धान का कटोरा

उत्कृष्ट कर्मचारियों को SP ने किया सम्मानित

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव (नोडल अधिकारी डायल 112) द्वारा जिले के समस्त डायल 112 की अधिकारियों एवं कर्मचारियो की समस्या सुनी व डायल 112 में 6 माह से लगातार ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को बदलने का निर्देश दिया गया।
डायल 112 में प्राप्त गंभीर एवं संवेदनशील ईवेंट में तय समय सीमा में पहुॅंच कर त्वरित सहायता हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों को शहर में अनजान व्यक्ति दिखे तो पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने व एक डायरी में नोट करने का निर्देश दिया गया। फिक्स स्टाॅपेज पाइंट को समय पर आवश्यकतानुसार बदलने के लिये निर्देशित किया गया। थाना बसना मे डायल 112 को प्राप्त ईवेंट को देखते हुए वरिष्ठ कार्यालय को अतिरिक्त वाहन के लिये पत्राचार करने को कहा गया। संवेदनशील क्षेत्रों में ईआरव्ही जाने से पूर्व संबधीत थाना प्रभारी को सूुचित करने का निर्देश दिया गया। ईवेंट पर विलंब होने पर विलंब होने का कारण अनिवार्य रूप से एड नोट में डालने का निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों के अच्छे कार्य को देखते हुए उत्साहवर्धन के लिये अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं चालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मीटिंग में जिले में डायल 112 सेवा के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, तथा उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी, डायल 112 प्रभारी उनि चन्द्रशेखर साहू, टी.पी.एल. प्रभारी प्रकाश गोस्वामी एवं ए.बी.पी. प्रभारी भेखलाल पटेल, आरक्षक त्रिलोचन साहू, तिलक देवांगन, भास्कर चंद्राकर, एवं डायल 112 मे कार्यरत कर्मचारी एवं चालक उपस्थित रहे।
और भी

आवाज को दबाने और डराने का प्रयास कर रही मोदी सरकार : मरकाम

रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. मरकाम ने कहा, सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं हो सकता. हम सत्य के साथ में हैं. राहुल गांधी के साथ खड़े हैं, करोड़ों भारतीयों की आवाज राहुल गांधी उठाते हैं. मोदी सरकार आवाज को दबाने और डराने का प्रयास कर रही है. 2019 लोकसभा चुनाव में नीरव मोदी ललित मोदी, मेहुल चौकसी, मोदी सरनेम वाले देश से भाग रहे हैं, इस देश की गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर भाग रहे हैं. राहुल गांधी ने गलत क्या कहा है?
हम गांधी जी के अनुयाई हैं, गांधी जी हमेशा सत्य के साथ चले हैं. कांग्रेस जन भी सत्य के साथ चले हैं, मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी ने सत्य कहा है, नीरव मोदी ललित मोदी को भगाने का काम मोदी सरकार ने किया है. कोर्ट के डिसीजन का हम सम्मान करते हैं. ऊपर कोर्ट भी है. हम हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. सत्य की जीत होगी सत्य के साथ में कोर्ट का निर्णय आएगा.
बता दें कि, सूरत कोर्ट के फैसले के बाद इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारे लगाए. बैनर पोस्टर के जरिए राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी सैलजा का समर्थन करते हुए नारे लगाए.
और भी

जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 29 मार्च को

कोरिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद नम्रता जैन ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 29 मार्च 2023 अपरान्ह 3रू30 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
उन्होनें बैठक में लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो, विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर की विधायक अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया, वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के सभी सदस्यों एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के अन्तर्गत कार्याे की वित्तीय वर्षवार प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक आय व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्याे के कार्याेत्तर स्वीकृति का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 में निरस्त कार्याे का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
और भी

सुकमा में पुलिस मुठभेड़, 5 नक्सली गिरफ्तार, कई घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में कई नक्सली घायल हुए हैं, वहीं 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. अभी पुलिस की सर्चिंग जारी है.
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम एर्राबोर थाना अंतर्गत ग्राम कोत्तालेंड्रा जंगल के पास उपस्थित है. नक्सली नेशनल हाइवे-30 पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाली है. इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानों और डीआरजी के बल को नक्सलियोें द्वारा घटना को अंजाम देने से रोकने के लिये नक्सल अभियान पर कोत्तालेंड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था.
एसपी शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 11.30 बजे कोत्तालेंड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा की गई बहादुरीपूर्ण जवाबी कार्यवाही से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए. इस दौरान घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को पांच नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. इसके अलावा 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए. एसपी ने बताया कि अभी घटनास्थल की सर्चिंग जारी है. इस घटना के संबंध में थाना एर्राबोर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
और भी

