मोर वार्ड ख़बर

रायपुर : लंपी वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेज, न.नि जोन क्रमांक- 6 में हुआ टीकाकरण

रायपुर @झूठा-सच न्यूज़ | लंपी वायरस के टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे और रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी जोन में टीकाकरण अभियान में तेजी लाया जा रहा हैं | 


इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम जोन क्रमांक- 6 के क्षेत्र में आने वाले हमर गौठान गोकुल नगर में  शासन के निर्देशानुसार पशुओं को लम्पी वायरस से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत गौठान में पहुंचकर टीकाकरण कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉक्टर सूर्य कुमार दीवान एवं डॉक्टर साहनी की विशेष उपस्थिति निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में 95 गायों को संरक्षण देने की दृष्टि से टीका अभियानपूर्वक लगाया गया. गौठानों में राज्य शासन के निर्देशानुसार लम्पी वायरस से सुरक्षा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में जारी रहेगा. 

 
क्या है लम्पी वायरस 
लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) एक वायरल बीमारी है जो मवेशियों में लंबे समय तक रुग्णता का कारण बनती है। ये रोग पॉक्स वायरस लम्पी स्किन डिजीज वायरस (Pox virus - Lumpy Skin Disease Virus; एलएसडीवी) के कारण होता है।

Leave Your Comment

Click to reload image