स्वास्थ्य विभाग ने बीएसयूपी आवासीय परिसर में चलाया सफाई अभियान
HIGHLIGHTS
- कर्मचारियों ने 2 डम्पर कचरा उठवाया
- रहवासियों से घरों का कचरा इधर - उधर ना फेकने का किया आव्हान
रायपुर@झूठा-सच : नगर पालिक निगम महापौर एजाज ढेबर ने स्वास्थ्य विभाग व नगर आयुक्त के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए कि मानसून की बारिश के पूर्व नगर निगम के जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा केन्द्र प्रवर्तित बीएसयूपी योजना के आवासीय परिसरों में सफाई मित्रों के विशेष गैंग भेजकर सफाई अभियान चलाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी व्यवस्था का प्रबंधन जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से करवाने का कार्य करने के आदेश दिए है। ताकि बारिश के दौरान बीएसयूपी योजना के आवासीय परिसरों में जल का भराव ना होने पाये एवं लोगों को सुगम निकास की व्यवस्था मिल सके.
इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के तहत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 के तहत बैरागी बीएसयूपी योजना आवासीय परिसर में जोन से 10 सफाई मित्रों को भेजकर सघन सफाई अभियान चलाया गया। वही लगभग 2 डम्पर कचरा एवं गन्दगी को उठावकर स्वच्छता जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कायम की गयी.
नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया की उपस्थिति में वहाँ विशेष सफाई अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए बीएसयूपी योजना आवासीय परिसर के सभी रहवासियों को कचरा एवं गन्दगी इधर - उधर ना फेककर निगम के सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत घर का सूखा एवं गीला कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर पृथक - पृथक करके सफाई मित्र को देने की अपील की है। साथ ही बैरागी बीएसयूपी आवासीय योजना परिसर को गन्दगी एवं कचरे से मुक्त करने विशेष सफाई अभियान चला रहे सफाई मित्रों को स्वच्छता कायम करने में सकारात्मक सोच के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर जनसहभागिता से बननाने के जनअभियान में दर्ज करवाने का आव्हान स्वच्छ एवं स्वस्थ रायपुर शहर की परिकल्पना साकार करने की दृष्टि से किया जाए।