मोर वार्ड ख़बर

20 साल से थी सड़के जर्जर,विधायक जुनेजा ने तत्काल राशि स्वीकृत कर किया भूमिपूजन

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के जयस्तंभ चौक पहुंच मार्ग राजा भोजनालय स्थित गली जो पिछले 20 सालो से जर्जर अवस्था में थी.उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने इस गली को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग से 22लाख राशि स्वीकृत कराया. वहीं गुरुवार को विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र के पार्षद अनवर हुसैन, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी,एल्डरमेन सुनील भुवाल के साथ विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया.

श्री जुनेजा ने क्षेत्र के सड़क डामरीकरण निर्माण होने वाले गलियों  में पैदल भ्रमण कर आवश्यकता से अवगत हुए एवम संबंधित अधिकारियो को अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए छोटे ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए साथ ही रमण मंदिर वार्ड में चुनाभट्टी में प्राथमिक शाला के जीर्णोधार के लिए 5लाख की राशि विधायक निधि से दिया.इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी जो की मनमोहक थी.इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, पार्षद अनवर हुसैन, एल्डरमैन सुनिल भूवाल, कमल ग्रीतलहरे, संजय सोनी,अरुण जघेंल,सत्तू सिंह,राकेश वाकड़े,गौतम यादव स्कूल की प्राचार्य लक्ष्मी डोंगरे,अर्जुन एक्का, संकुल समन्वयकचित्रांगन पटेल,वीरेंद्र कौशिक,उत्तम कुमार,दिनेश छाबड़ा,शरद देवडे,सुधीर भार्गव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Leave Your Comment

Click to reload image