क्राइम पेट्रोल

बहू ने खाना नहीं दिया तो ससुर ने किया मर्डर, गिरफ्तार

  • जमीन खोदकर निकाली गई लाश
अंबिकापुर। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुर ने कुल्हाड़ी से वार कर बहू की हत्या कर दी और लाश को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर दफन भी कर दिया. यह मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मृतिका के पति और गांव वालों की मानें तो आरोपी ससुर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू विरोध करती थी. हत्या की वारदात के पीछे यह एक वजह हो सकता है. हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ससुर परमेश्वर ने बताया है कि जब वह घर आया तब अपनी बहू से खाना मांगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहु सरस्वती के गले में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. डर की वजह से उसने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की.
और भी

गुंडों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 159 बदमाशों पर कार्रवाई

बिलासपुर। जिला पुलिस ने गुंडों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है, इस विशेष अभियान का संचालन एएसपी (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा, एवं एएसपी (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में किया गया, लेकिन पूरी योजना और मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी रजनेश सिंह ने की, जिनकी "जिले में अपराध मुक्त वातावरण की नीति" इस कार्रवाई के पीछे प्रमुख वजह रही।
सघन चेकिंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
11 स्थायी वारंट और 19 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए – कुल 30 वॉरंट निष्पादित। 2 फरार आरोपी, जो पिछले 5 से 6 वर्षों से पुलिस से बचते फिर रहे थे, अंततः गिरफ्त में आए। 159 गुंडा व निगरानी बदमाशों की उनके निवास पर जाकर जांच की गई, जिनमें से कई की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। 62 संदिग्धों को थानों में बुलाकर ICJS पोर्टल से फिंगरप्रिंट और सत्यापन की कार्रवाई की गई। जिलाबदर 24 बदमाशों की स्थिति की पुन: जांच की गई, जिनमें से कुछ पूर्व की कार्रवाई में जेल भेजे जा चुके हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा है कि बिलासपुर पुलिस की प्राथमिकता आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में कानून का भय बनाए रखना है। इसी कड़ी में यह अभियान शुरू किया गया और आने वाले समय में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि ऐसे बदमाश जो भले ही फिलहाल शांत बैठे हों, लेकिन जिनका अतीत आपराधिक रहा है, उन्हें भी पुलिस की रडार पर रखा गया है। सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि गुंडा-निगरानी बदमाशों को थानों में तलब कर उनकी गतिविधियों की सतत समीक्षा की जाए।
शहर से लेकर ग्रामीण थाना क्षेत्र तक, हर स्तर पर पुलिस बल ने अभियान को गंभीरता से लिया। कोटा, रतनपुर, सीपत, तोरवा, सकरी, तखतपुर, सरकंडा, जैसे इलाकों में पूर्व से चिन्हित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। थाने न आने वाले निगरानी बदमाशों के घर पहुंचकर जानकारी ली गई और सामाजिक स्तर पर उनके प्रभाव को मापा गया।
और भी

12 एटीएम कार्ड के साथ सटोरिया गिरफ्तार

  • पुलिस ने 30 बैंक खाते होल्ड कराए
दुर्ग। 12 एटीएम कार्ड के साथ सटोरिया गिरफ्तार हुआ है, पुलिस ने 30 बैंक खाते होल्ड कराए है। पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चौहान ग्रीन वेली में अवैध धन लाभ अर्जित करने हेतु मोबाईल के माध्यम् से आनलाईन गेमिंग सटटा अन्ना एप का संचालन कर रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड़ कार्यवाही किया गया जहां पर जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर को पड़का गया जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनी के 12 एटीएम कार्ड, 03 पास बुक ,02 चेक बुक, तीन सीम, दो मोबाईल जप्त किया गया है। जप्तशुदा मोबाईल के अवलोकन पर वाटसअप ग्रुप में आनलाईन गेमिंग सटटा एप् में विभिन्न बैंकों के 30 बैंक खातों का उपयोग आनलाईन सटटा अन्ना एप में किया जाना पाए जाने पर बैंक खातों को होल्ड कराया गया है। आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के विरूद्व अपराध क्रमांक 702/2025 धारा 318(4) बीएनएस 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंग संधु आरक्षक सविन्दर सिंग, हर्षित शुक्ला, आरक्षक कमल परगनिहा, लक्ष्मी नारायण कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी-
जितेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल साकिन संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर।
और भी

दो कारों से 105 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर रायगढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसने में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। इसी अभियान के तहत जूटमिल पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए दो कारों में भारी मात्रा में गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 105 किलो गांजा, दो कारें, चार मोबाइल फोन समेत कुल 44.85 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ और सामान जब्त कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को उनके विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ओडिशा के कनकतुरा से दो अलग-अलग कारों में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर ग्राम बड़माल रेलवे लाइन किनारे होते हुए रायगढ़ की ओर आने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राव ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी दिव्यांग पटेल द्वारा डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर सेल और थाना जूटमिल की संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के लिए टीम ने सुनियोजित तरीके से बड़माल रेलवे लाइन किनारे ओडिशा सीमा से लगे मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दो कारों को रोका- एक ग्रे रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार OR 17 G 4546 और दूसरी ब्लैक रंग की ग्रैंड विटारा CG 13 BB 9200। तलाशी में दोनों वाहनों से कुल 103 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका वजन करीब 105 किलो निकला।
पकड़े गए तीन तस्करों- रविशंकर गौतम (झांसी, यूपी), विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह (सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़) और दीपक जोहरी (किरोड़ीमलनगर, रायगढ़) से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने गांजा ओडिशा से खरीदा और यूपी ले जाकर बेचने की योजना बनाई थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि रास्ते में कनकतुरा के पास उनके दो अन्य साथी एक कार से उतर गए थे। जूटमिल थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 212/2025, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में विरेन्द्र सिंह के विरुद्ध पहले से थाना सरिया में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं जबकि दीपक जोहरी थाना कोतरारोड़ क्षेत्र का पूर्व आपराधिक रिकॉर्डधारी है जिस पर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं और समय-समय पर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाती रही है। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस जोड़ा गया है । पुलिस ने मौके से कुल 21 लाख रुपये कीमत का 105 किलो गांजा, लगभग 23 लाख की दोनों कारें, और 85 हजार रुपये मूल्य के चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक खिरेंद्र जलतारे, वीरेंद्र भगत, राजेश पटेल, बृजलाल गुज्जर, महेश पंडा, प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, नवीन शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता, बंशी रात्रे, परमानन्द पटेल, शशिभूषण साहू, सुरेंद्र बंशी, जितेश्वर चौहान, समीर बेक, धनेश्वर उरांव, तरुण महिलाने, नरेश रजक, सुशील यादव व 8वीं बटालियन के प्रकाश राठौर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और फरार दो अन्य तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। रायगढ़ पुलिस द्वारा यह लगातार दूसरी बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी है जिससे जिले में नशे के कारोबारियों पर कानून का शिकंजा लगातार मजबूत होता दिख रहा है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. रविशंकर गौतम पिता स्व. रामप्रसाद गौतम उम्र 34 वर्ष साकिन जरथाई थाना चिरगांव जिला झांसी उत्तर प्रदेश
2. विरेन्द्र सिंह उर्फ वीर सिंह पिता अंगत सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन कोर्रा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
3. दीपक जोहरी पिता रमेश जोहरी उम्र 42 वर्ष साकिन किरोडीमलनगर वार्ड कमांक 04 थाना कोतरारोड जिला रायगढ़
दो फरार
जप्त मशरूका- 105 किलो गांजा (21 लाख), दो कार 23 लाख (गैंड विटारा कार सीजी 13 बीबी 9200, स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक ओ.आर. 17 जी 4546), 4 नग मोबाइल 85 हजार रूपये।
कुल कीमत-44.85 लाख।
और भी

महासमुंद में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • 30 लीटर कच्ची शराब जब्त, दो गिरफ्तार
रायपुर। महासमुंद जिले में शराब के अवैध परिवहन एवं विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज बसना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ एक स्कूटी भी जब्त की गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अखराभाठा टुकड़ा निवासी सूरज बारीक के पास से 30 बल्क लीटर कच्ची शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी जूपिटर (कीमत 1,06,000 रूपए) जब्त की गई। ग्राम बेलडीही पाठर निवासी चंद्रमणि मिरि के पास से 15 बल्क लीटर कच्ची शराब (कीमत 3,000 रूपए) बरामद की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 46(1), 46(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में ग्राम बेलडीही पाठर के ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिला। अभियान को सफल बनाने में आबकारी वृत बसना प्रभारी श्री दरसराम सोनी, उपनिरीक्षक साकरा वृत प्रभारी श्री एच.के. त्रिपुड़े, पिथौरा वृत प्रभारी श्री मिर्जा जफर बेग एवं प्रधान आरक्षक राज किशोर पांडे की विशेष भूमिका रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
और भी

गरियाबंद में अवैध शराब के मामले में 55 प्रकरण दर्ज

  • 749.9 लीटर मदिरा और 2700 किलोग्राम लाहन जब्त 
  • ओड़िशा सीमा पर भी संयुक्त छापामारी
रायपुर। अवैध शराब के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता’ नीति के तहत गरियाबंद जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्याम धावडे एवं कलेक्टर श्री भगवान सिंह उईके के निर्देशानुसार मई माह के दौरान 55 प्रकरण दर्ज कर कुल 749.9 लीटर मदिरा और 2700 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा 20 मई को मजरकट्टा (थाना गरियाबंद) निवासी आरोपी संतोष से 9.5 लीटर, 21 मई को हरदी (थाना छुरा) निवासी मन्नु निषाद से 13.0 लीटर तथा 29 मई को धौराकोट (थाना देवभोग) निवासी प्रमिला यादव से 9.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की सक्रियता के चलते अवैध शराब कारोबारियों में भय का माहौल बना है। सभी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मई माह के दौरान गरियाबंद जिले की आबकारी टीम ने ओड़िशा राज्य के नुआपाड़ा जिले के तालेगांव क्षेत्र में 24 मई को ओड़िशा की आबकारी टीम के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 415 लीटर शराब जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
और भी

अपने ही पति की दूसरी शादी कराने वाली महिला गिरफ्तार

  • मैरिज ब्यूरो चलाती थी, अपनी कस्टमर से ठगे थे 6 लाख
बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली महिला ने अपने पति की शादी अपने ही कस्टमर से करा दी। इसके 11 महीने बाद पति-पत्नी युवती से छह लाख लेकर भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सकरी टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि शिवरीनारायण क्षेत्र में रहने वाली युवती अपनी शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान मैरिज ब्यूरो चलाने वाली चित्रा चौधरी से हुई। उसने अपनी शादी के लिए जुलाई 2024 में चित्रा से संपर्क किया। तब चित्रा ने अपने ही पति संजय चौधरी की तस्वीर उसे दिखाई।
मैरिज ब्यूरो वाली की बातों में आकर युवती शादी करने के लिए राजी हो गई। इसके बाद दोनों की शादी धार्मिक स्थल में ले जाकर कराई गई। शादी के बाद संजय युवती को लेकर हरियाणा के हिसार ले गया। वहां पर करीब 11 महीने साथ रहने के बाद उसे अपने पति पर शक हुआ।
उसने अपने पति का मोबाइल खंगाला तब पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। इस बीच चित्रा और उसके पति युवती से छह लाख रुपये लेकर भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित चित्रा और उसके पति संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

भिलाई आदर्श नगर गोलीकांड में दो गिरफ्तार

  • मछली व्यवसायी की हत्या की थी साजिश
भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक शख्स को जान से मारने की कोशिश की गई। जब घर में वह व्यक्ति नहीं मिला तो गुंडों ने हवाई फायर किया और वहां से चले गए। घटना के बाद परिजन छावनी थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचे। पुलिस ने एक 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिसके घर में गोली चलने की घटना हुई है उसका नाम सूरज सिंह है। घटना के समय सूरज किसी काम से बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी गोल्डी सिंह, बच्चे और मां ही थे। गोल्डी ने बताया कि रात 8 बजे के करीब वो घर में खाना बना रही थी। किचन की खिड़की सड़क की तरफ खुलती है। इसके चलते उसने देखा को दो बाइक में 4-5 गुंडे आए हैं। उनके हाथों में तलवार और डंडा था। गोल्डी ने देखा कि उनके साथ रविशंकर नाम का युवक था। रविशंकर गोल्डी के पति सूरज के साथ 6 महीने पहले मछली का व्यवसाय करता था, बाद में लेन-देन के विवाद के चलते उन्होंने व्यापारिक संबंध तोड़ दिया था। गोल्डी ने बताया कि रविशंकर के हाथ में पिस्टल था। वो आते ही दरवाजा पीटने लगा। गोल्डी ने उसे कहा कि सूरज नहीं है बाद में आना।
इसके बाद रवि और आग बबूला हो गया। वो गुस्से में दरवाजा पीटने लगा। बोला भाभी सूरज को बाहर निकालो आज वो उसे जान से मार देगा। इससे घर के लोग डर गए और लाइट बंदकर के अंदर छिप गए। दरवाजा ना खुलने से नाराज रवि गुस्से में बाहर निकला और सड़क में हवाई फायर किया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए वो और उसके साथी वहां से चले गए। पुलिस ने एक दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं रविशंकर फरार है। छावनी टीआई मोनिका पांडेय का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
और भी

कार में डिप्टी कलेक्टर का नेम प्लेट लगाकर प्रेमिका के पास पहुंचा युवक, गिरफ्तार

दुर्ग। डिप्टी कलेक्टर का धौंस दिखाकर युवती से अवैध वसूली के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके पूर्व प्रेमी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अंजोरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसका पूर्व प्रेमी वैभव भारती ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया में अश्लील मैसेज भेज रहा था. इस पर पीड़ित युवती ने युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया था.
बीती रात को पीड़िता जब कॉलेज के बाहर अपने दोस्तों के साथ खड़ी थी, तब उसके पास डिप्टी कलेक्टर का नेम प्लेट लगी कार आकर रुकी. कार से वैभव भारती और उसका दोस्त प्रियम जैन उतरे और युवती से एक लाख रुपए की मांग करने लगी. रकम नहीं देने पर प्रेस संबंध का खुलासा करने के साथ जान से मारने की धमकी दी. युवक धमकी देकर निकल गए, वहीं घबराई पीड़िता ने तत्काल अंजोरा चौकी जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर कार को रोका, और उसमें सवार आरोपी वैभव भारती और उसके दोस्त प्रियम जैन को गिरफ्तार किया. पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर रही है.
और भी

मवेशियों की तस्करी, 3 आरोपी भेजे गए जेल

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में मवेशियों की क्रूरता से तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई 27 मई की शाम उस समय हुई जब स्थानीय युवक जतिन सारस्वत दानीपारा रायगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग मवेशियों को डंडों से पीटते हुए बूचड़खाने की ओर ले जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने पर जतिन सारस्वत अपने साथियों के साथ ग्राम कलमी के रेलवे फाटक के पास पहुंचा, जहां उसने तीन व्यक्तियों को छह मवेशियों को बेरहमी से मारते हुए हांकते देखा। आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर कोतरारोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों—मोहन राम (45), विंध्वेश्वर राम (50) और सजन साय (50), तीनों निवासी ग्राम काडरो, थाना बागबहार, जिला जशपुर—को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता और मवेशी तस्करी के आरोप में अपराध क्रमांक 236/2025 के तहत धारा 6 और 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 30,000 रुपये कीमत के छह मवेशी भी जब्त किए हैं। अगली सुबह तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार एवं हमराह स्टाफ कार्यवाही में शामिल रहे।
और भी

अवैध शराब पर की गई कार्यवाही, 18.22 लीटर विदेशी मदिरा जब्त

बलरामपुर। श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के राजपुर विकासखण्ड में 01 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जब्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि चौकी बरियों के अंतर्गत ग्राम बरियों निवासी कमलेश आत्मज रामबाली के पास से 18.22 बल्क लीटर विदेशी शराब एवं बीयर जब्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।
और भी

खम्हरिया में अवैध शराब पकड़ाई

  • 14.50 लीटर कच्ची शराब और 195 किलो महुआ लाहन जब्त
मुंगेली। मुंगेली जिले के खम्हरिया गांव में आबकारी विभाग की टीम ने गांव से 14.50 लीटर कच्ची महुआ शराब और 195 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में की गई है।
कलेक्टर ने हाल ही में लौदा गांव में "आयुष्मान महाभियान" के तहत दौरा किया था, जहां ग्रामीणों ने खम्हरिया में कच्ची शराब की शिकायत की थी। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश जायसवाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान रमाकांत जांगड़े से 09 लीटर, सत्तू बंजारे से 02 लीटर शराब और 195 किलोग्राम महुआ लाहन, तथा प्रीतम रात्रे से 03.50 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक श्री विशेन चंद्रवंशी, उप निरीक्षक श्रीमती पूर्णा बंजारे और उनकी टीम शामिल रही। आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें, ताकि संबंधितों पर कार्रवाई की जा सके।
और भी

24 लीटर कच्ची शराब और 21.14 लीटर विदेशी शराब जब्त

  • एक ट्रक भी जब्त
रायपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासन द्वारा अवैध शराब की रोकथाम और इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई का अभियान जारी है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन मामलों में 15,200 रुपये की अवैध शराब और एक ट्रक जब्त किया है। थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम महुआडीह में की गई कार्रवाई के दौरान सुमिता दास के पास से 16 लीटर और शैलेन्द्र दास के पास से 8 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई।
इसी तरह वाड्रफनगर विकासखंड के धनवार चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 21.14 लीटर विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई, जिस पर उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु का लेबल लगा हुआ था। उपरोक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि होटल, ढाबा और राजमार्ग किनारे शराब पिलाने वालों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा है कि अवैध शराब से जुड़ी शिकायतें आबकारी नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 07831-299241 या टोल फ्री नंबर 14405 पर की जा सकती हैं।
और भी

खरोरा में 4 लाख का गांजा जब्त, साईबर यूनिट और पुलिस ने मारी रेड

रायपुर। खरोरा में 4 लाख का गांजा जब्त किया गया है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छडिया में एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खरोरा को आरोपी की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुये व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश निवासी ग्राम छडिया खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,18,410/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया गिरफ्तार आरोपी- मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश पिता चौनदास कोशले उम्र 40 साल साकिन छड़िया थाना खरोरा जिला रायपुर।
और भी

रायपुर, बालोद और राजनांदगांव के जुआरी धमतरी में पकड़ाए, 1 लाख 38 हजार जब्त

धमतरी। कुरुद पुलिस ने रायपुर बालोद और राजनांदगांव के जुआरियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोदाछापर खार में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद द्वारा हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया और जुआ खेलते 10 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गये।
जिन सभी के पास से 1,38,900/- रूपये और 52 पत्ती तास गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। थाना कुरूद के अप.क्र.129/25 धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.सुरेश नंद,प्रआर. शेषनारायण पांडेय,दारा चंद्राकर,गोपाल चन्द्राकर,महेश साहू,त्रिवेंद्र सिरमौर,भावसिंग पाटिल, तोप सिंह,सैनिक गोवर्धन लहरे,हेमंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
पकडे गये जुआरियों के नाम-
(01) दूज लाल डहरिया पिता गंगू डहरिया उम्र 50 वर्ष साकिन सिवनी थाना मुजगहन जिला रायपुर
(02) प्रीतम कुमार साहू पिता हीरा लाल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी
(03) गोपेश कुमार पिता स्व० नत्थू राम निर्मलकर उम्र 44 वर्ष साकिन अर्जुदा थाना अर्जुदा जिला बालोद
(04) पुर्वेश चंद्राकर पिता चन्दु चंद्राकर उम्र 25 वर्ष साकिन दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी
(05) सुरेश पंसारी पिता स्व० फल्लू राम पंसारी उम्र 59 वर्ष साकिन बनियापारा धमतरी थाना-जिला धमतरी
(06) गेंद लाल साहू पिता गोपाल राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बरगाही थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
(07) वासुदेव ढीमर पिता संतोष ढीमर उम्र 30 वर्ष साकिन काकेतरा थाना चिखली जिला राजनांदगांव
(08) गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू पिता तोरण साहू उम्र 28 वर्ष साकिन मोंगरा थाना कुरूद जिला धमतरी
(09) राजेश कुमार देवांगन पिता रूपलाल देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी
(10) सुरेन्द्र साहू पिता हरवंश साहू उम्र 46 वर्ष साकिन मोंगरा थाना कुरूद
और भी

6 यूट्यूबर गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहन...मचा हड़कंप

  • जानें पूरा मामला...
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में यूट्यूबरों की सनसनी फैलाने की होड़ अब उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र से छह यूट्यूबरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर और नकली हथियारों के साथ वीडियो शूट कर रहे थे. यहां के छह युवक पुलिस की वर्दी पहनकर और नकली AK-47 जैसे हथियारों के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे.
पुलिस का कहना है कि ये सभी मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के पुलिस जैसी वर्दी और रौबदार हथियारों के साथ रील्स शूट कर रहे थे, तभी पुलिस को भनक लगी और मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के कब्जे से आधा दर्जन से ज्यादा नकली हथियार और पुलिस की वर्दी बरामद की गई है.
पूछताछ में इन युवकों ने कबूला कि वे इन वीडियो को यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर व्यूज़ और कमाई का जरिया बनाना चाहते थे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना और नकली हथियार रखना एक संज्ञेय अपराध है, जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पूर्वी चंपारण में कई यूट्यूबर अश्लीलता, अफवाह फैलाने और फेक कंटेंट बनाने के मामलों में फंसे हैं. कुछ को गिरफ्तार किया गया तो कई ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. अब इस ताजा मामले के बाद एक बार फिर जिले में यूट्यूबरों के बीच हड़कंप मच गया है. मोतिहारी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की हरकतों से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
और भी

ट्रेन में 65 लाख की चोरी मामले में खुलासा

  • राजनांदगांव-दुर्ग के बीच हुई थी वारदात
रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में महिला यात्री की 65 लाख की चोरी के मामले में रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ज्वेलरी को 11 लाख में कोलकाता में बेचना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि गोंदिया रहवासी हिना पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) 4 अप्रैल को अपने पति के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थी। सफर के बीच राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में हिना का पर्स गायब हो गया। इसमें दो हीरे का नेकलेस, 4 नग हीरे की अंगूठी, कान का लटकन और नगदी 45 हजार मिलाकर कुल 65 लाख की चोरी हो गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया, और एसपी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, और डीएसपी एसएन अख्तर के निर्देश पर आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया। गोंदिया से भाटापारा तक स्टेशनों का टॉवर डम्प निकाला गया। सीसीटीवी की फुटेजों और स्टेशनों के आस-पास के होटलों की जांच की गई। कुछ संदेहियों का मोबाईल नंबर फुटेज मिले। जांच के बाद दो आरोपी संतोष साथ, और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों स्वीकार किया कि हीरे का हार 11 लाख में कोलकाता में बेचा गया। जिसकी रकम अपने भाई के बैंक खाते में 3 लाख 46 हजार, और अपने दोस्त के बैंक खातों में पौने 3 लाख, खुद के खाते में 4 लाख 96 हजार रकम आने की पुष्टि हुई है। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार और आरोपी अब्दुल मनान के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड सुरेश मिश्रा के नाम से जप्ती हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों की खुलासा होने की संभावना है।
और भी

उप सरपंच की गला घोंटकर हत्या

  • घर से उठा ले गए थे नक्सली
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरा मामला जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बैनपल्ली का है। जानकारी के अनुसार, बिना वर्दी के पहुंचे माओवादियों ने उपसरपंच मूचाकी रामा को घर से उठाया और जंगल ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे की है।
नक्सलियों द्वारा उप सरपंच की हत्या को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को नक्सलियों की कायराना करतूत करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की। शर्मा ने कहा कि नक्सली लगातार कायराना हरकतों की ओर बढ़ रहे हैं, जो आम जनता और नक्सलियों के बीच जारी द्वंद का हिस्सा है। यह द्वंद जल्द ही समाप्त होगा और स्थिति सामान्य होगी।
और भी
Previous123456789...7677Next