खालिस्तान समर्थन रैली मामले में जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

रायपुर। खालिस्तान के समर्थन में रायपुर में रैली निकालने का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में गूंजा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, न ही बक्शा जाएगा. आसंदी ने विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री के वक्तव्य को प्रस्ताव के रूप में सम्मिलित करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन के भीतर दिए अपने वक्तव्य में कहा कि कल 30-35 लोग बिना सूचना दिए नारा लगाते हुए निकले थे. जहां तक सिख समाज की बात है तो उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जिस तरह से नारा लगाते हुए निकले, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, न ही बक्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि वीडियो खंगाले जाने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है. वीडियो खंगाले जा रहे हैं. देश विरोधी गतिविधियों में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. देश विरोधी नारे लगाए होंगे तो कार्रवाई होगी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ 2 जगहों पर जुलूस निकाला गया है. एक जुलूस पंजाब में और दूसरा छत्तीसगढ़ में. इससे पूरे देश में छत्तीसगढ़ की बदनामी हुई है, इसलिए मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य को प्रस्ताव माना जाए.
और भी

विधायक अजय चंद्राकर का आरोप

स्कूलों में 100 करोड़ से अधिक घोटाले का हुआ खुलासा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठेका पद्धति का शासन इसलिए यहां अपराध का अभ्यारण बना. इस बार यह जनता का बजट ना होकर कांग्रेस का बजट है. ये पानी में बहाने वाला बजट है. यह बात भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 पर चर्चा में कही.
21 मार्च को सदन में विनियोग विधेयक पेश किया गया था. 1.21 लाख करोड़ के बजट को खर्च करने का अधिकार लेने विनियोग विधेयक पारित कराने सदन में चर्चा हो रही है. अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस राज में एजाज (चमत्कार) हो रहा है. राजीव मितान क्लब की पंजीयन की नियम-शर्ते क्या हैं? विधानसभा में कभी खेलमंत्री या मुख्यमंत्री ने चर्चा नहीं की है. खेलो इंडिया में 21 खिलाड़ियों का दल गया था, उन्हें 1 रुपए का सहयोग नहीं दिया गया. 175 करोड़ का खेल के लिए बजट लाया गया.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख 7 हजार 553 पद रिक्त हैं, उसके लिए जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है. स्कूलों में खरीदी के मामले पर 100 करोड़ से अधिक के घोटाला किया गया है. स्वास्थ्य सेवा की प्राथमिकता में राजनीति हो रही.
और भी

शहीद भगत सिंह एवं हेमू कालाणी की जयंती पर विधायक ने दी आदरांजलि

रायपुर। आज शहीदे आजम शहीद भगत सिंह को बलिदान दिवस और शहीद हेमू कालाणी को जयन्ती पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 3 के सहयोग से राजधानी रायपुर के जीईरोड में एसआरपी चौक शंकर नगर के किनारे शहीदे आजम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष और राजधानी शहर के कचहरी चौक के समीप शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति स्थल के समक्ष नगर निगम जोन क्रमांक 2 के सहयोग से  रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में पहुंचकर  रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर नगर पालिक निगम  संस्कृति  विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी, सामाजिक कार्यकर्त्ता मनमोहन सिंह चावला, किशोर आहूजा, सिख समाज और सिंधी समाज के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम शहीद भगत सिंह को बलिदान दिवस और शहीद हेमू कालाणी को जयन्ती पर सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की.
और भी

मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी, भ्रष्टाचार मामले में 4 डॉक्टर सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि कोरोना के दौरान भ्रष्टाचार की शिकायतों पर चार डॉक्टरों को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है. इसी तरह कई कंपनियों से अनुबंध समाप्त कर लिया गया है. कुछ की अमानत राशि राजसात कर ली गई है. भाठापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान तीन साल में दवा उपकरण खरीदी में अनियमितता, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसी 23 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन रायपुर, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जांच की गई है. जांच के बाद डॉ. एफ. खाखा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर, डॉ. अनुरंजन टोप्पो अस्थि रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय जशपुर, डॉ. उषा प्रेमा लकड़ा सर्जरी विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय जशपुर और डॉ. तुकाराम कंवर तत्कालीन प्रभारी सीएमएचओ कोंडागांव को निलंबित किया गया है. साथ ही, विभागीय जांच चल रही है.
इसी तरह मेसर्स मंगलम बायोटेक रिसर्च दिल्ली, मेसर्स भूषण लेबोरेट्रीज दिल्ली व रोनपाल बायोटेक दिल्ली की अमानत राशि राजसात की गई है. मेसर्स भूषण लेबोरेट्रीज दिल्ली को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है. मेसर्स उपकरण फार्मासिटिकल भोपाल का अनुबंध समाप्त किया गया है. इंदु केयर फार्मा पुणे का अनुबंध समाप्त किया गया है. मेसर्स पेटलार्ड महल आरोग्य मंडल फार्मेसी नाडियाड गुजरात से अनुबंध नहीं किया गया. मेसर्स मंगलम बायोटेक रिसर्च दिल्ली से अनुबंध नहीं किया गया. मेसर्स रोनपाल बायोटेक लिमिटेड दिल्ली से अनुबंध नहीं किया गया. मेसर्स भूषण फार्मासिटिकल दिल्ली से अनुबंध नहीं किया गया. फर्म को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया. हाईकोर्ट में केस प्रमाणित होने पर कर्मचारी की सेवाएं समाप्त की गई हैं.
हिमालया रिसर्च लेबोरेटरी जम्मू, उपकरण फार्मासिटिकल भोपाल, पेटलार्ड महल आरोग्य मंडल फार्मेसी नाडियाड गुजरात, मंगलम बायोटेक रिसर्च दिल्ली, भूषण फार्मासिटिकल दिल्ली, रोनपाल बायोटेक दिल्ली और इंदु केयर फार्मा पुणे के निविदाओं की बिड वैधता समाप्त हो जाने के कारण निविदाओं को निरस्त किया गया है. मेसर्स पीडी इंटरप्राइजेस को क्रय आदेश जारी नहीं किया गया. इसके अलावा अन्य शिकायतों में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
और भी

दिव्यांग खिलाड़ी ने किया छग का नाम रोशन, जीता गोल्ड

कवर्धा। महाराष्ट्र के पुणे में 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 17 से 20 मार्च तक पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया. इस चैंपियनशिप मं कवर्धा की दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा और सुखनंदन निषाद ने तीन गोल्ड और 1 कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें छत्तीसगढ़ से 8 दिव्यांग खिलाड़ी, कोच, मैनेजर सहित कुल 11 सदस्यीय टीम ने इसमें हिस्सा लिया.
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एफ 42 कैटेगरी के 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में कवर्धा के दिव्यांग खिलाड़ी सुखनंदन निषाद ने गोल्ड मैडल जीता है. लांग जम्प में भी सुखनंदन ने कांस्य पदक के साथ 2 पदक जीता. सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग के खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोलाफेंक और चक्र फेंक में 2 गोल्ड मेडल जीता है. अब ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और एशियाई पैराओलंपिक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. मेडल जीतने पर इन दोनों खिलाड़ियों काे एसपी लाल उमेंद सिंह और एएसपी मनीषा ठाकुर ने सम्मानित किया.
और भी

भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें नमन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प अर्पित कर नमन किया
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया। भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
और भी

अमृतपाल के समर्थन में निकाली गई रैली को लेकर सदन में हुआ हंगामा

रायपुर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में रैली निकाले जाने का मुद्दा विपक्ष ने आज विधानसभा में उठाया. भाजपा सदस्यों ने सरकारी तंत्र के फेल होने का आरोप लगाया. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही भाजपा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर शून्यकाल में चर्चा के लिए स्थगन लेकर आई. प्रस्ताव को आसंदी के अग्राह्य करते ही शुरू हुए हंगामे के बीच आसंदी ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की.
शून्यकाल में विपक्ष ने अमृतपाल के समर्थन में निकली रैली का मुद्दा उठाया. विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि शूटखोरों का आतंक है. खालिस्तान के समर्थन में रैली निकल रही है. सरकार अपराध पर काबू नहीं कर पा रही है. विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए अलार्मिंग है कि यहां खालिस्तान के समर्थन में रैली निकाली जा रही है.
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार के सभी तंत्र आज फेल हो गए हैं. किसी सोर्स को नहीं पता की खालिस्तानी के समर्थन में रैली निकाली जा रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर मामले में संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाया. संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार ने बैठक ली है, निर्देश भी दिए हैं. विपक्ष ने सरकार के इंटेलिजेंस पर सवाल खड़े किए. इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि लंदन में दूतावास के सामने प्रदर्शन हो रहा कौन दोषी है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लंदन और वहां की सरकार दोषी है. मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने व्यक कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में कोई भी संलग्न रहे हम विरोध करेंगे ऐसी गतिविधि में संलग्न किसी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ में सर उठाने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की है इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.
और भी

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में कहा

शराब दुकान के 99 कर्मचारियों को निकाला गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि ज्यादा कीमत और पानी मिलाकर शराब बेचने की शिकायत के आधार पर प्लेसमेंट एजेंसी प्राइम वन वर्कफोर्स को हटा दिया गया है. इस प्लेसमेंट एजेंसी के पास सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिले का काम था.
बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान राज्य में अधिक दर पर शराब बेचने, पानी मिलाकर बेचने और अन्य प्रदेशें की अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया था. आबकारी मंत्री ने बताया कि 2021-22 में ज्यादा कीमत पर शराब बेचने की 1985 शिकायतें मिली थीं. इसके आधार पर 89 प्रकरण दर्ज किए गए. 99 कर्मचारियों को निकाला गया. 87 आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए गए. साथ ही, 10.68 लाख का जुर्माना किया गया.
इसी तरह 2022-23 में (15 फरवरी तक) 1749 शिकायतें मिली हैं. इस पर 122 प्रकरण दर्ज किए गए. 131 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया. 117 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए. 8.18 लाख जुर्माना वसूल किया गया है. पानी मिलाकर शराब बेचने की 2021-22 में 336 शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों के आधार पर 53 प्रकरण दर्ज किए गए. 168 कर्मचारियों को निकाला गया. 53 अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए गए. 7.88 लाख जुर्माना वसूल किया गया. 2022-23 में 462 शिकायतें मिलीं. इनमें से 59 में प्रकरण दर्ज किए गए. 196 कर्मचारियों को निकाला गया. 59 पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए गए और तीन लाख का जुर्माना वसूल किया गया है. मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 2022-23 में प्लेसमेंट एजेंसी प्राइम वन वर्कफोर्स से जोन-6 का कार्यादेश वापस लिया गया है. विधायक शर्मा द्वारा अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक शराब बिक्री से राजस्व के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 6135.56 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है.
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी केस में दिया बड़ा बयान

रायपुर। गुजरात के सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मीडिया को भी दबाने की कोशिश है. न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. 
और भी

राहुल गांधी केस में बोले डॉ.रमन सिंह- देश में कानून से बड़ा कोई नहीं

रायपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट के फ़ैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, देश में कानून से बड़ा कोई नहीं है। डा. सिंह ने कहा कि, अब तक राहुल गांधी बड़बोलापन दिखाते रहे हैं। इस फैसले से राहुल गांधी को सबक लेना चाहिए। उनहोंने कहा कि, कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने में लगी है। डा. रमन ने कहा कि, ये फ़ैसला नज़ीर बनेगा कि, राजनीतिक शुचिता कैसी होनी चाहिए।
उधर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, देश मे इमरजेंसी जैसे हालात हैं। श्री भगत ने कहा है कि, यदि कोई देश के बैंक का पैसा लेकर भाग जाए तो कुछ नहीं, लेकिन अगर लोकतंत्र में कुछ कहता है तो कार्रवाई करते हैं। यह देश में इमरजेंसी जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, मोदी सरनेम को लेकर राहुल के आपत्तिजनक बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया। कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा दी है और 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी गई। सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे। राहुल ने कोर्ट में अपना पक्ष भी रखा। उनके वकील के मुताबिक, राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी।
और भी

14 विदूषियों सहित रंगकर्मी विजय मिश्रा सम्मानित

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जे के एवं वैदेही फिल्मस की ओर से वैदेही शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल में गत दिनों किया गया। समारोह में प्रदेश भर की 14 विभूतियों के साथ ही लोक- हिंदी रंगमंच में महत्वपूर्ण योगदान हेतु रंगकर्मी विजय मिश्रा 'अमित' को वैदेही सम्मान, स्मृति चिन्ह से विभूषित किया गया। विभूतियों सहित विजय मिश्रा ने सम्मान को संघर्ष से अर्जित अनमोल मोती निरूपित किया।
कार्यक्रम में मुंबई से पधारी सुप्रसिद्ध कवियत्री अभिनेत्री सायरा जीनत एहसान कुरेशी, मीनाक्षी टुटेजा ,जय बाला तिवारी ,नीतू अमित सिंह ,शिल्पा नाहर,रुना शर्मा एवं समाजसेवी निदेशक डॉ अजय सहाय अतिथि की आसंदी से मंचासीन थे। वैदही सम्मान समारोह के संयोजक दिलीप नामपल्लीवार,सुभाषिनी जार्ज,अलक राय, सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रज्ञा श्रीवास्तव ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। मौसमी विश्वास ने कैंसर को पराजित करने की ब्यथा कथा को बताया।
सम्मानित विभूतियां
मधुबाला देवांगन, पुष्पलता कौशिक, पिंकी जोशी, रंभा वस्त्रकार, कविता वासनिक, रश्मि पांडे, संगीता निषाद, सीमा सिंह,स्वालीहा अली, शोभा बावनकर,कुमकुम झा, कुंती सिंह, भावना पांडे, सीमा सिंह।
और भी

विधानसभा में विपक्ष ने उठाया अनियमितता का मामला

बजट सत्र 2023 : सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन विपक्ष ने सीएसआर मद से खर्च और उसमें अनियमितता का मामला प्रश्नकाल में उठाया. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक हुई. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएसआर मद से खर्च और उसमें अनियमितता का मामला प्रश्नकाल में उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि सीएसआर मद में कितनी राशि प्राप्त हुई और कितनी खर्च हुई? मंत्री कवासी लखमा के गैरमौजूदगी में मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी बताया कि राशि का डिटेल दिया हुआ है. अगर कोई उद्योग सीएसआर मद का पैसा नहीं देती तो उनसे देने का अनुरोध किया जाता है. उसपर दबाव नहीं बनाया जा सकता.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ओडिशा सरकार ने सीएसआर मद के खर्च के लिए नीति बनाई है? यहां क्यों नीति नहीं है? मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि ओडिशा की नीति की जानकारी मंगा कर उस पर विचार किया जाएगा. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि जिसने सीएसआर मद में पैसा नहीं दिया, उसपर क्या कार्रवाई हुई? मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कंपनी एक्ट के तहत कार्रवाई होती है, बकाया राशि लेने सिर्फ अनुरोध किया जा सकता है. राज्य सरकार को कार्रवाई का अधिकार नहीं है. भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सीएसआर की 40 से 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार ले लेती है और ज्यादातर राशि का दुरुपयोग करती है.
सत्ता पक्ष के विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि क्या प्रदेश सरकार ऐसा कानून बना सकती है कि सीएसआर मद की राशि खर्च करने का अधिकार विधायकों को हो. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि मंत्री लिस्ट प्राप्त कर लें और जानकारी दें कि किस संस्थान से कितनी राशि इस मद में आई. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहाकि कलेक्टर सीएसआर का पैसा वसूलता है, वो पैसा सरकार को भेजता है, और अपनी मर्जी से खर्च करता है. यहां के संसाधनों का उपयोग उद्योग करते हैं. सीएसआर की लूट बंद होनी चाहिए.
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को चेट्रीचण्ड्र की दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भगवान झूलेलाल की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है। सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।
और भी

यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत सरकारी अस्पतालों में फ्री में होगा इलाज

संसदीय सचिव चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का जताया आभार
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से सरकारी अस्पतालों में हर वर्ग के लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। भूपेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम बनाई है। मरीजों का ओपीडी और वार्ड में इलाज, ब्लड व रेडियो डायग्नोस्टिक जांच से लेकर ऑपरेशन तक सब कुछ मुफ्त किया जाएगा। संसदीय सचिव चंद्राकर ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने बताया कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत एक जून से सरकारी अस्पतालों में हर वर्ग के लोगों का फ्री में इजाज किया जाएगा। वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना या डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू होने के बाद सभी वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्री जांच की रसीद के लिए लंबी कतार भी नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों की संख्या के अनुसार अस्पतालों को फंड दिया जाएगा। यह फंड मेडिकल कॉलेजों की स्वशासी समिति, जिला अस्पतालों व सीएचसी की जीवनदीप समिति व आयुष अस्पतालों की समिति को दिया जाएगा। इससे अस्पताल मरीजों के लिए जरूरी दवा, इंप्लांट खरीद सकेंगे। यह स्कीम, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को राहत देने के लिए एक नई पहल है। उन्होंने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने भूपेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। गरीब परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक लाखों लोगों का इलाज मेडिकल टीमों द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट में किया गया है। दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए पात्र परिवारों को उपचार के लिए राशि प्रदान की जा रही है।
और भी
Previous123456789...384385Next

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh