मोर वार्ड ख़बर

राजस्व विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 बकायेदारों से वसूले 50 हजार

 रायपुर@झूठा-सच : नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा जोन राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों को भेजकर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना  के आवासीय परिसरों में निवासरत योजना के बकायेदार हितग्राहियों से बकाया वसूली का अभियान चलाया गया।राजस्व विभाग ने स्थल पर शिविर लगाकर और डोर टु डोर वसूली की गई।

 

आपको बता दे कि अभियान के तहत  नगर पालिक निगम जोन 7 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा  जोन क्षेत्र के अन्तर्गत कोटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में योजना के 18 बकायेदार हितग्राहियों से शिविर लगाकर 50000 रूपये का बकाया राजस्व वसूला गया. जोन 7 के तहत कोटा क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में बकाया रकम की वसूली की गई।

और भी

स्वास्थ्य विभाग ने बीएसयूपी आवासीय परिसर में चलाया सफाई अभियान

HIGHLIGHTS 

  • कर्मचारियों ने 2 डम्पर कचरा उठवाया
  • रहवासियों से घरों का कचरा इधर - उधर ना फेकने का किया आव्हान

रायपुर@झूठा-सच : नगर पालिक निगम महापौर एजाज ढेबर ने स्वास्थ्य विभाग व नगर आयुक्त के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए कि मानसून की बारिश के पूर्व नगर निगम के जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा केन्द्र प्रवर्तित बीएसयूपी योजना के आवासीय परिसरों में सफाई मित्रों के विशेष गैंग भेजकर सफाई अभियान चलाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी व्यवस्था का प्रबंधन जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से करवाने का कार्य करने के आदेश दिए है। ताकि बारिश के दौरान बीएसयूपी योजना के आवासीय परिसरों में जल का भराव ना होने पाये एवं लोगों को सुगम निकास की व्यवस्था मिल सके.

इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के तहत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 के तहत बैरागी बीएसयूपी योजना आवासीय परिसर में जोन से 10 सफाई मित्रों को भेजकर सघन सफाई अभियान चलाया गया। वही लगभग 2 डम्पर कचरा एवं गन्दगी को उठावकर स्वच्छता जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कायम की गयी.

नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया की उपस्थिति में वहाँ विशेष सफाई अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए बीएसयूपी योजना आवासीय परिसर के सभी रहवासियों को कचरा एवं गन्दगी इधर - उधर ना फेककर निगम के सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत घर का सूखा एवं गीला कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर पृथक - पृथक करके सफाई मित्र को देने की अपील की है। साथ ही बैरागी बीएसयूपी आवासीय योजना परिसर को गन्दगी एवं कचरे से मुक्त करने विशेष सफाई अभियान चला रहे सफाई मित्रों को स्वच्छता कायम करने में सकारात्मक सोच के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर जनसहभागिता से बननाने के जनअभियान में दर्ज करवाने का आव्हान स्वच्छ एवं स्वस्थ रायपुर शहर की परिकल्पना साकार करने की दृष्टि से किया जाए।

 

 

 

 

 

 

और भी

सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके निगम सफाई मित्र को देकर स्वच्छ शहर बनाने का लिया संकल्प

रायपुर@झूठा-सच : रायपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक-9 के तहत आने वाले संकल्प कॉलोनी फेस-2 के रहवासियों  ने संकल्प लिया कि सूखा एवं गीला कचरा एकत्रित करके अलग-अलग करके निगम के सफाई मित्र को देंगे एवं रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाएंगे.

संकल्प कॉलोनी फेस 2 के सभी रहवासियों ने नगर निगम जोन 9 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनियावार्ड के सफाई ठेकेदार ओमलाल डहरिया सहित आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश नायक, महामंत्री सातों पनका, सचिव सहदेव सोनी, कोषाध्यक्ष सूरज यादव, संदीप भारती, पिंटू, शत्रुघ्न बाग की उपस्थिति में सामूहिक स्वच्छता भागीदारी संकल्प लिया.

और भी

यामिनी आकाश तिवारी के नेतृत्व में प्रोजेक्ट बाला निर्मित सेनेटरी नेपकिन का वितरण

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड-35 में वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य की धर्मपत्नी यामिनी आकाश तिवारी के नेतृत्व में प्रोजेक्ट बाला निर्मित सेनेटरी नेपकिन का प्रशिक्षण एवं वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ.

 दरअसल,नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में पिछले दिनों प्रोजेक्ट बाला निर्मित सेनेटरी नेपकिन का प्रशिक्षण एवं वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया था.जिसमे महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रोजेक्ट बाला द्वारा निर्मित सेनेटरी नेपकिन प्रोडक्ट की सराहना की. कार्यक्रम में एनयूएलएम की सी.ओ. श्रीमती दीपा चंद्राकर की विशेष उपस्थिति रही.

 

और भी

20 साल से थी सड़के जर्जर,विधायक जुनेजा ने तत्काल राशि स्वीकृत कर किया भूमिपूजन

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के जयस्तंभ चौक पहुंच मार्ग राजा भोजनालय स्थित गली जो पिछले 20 सालो से जर्जर अवस्था में थी.उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने इस गली को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग से 22लाख राशि स्वीकृत कराया. वहीं गुरुवार को विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र के पार्षद अनवर हुसैन, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी,एल्डरमेन सुनील भुवाल के साथ विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया.

श्री जुनेजा ने क्षेत्र के सड़क डामरीकरण निर्माण होने वाले गलियों  में पैदल भ्रमण कर आवश्यकता से अवगत हुए एवम संबंधित अधिकारियो को अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए छोटे ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए साथ ही रमण मंदिर वार्ड में चुनाभट्टी में प्राथमिक शाला के जीर्णोधार के लिए 5लाख की राशि विधायक निधि से दिया.इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी जो की मनमोहक थी.इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, पार्षद अनवर हुसैन, एल्डरमैन सुनिल भूवाल, कमल ग्रीतलहरे, संजय सोनी,अरुण जघेंल,सत्तू सिंह,राकेश वाकड़े,गौतम यादव स्कूल की प्राचार्य लक्ष्मी डोंगरे,अर्जुन एक्का, संकुल समन्वयकचित्रांगन पटेल,वीरेंद्र कौशिक,उत्तम कुमार,दिनेश छाबड़ा,शरद देवडे,सुधीर भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

और भी

रायपुर : लंपी वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेज, न.नि जोन क्रमांक- 6 में हुआ टीकाकरण

रायपुर @झूठा-सच न्यूज़ | लंपी वायरस के टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे और रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी जोन में टीकाकरण अभियान में तेजी लाया जा रहा हैं | 


इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम जोन क्रमांक- 6 के क्षेत्र में आने वाले हमर गौठान गोकुल नगर में  शासन के निर्देशानुसार पशुओं को लम्पी वायरस से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत गौठान में पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉक्टर सूर्य कुमार दीवान एवं डॉक्टर साहनी की विशेष उपस्थिति निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में 95 गायों को संरक्षण देने की दृष्टि से टीका अभियानपूर्वक लगाया गया. गौठानों में राज्य शासन के निर्देशानुसार लम्पी वायरस से सुरक्षा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में जारी रहेगा. 

 
क्या है लम्पी वायरस 
लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) एक वायरल बीमारी है जो मवेशियों में लंबे समय तक रुग्णता का कारण बनती है। ये रोग पॉक्स वायरस लम्पी स्किन डिजीज वायरस (Pox virus - Lumpy Skin Disease Virus; एलएसडीवी) के कारण होता है।
और भी

विधायक जुनेजा ने दी अपने क्षेत्रवासियों को रौशनी की सौगात

रायपुर@झूठा-सच | उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा ने महात्मा गाँधी वार्ड के मंडी चौक के रहवासियों को रौशनी की सौगात देते हुए अपने क्षेत्र को एल.ईडी लाईट का स्विच दबाकर शुभारंभ किया| इस दौरान विधायक जुनेजा ने उक्त कार्यक्रम के दौरान अपनी इरादों को जाहिर करते विकास कार्य पर जोर देते हुए कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हुए आपकी हर समस्या के समाधान के लिए संघर्षरत रहूँगा | 
 
 
विधायक जुनेजा की इस रौशनी की सौगात से महात्मा गाँधी वार्ड के निवासी काफी खुश हैं| उन्होंने विधायक की इस कार्य की काफी प्रशंसा भी की | इस अवसर पर प्रमुख रूप से महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू ,पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन ,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा, राजेन्द्र पप्पू बंजारे,ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, वार्ड अध्यक्ष महेन्द्र गुड्डू सेन रमेश यादव महादेव अग्रवाल सत्येन्द्र तिवारी,सुरति मेश्राम, संजय मालवी, अभिषेक दुबे, चंद्रमणि तांडी, खेमू यादव,दिनेश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 
और भी

8 अप्रैल तक चलाया जायेगा शिशु संरक्षण माह अभियान

रायपुर 4 मार्च झूठा-सच | राजधानी के नगर निगम अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड -35  में शुक्रवार को  राजातालाब स्थित्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमर अस्पताल में शिशु संरक्षण माह अभियान की शुरुआत हुई.इसकी शुरुआत रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा और निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने 9 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया .शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 8 अप्रैल तक चलाया जाएगा.स्वास्थ्य विभाग के शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम को लेकर 

विधायक जुनेजा ने बताया कि निश्चित रूप से बच्चों को सुपोषित बनाने में ए कार्यक्रम काफी सहायक सिद्ध होगा. वहीं वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी ने माताओं से बच्चों को लेकर अपील किया है कि इस शिशु संरक्षण माह अभियान में सम्मिलित होकर सभी बच्चों को सुपोषित बनाने में राष्ट्र एवं समाज के हित में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराये .
और भी

सभापति प्रमोद दुबे ने पेंशनधारी हितग्राहीयों को बांटे एटीएम

झूठा सच @ रायपुर :- पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 57 में आज सभापति प्रमोद दुबे ने वार्ड के विधवा, वृद्धा,विकलांग तथा निराश्रित पेंशनधारी हितग्राहीयों  को एटीएम वितरित किया गया। जिसके माध्यम से अब हितग्राही सीधे सरकार द्वारा मिलने वाली राशि को निकाल सकते है सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि हमेशा से वार्ड के  लोगो की  सुविधाओ को प्राथमिकता दी गई  हैं  इस क्रम में आज गरीबी रेखा के अंतर्गत पेंशनधारी हितग्राहियों को एटीएम वितरण किया गया।


और भी

सफाई मित्रों के साथ पार्षद ने वार्डवासियों को दिया स्वच्छता का सन्देश

  • हां स्वच्छता होती है, वहीं भगवान का वास होता हैं 
झूठा सच @ रायपुर  :-  शहर को स्वच्छ बनाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आज पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 के इंद्रावती कलोनी यादव पारा गांधी चौक  में  पार्षद आकाश तिवारी  ने सफाई मित्रों के साथ उनका ड्रेस पहनकर सफाई अभियान चलाया और जिसमे लगभग 250 घरों से  सुखा कचरा-गीला कचरा पृथक-पृथक करने व खुले में कचरा नहीं फेंकने का आह्वान भी किया..लोगों को स्वच्छता की शिख देने अपने कंधो पर उठाया जिम्मा.. स्वयं डोर टू डोर जा कर अभियान चलाया.. स्वास्थ्य अधिकारी एवम जोन कमिश्नर ने अपना सहयोग प्रदान किया | 
 

 

 

और भी

पार्षद अंसारी ने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं को किया पुरस्कृत

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र.34 के पार्षद कामरान अंसारी ने पी. जी. उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर में कबाड़ से जुगाड़ विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2021--2022 के माध्यम से छात्राओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया ,जिसमें सम्मिलित होकर स्कूल प्रशासन के समस्त शिक्षकों के साथ छात्राओ को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया | 

 


 
 

 

 

 

और भी

पार्षद अंसारी ने किया मितानिनों का सम्मान

झूठा सच @ रायपुर :- लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 34 में मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड के पार्षद एवं शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कामरान अंसारी ने मितानिनों का तिलक लगाकर व्  केक काटकर सम्मान किया | 





 

और भी

अल्फ़ा वैलनेस एंड ब्यूटी केयर संस्था के उद्घाटन में पहुंचे पार्षद अंसारी

 झूठा सच @रायपुर | राजधानी के समता कॉलोनी स्थित अल्फ़ा वैलनेस एंड फ्रूट और ब्यूटी केयर का बुधवार को उद्घाटन हुआ . इस कार्यक्रम में नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड - 34 के पार्षद एवं शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कामरान अंसारी अतिथि के रूप में पहुंचे, जहा उनका स्वागत सीमा शर्मा द्वारा अपने टीम के साथ किया गया .इस अवसर पर पार्षद अंसारी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की 

और भी

रेल्वे सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए कामरान अंसारी

 झूठा सच @ रायपुर:- रेल्वे सलाहकार समिति की बैठक में निगम के पार्षद एवं रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य कामरान अंसारी ने बैठक में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अपनी सलाह दी। उनके सुझाव पर पंडरी बस स्टैंड स्थित रेल्वे टिकिट कांउटर को संचालित किये जाने हेतु रेल्वे के जीएम से भी चर्चा हुई। इस बैठक में कामरान अंसारी के अलावा राज्यसभा सांसद छाया वर्मा एवं केटीएस तुलसी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

और भी

पार्षद कामरान अंसारी द्वारा आयोजित शिविर की वार्डवासियों ने की प्रशंसा

 झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र.34  के पार्षद कामरान अंसारी ने नि: शुल्क ब्लड शुगर जांज शिविर का आयोजन करवाया जिसमें वार्डवासियों ने ब्ल्ड शुगर जांज  करवाकर शिविर का लाभ उठाया | पार्षद कामरान अंसारी के इस शिविर आयोजन से लाभार्थी वार्डवासियों ने उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया | कामरान अंसारी अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव  तत्पर रहते हैं उसे जनहित के कार्यों में अपना पूरा सहयोग देते हैं |



और भी

MIC सदस्य पार्षद आकाश तिवारी ने वार्डवासियों से की स्वच्छता की अपील

 झूठा-सच@वर्षा यादव। राजधानी रायपुर नगर निगम ज़ोन-4 के प्रभारी वा MIC सदस्य एवं पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक-35 के पार्षद आकाश तिवारी ने जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी, उप-अभियंता शेखर, स्वास्थ अधिकारी वीरेंद्र चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीयों के साथ जोन के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो की स्वच्छता का निरक्षण किया. इसी दौरान वार्ड क्रमांक-64 में एक पंचर बनाने वाली दुकान में रखे हुए टायरो में बरसात का भरा हुआ गन्दा पानी देखकर उन्होंने स्वयं उस पानी को फेंकर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की ताकि बरसात के मौसम में फैलने वाली मौसमी बीमारी डेंगू-मलेरिया से बचाव किया जा सके. 

इसके साथ ही पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड के एक सार्वजनिक शौचालय में टंकी में पानी भरा होने पर केयरटेकर को टंकी की तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिया हैं.वार्डों में सड़को पर जमा पानी होने पर  तत्काल सफाई करवाकर जमा पानी की निकासी करवाकर स्वच्छता कायम करने अधिकारियों को निर्देशित किया.

 

 

और भी

राजधानी रायपुर में जर्जर हो चुकी पानी टंकी को ब्लास्ट कर गिराया

रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जर्जर हो चुकी पानी टंकियों को ढहाने की कार्यवाही की जा रही है। बारिश के दौरान ये टंकियां हादसे का कारण बन सकती है, लिहाजा नगर निगम ने जर्जर टंकियों को ढहाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को रायपुर नगर निगम के जोन 8 की टीम ने नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार कार्यवाही की। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व व जोन कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा सहित संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में पानी टंकी को ढहाया गया।


जानकारी की मुताबिक जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने कहा कि वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रेनबसेरा के पीछे स्थित पुरानी क्षतिग्रस्त और जर्जर पानी टंकी को ढहाया गया। यह एक लाख लीटर की क्षमता वाली पानी टंकी विगत 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी थी। अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्स ने ब्लास्टिंग कर पानी टंकी को गिराया। 30 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के मध्य जोन के वीर सावरकर नगर वार्ड नंबर 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में और दो पुरानी टंकियों को ढहाया जाएगा। ये टंकियां भी जर्जर और 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी हैं। ब्लाटिंग के दौरान संबंधित सड़क और नजदीक वाली सड़क का यातायात आधे घंटे के लिए रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी टंकी को ब्लास्टिंग कर ढहाने के दौरान आधा घंटा संबंधित सड़क और नजदीक की सड़क का यातायात रोका गया। इसके बाद ही ब्लास्टिंग की गई।

 

और भी

150 महिलाओं और 3 पुरुषों ने नसबंदी करा निभाई परिवार नियोजन में जिम्मेदारी

 विश्व जनसंख्या दिवस जो कि हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में एक पखबाड़ा पहले और एक पखवाड़ा बाद तक जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस बार पहला पखवाड़ा दंपत्ति संपर्क पखबाड़े के रूप में मनाया गया जिसमें परिवार नियोजन के लिए योग्य दम्पतियों से संपर्क कर उनको परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया है जबकि पखबाड़े का दूसरा चरण 11 से 24 जुलाई तक जारी है जिसमें योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन की सेवाएँ प्रदान की जा रहीं हैं।

 
दूसरे चरण के दौरान 12 से 19 जुलाई तक 150 महिलाओं और 3 पुरुषों ने नसबंदी करा कर परिवार नियोजन में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वहीँ परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के प्रति भी लोगों में अब जागरुकता बढ़ रही है।अस्थायी साधनों के अंतर्गत अब तक 214 महिलाओं ने आईयूसीडी, 80 ने पीपीआईयूसीडी(प्रसव पश्चात आईयूसीडी) ,19 ने त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन “अंतरा” की सेवा प्राप्त की है। वहीं 1,720 महिलाओं को साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त 3,909 (माला-एन) गर्भ निरोधक गोलियों का वितरण किया गया है साथ ही पुरुषों को 14,000 कंडोम का वितरण भी किया गया है
 
इस बारे में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया, “वर्ष 2019 में 11 से 24 जुलाई तक पखवाड़े के दौरान 463 महिलाओं व 20 पुरुषों ने नसबंदी की सेवा ली थी, किन्तु कोरोना संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 में 36 महिलाओं ने ही नसबंदी की सेवा ली थी। वहीँ लॉकडाउन की वजह से अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का उपयोग अधिक हुआ था। उन्होंने बताया, जनसंख्या स्थरीकरण  पखवाड़े के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों का कोरोना सहित अन्य टेस्ट निगेटिव होने पर ही नसबंदी की सेवा दी जा रही है। इसी क्रम में पाटन, धमधा , उतई-निकुम, अहिवारा, कुम्हारी एवं जिला अस्पताल में स्थायी सेवा दिवस पर नसबंदी के लिए निर्धारित तिथि पर नसबंदी की सेवा प्रदान की जा रही है। वहीँ 19 जुलाई को पाटन सीएचसी  में 10 और जिला अस्पताल में 13 महिलाओं को नसबंदी की सेवा प्रदान की गयी है”।
 
तीन पुरुषों ने कराई नसबंदी
 
धमधा में पुरुष नसबंदी यानि एनएसवी के लिए 10 पुरुषों ने पंजीयन कराया था लेकिन खेती एवं अन्य कारणों से अब तक 3 पुरुषों ने नसबंदी कराकर समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया है। बोरिद सेक्टर निवासी 35 वर्षीय हितग्राही ओंकार सोनी ने बताया, “पत्नी का दो बार बड़े ऑपरेशन से प्रसव होने से अब उसके स्वास्थ्य के लिए नसबंदी कराना अच्छा नहीं होता, इसलिए परिवार नियोजन काउंसलर से चर्चा के उपरान्त मैंने एनएसवी कराने का फैसला लिया। महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुषों की नसबंदी काफी आसान व सरल है।यह प्रक्रिया मात्र दस मिनट में पूरी हो जाती है न टांका न चिरा बस हो गया नसबंदी”।
 
इसी तरह मेढ़सरा निवासी योगेंद्र सिंह ने भी परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी कराने में किसी तरह की समस्या नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा,“परिवार नियोजन कराना सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है। अब वक्त आ गया है जब रुढियों व परम्पराओं को तोड़कर एनएसवी को अपनाना चाहिए। परिवार की खुशहाली के लिए छोटा परिवार अच्छा होता है”।
 
धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फैमली प्लानिंग काउंसलर गोपाल निषाद ने बताया, “परिवार नियोजन में समय रहते स्थायी साधन अपनाने का फैसला फायदेमंद साबित होता है। उन्होंने बताया, परिवार नियोजन खुशहाली का जरिया है। जल्दी -जल्दी  बच्चे  न होने से मां व बच्चों का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है। अस्पताल व नवजात की देख-रेख के खर्च  का भी बोझ नहीं होता है। अच्छी सेहत व स्वास्थ्य के कारण काम का नुकसान भी नहीं होता और परिवार में आर्थिक स्थिति  भी अच्छी रहती है।
और भी
Previous12Next