन साव ढेर हो गया। गैंस्टर के साथियों के साथ मुठभेड़ में गैंस्टर के साथियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस जवान के घायल होने की खबर है।
अमन साव रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। उसके तार अमन साव से जुड़ रहे थे, इसी के चलते उसे रायपुर से रांची ले जाया जा रहा था। 
पुलिस को पहले से अमन साव के भागने की आशंका थी, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे।
ये है पूरा मामला-
रांची के बरियातू थाना इलाके के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। विपिन मिश्रा और उसके ड्राइवर को भी गोली लगी है। कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी जब जवाबी फायरिंग की तो हमलावर फरार हो गए। अपराधियों को गिरफ्तार करने के पुलिस छापेमारी कर रही है। इस हमले को अमन साव का नाम भी जोड़ा जा रहा है।
8 जिलों में 50 से अधिक केस दर्ज-
अमन साव पर 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। अमन साव का गिरोह रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय है।
गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट कर रहा है। अगर इन्हें रंगदारी नहीं मिलती है तो गिरोह के गुर्गे या तो उन कारोबारियों के दफ्तर पर फायरिंग कर धमका रहे हैं या फिर उन्हें ही गोली मार रहे हैं।
पिछले 6 माह में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अमन गिरोह के खौफ से कई कारोबारियों ने अब घर से निकलना भी कम कर दिया है। उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं उन पर कोई रंगदारी नहीं देने को लेकर फायरिंग ना कर दे।
और भी

छापेमारी कर कुरूद पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा

धमतरी। छापेमारी कर कुरूद पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा है, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्य नमस्कार चौक में जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी जय नेताम को अपने आंगन में एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हरा व सफेद रंग की पॉलीथिन में रखकर अवैध गांजा बेचते हुए अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये।
मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 2.373 किलो ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 24,000/- रुपये एवं बिक्री रकम 120/- रुपये, कुल 24,120/- रूपये जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र. 69/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम- जय नेताम पिता स्व.अजीत नेताम,उम्र 30 वर्ष,साकीन पचरीपारा कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)।
और भी

पुलिस को हाइवा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में मिली कामयाबी

  • दो गिरफ्तार और तीन फरार
मुंगेली। पुलिस को हाइवा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है. शातिर चोरों ने इस वारदार को पूरे फिल्मी स्टाइल से अंजाम दिया. चोरी किए गए हाइवा की बैट्री डाउन थी, डीजल भी नहीं था, फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात हाइवा को पार दिया. लेकिन मुंगेली पुलिस भी इन चोरों पर सवा शेर साबित हुई और गुजरात से हाइवा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा.
पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि कबीरधाम जिला के पण्डरिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह ठेकेदारी का काम करता है. उसने हाइवा (सीजी 10 बीएन 5500) को मेटेरियल सप्लाई में लगाया था. गाड़ी के ड्राइवर ने रेती खाली कर 26 फरवरी को रात 9 बजे जरहागांव थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बरेला में खड़ी कर चला गया था. रात को अज्ञात व्यक्ति हाइवा को चोरी कर ले गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया. पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण एवं घटना से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर अनेकों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हाइवा का नंबर प्लेट चेंज कर एक सफेद स्कार्पियो को फालो गाड़ी बनाकर ले जाते हुए पाया गया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को ले जाने का पूरा रूट चार्ट तैयार करते हुए सायबर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया.
विवेचना के दौरान गुजरात पुलिस दाहोद जिला की लोकल क्राइम ब्रांच ने प्रकरण में घेराबंदी किया, जिसमें दो आरोपी पकड़ में आए, वहीं तीन आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए हाइवा के साथ घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और 5 मोबाइल कुल कीमत 52,75,000 रुपए को जब्त किया गया. सूचना मिलने पर जरहागांव पुलिस की टीम ने गुजरात से आरोपी नूह, हरियाणा निवासी अकरम खान (25 वर्ष) और उत्तर प्रदेश निवासी आजाद मियां (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा.
और भी

धमतरी शहर में तीन बदमाश गिरफ्तार

धमतरी। शहर में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई, सउनि.हेमंत ध्रुव, प्रआर.गोपी चंद्राकर, आरक्षक शशिकांत नायक, डायमंड यादव, चंदर जामदार, मुकेश सिन्हा, संतोष ठाकुर, रूपेश रजक सायबर टीम से प्रआर. लोकेश नेताम आर. कमल जोशी, कृष्णा पाटिल, योगेश नाग, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, फनेश साहू, आनंद कटकवार, मनोज साहू, देवेंद्र साहू ,योगेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा
निगरानी बदमाश हितेश नेताम पिता स्व.शंकर लाल नेताम उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है, की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 16/12/24 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
निगरानी बदमाश चेतन मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 23 वर्ष साकीन मकेश्वर वार्ड,हॉल बनियापारा,दुर्गा चौक धमतरी,थाना कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी क्षेत्र के मकई चौक में,बिना अनुमति के प्रवेश कर घूम रहा है,की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 बीएनएस० एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपी को दिनांक 10/02/25 को जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
दूसरी कार्यवाही आज धमतरी में रमसगरी तालाब धमतरी के पास-
नाम आरोपी- भावेश मंडावी पिता विष्णु मंडावी उम्र 27 वर्ष सा० बनियापारा दुर्गा चौंक धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा अपने पास अपने हाथ में तलवार लेकर हवा में लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसको तत्काल कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली मेंअपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
और भी

मैनेजर ने ही किया था भिलाई सिनेमाघर में लूटपाट, हुई गिरफ्तारी

भिलाई। मुक्ता सिनेमा में 9 दिसंबर 2024 को हुई लूट के आरोपियों का पता चल गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भोपाल मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया है।
जिस आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है, उसका नाम सुनील सिंह राजपूत (28 साल) है। वह पहले मुक्ता सिनेमा में मैनेजर की पोस्ट में नौकरी करता था। इसके बाद उसने जॉब छोड़ दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे मुक्ता सिनेमा के लॉकर की चाबी के बारे में पहले से जानकारी थी।
सिनेमा में पुष्पा 2 फिल्म लगी थी। वो सभी जगह हाउसफुल चल रही थी। सुनील के पास जॉब ना होने से वो आर्थिक तंगी से परेशान था। इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मुक्ता को लूटने का प्लान बनाया। वो भोपाल से ट्रेन में बैठकर दुर्ग आया और उसके बाद बाइक से अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा और लूट की वारदात को अंजाम देकर वापस भोपाल चला गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया है, वहीं दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है। दूसरा आरोपी पकड़ में आने के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी, कि कैसे दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
और भी

आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायगढ़। भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कल ग्राम गुढकुर्री और बिलासपुर में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में महुआ शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलासपुर में संतोषी चौहान (35) के घर पर दबिश दी गई, जहां उसकी बाड़ी में छिपाकर रखी गई 22 पाव आई कान अंग्रेजी शराब और 4 पाव रॉयल लेजेंड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल 4.680 लीटर शराब की कीमत 3,540 रुपये आंकी गई है।
वहीं, ग्राम गुढकुर्री में फूलसाय राठिया (51) के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 2,000 रुपये है। आरोपी अपने बाड़ी में अवैध शराब बिक्री के लिए भंडारित किए हुए था। इसके अलावा, ग्राम बिलासपुर में लक्ष्मीन सवरा (61) के घर छापा मारकर 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 700 रुपये बताई जा रही है। इसी प्रकार, गुढकुर्री में ही पुरन यादव (20) को पुलिस ने शराब ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दोनों महिला और पुरुष पर थाना भूपदेवपुर में आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई है।
वहीं संयुक्त टीम ने गांव आसपास छापेमारी कर जंगल में अवैध शराब बनाने रखे महुआ लहान का मौके पर नष्टीकरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव, आबकारी उप निरीक्षक रागिनी नायक, जितेश नायक, अंकित अग्रवाल, कुशल पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सत्यम पटेल, जगमोहन ओग्रे, बोधराम सिदार, महिला आरक्षक गौरी सिदार सहित आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल रहे। भूपदेवपुर पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।
और भी

ऑपरेशन आघात : 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जशपुर. छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में तीन करोड़ रूपये की शराब पकड़ी है. ऑपरेशन आघात के तहत दो तस्करों को 14,027 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का भी खुलासा किया है. 
शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पंजाब से अवैध शराब लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि तस्करएक ही पैटर्न के तहत काम कर रहे थे, जिसमें ड्राइवरों को सिर्फ निर्धारित जगह तक ही ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था. ट्रक कहां से लोड हुआ और कहां खाली होगा, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जाती थी. 
बता दें कि दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 को लोरो घाट के पास पकड़ा. चेकिंग की तो ट्रक में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर ले जाया जाना सामने आया. इस ट्रक से पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है. आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई. 
बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना पर जशपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार की चेकिंग की. जिसके आधार पर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई. यहां  ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त किया गया. जिसमें 784 पेटी, 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है.  आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है.
अंतरराज्यीय गिरोह पर कार्रवाई जारी-
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पुलिस जल्द ही तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.
और भी

डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध शराब जब्त, मुख्य सरगना की तलाश जारी

  • नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन आघात’ को मिली बड़ी सफलता
जशपुर। नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन आघात’ को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब से बिहार ले जाई जा रही एक ट्रक से 700 पेटी विदेशी शराब की बॉटलें बरामद की गई है. जब्त शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है. दुलदुला पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. इस तस्करी में बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का का अशोका निलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर लिया जा रहा है. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व एवं दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस टीम उक्त संदेही ट्रक को ट्रैक कर रहा था. इसी दौरान दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट के नीचे सरदार ढाबा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही ट्रक को रोककर रेड की कार्रवाई की. रेड के दौरान जब संदेही ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में 100 से ऊपर पुट्टी सीमेंट की बोरी लोड थी, जिसे इस प्रकार से सुनियोजित ढंग से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को भी पता नहीं चल पाता कि ट्रक में शराब लोड है. पुलिस ने जब सभी बोरी को ट्रक से नीचे उतरवाकर ट्रक के डाला को चेक किया तो उसमें 228 कार्टून में अंग्रेजी शराब का खंभा, 299 कार्टून में अद्द्धि व 263 कार्टून में पौवा इस प्रकार कुल 790 कार्टून में 22 हजार 536 बोतल में 7015 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब मिली. इसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है.
पुलिस ने अवैध शराब तथा तस्करी में शामिल ट्रक को बरामद कर जब्त कर लिया है. आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष, निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब) को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक ने बताया की वह ट्रक को पंजाब जलांधर से हजारीबाग झारखंड तक ले जा रहा था. ट्रक में अंग्रेजी शराब लोड करने के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि ट्रक में माल कहां से लोड होता था, उसे तस्करों की एक दूसरी टीम ,लोड शुदा ट्रक को जलांधार (पंजाब) में लाकर आरोपी चालक को हैंड ओवर करती थी, जिसे लेकर वह हजारीबाग झारखंड आता था. वहां तस्करों की एक और टीम, आरोपी चालक को उतारकर लोड शुदा ट्रक को अपने साथ ले जाकर कही दूसरी जगह ट्रक को खाली करते थे, फिर खाली ट्रक को वापस लाकर आरोपी चालक को देते थे. माल का पैसा बैग में भरकर देते थे, जिसे लेकर वह वापस जालंधर आता था, वहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रुपए लेकर चली जाती थी. आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई. इस प्रकार इसमें शराब तस्करी के बड़ी सुसंगठित गिरोह की शामिल होने की संभावना है, जशपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है. शीघ्र ही अंतरराजीय गिरोह का भांडाफोड किया जाएगा. यहां यह बताना आवश्यक है कि तस्कर शराब तस्करी के लिए ऐसे रास्तों का उपयोग करते थे, जिसमें टोल नाका कम पड़े और वाहनों की चेकिंग कम हो, जिसके लिए वे यथासंभव ग्रामीण पक्की सड़कों का उपयोग करते थे. आरोपी ट्रक चालक 13 फरवरी को जलांधर पंजाब से रवाना होकर अब तक 1571 किमी की यात्रा कर चुका था. तस्करों द्वारा माल लोड करते समय ही शराब की बोतल के होलोग्राम। व बैच नंबर को मिटा दिया जाता था. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब तस्करी का यह अंतर राज्यीय गिरोह है. आरोपी से जब्त मोबाइल से इस सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी की गई है. साइबर सेल के माध्यम से पुलिस इंड टू इंड इन्वेस्टिगेशन करेगी.
और भी

पत्नी की कर दी बेरहमी से हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

कांकेर। कांकेर जिले के पटौद गांव में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी मनिकांत कुंजाम ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अनूपा कुंजाम की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। 25 दिसंबर 2023 को गांव के हाई स्कूल के सामने इमली के पेड़ पर एक महिला का शव लटका मिला। गांव के महेंद्र सलाम ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जांच में पता चला कि मृतका के चेहरे और हाथों पर चोट के निशान थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया था।
पुलिस ने उसे नारायणपुर के फरसगांव थाना क्षेत्र के दंडवन गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रधान सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। शासकीय अधिवक्ता ईश्वर लाल साहू ने आरोपी को दोषी साबित किया। कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कठोर कारावास और 500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। आरोपी पति मनिकांत कुंजाम को कोर्ट ने धारा 302 भारतीय दंड के तहत उम्रकैद और 500 रुपए का अर्थदंड, धारा 201 भारतीय दंड विधान में 3 साल का सश्रम कारावास और 200 रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी द्वारा रकम अदा न करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताने का आदेश दिया गया है।
और भी

पुलिस ने नवा रायपुर में चलाया चेकिंग अभियान, शराबियों की 23 गाड़ियां जब्त

रायपुर। अटल नगर नवा रायपुर में कल देर रात ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. यातायात पुलिस व थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद और राखी स्टॉफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 23 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया.
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है. नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करती है.
इसी क्रम 22 फरवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस ने शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया.
और भी
Previous123456789...7374Next