धान का कटोरा

BSP में हुआ हादसा, दो फायर कर्मी घायल

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में अभ्यास के दौरान करीबन 20 फीट ऊंचाई से प्रशिक्षु कर्मी नीचे खड़े फायर कर्मी के ऊपर गिर गया और इस हादसे में दोनों ही कर्मचारियों को चोटें आई हैं। आपको बता दें कि 24-25 मार्च को होने वाली स्पर्धा के लिए अधिकारियों के द्वारा जबरिया दबाव बनाकर असुरक्षित ढंग से फायर कर्मियों के मध्य स्पर्धा कराई जा रही थी जिसका दुष्परिणाम रहा कि आज दो फायर कर्मी घायल हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि कल देर रात 1 बजे तक फायर कर्मियों से अभ्यास कराया गया और आज सुबह फिर अभ्यास करने बुला लिया गया, इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन विभाग में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है परंतु इसके पूर्व असुरक्षित ढंग से फायर कर्मियों के मध्य अधिकारियों के द्वारा जबरिया माक ड्रिल प्रतियोगिता का अभ्यास कराया जाता है। इसी आयोजन की तैयारी में आज सुबह 9 से 9:15 बजे के करीब प्रशिक्षु फायर कर्मी संतोष कुमार साहू को तेज गति से 35 फीट ऊंचाई पर चढऩे कहा गया और तेज गति से चढ़ते हुए संतोष का पैर फिसल गया। वह लगभग 20 फीट की ऊंचाई से नीचे खड़े फायर कर्मी दीपक कड़वे के ऊपर जा गिरा। दोनों फायर कर्मियों को इलाज के लिए सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया है।
और भी

महिला ASP ने ली बच्चों की क्लास, खिल उठे बच्चों के चेहरे

जगदलपुर। बस्तर जिले के प्राथमिक शाला भेजरीपदर के बच्चों के चेहरे आश्चर्य मिश्रित मुस्कान के साथ तब खिल उठे, जब उन्होंने अपने बीच वर्दी वाली मैडम को देखा। वर्दी वाली मैडम कोई और नहीं बस्तर की एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल हैं। भेजरीपदर गांव में दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने की जिम्मेदारी इन्होंने अपने कंधे पर ले रखी है और बीते 3 दिनों से सुबह से रात तक यहीं पर डटी हुई हैं। ऐसे में हालात को नियंत्रण में देख उन्होंने अपने समय का सदुपयोग किया और स्कूल की एक कक्षा में पहुंच गईं, जहां बच्चे ककहरा पढ़ रहे थे। वर्दी वाली मैडम ने बच्चों को न केवल सिलेबस में दिए लेसन पढ़ाए, बल्कि जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बातों को भी साझा किया।
इस बीच स्कूल पहुंचीं महिला शिक्षकों के तो पहले होश उड़ गए, बाद में जब उन्होंने देखा कि मैडम बच्चों के साथ और बच्चे मैडम के साथ मजे से पढ़ाई कर रहे हैं तो सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने वर्दी वाली मैडम से भेंट की और बच्चों के लिए समय निकालने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
और भी

औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग, स्पॉट पर फायर ब्रिगेड की टीम

भिलाई नगर। औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल ब्रदर्स कंपनी में भीषण आग लग गई है। यहां कंपनी के स्क्रैप वाले हिस्से में विगत एक डेढ़ घंटे से आग लगी और लगातार बढ़ती गई, सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित फेरो एलॉय यूनिट बंसल ब्रदर्स कंपनी के अंदर स्क्रैप में आज दोपहर को भीषण आग लग गई है। आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही हैं। आग लगने के कारण कंपनी के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना मिलते ही दमकल वाहन स्थल पर पहुंच गई है, काफी परिश्रम के बाद भी आग पर समाचार लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की वजह भी ज्ञात नहीं हो सकी है।
और भी

एक वर्षीय बच्ची में हाइब्रिड पर वेंट्रिकुलर वीएसडी डिवाइस क्लोजर

रायपुर। सिर्फ 5 किलो की बच्ची को हाइब्रिड पर.वेंट्रिकुलर वीएसडी डिवाइस क्लोजर द्वारा बचाकर एनएच एमएमआई के डॉक्टरों की टीम ने फिर एक बार अपना कौशल दर्शाया। गंभीर कुपोषण से ग्रस्त एक वर्ष की छोटी बच्ची का ओडिसा में एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी शिविर में परीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि उसका वजन सिर्फ 5 किलोग्राम ही हैए जिसमें ;14 एमएमद्ध वीएसडी ;इसमें दिल के निचले कक्षों के बीच दीवार में एक छेद होता हैद्ध जिसके साथ बहुत अधिक पीए प्रेशर; फेफडों में उच्च रक्तचापद्ध पाया गया।
आगे इलाज के लिए उस बच्ची को एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटलए रायपुर में लाया गयाए जाँच और परीक्षण के बादए बच्ची में गंभीर रूप से कुपोषण और वीएसडी के निदान की पुष्टि हुई और अब वीएसडी को बंद करने की जरूरत थी। लेकिन ओपन हार्ट सर्जरी में जोखिम बोहोत अधिक था और लंबे समय तक अस्पताल में जीवित रखना भी मुश्किल था। इस जोखिम को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया।
वीएसडी बंद करना एक अच्छा विकल्प थाए लेकिन वीएसडी बहुत बड़ा था और इसीलिए उसके अनुसार एक बहुत बड़े उपकरण के साथ उसके डेलेवेरी सिस्टम की आवश्यकता थी। क्योंकि यह बच्ची ज्यादा छोटी थी और वीएसडी अधिक बड़ा था जिसमें परक्यूटेनियस क्लोजर तकनीकी द्वारा प्रक्रिया करना संभव नहीं था। इसलिए एक नई तकनीक की योजना बनाई गई। हृदय की एक दीवार ;राइट वेंट्रिकल फ्री वालद्ध मे सीधे पंचर करके डिवाइस से बंद कर दिया गया थाए फिर उपकरण लगाने के बाद सर्जन द्वारा पंचर को बंद कर दिया गया। टीईई एक तरह की इकोकार्डियोग्राफी हैए जिसमें अन्नप्रणाली द्वारा एक ट्रांसड्यूसर के साथ एक प्रोब डाली जाती है। यह वास्तविक समय में हृदय और डिवाइस प्लेसमेंट की एक स्पष्ट छवि प्रदान करता है।
इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में 45.50 मिनट लगे। ऑपरेशन के बाद अब बच्ची स्वस्थ है और प्रक्रिया के सातवें दिन ही उसे छुट्टी भी दे दी गई। योजनाए निष्पादन और पोस्ट ऑपरेटिव देखभाल से इस तरह की प्रक्रिया के लिए टीम के सदस्यों के बीच अत्यधिक सामंजस्य की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियक साइन्सेस की टीम ने अपना पूरा समर्पण दिया जिसमे कार्डियक सर्जन ;डॉ हरि कुमारए डॉ सुमितद्धए कार्डियक एनेस्थेसिस्ट ;डॉ अरुण अंडपनए डॉ राकेश चंदए डॉ धर्मेशद्ध और कार्डियोलॉजिस्ट ;डॉ सुमंत शेखर पाढ़ीए डॉ किंजल बख्शीद्ध शामिल थे। यह एक वर्ष की बच्चीए हमारे राज्य में इस तरह की दुर्लभ प्रक्रिया से गुजरने वाले सबसे छोटे बच्चों में से एक है। तपानी घोष; फैसिलिटी डायरेक्टर. एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटलद्ध का इस प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न करने में संपूर्ण सहयोग रहा।
और भी

प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना को स्वीकृति प्रदान
मापदंड एवं शर्तें जारी किए गए
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
शिक्षित बेरोजगारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी (12वीं) उत्तीर्ण हो। वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक की आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है- पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।
पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष का एक वर्ष की इस अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होगा। यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी को ऑफर दिया जाता है, परन्तु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है, तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होगा। 
पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधान सभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों,  नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे। 10,000/- रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन भोगी के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। वे परिवार जिन्होंने पिछले असेस्मेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो,  उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। अन्य पेशेवर जैसे- इंजीनियर,  डॉक्टर,  वकील,  चार्टर्ड एकाऊन्टेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत ऑर्किटेक के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे।
बेरोजगारी भत्ते की राशि पात्र हितग्राही के बैंक खाते में प्र्रतिमाह अंतरित की जाएगी। जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
 
और भी

छत्‍तीसगढ़ में असमय वर्षा से फसल क्षति का आंकलन जारी

15 दिन में मिलेगा मुआवजा
रायपुर। विधानसभा में भाजपा विधायकों ने शून्‍यकाल में असमय वर्षा से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों केनुकसान को लेकर गंभीर नहीं है। रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सब्जी किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैैं। सरकार की नीतियों से किसान बेबस हो गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने नुकसान का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी जिला कार्यालयों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। अब तक वर्षा प्रभावित जिलों में 358 हेक्टेयर फसल की क्षति का आकलन किया गया है। आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से आठ व्यक्तियोें और 36 पशुओं की जान गई है। 15 मकान पूर्ण रूप से और 209 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। फसल क्षति का आकलन अभी जारी है। 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने का प्रविधान है। जल्द ही आकलन के बाद सहायता राशि जारी कर दी जाएगी। नारायण चंदेल ने कहा कि जिन व्यक्तियोें की मौत हुई है, उनकेस्वजन को एक-दो दिन मेें मुआवजा की राशि प्रदान की जाए।
चर्चा से भागने का विपक्ष ने लगाया आरोप
विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने विपक्षी विधायकों की बात सुनने के बाद स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। नेताम ने कहा कि इस विषय पर किसी न किसी रूप में चर्चा कराई जाएगी। अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि खुद को किसानोें की सरकार बताने वाले अब किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन आसंदी ने व्यवस्था कर दी है तो किसी न किसी रूप में चर्चा होगी।
और भी

दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स पहुंचीं छत्‍तीसगढ़

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस परेड में होंगी शामिल
रायपुर। सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से निकली महिला बाइकर्स छत्‍तीसगढ़ पहुंच चुकी हैं। सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स छत्‍तीसगढ़ के राजनांंदगांव पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में महिला बाइकर्स रायपुर पहुंचेंगी।
महिला बाइकर्स के रायपुर के आरंग में पहुंचने के बाद फ्लैग आफ होगा। इसके बाद पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ के आतिथ्‍य में एक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में महिला बाइकर्स के अलावा आसपास की महिलाएं भी शामिल होंगी, जिसमें महिला सशक्‍तीकरण का संदेश दिया जाएगा।
बतादें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्‍थापना दिवस कार्यक्रम 25 मार्च को छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में आयोजित होगा। सीआरपीएफ के स्‍थापना दिवस में केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंंगे।
इस कार्यक्रम के लिए सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स का एक दल बीते 9 मार्च को दिल्‍ली से बस्‍तर के लिए रवाना हुआ है। यह दल आज रायपुर पहुंचेगा। रायपुर के टाटीबंध से तेलीबांधा होते हुए यह दल आरंग की ओर रवाना हो जाएगा। महिला बाइकर्स का दल आज रात आरंग में ठहरेगा। दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे कोंडागांव के लिए रवाना होगा।
इस दल में 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं। इस दल का नेतत्‍व सीमा नाग कर रही हैं। महिला बाइकर्स 1848 किमी की राइडिंग कर जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में भी शामिल होंगी। आरंग के सीआरपीएफ कैंप में इनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है।
और भी

कार चालक ने अचानक खोला गेट, पीछे से आ रहा ट्रैक्टर घुसा ट्रक में

बाल-बाल बचे लोग
जगदलपुर। कार चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ट्रक में जा घुसा। बताया जा रहा है कि एक कार चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों का लगा जमावाड़ा लग गया।
बुधवार की सुबह गीदम रोड की ओर से जगदलपुर की ओर आ रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा। कार चालक की लापरवाही की चलते यह हादसा हुआ। ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया की गीदम रोड सूर्या महाविद्यालय के पास लगभग 11 बजे ट्रैक्टर जो बस्तर परिवहन संघ की ओर से जगदलपुर आ रहा था। उसी दौरान एक मारुति कार चालक ने बिना देखे सड़क किनारे खड़ी अपनी कार का दरवाजा को खोल दिया। 
जिससे कारण ट्रैक्टर चालक ने अचानक से दरवाजे के खुलने के बाद अपना नियंत्रण खो दिया और कार से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन, ट्रैक्टर में नुकसान हो गया।  घटना के तत्काल बाद मौके पर लोगों का जमावाड़ा लग गया। वहीं, आसपास के लोगों ने कार चालक को जमकर फटकार लगाई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
 
और भी

एसपी की तारीफ कर रहे लोग, बीमार वृद्ध की आर्थिक मदद की

रायगढ़। सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल “टीम हेल्प चैन” के माध्यम से थाना चक्रधरनगर अंतर्गत ग्राम बंदरचुआ में निवासरत दुकालू चौहान (उम्र करीब 65 वर्ष) के लोकवा ग्रस्त और परिवार की माली हालत खस्ता होने की जानकारी देते हुए परिवार को आर्थिक मदद करने का एक पोस्ट किया गया था। वायरल पोस्ट रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा को बीमार वृद्ध की आर्थिक मदद व परिवार को सुखा राशन व्यवस्था करने निर्देशित किया गया।
आज सुबह एडिशनल एसपी संजय महादेवा थाना चक्रधरनगर के स्टाफ के साथ वृद्ध के घर जाकर बीमार दुकालू चौहान और उनके परिवार से भेंट कर वार्तालाप किया गया। परिवारजन बताये कि दुकालू चौहान करीब 3 साल से लकवा ग्रस्त है जो परिवार में अकेले कमाने वाला है, जिसका करीब 3 साल से देसी इलाज के साथ स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराये। वर्तमान में कुछ सुधार हुआ है। उनके बेहतर ईलाज के लिये रायपुर ले जाना चाहते हैं पर लंबे समय से कमाने वाले परिवार के मुखिया के बिस्तर पर पड़े रहने से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दुकालू चौहान की पत्नी मजदूरी का काम कर जैसे-तैसे परिवार का भरण पोषण कर रही है । एडिशनल एसपी द्वारा दुकालू चौहान के इलाज के लिए परिवार को ₹10,000 रुपए की आर्थिक मदद कर परिवार को चक्रधरनगर थाने की ओर से सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है, साथ ही परिवारजनों को अन्य किसी प्रकार की आवश्यकता पर चक्ररधरनगर पुलिस को सूचना देने कहा गया है।
और भी

धमतरी जिले में राजस्व प्रकरणों का हो रहा तेजी से निराकरण

धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजस्व के सभी प्रकार के लंबित मामलों को तेजी से निराकरण करने के निर्देश उपरांत कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की लगातार मॉनिटरिंग और निर्देशों के बाद जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण लगातार जारी है। कलेक्टर के लगातार मॉनिटरिंग से लंबे समय के बाद जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों की संख्या तेजी से कम हुई है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने समय-समय पर राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर नए दर्ज होने वाले प्रकरणों को मिलाकर शेष बचे लंबित प्रकरणों की संख्या को जल्द से जल्द कम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राजस्व अधिकारियो को नए एवं लंबित राजस्व प्रकरणों का शत्-प्रतिशत् निराकरण का लक्ष्य दिया है।
12,626 राजस्व प्रकरणों में से 10 हजार प्रकरणों का निराकरण एवं ई-कोर्ट में दर्ज 49,866 प्रकरणों में से 47,127 प्रकरणों का निराकरण
राज्य में राजस्व प्रकरणों का निराकरण मुख्यमंत्री की मंशा और राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसको लेकर शासन द्वारा समय-समय पर निरंतर निर्देश जारी होते हैं। माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अपेक्षा अनुरूप प्रगति लाने तथा लंबित राजस्व प्रकरणों का कलेक्टर द्वारा नियमित समीक्षा से तेजी से निराकरण हो रहा है। जिलेवार राजस्व प्रकरणों जैसे-अविवादित नामान्तरण, अविवादित खाता विभाजन, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, भूमि आबंटन तथा व्यपवर्तन के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। 12 हजार 626 दर्ज राजस्व प्रकरणो में से अब तक 10 हजार 10 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, वहीं ई-कोर्ट में दर्ज 49 हजार 866 प्रकरणो में से 47 हजार 127 प्रकरणों का निराकरण अब तक किया जा चुका है। राजस्व न्यायालय में दर्ज 9 हजार 433 अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों में से अब तक 7 हजार 443 प्रकरण निराकृत एवं 1 हजार 990 प्रकरण लंबित, दर्ज 799 अविवादित खाता विभाजन में से अब तक 617 प्रकरण निराकृत एवं 182 प्रकरण लंबित, दर्ज 1 हजार 64 विवादित नामांतरण में से अब तक 853 प्रकरण निराकृत एवं 211 प्रकरण लंबित, दर्ज 391 विवादित खाता विभाजन में से अब तक 326 प्रकरण निराकृत एवं 65 प्रकरण लंबित, दर्ज 639 सीमांकन में से 495 प्रकरण निराकृत 144 प्रकरण लंबित, दर्ज 225 व्यपवर्तन के प्रकरण में से अब तक 209 प्रकरण निराकृत, 16 प्रकरण लंबित तथा दर्ज 75 वृक्ष कटाई के प्रकरण में से 67 प्रकरण निराकृत 8 प्रकरण लंबित है, तो वहीं ई-कोर्ट में दर्ज 49 हजार 866 प्रकरणो में से 47 हजार 127 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है मात्र 2 हजार 739 प्रकरण लंबित है।
नवीन तहसील एवं उप तहसील के संचालन से आई प्रशासनिक कसावट
धमतरी जिला में पूर्व में 4 तहसील धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी तहसील संचालित थे। आम जनता की सुविधा और राजस्व प्रकरणों एवं अन्य शासकीय योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा प्रशासनिक कसावट की दृष्टिकोण से 3 नवीन तहसील भखारा, कुकरेल एवं बेलरगांव तथा 2 उप तहसील करेली बड़ी एवं सिर्री का गठन कर अधिकारियों की नियुक्ति उपरांत न्यायालय के संचालन से राजस्व प्रकरण के निराकरण में तेजी आई है।
और भी

भिलाई नगर निगम कमिश्नर ने उप अभियंता को किया सस्पेंड

इंडोर बैडमिंटन कोर्ट प्रकरण, ठेकेदार का अनुबंध भी निरस्त
भिलाई। भिलाई नगर निगम अंतर्गत वार्ड 65 सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्य में लापरवाही बरतने वाली महिला सब इंजीनियर को सस्पेंड करते हुए ठेकेदार का अनुबंध और कार्य आदेश भी निरस्त कर दिया है। 
नगर निगम कमिश्नर ने दीवार गिरने के बाद एक टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। जांच टीम की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य करा रही उप अभियंता श्वेता महेश्वरी को सस्पेंड कर दिया। वहीं, ठेकेदार का अनुबंध और कार्य आदेश निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात करने के आदेश दिया है। 
कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था। इस टीम ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया। टीम से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने सब इंजीनियर और ठेकेदार की गड़बड़ी पाई। जिसके बाद उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। 
जारी आदेश में निर्माण एजेंसी के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। निर्माण एजेंसी मेसर्स किरण कंस्ट्रक्शन का अनुबंध और कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि को निगम ने राजसात कर लिया गया है। फिलहाल जांच टीम मामले की जांच कर रही है। कि निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार कैसे गिरी है इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
निर्माण एजेंसी की लापरवाही आई सामने
18 मार्च को हल्की बारिश और हवा में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की 35 फिट दीवार अचानक गिर गई जिसके बाद ठेकेदार पर घटिया निर्माण और गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कमिश्नर ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पता चला की ठेकेदार द्वारा अनुबंध के अनुसार दीवार जोड़ाई के दौरान 12 एमएम का सरिया डालना था, लेकिन ठेकेदार ने 10 एमएम का सरिया लगाया। आपको बता दे कि इंडोर बैडमिंटन कोर्ट 38 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।
और भी

गोबर खरीदने श्री सीमेंट और जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने श्रीसीमेंट प्रतिदिन खरीदेगा 10 मीट्रिक टन गोबर
एडीशनल फ्यूल रिर्सोसेज के रूप में होगा गोबर का उपयोग
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में श्रीसीमेंट उद्योग और जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा के बीच एमओयू हुआ।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखण्ड में स्थापित श्री सीमेंट उद्योग द्वारा गोबर क्रय करने की सहमति दी गई है। कोयले की जगह ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने श्रीसीमेंट प्रतिदिन खरीदेगा 10 मीट्रिक टन गोबर। एडीशनल फ्यूल रिर्सोसेज के रूप में गोबर का भट्टी को गरम करने में कोयले के साथ उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा श्री रजत बंसल और श्री सीमेंट के श्री रवि तिवारी भी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीसीमेंट के सबसे समीप के गांव चण्डी में गोबर अन्य स्थानों से एकत्र कर कंपनियों को दिया जायेगा। गोबर की पूर्ति सीमेंट उद्योग के 15 किलोमीटर के परिधि वाले 16 गांव से प्रतिदिवस 10 मीट्रिक टन गोबर प्रदाय किया जाएगा। कम्पनी को अब तक 38.8 मीट्रिक टन गोबर प्रदाय किया जा चुका है।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 07 गौ-शालाएं हैं, जिसमें 1739 पशुओं को रखा गया है, इनमें 04 सिमगा विकासखण्ड में ही स्थित है जो 20-25 किलोमीटर की दूरी पर है। गौ-शालाओं से भी प्रति दिवस 6 मीट्रिक टन गोबर प्रदाय की संभावना है। जिले में उद्योेगों के समीपस्थ लगभग 95 गांव हैं, जिसमें पशुओं की संख्या लगभग 80 हजार है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की गोबर खरीदी की गोधन न्याय योजना से प्रभावित होकर गोबर के उपयोग के नए-नए नवाचार सामने आ रहे हैं। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, दिये और गमले बनाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में अब प्राकृतिक पेंट और बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के श्रीसीमेंट उद्योग ने एडीशनल फ्यूल रिर्सोसेज के रूप में गोबर का उपयोग करने का फैसला किया है।
और भी

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को भी पायलट भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा एलान
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया हैं। उन्होंने विमानों के पायलट भर्ती परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए अवसर के द्वार खोल दिए हैं। एक सवाल एक जवाब पर मुख्यमंत्री सह विमानन विभाग के प्रमुख भूपेश बघेल ने बताया की उनके विभाग द्वारा पायलट भर्ती प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को नियुक्ति में वरीयता देने हेतु साक्षात्कार के लिए कुल निर्धारित 10 अंक में से छत्तीसगढ़ राज्य में किए गए सेवा की समय अवधि तक छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के आधार पर अधिमान्य अंक निर्धारित किया गया है।
इस तरह इसका सीधा फायदा प्रदेश के उन युवाओं को मिलेगा जो विमानन क्षेत्र में पायलट के तौर पर सेवा देने हेतु प्रयासरत हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदश विमानन सेवा में हुए अबतक के खर्च का ब्यौरा भी पटल पर रखा हैं।
और भी

ट्रक और बस के बीच हुई भिड़ंत, 12 यात्री घायल

कवर्धा। तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हाने से 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. यह घटना नेशनल हाईवे पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव की है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं ट्रक और बस को हटवाकर यातायात को बहाल किया.
एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि यात्री बस पंडरिया की ओर से आ रही थी और ट्रक जगदलपुर से आ रहा था. इस दौरान दोनों गाड़ी में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
और भी

रायपुर शहर में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर 20 हजार ध्वज का वितरण

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज से प्रारंभ हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्लपक्ष के पावन नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त भक्तजनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में हिन्दू नववर्ष को त्यौहार की भांति बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जाता है, यह पावन दिवस हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना की थी। 22 मार्च 2023 से विक्रम संवत् 2080 को प्रारंभ हो रहे हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रामचरित मानस रामायण, सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा की पुस्तक का वितरण किया साथ में 20000 से भी ज्यादा ध्वज का वितरण कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को जय माता दी, जय सीयाराम व जय श्री हनुमान से भक्तिमय स्वरूप निर्मित करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उनके निवास में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में विगत् कई वर्षों से लगातार हिन्दू नववर्ष के अवसर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हीरापुर गुरुद्वारे के पास, अटारी, जरवाय, टाटीबंध भारत माता स्कूल के पास एवं एम्स अस्पताल के पास, मोहबा बाजार चौंक, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के सामने, कुकुरबेड़ा, सुयश हॉस्पिटल कोटा के पास, गुढ़ियारी के सी.एस.ई.बी. मैदान के पास एवं भारत माता चौंक के पास, प्रीतम नगर, अशोक नगर, विकास नगर, गुढ़ियारी पढ़ाव, शुक्रवारी बाजार, तात्यापारा, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, रामनगर, मुर्रा भट्ठी, शिवानंद नगर, श्रीनगर, खमतराई, विवेकानंद आश्रम, मंगल बाजार, रामकुण्ड, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, डंगनिया, डीडी नगर, बंजारी नगर, रायपुरा, सत्यम विहार, सरोना, चंदनडीह इत्यादि स्थानों में ध्वजा वितरण का कार्य किया गया एवं साथ ही साथ विधायक विकास उपाध्याय ने आपसी भाईचारा निभाते हुए हिन्दू नववर्ष को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील भी की। आज इस शुभ अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय के साथ डॉ. अन्नू साहू, वारेन्द्र साहू, आशुतोष मिश्रा, अमन गिल, अमृतलाल बिलथरे, योगेश दीक्षित, धीरज बैस, हरपाल भामरा, आकाश दीवान, गुलाब चौधरी, ईश्वर चक्रधारी, ईश्वर भगत, रामदास कुर्रे, विकास अग्रवाल, अभय ठाकुर, उमेश साहनी, प्रवीण झा, प्रकाश मानिकपुरी, बसन्त तिवारी, चन्द्रिका साहू, हरीश साहू, मधुसूदन खण्डेलवाल, संजीव गौतम, कुलदीप मठरू, हेमलाल नायक, राजेश बघेल, माधुरी यदु, दिनेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, होरी लाल साहू आदि उपस्थित रहे।
और भी

कोयला परिवहन पर आमने-सामने हुए सीएम और एक्स-सीएम

विधानसभा में डॉ. रमन सिंह ने दी तय रेट पर चर्चा कराए जाने की चुनौती
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आमने-सामने हो गए. डॉ. रमन सिंह ने गारे पलमा कोल ब्लॉक में ट्रांसपोर्ट के लिए जारी निविदा का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा की कमेटी से मामले की जांच की मांग की. सीएम भूपेश बघेल के मांग को खारिज किए जाने पर रमन सिंह ने पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार के तय रेट पर चर्चा कराए जाने की चुनौती दी. सदन में पक्ष-विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच विपक्ष ने वॉकआउट किया.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा परिवहन के लिए 232 रुपए का रेट आया, तो दोगुने रेट में कोल परिवहन की अनुमति दी गई. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूरी हुई है. रमन सिंह ने कहा कि निविदा में गड़बड़ी करके हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केमिकल लोचा है. जैसे पीएम आवास के मकान के आंकड़े गलत बता रहे हैं, अब निविदा के रेट को लेकर गड़बड़ी की बात कह रहे हैं. टेंडर की प्रक्रिया में कही कोई गड़बड़ी नहीं हुई. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा की कमेटी से पूरे मामले की जांच की बात कही. सीएम भूपेश बघेल के जांच से इंकार करने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार के तय रेट में चर्चा कराए जाने की चुनौती दी.
और भी

एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सरायपाली। बसना में सभी पंचायत सचिव अपने एक सूत्री मांग शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।सरायपाली बसना के सैकड़ों पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है, जिससे पंचायत स्तर के सभी काम और शासन के कई महत्वाकांक्षी योजना प्रभावित हो रहे है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों का कहना है, कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को ज़मीनी स्तर पर पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन व केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अतिमहत्वपूर्ण कर रहे हैं। पंचायत सचिवों को विभाग में कार्य करते हुए 27 वर्ष से अधिक हो गया है सचिवों के साथ नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारी को शासकीयकारण कर दिया गया है, परंतु सचिवों को शासकीयकारण से वंचित है।
पंचायत सचिवो के हड़ताल में चले जाने से शासन के कई महत्वकांक्षि योजना गोबर ख़रीदी, रिपा, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा, जन्म मृत्यु पंजीयन, सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत वृध्दाअवस्था पेंशन, विधवापेंशन, सुखदसहारा पेंशन पेयजल व्यवस्था एवं समस्त निर्माण कार्य व वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है।
और भी

डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में उठाया तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर बीजेपी स्थगन प्रस्ताव लेकर आई. आसंदी ने प्रस्ताव को अग्राह्य किए जाने पर विपक्ष ने हंगामा मचाया. सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा उठाया. उन्होेंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली चरण पादुका, संग्राहकों को मिलने वाली राशि पर भी नजर होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कहा कि तेंदूपत्ते पारिश्रमिक पिछले चार में कम हुआ है.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh