धान का कटोरा

रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान इन रास्तों से ना करे आवागमन

  • ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
रायपुर। रायपुर नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 30.09.2023 को रात्रि में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास से किया जाता है। चल समारोह को देखने के लिए रायपुर शहर से तथा आस पास के ग्रामीण जन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है। दिनांक 30.09.2023 को संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक - सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग- महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग-भाठागांव-भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा।
दिनांक 30.09.2023 से दिनांक 01.10.2023 तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जावेगा, जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
दिनांक 30.09.2023 को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा तथा आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित प्वाइन्टों पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का दिनांक 30.09.2023 से दिनांक 01.10.2023 (चल समारोह समाप्ति) तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा- टाटीबध चौक 02. भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक 04. पचपेढ़ी नाका चौक, संतोषी नगर चौक 06. महासमुन्द बेरियर, विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक, रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग, रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग।
गणेश विसर्जन दिनांक 30.09.2023 को यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात को निम्नानुसार डायवर्सन किया जावेगा-
जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे।
भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।
सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।
गणेश विसर्जन चल समारोह को देखने आने वालों के वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार की गयी है-
सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है।
र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे।
टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान ए.वं स्पोर्ट कॉप0 मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।
रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।
पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है।
और भी

ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिली उत्कृष्ट कामयाबी

रायपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत मंडपम, प्रगति मैदान,नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सरोदा दादर ग्राम को सर्वश्रेष्ठ ग्रामों की सिल्वर कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य अपने नयनाभिराम स्थलों, पर्यटन नवाचारों और पर्यटन विकास  गतिविधियों के साथ पर्यटकों को उत्तम सेवा प्रदान करने में सक्षम है। ग्रामीण पर्यटन, सस्टेनेबल टूरिज्म एवं रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म की अवधारणा को विकसित करने में छत्तीसगढ़ अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है।
सरोदा दादर को ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है जिसका प्रतिसाद आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को अवश्य मिलेगा। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर से डॉ.शुभदा चतुर्वेदी, नोडल ऑफिसर, रूरल टूरिज्म तथा मंगल सिंह धुर्वे, सरोधा दादर ग्राम द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सुश्री कुमुद मिश्रा एवं सरोदा ग्राम को बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण सहयोगी कृष्णा केवट भी उपस्थित थे।
और भी

आज से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक योजना का हुआ शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं एवं श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण एवं 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, मजदूर, वर्ग का हित साधने के काम कर रही है। हमारी सरकार ने जनता के हित में काम कर रही है। हमारी सरकार आने के बाद कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, आदिवासियों की जमीन वापस करने का काम किया। हमने तीजा, पोरा जैसे हमारी संस्कृति से जुड़े त्योहारों में अवकाश देने का काम किया।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के सम्मेलन में हजारों करोड़ रुपये की राशि अन्तरित की गई। इस साल किसानों को मिलने वाली प्रति क्विंटल धान की राशि और बढ़ेगी। प्रति एकड़ ज्यादा राशि दी जा रही है, ये किसी राज्य में नही हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, बाबा गुरुघासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। 24 लाख 52 हजार किसान के खाता में 1895 करोड़ रुपए बटन दबाकर आपके खाते में डाले गए हैं। सभी किसानों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। गन्ना उत्पादक किसान, गोधन न्याय योजना, श्रम कल्याण योजना के हितग्राहियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना। आज आपके जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा हम हर माह की एक तारीख को देते रहे हैं, लेकिन आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 28 सितंबर को ही खड़गे जी के हाथ से आपके खाते में पैसे डलवाने का काम हुआ। हमारी सरकार हर वर्ग के हित की सरकार है। हमने पिछले 5 साल में 20 लाख अतिरिक्त राशनकार्ड बनाए हैं, 73 लाख लोगों को चांवल, नमक निःशुल्क दे रहे हैं। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सबको मिल रहा है। 83 लाख परिवारों को 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सब्सिडी के रूप में दे रहे हैं। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करोड़ों रुपए, बेरोजगारी भत्ता में 147 करोड़ रुपए हमने पांच माह में दिए।
बिलासपुर में 7 लाख आवासों के लिए हितग्राहियों की पहली किश्त 25-25 हजार डालने का काम किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हम प्रदेशभर घूमे सभी को आवास चाहिए, इसके बाद हमने आर्थिक सर्वेक्षण के निर्णय लिया। हमारा उद्देश्य सभी को आवास देने का है। हमने किसानों के हित में निर्णय लिया कि धान 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल खरीदा जाएगा। इसका फायदा हुआ कि 600 नए राइस मिल खुल गए। अगर एक राइस मिल में 1000 लोग भी काम कर रहे हैं तो कुल 60,000 लोगों को रोजगार मिला है। युवाओं के लिए हमने विभिन्न विभागों में 42 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली। हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम किया है।
और भी

बलरामपुर : कलेक्टर एवं एसपी ने चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

  • स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री संग्रहण वितरण, पार्किंग स्थल की देखी व्यवस्था
बलरामपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला मुख्यालय बलरामपुर में ई.व्ही.एम. मशीन, मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने एवं मतगणना स्थल नवीन लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह का निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री के वितरण एवं जमा करने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण दिवस, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने तथा मतगणना दिवस के दिन विद्युत, माईक, सी.सी.टी.व्ही. की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी एवं प्रतापपुर के लिए अलग-अलग सामग्री वितरण हेतु काउंटर बनाने तथा अलग-अलग गेट से प्रवेश हेतु व्यवस्था करने को कहा। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल का चयन कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर ने नवीन स्ट्रांग रूम स्थल पर संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी से सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर अवगत कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, श्रीमती रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
और भी

बैठक लेने रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए हैं. उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं. गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे.
बता दें कि अमित शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव के लिहाज से आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र के ड्राफ्ट और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा किए जाने के संकेत हैं।
और भी

2 अक्टूबर को 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस निकाल रही भरोसा यात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 को एक-दिवसीय विधानसभा-स्तरीय कांग्रेस भरोसा-यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक ग्रामों में पहुंचकर राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम, यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।
कार्यक्रम में लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा एवं रायगढ़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग एवं बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा एवं जांजगीर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।
और भी

24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी, खातों में पैसे ट्रांसफर

  • कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को मिली 266 करोड़ रुपए विकास कार्यों सौगात
  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक योजना का हुआ शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य में कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं एवं श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण एवं 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की  जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रूपए और गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रूपए हो गई है। इसके अलावा 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी दी गई।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी।
सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए तथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया।
और भी

सरोधा-दादर गांव को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन का राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पयर्टन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केंद्रों में लगातार विकास कराए जा रहा हैं। इसी के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ के पर्यटन केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिलने लगा है। कबीरधाम जिले के सरोधा दादर ने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मान बढाया है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सरोधा दादर गांव को राष्ट्रीय स्तर पर रजत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार मिला है। सरोधा-दादर गांव भारत के पर्यटन मानचित्र पर दर्ज हो गया है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देशभर के 795 गांवों में से सरोधा दादर को चुना है. कबीरधाम जिले का सरोधा दादर गांव अब राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बना रहा है. पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सरोधा दादर गांव के मंगल सिंह धुर्वे ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
और भी

राहुल गांधी जो कहते हैं करके दिखाते हैं : कुमारी सैलजा

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बलौदाबाजार में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोगों से रू-ब-रू होंगे. आने वाले समय में प्रियंका गांधी भी आएंगी. यहां की पूरी कांग्रेस पार्टी जमीन पर हमारे संदेश को पहुंचा रही है. हमें पूरा विश्वास है आने वाले समय में हम प्रचंड बहुमत में सरकार बनाएंगे. आज एक लाख से ऊपर श्रमिकों को आज लाभान्वित किया जाएगा.
कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बलौदा बाजार में कार्यक्रम है. प्रदेशभर से श्रमिक, हमारे नेता राहुल गांधी के निर्देश पर, वहां आएंगे. सभी हितग्राहियों में, लोगों में काफी उत्साह है. पिछले समय जब राहुल गांधी आए थे, लोगों में बेहद उत्साह था.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब ट्रेन से आए आम लोगों में उनके प्रति इतना प्यार उमड़ते हुए देखा क्योंकि लोगों को विश्वास है. राहुल गांधी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पिछले बार भी चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जो वादा किया उन्होंने सरकार बनते ही पूरा किया. यही हमारी कांग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है.
और भी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे रायपुर

  • CM भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बलौदा बाजार - भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित कांग्रेस का पूरा मंत्रिमंडल, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में करीब 1 लाख से अधिक किसान और श्रमिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा संभागवार सीटों को साधने के लिए हो रहा है। उनकी पहली सभा जांजगीर में हुई। बिलासपुर संभाग में 20 सीटें (सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जोड़कर) हैं। उनमें जांजगीर भी है। इसके बाद राजनांदगांव में हुई, जो कि दुर्ग संभाग में आता है और पूर्व सीएम रमन सिंह का क्षेत्र है। इस संभाग में 20 सीटें हैं। अब रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में गुरुवार को सभा है। इसमें भी 20 विधानसभा सीटें हैं।
और भी

यातायात पुलिस : चालान न पटाने पर वाहन का सर्विस रहेगा ब्लॉक

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा सडक दुर्घटना के मुख्य कारणों मे से 01 नो पार्किग में खडे वाहनो पर अभियान कार्यवाही की जा रही है जिसमें दुर्ग बस स्टेण्ड, इंदिरा मार्केट, पटेल चौक से गंजपारा तक नो पार्किग में खडी सभी वाहनों पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संदानंद विध्यराज की उपस्थिति में यातायात जोन प्रभारी निरीक्षक यशकरण ध्रुव एवं स्टॉफ द्वारा कार्यवाही की गई साथ ही ई चालान मशीन के द्वारा वाहन मालिको को ऑनलाईन चालान भेजा गया।
जिसका भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से एवं न्यायालय में किया जायेगा ऐसे वाहन चालक जो ऑनलाईन चालान का भुगतान नहीं करते है उन वाहनों का परिवहन विभाग द्वारा सर्विस ब्लॉक किया जायेगा। यातायात पुलिस की यह अभियान कार्यवाही अलग अलग क्षेत्रों में निरंतर जारी रहेगा यातायात पुलिस सभी चालको से अपील करती है कि वे नो पार्किग क्षेत्र, किसी भी मार्ग में वाहन खडा न करे इससे जाम की स्थिति निर्मित होती है और लोगो को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता और यह सड़क दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण है अतः वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खडा करें।
और भी

रायपुर पहुंचे ओम माथुर और डॉ. मनसुख मंडाविया

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शिरकत करने प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, और सह चुनाव प्रभारी डां. मनसुख मंडाविया गुरूवार को दिल्ली से यहां पहुंचे, और एयरपोर्ट से सीधे पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए। अमित शाह जयपुर से दोपहर बाद रायपुर पहुंचेंगे और चुनाव रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों के लिहाज से पिछले दौरे में दिए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बताया गया है कि इन कामों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। इसे देखते हुए बुधवार को ठाकरे परिसर में संगठन के नेताओं में धमाचौकड़ी के साथ सभी तनाव में भी रहे। इसके अलावा शाह का और कोई कार्यक्रम या चर्चा का विषय नहीं है। यानी प्रत्याशियों के चयन, दूसरी सूची जारी करने जैसा कोई विषय नहीं है। शाह पूरे समय प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे। यहां से वे शाम को लगभग 8 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
और भी

कुछ देर में मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचेंगे बलौदाबाजार-भाटापारा

  • कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आज
रायपुर। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन की तैयारियां पूरी हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आयेंगे और वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम सुमाभाठा हेलीपेड पहुंचेंगेे। मुख्यमंत्री ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम पश्चात ग्राम सुमाभाठा से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आएंगे।
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। 
और भी

सामाजिक समरसता में भरोसा करती है भाजपा : अजय चंद्राकर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश फॉर्मूला अपनाए जाने पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि मध्यप्रदेश में 230 सीटों की तो छत्तीसगढ़ में 90 सीटों की विधानसभा है. सांसदों की संख्या में भी अंतर है, राजनीतिक परिस्तिथियां दूसरी हैं. छत्तीसगढ़ में भी विजय बघेल को टिकट दिए हैं. यह प्रयोग नहीं है, जो जिताऊ हो और कांग्रेस को मुंह के बल पटके ऐसे उम्मीदवार चाहिए.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बैक टू बैक दौरे पर कांग्रेस के सवाल खड़े करने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस यह स्वीकारती है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास बड़े नेता हैं. कांग्रेस के पास तथाकथित रूप से बड़े नेता के नाम पर एक परिवार के तीन सदस्य हैं. खानदारी परिवार के तीन लोग और उनके सीईओ मल्लिकार्जुन खरगे भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए अलग-अलग वर्गों को साधने की बात पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कोई अलग-अलग वर्ग नहीं होते. भाजपा सामाजिक समरसता में भरोसा करती है. छत्तीसगढ़ की जनता आएगी और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाभ लेंगे. हम सबको मार्गदर्शन मिलेगा. देश-दुनिया में जो कार्य हो रहा है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता भी अवगत होगी.
गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बार-बार स्थगित होने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि चार राज्य है, जहां खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए खर्चा होता है. और उनके ऊपर देश-दुनिया का भार है. आज आपने देखा होगा कि अजित डोभाल ने कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से चर्चा की. ऐसी मसलों को भी गृह मंत्रालय को भी सुलझाना है. लेकिन यह बात छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को समझ में नहीं आएगी.
और भी

अमित शाह के साथ जेपी नड्डा भी आज आ रहे हैं रायपुर

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम अचानक बना है, पहले सिर्फ गृह मंत्री अमित शाह का दौरा तय था. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का दौरा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हो रहा है.
बता दें कि प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव के लिहाज से आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र के ड्राफ्ट और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा किए जाने के संकेत हैं।
और भी

बृजमोहन अग्रवाल आज कई निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज कई विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक वे दोपहर 2 बजे ब्राम्हण पारा वार्ड में आजाद चौक के पास 20 लाख के लागत से निर्मित बाल सामाज वाचनालय का भूमिपूजन करेंगे। राम जानकी मंदिर हॉल ब्राह्मण का उद्घाटन करेगे। सत्यनारायण मंदिर कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे। सामुदायिक भवन पंचपथ पारा चौक का उद्घाटन करेगे। ब्राम्हणपारा वार्ड के सड़को के डामरीकरण व कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
सिधी सामाज भवन में सेड निर्माण का लोकापर्ण करेगे। भोईपारा सामुदायिक भवन का निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। अवधियापारा सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करेगे। सारथी चौक शिव भवन का भूमिपूजन करेंगे। रविदास भवन महंत पारा के कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे। सारथी चौक में सूत सारथी भवन में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेगे। दोपहर 3.30 बजे कुशालपुर वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व भूमिपूजन करेंगे। विनोबाभावे नगर, में सामुदायिक भवन में हाल निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। सामुदायिक भवन विनोबा भावे नगर दुर्गा मंदिर के बाजू का भूमिपूजन करेंगे। रामायण नगर के सी.सी. रोड का भूमिपूजन करेंगे। बाजार चौक में सामुदायिक भवन बूढादेव सामाज का भूमिपूजन (पानी टंकी के पास ) करेगे। हरदिहा साहू, सामाज भवन गोवर्धन चौक गली का भूमि पूजन करेगे। शीतला कालोनी गेट के पास शासकीय स्कूल के पीछे व्यायाम शाला का उद्घाटन करेगे।
शीतला कालोनी गेट के पास व्ययाम शाला के बाजू साहू सामाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करेगे। सायं 5.00 बजे सोनकर समाज भवन जागृति स्कूल के सामने हमार हॉस्पिटल के पास भाटागांव का भूमिपूजन करेंगे। भाठागांव,बंजारी नगर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। सायं 6.00 बजे राधा स्वामी नगर सामुदायिक भवन के ऊपर कक्ष निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।
और भी

एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ में नक्सली लगातार हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित तीनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुकमा में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.
तोंगपाल एसडीओपी तोमेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, "सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती मार्जुम इलाके में सक्रिय 3 नक्सलियों ने बिना हथियार के एसडीओपी तोंगपाल तोमेश वर्मा और सीआरपीएफ 227 के सहायक कमाण्डेन्ट राजेश कुमार पांडेय के समक्ष सरेंडर किया है. समर्पित नक्सली कवासी चैतो KMS सदस्य, माड़वी हांदा RPC कोषाध्यक्ष, माड़वी पोज्ज़ा प्लाटून मिलिशिया सदस्य सभी तोंगपाल क्षेत्र के निवासी हैं.
तोंगपाल एसडीओपी ने बताया कि समर्पित नक्सली तोंगपाल क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे. तीनों नक्सलियों के लिए पुलिस की मुखबिरी करते थे. साथ ही सड़क काटना, क्षेत्र में मीटिंग करना, नक्सल सामग्री की सप्लाई करना, संत्री ड्यूटी जैसे कई कामों में शामिल थे. समर्पित तीनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले सभी लाभ को जल्द ही मुहैया कराये जाऐंगे.
और भी

अधोसंरचना निर्माण से मिलेगी आर्थिक विकास को गति : CM भूपेश बघेल

  • 16 विभागों के 4,471 करोड़ रूपए की लागत के 2715 विकास कार्यों की सौगात 
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों को 16 विभागों के 4 हजार 471 करोड़ रूपए की लागत के 2715 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य अधोसंरचनाओं के विकास से जुड़े हैं जो जनसुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। इन कार्यों का सीधा संबंध हमारे आर्थिक विकास से भी है।
इन विकास कार्यों में 2 हजार 368 करोड़ रूपए की लागत के 1121 कार्यों का भूमिपूजन तथा 1705 करोड़ की लागत के 1530 कार्यों का लोकार्पण तथा 398 करोड़ रूपए लागत के 64 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने इस मौके पर राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 40 लाख के लागत से बने सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का वर्चुअल शुभारंभ भी किया और उन्होंने प्रदेशवासियों को इन सभी विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 05 सालों में सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ अधोसंरचना निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। हमारी जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गो को समान रूप से मिल रहा है। लोगों की जरूरतों के अनुरूप हमारी योजनाएं बनी और उसके प्रभावी क्रियान्वयन ने छत्तीसगढ़ के विकास को गति दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में ठहरने के लिए छत्तीसगढ निवास के रूप में नया भवन मिल गया है। इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को सहित सभी के रूकने-ठहरने की दिक्कत दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिनों के भीतर ही राज्य तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभागों तथा जनसुविधाओं से जुड़े 10 हजार 551 करोड़ रूपए की लागत के निर्माण कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दी है।
देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास में कुल 61 कमरे और 13 सूट हैं। यह भवन आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित है। शासकीय अथवा निजी कार्य से दिल्ली जाने वाले छत्तीसगढ़वासियों की सुविधा के लिए यह भवन तैयार किया गया है। साथ ही चिकित्सा कारणों से दिल्ली जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी इस भवन में रूकने-ठहरने की सुविधा होगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन पहले से ही दिल्ली में हैं, लेकिन बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए तीसरे भवन की भी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह नया भवन चार मंजिला है। जिसमें सभी डाईनिंग, वेटिंग, कॉन्फेंस हॉल, गेस्ट रूम, डोर मेट्री, आवासीय लिफ्ट के साथ पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 1284.42 करोड़ रूपए की लागत के 19 कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 404.02 करोड़ रूपए की लागत के 1192 कार्य, उच्च शिक्षा विभाग में 126.22 करोड़ रूपए लागत के 31 कार्य, गृह विभाग में 101.81 करोड़ रूपए लागत के 30 कार्य, क्रेडा विभाग में 49.88 करोड़ रूपए की लागत के 03 कार्य, आवास एवं पर्यावरण विभाग में 533.32 करोड़ रूपए की लागत के 17 कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 362.81 करोड़ रूपए की लागत के 09 कार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 99.91 करोड़ रूपए की लागत के 04 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 816.62 करोड़ रूपए की लागत के 146 कार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 13.85 करोड़ रूपए की लागत के 06 कार्य, परिवहन विभाग में 72.34 करोड़ रूपए की लागत के 03 कार्य, अनुसूचित जनजाति विभाग में 133.76 करोड़ रूपए की लागत के 10 कार्य, छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्लपमेंट कार्पोरेशन में 146.53 करोड़ रूपए की लागत के 11 कार्य, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नालजी में 172.06 करोड़ रूपए की लागत के 331 कार्य, लोकनिर्माण विभाग में 144.5 करोड़ रूपए की लागत के 02 कार्य तथा अपेक्स बैंक में 9.8 करोड़ रूपए की लागत का 01 निर्माण कार्य शामिल हैं।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh