क्राइम पेट्रोल

ट्रैक्टर-ट्राली सहित चोरों की हुई गिरफ्तारी

  • शिकायत के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़ा
महासमुंद। ट्रैक्टर-ट्राली सहित चोरों की गिरफ्तारी हुई है. जानकारी के मुताबिक नीलांबर पटेल ने 26 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका आईसर ट्रैक्टर क्रमांक CG 13 UG 8914 एवं ट्राली क्रमांक CG 13 UG 8946 कुल कीमत 12 लाख रुपए जिसे वह अपने समधी के घर बस्तीपारा सरायपाली में खड़ा किया था को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 247/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं संपूर्ण हालात से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा टीम गठित कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से जाने वाले रास्ते सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही थी जिस पर संदेही सुनील सिद्धार्थ पिता कारण सिधार उम्र 25 वर्ष प्रदीप भाई पिता मिनिकेतन भाई उम्र 30 वर्ष दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू वैष्णव पिता पौलस्य वैष्णो उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बस्ती सरायपाली से पूछताछ किया गया. जो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किए कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया आरोपियों की मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
और भी

ओडिशा के बालासोर में बुजुर्ग महिला पर हमला, 8 लाख की लूट

बालासोर। बुधवार को विश्वसनीय रिपोर्टों के अनुसार, एक चौंकाने वाली घटना में, ओडिशा के बालासोर जिले में एक बुजुर्ग महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और लूटपाट की गई।
बुजुर्ग महिला से रुपये लूटे गए। हथियारबंद डकैतों ने 8 लाख और लगभग 100 ग्राम सोना लूट लिया। डकैती बालासोर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई।
विश्वसनीय रिपोर्ट के अनुसार महिला गंभीर रूप से बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, राजकिशोर गुप्ता जूनिया बाजार राम मंदिर के पास थोक किराना दुकान चलाते हैं और वहीं रहते हैं। कल रात राजकिशोर स्टेशन गया था जबकि राजकिशोर की मां घर पर अकेली थी।
देर रात हथियारबंद लुटेरे घर में घुस आए और शांतिलता पर धारदार हथियारों से हमला कर सोना और पैसे लूटकर चले गए। राजकिशोर घर पहुंचा और खून से लथपथ पड़ी अपनी मां को बचाया।
गंभीर हालत में उन्हें पहले गोपालपुर और फिर बालासोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि गोपालपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
और भी

नेशनल हाईवे में पुलिस ने की चेकिंग, जुपिटर सवार गांजा के साथ पकड़ाए

बालोद। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु एसपी ने अहम निर्देश दिए है। इसी कड़ी में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
मुखबीर से सूचना मिला कि एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG-17 KR-7089 में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे है, की सूचना पर ग्राम पुरूर रानी दुर्गावती चौक तिराहा एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक नीले रंग की TVS जुपिटर स्कूटी कमांक CG-17-KR-7089 आया। जिसे ईसारा कर रूकवाया गया। जिसे नाम पता पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहा व्यक्ति अपना नाम मो. साकिब खान पिता मो. शब्बीर खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी जानकीपुरम, आकांशा परिसर, लखनउ थाना जानकीपुरम जिला लखनउ ( उप्र) तथा स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम मो. दिलशाद पिता साबित अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी सोनबरसा, कोहदौर, प्रतापगढ थाना कौहदौर जिला प्रतापगढ (उप्र) का रहने वाला बताये तथा उनके कब्जे में रखे एक काला लाल रंग के बैग में मादक पदार्थ गांजा होना जिसे उमरकोट उडीसा से लेकर बिक्री हेतु लखनउ उत्तर प्रदेश लेकर जाना बताये जिसकी विधिवत् कार्यवाही कर तलाशी लेने पर बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ, 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 08 किलोग्राम कीमती 80,000/ रूपया मिला। आरोपियों के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। तथा आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
नाम आरोपी- मो. साकिब खान पिता मो शब्बीर खान जाति मुसलमान उम्र 21 साल। मो. दिलशाद पिता साबित अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल
और भी

दुर्ग पुलिस ने 53 से अधिक अपराधियों का निकाला जुलूस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। दुर्ग शहर में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 53 से अधिक बदमाशो को पकड़ा और सरे बाजार इनका जुलूस भी निकाला। इनमें अधिकांश वे आरोपी थे जो पहले से ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुके थे और कई फरार थे इनमें कुछ जेल से वापस आकर छुपते फिर रहे थे। इन बदमाश चाकूबाजो को पुलिस ने सुबह 4 बजे घेराबंदी कर पकड़ा।
और भी

तहसीलदार से मारपीट का फरार आरोपी लिपिक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर तहसील में तहसील आफिस में घुसकर तहसीलदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू के ऑफिस में मारपीट करने वाले आरोपी लिपिक आशीष मालू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी लिपिक फरार हो गया था। एफआईआर के बाद जांजगीर एसडीएम ने आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। तहसीलदार बजरंग साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 332, 353, 294, 506 के तहत दर्ज FIR दर्ज किया था।
दरअसल, तहसीलदार ऑफिस जांजगीर में तहसीलदार बजरंग साहू ने लिपिक आशीष मालू को काम दिया था, जिसके बाद लिपिक तैश में आ गया और तहसीलदार पर पहले बोतल फेंक कर हमला किया। इस हमले से तहसीलदार बच गया, फिर लिपिक आशीष मालू ने तहसीलदार बजरंग साहू की हाथ-मुक्के से पिटाई शुरू कर दी थी। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज किया और फरार आरोपी लिपिक आशीष मालू को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

आरडीए बिल्डिंग के पास गांजा बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत दुर्गानगर स्थित आर.डी.ए. बिल्डिंग पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक अर्चना धुरंधर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम किशन झारिया निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी किशन झारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 51,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 325/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी किशन झारिया थाना न्यू राजेन्द्र नगर का निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- किशन झारिया पिता बुद्धु राम झारिया उम्र 27 साल साकिन दुर्गा नगर बोरिंग के पास वार्ड क्रमांक 56 न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
और भी

घर घुसकर युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिला आपराधिक घटनाओं के कारण क्राइमधानी बनती जा रही है। शहर ही नहीं अब ग्रमीण क्षेत्रों में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बदमाश बैखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिले में एक और खौफनाक हत्या की वारदात हुई है। एक युवक की फिल्म अंदाज में कुर्सी में बैठाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक के गले पर वार कर मौत के घाट उतारा दिया है. मृतक युवक का नाम जितेंद्र धुरी है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं मौके पर डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है।
और भी

तोता की बिक्री करते दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद। वन विभाग ने प्रतिबंधित तोता की बिक्री करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पिंजड़े में कैद 11 नग तोता जब्त किया है. वहीं मामले में वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तस्करों को न्यायालय में पेश किया किया है. बताया जा रहा है कि तस्कर ओडिशा के कालाहांडी से प्रतिबंधित तोता ट्रेन से लेकर में पहुंचे थे.
नया रायपुर रेंज ने नवापारा सर्कल के डिप्टी रेंजर गिरीश रजक ने बताया कि आरोपी शंकर नायडूचुना भट्ठी रायपुर और लोकेश ढिढी धमतरी के निवासी है जो की आदतन तस्कर है. नयापारा शराब भट्ठी के पास पिंजरे में रखे तोता बेच रहे थे. सूचना मिलने पर 11 नग जब्त कर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.दोनों आरोपी वन विभाग के कस्टीडी में है. पहले भी विभाग ने इन्हे रंगे हाथो पकड़ा था, लेकिन वार्निग देकर छोड़ दिया था. प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया.
आरोपियों के मुताबिक उन्हें ओडिशा के तस्कर रायपुर तक तोता लाकर देते हैं. अक्सर केसींगा से रायपुर आने वाली ट्रेन में लाया जाता है. कालाहांडी में लांजिगढ़ इलाके में फाड़ोल्ला पहाड़ों के ऊपर घने ऊंचे पेड़ों में तोता का ठिकाना है. जंगल में रहने वाले लोग पकड़ कर महज 100 रुपये नग के दर से ओडिशा के बिचौलिया को बेचता है. यही तस्कर उसे बकायदा ट्रेन में लाकर रायपुर के बिचौलिया को 400 में देता है. जो राजधानी रायपुर और आसपास इलाके में 1000 रुपये तक बिकता है. वन विभाग आरोपियों को हिरासत में लेकर तस्करों के नेटवर्क को जानने की कोशिश में जुटी हुई है.
और भी

रायपुर में 5 और जुआरी पकड़े गए, गुढ़ियारी पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर। गुढ़ियारी पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव स्थित झाबक पेट्रोल पम्प के पास कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्ति उक्त स्थान पर ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 25,500/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 427/23 धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 04 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
- टाकेश्वर साहू उर्फ तुमन पिता तिहारू लाल उम्र 32 साल निवासी गोगांव प्रकाश किराना स्टोर्स के पास गुढियारी रायपुर।
- जितेन्द्र कावडे पिता ताराचंद कावडे उम्र 35 साल निवासी सोनडोगरी श्रीराम मोटर शाप के पास कबीर नगर रायपुर।
- हीरा लाल साहू पिता स्व0 पुनऊ राम साहू उम्र 38 साल निवासी गोन्दवारा थाना खमतराई रायपुर।
- मो. अब्दुल पिता मोह0 करीम उल्ला उम्र 31 साल निवासी गाजी नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।
- हरकेश सिंह पिता शिवपुजन सिंह उम्र 58 साल निवासी हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
और भी

टाटा सूमो चुराने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा गिरफ्तार

जांजगीर। टाटा सूमो गोल्ड फोर व्हीलर चोरी के आरोप में पुलिस ने कोरबा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक जांजगीर से वाहन चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस के अनुसार जांजगीर निवासी शीतल प्रसाद सोनवानी ने घर के बाहर से सूमो वाहन चोरी होने की लिखित शिकायत थाने में दी थी।
इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर वाहन की तलाश करने टीम बनाई। टीम को सूचना मिली कि कोरबा राताखार निवासी आरोपी परवेज आलम टाटा सूमो को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने आरोपी को पककर पूछताछ की। आरोपी युवक के जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी परवेज आलम को जेल भेज दिया है।
और भी

रायपुर में हेरोइन बेचते एक पकड़ा गया

रायपुर। रायपुर में हेरोइन बेचते एक युवक को पकड़ा गया है. दरससल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया है, जिनके निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कबीर नगर श्रुति सिंह के नेतृत्व में मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी निशांत सिंह संधू मोटर सायकल क्रमांक सीजी-04/एम.एफ.-9871 में यदुवंशी चौक के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ बिक्री कर रहा है । सुचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक श्रुति सिंह के नेतृत्व में विधीवत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी निशांत सिंह संधू पिता सुखदेव सिंह उम्र 24 साल पता फ्लेट नम्बर 501 बालाजी ग्रीन सिटी सोनडोंगरी थाना कबीर नगर रायपुर को पकड़ा गया.
जिसके मोटर सायकल के वायजर की तलाशी लेने पर छोटी सी पन्नी में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) 15.12 ग्राम किमती करीबन 1,51,000/- रूपये को जप्त कर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमाक 184/23 धारा 21 (B), 29 NDPS असल अपराध पंजीबद् कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेंद्र टण्डन, प्रधान आर 1703 यूसुफ खान, आर क्रमाक 1743 अविनाश कोसरिया, आर क्रमाक 2849 डोमार सिंह का कार्य सराहनीय रहा है।
आरोपी- निशांत सिंह संधू पिता सुखदेव सिंह उम्र 24 साल पता फ्लेट नम्बर 501 बालाजी ग्रीन सिटी सोनडोंगरी थाना कबीर नगर।
और भी

उद्योगपति के घर नगदी और गहनों की चोरी

दुर्ग। जिले में उद्योगपति मनीष गुप्ता के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। मनीष गुप्ता भिलाई के बड़े उद्योग बीएसबीके के संचालक हैं। उनके बेटे और कंपनी के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर श्रीरंग गुप्ता ने सुपेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
श्रीरंग ने एफआईआर में बताया है कि उनका घर नेहरू नगर पूर्व में बंगला नंबर 53,54 है। 24 सितंबर की देर रात कोई अज्ञात उनके घर में घुसा और घर से सोने चांदी के गहने और कैश चोरी करके चला गया। सुबह 5 बजे जब घर के लोग उठे तो देखा कि घर की आलमारी खुली हुई है और सामान बिखरा पड़ा है। जब उन्होंने पूरा घर देखा तो पाया कि देर रात कोई घर के पीछे की दीवार से कूदकर अंदर घुसा। इसके बाद वो साईड का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। फिर ड्रेसिंग रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी आलमारी को तोडा और उसमें रखे चांदी की 08 नग थाली, 24 नग चांदी की कटोरी, 8 नग चांदी के चम्मच एवं पिता की पुरानी घड़ी चोरी कर ले गया।
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके घर से मात्र 60 हजार रुपए का सामान चोरी गया है। साथ ही साथ वो यह भी कह रहे हैं कि उनके पिता मनीष गुप्ता दिल्ली गए हुए हैं। वहां से वापस आने के बाद ही वो ये बता पाएंगे कि उनका कितना सामान चोरी गयी है। पुलिस का कहना है कि पिता के आने पर जो जानकारी दी जाएगी उसके मुताबिक मशरुका को बढ़ाया जाएगा। लेकिन घटना स्थल में जिस तरह से ज्वेलरी बॉक्स व अन्य सामान बिखरा पड़ा है उससे साफ लगता है कि चोरी काफी बड़ी है, जिसे शिकायतकर्ता फिलहाल बता नहीं पा रहे हैं।
और भी

कारोबारी पर हुए हमले का वीडियो वायरल, कोतवाली थाने का है पूरा मामला

कोरबा। जिले के बस स्टैंड में रविवार देर रात हुए हमले में कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद रैकवार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब हमले का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा के मिशन रोड में आनंद रैकवार (50) की फैंसी ड्रेस की दुकान है। रायगढ़ माल भेजने के लिए वे रविवार की रात करीब 9.50 बजे पुराना बस स्टैंड गए थे। वहां वे बस का पता लगा रहे थे, इसी बीच वहां शराब पी रहे युवकों के साथ आनंद की किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद युवकों ने उन्हें पकड़ लिया।
युवकों ने आनंद को बेल्ट, डंडे और रॉड से जमकर पीटा। वे उन्हें उठाकर होटल की भट्ठी के पास ले गए और उसमें डालने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच होटल संचालक की नजर आरोपियों पर पड़ी, तो उन्होंने हमलावरों से आनंद रैकवार को बचाया।
और भी

पड़ोसन की हत्या मामले में पड़ोसी को हुई उम्रकैद की सजा

कोरबा। घरेलू विवाद के बाद एक आदमी ने पड़ोस में रहने वाली अपनी ही परिचित औरत को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 19 सितंबर 2022 का ये मामला है. रात के लगभग 2:00 बजे पसान थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में हत्या की वारदात सामने आई थी. यहां रहने वाली महिला मानकुंवर (35) की हत्या उसके ही परिचित युवक समारू (20) ने कर दी थी. जब यह घटना हुई तब महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था. वह अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था.
आरोपी, एक दूसरी औरत और मृतक महिला मानकुंवर तीनों मिलकर शराब पी रहे थे. इ दौरान घर पर मौजूद तीन बच्चों को दूसरे कमरे में रख दिया गया. देर रात तक तीनों बैठकर शराब पीने लगे. कुछ देर बाद दूसरी महिला अपने घर चली गई. इसी बीच मानकुंवर और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि नशे की हालत में समारू ने फावड़ा से मानकुंवर के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना का सबूत मिटाने के लिए आरोपी समारू ने महिला के शव को घर के बाहर एक नाले के पास ले जाकर छोड़ दिया. हालांकि ऐसा करते हुए महिला के बेटे ने देख लिया था. जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ.
और भी

कालीबाड़ी नेहरू नगर के पास चाकूबाजी, बाप-बेटे घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला कालीबाड़ी नेहरू नगर के पास घटा है। इस चाकूबाजी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, कैसे बाप-बेटे एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर रहे हैं। जैसे- तैसे युवक जान बचा कर भाग निकला। इस हमले में युवक घायल हो गया।
इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
और भी

हथियारों का जखीरा बरामद किया पुलिस ने

जांजगीर-चांपा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जांजगीर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 50 नग चाकू छुरी धारदार हथियार एवं 2 नग एयर पिस्टल पुलिस ने जब्त किए हैं. एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार व बटन दार चाकू एवं एयर पिस्टल मंगाने वालों से बड़ी मात्रा में चाकू, छुरी और दो पिस्टल जब्त किया गया है.
साइबर सेल ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जानकारी जुटाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार हथियार मंगाने वालों पर आगे भी कार्रवाई होगी.
और भी

देशभर में ठगी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को रायपुर पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। देशभर में ठगी करने वाले दिल्ली के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रोहित कुमार साहू ने साईबर रेंज थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुम्हारी, दुर्ग का निवासी है तथा उसका बैंक खाता पण्डरी मोवा, रायपुर ब्रांच स्थित एक्सिस बैंक में है। दिनांक 12.06.2023 को प्रार्थी के मोबाईल फोन में एक्सिस बैंक के टोल फ्री नम्बर 18605005555 सेे किसी अज्ञात धारक द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी दी जा रही थी इसी दौरान प्रार्थी के उक्त बैंक खाता में अलग-अलग किश्तो में लगभग 05 लाख रूपये क्रेडिट हुए उसके पश्चात् लगभग 04 लाख रूपये डेबिट भी हो गये। जिस संबंध में प्रार्थी द्वारा बैंक में जानकारी दी गई जिस पर बैंक द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया गया था। प्रार्थी द्वारा अपने होम लोन की किश्त को पटाने हेतु बैंक जाकर अपने खाते से उसमें लगे ब्लॉक को हटवाया गया जिसके पश्चात् दिनांक 30.06.2023 से 01.07.2023 के मध्य प्रार्थी के खाते से कुल 9,18,002/- रूपये उसके खाते से आहरित कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर ठगी किया गया। जिस पर रेंज स्तरीय सायबर थाना रायपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 420 भादवि. 66सी, 66डी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा रेंज साईबर थाना रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिस मोबाईल नंबर से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित किये गये थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नंबर के साथ-साथ उन से संबंधित अन्य कई मोबाईल नंबरों तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अंततः आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपी को दिल्ली में लोकेट किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वयं की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थानों के थे। आरोपी द्वारा उस मोबाईल नंबर एवं खातों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी मनीष सिंह उर्फ लक्की के संबंध में महत्वपूर्ण जानाकरी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी मनीष सिंह उर्फ लक्की को पकड़ने में सफलता मिलीं। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी दिल्ली निवासी वसीम अहमद जो उसे कुछ कमीशन पर ऑनलाईन ठगी के पेमेन्ट हेतु गेट-वे उपलब्ध कराता था के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त वसीम अहमद की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के पैसों से क्रय की गई 01 नग आईफोन 14 कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में प्रकरण में 6,50,000/- रूपये को होल्ड कराया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- लक्की कुमार पिता शेर सिंह उम्र 30 साल निवासी म.नं. 36-डी गली नं. 03 स्वामी सदानंद कॉलोनी भलसवा डेयरी विजय विहार रोहणी थाना भरसवा डेयरी नई दिल्ली हाल म.नं. सी-19 दूसरा माला हरगोविन्द विहार विजय विहार बिहार फेस-02 दिल्ली। स्थाई पता सोनीपत हरियाणा के निवासी। वसीम अहमद पिता सईद अहमद उम्र 25 साल निवासी मयूर विहार फेस-1 आचार्य निकेतन गली नं. 02 अंकित डेयरी थाना मयूर विहार फेस-1 नई दिल्ली । स्थाई पता सरसवां तह. नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
और भी

बेजा कब्जा को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट

कोरबा। जिले में बेजा कब्जा को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि, दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है. मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि, सड़क किनारे बेजा कब्जा को लेकर फावड़ा, बेल्ट, लात-मुक्के और डंडे से दो पक्ष ने एक दूसरे पर हमला किया. पूरी घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुआभठ्ठा बुधवारी मुख्य मार्ग की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बेजा कब्जा हटाने पार्षद ने पहले ही नगर निगम और जिला प्रशासन से शिकायत की थी. वहीं बेजा कब्जा पर कार्रवाई नहीं होने पर नगर निगम पर भी सवाल उठ रहे हैं. मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांचकर रही है.
और भी
Previous123456789...4243Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh