धान का कटोरा

बस्तर के हेमचंद मांझी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री पुरस्कार

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
रायपुर। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर के प्रख्यात वैद्यराज हेमचंद मांझी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि 5 दशकों से ज्यादा समय से बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों को प्राकृतिक और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे अबूझमाड़ के प्रख्यात वैद्यराज श्री हेमचंद मांझी जी को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों से पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनका निःस्वार्थ सेवाभाव हम सबके लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।
गौरतलब है कि नारायणपुर के छोटे डोंगर में जन्मे हेमचंद मांझी उस समय से लोगों का इलाज कर रहे हैं जब उस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी। अपने ज्ञान और सेवाभाव की बदौलत उन्होंने लोगों का इलाज शुरू किया और 5 पिछले दशकों से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों एवं विदेशों में रहने वाले पीड़ित मरीज भी छोटे डोंगर पहुंचकर इलाज कराते हैं। जब हेमचंद मांझी को पद्म श्री पुरस्कार की घोषणा हुई थी तब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया था।
और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्ति पहुंचे

जांजगीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्ति पहुंच गए है। इसके बाद दोपहर में धमतरी में सभा लेंगे। वहीं 24 अप्रैल को सुबह 10 अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सभा होगी। इस तरह आज और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में रहेंगे।
आज शाम वे रायपुर आएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे 24 अप्रैल को दिल्ली लौट जायेंगे। उनके आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है। शाम को रायपुर से अलग-अलग शहरों की 8 से ज्यादा फ्लाइट रहती हैं। एयरपोर्ट से VIP रोड, तेलीबांधा, गौरव पथ और राजभवन के आसपास की सड़कें आज शाम 6 से 8 बजे तक बंद रहेंगी। एयरपोर्ट जाने वाले लोग एक्सप्रेस-वे, माना से पुराना टर्मिनल और जोरा-धरमपुरा और नवा रायपुर की सड़क का इस्तेमाल करेंगे।
इस दौरान वे VIP रोड से आना-जाना नहीं कर पाएंगे। यह सड़क पीएम के लिए रिजर्व रहेगी। यही व्यवस्था 24 अप्रैल को भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए रायपुर में 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
और भी

पूर्व विधायक सरोजा मनहरण ने थामा बीजेपी का दामन

सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्ती दौरे के ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। सक्ती की पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया है। उन्होंने प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष बीजेपी का दामन थामा है।
बता दें कि मनहरण राठौर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर थे। उनकी पत्नी सरोजा मनहरण राठौर 2008 में सक्ती से कांग्रेस पार्टी से विधायक चुनी गई थी।
और भी

2 करोड़ का सामान सुरक्षित लौटाया, यात्रियों ने की रेलवे पुलिस की तारीफ

  • "ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते" के तहत 259 नाबालिगों का रेस्क्यू कर उन्हें परिजनों या गैर सरकारी संगठनों के संरक्षण में सौंपा गया
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाकर घर से भागे हुए व परिजनों से बिछुड़े हुए 259 नाबालिगों को रेस्क्यू किया है। 259 नाबालिगों में 150 बालक एवं 109 बालिकाएं शामिल थे। उन्हें विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनों में रेसक्यू कर गैर-सरकारी संगठनों व उनके अभिभावकों को सौंपा गया। इसी तरह से एक साल के भीतर ऑपरेशन अमानत के तहत 1098 यात्रियों के स्टेशनों या ट्रेनों में गुम 2 करोड़ 13 लाख रुपये के सामान भी उन्हें वापस सौंपे गए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष में चौबीसों घंटे चल रहे सुरक्षा हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन के माध्यम से यात्रियों को त्वरित सहायता की जाती है। महिला यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जा रहे है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा रात्रि में चलने वाली अतिसंवेदनशील ट्रेनों को एस्कॉर्ट किया जा रहा है। असुरक्षित ट्रेनों और स्टेशनों के बीच में पर्याप्त डिकॉय टास्क फोर्स टीमों की तैनाती की गई है। यात्री सामान की चोरी, नशाखोरी, पाकिटमारी तथा अन्य जघन्य अपराध जैसे चोरी, डकैती में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यात्रा के दौरान यात्री कई बार या तो वे अपना सामान ट्रेन में अपनी सीट पर ही भूल जाते हैं या कई बार उनका सामान गुम हो जाता है । स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री सबसे पहले अपने परिवार के लोगों को चढ़ाते या उतारते है। इसके बाद सामान को रखने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं, लेकिन जल्दबाजी में उनका कुछ सामान कभी-कभी ट्रेन या प्लेटफार्म पर छूट जाता है। ‘आपरेशन अमानत’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल रेलवे यात्रियों को उनके छूटे सामान को वापस करने की पहल कर रहा है। गुम सामान के लिए यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या स्टेशन पर संबन्धित कार्यालयों में शिकायत करनी होती है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान सामान की रिकवरी कर सत्यापन के बाद सामान संबन्धित यात्री को वापस सौंपते हैं।
अप्रैल-23 से मार्च-24 तक रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत 1098 यात्रियों को 2 करोड़ 13 हजार रुपये मूल्य के गुम हुये सामानों को वापस लौटाया है । इसके अंतर्गत बिलासपुर डिवीजन में 516 यात्रियों को 67 लाख 21 हजार रुपये का, रायपुर डिवीजन में 421 यात्रियों को 01 करोड़ 02 लाख 38 हज़ार रुपये का तथा नागपुर डिवीजन में 161 यात्रियों को 43 लाख 56 हज़ार रुपये का छूटा हुआ सामान वापस लौटाया। इसके अतिरिक्त गुम हुए सामान के बारे में रेलवे की वेबसाइट पर पैसेंजर एंड फ्रैट सर्विसेस सेक्शन से भी जानकारी मिलती है। यात्री अपने सामान की पहचान कर संबंधित डिवीजन के रेल सुरक्षा बल के कार्यालय से संपर्क करके अपना सामान वापस प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

राजनांदगांव में बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं : CM विष्णुदेव साय

रायपुर। कांग्रेस ने राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया हैं। ऐसे में बीजेपी अपने जीत को लेकर कितनी आश्वस्त हैं के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाकर उनके लिए इस सीट पर चुनाव को आसान कर दिया हैं। भूपेश बघेल को पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया था, ऐसे में वह राजनांदगांव में बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं।
गौरतलब हैं कि संतोष पांडेय भाजपा की तरफ से दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि भूपेश बघेल पहली बार इस सीट से उम्मीदवार बने हैं। भूपेश पूर्व में दुर्ग और रायपुर लोकसभा से भी चुनाव लड़ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल बनी तीन सीटकांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है। बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडे पर दांव लगाया है। महासमुंद से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।
और भी

आज महासमुंद और कांकेर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा

  • कल बुधवार को थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार कल बुधवार 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से थम जाएगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीट में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम 6 बजे के बाद रैली, सभा और रोड शो नहीं होंगे। बाहरी मतदाताओं को क्षेत्र छोड़ना होगा। धर्मशाला, होटल और लाज की जांच की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है।
छत्तीसगढ़ की दूसरे चरण में शामिल महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज धमतरी के श्यामतराई में कांकेर के बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग और महासमुंद की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि राजनांदगांव में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के पूर्व सांसद संतोष पांडेय से होगा।
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीट सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले 89 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के प्रत्याशी के निधन के बाद अब चुनाव सात मई को तीसरे चरण में होगा।
दूसरे फेज के लिए लोकसभा सीटें-
असम के पांच लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे जिसमें करीमगंज, सिल्चर, कलियाबोर, नौगांव और मंगलडोई शामिल हैं।
बिहार के 5 संसदीय सीट के मतदान डाले जाएंगे इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी, इस फेज में राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर का नाम शामिल है।
जम्मू-कश्मीर की एक सीट जम्मू के लिए वोट डाले जाएंगे।
कर्नाटक की 14 सीटें जिसमें उडुपी चिकमंगलुरु, हासन, दक्षिण कन्नड, चित्रदुर्ग, टुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, नॉर्थ बैंगलोर, सेंट्रल बैंगलोर, साउथ बैंगलोर, चिकबल्लापुर और कोलार का नाम शामिल हैं।
केरल की 20 सीटें कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम का नाम शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद शामिल हैं।
महाराष्ट्र की 8 सीटें हैं जिसमें बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी हैं।
मणिपुर की 1 सीट जिसमें आउटर मणिपुर लोकसभा सीट का नाम शामिल हैं।
राजस्थान की 13 सीटें जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां हैं।
त्रिपुरा की 1 सीट त्रिपुरा पूर्व का नाम हैं।
उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीट जिसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, बुलन्दशहर शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल की 3 सीट इसमें दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट सीट पर मतदान होगा।

 

और भी

अपने परिवारजनों का आशीर्वाद लेने आ रहा हूं : नरेंद्र मोदी

  • छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री का ट्वीट
  • देखें...प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 23 अप्रैल से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ के जांजगीर और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।
प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम-
मोदी दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम का विमान लैंड करेगा।
2.10 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
2:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड जांजगीर-चांपा में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा।
2.45 बजे बाराद्वार में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
3:30 बजे बाराद्वार से होंगे रवाना होकर 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से करेंगे टेक ऑफ।
शाम 4:50 बजे धमतरी हेलीपैड में हेलीकॉप्टर करेगा लैंड।
हेलीपेड से तुरंत श्याम तराई गांव रवाना होंगे।
शाम 5: से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
सभा के तुरंत बाद रवाना होकर शाम 5:55 पर धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंड।
शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से राजभवन सड़क मार्ग से रवाना होकर6.45 बजे राजभवनपहुंचेंगे।
पीएम मोदी रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दूसरे दिन 24 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे राज भवन से पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे।
सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे। 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर उनका विमान करेगा लैंड।
10:40 बजे अंबिकापुर से सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज जाएंगे।
10:45 से 11:25 तक आम सभा को करेंगे संबोधित पीएम मोदी।
12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
और भी

छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर है : विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। मैं लगातार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट का दौरा कर रहा हूं। शहर से लेकर दूरस्थ अंचल तक मोदी जी और उनकी अगुआई में चल रही डबल इंजन की सरकार को लोग अपना स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हैं।
ये कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जो एक साक्षात्कार में हुए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। श्री साय ने कहा कि मतदाता इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करके विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहते हैं। हमारे पास विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लेकर आई हैं। हम छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीट जीतकर भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे को सफल बनाएंगे।
भूपेश बघेल और कांग्रेस द्वारा सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ को फर्जी कहने पर मुख्यमंत्री ने इसे कांग्रेस का चरित्र बताया। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या को लेकर कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है और उन्हें लगता है कि नक्सल समस्या के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस को खत्म करना होगा। वो बोले हमारे वीर जवानों ने 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को मिली अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सफलताओं में एक है। हमारे जवानों के इस पराक्रम पर गर्व की जगह कांग्रेस एनकाउंटर पर सवाल उठा रही है। नक्सलियों को शहीद बताने वाली कांग्रेस के हाथ नक्सलवाद के खून में रंगे हैं। मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, नक्सलवाद में कमी आई है। राज्य के एक छोटे से हिस्से में सिमटे नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री साय ने कहा कि हम एक ओर जहां नीयद नेल्लानार जैसी योजनाओं की बदौलत विकास और सुशासन से नक्सलवाद को परास्त कर रहे हैं। वहीं हमारे जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सलियों को उनकी भाषा में भी जवाब देना आता है जो वो दे रहे है। श्री साय ने कहा कि मैं एक बार फिर दुहराना चाहता हूं कि ' हिंसा का रास्ता ठीक नहीं है, नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए। स्थानीय लोग विकास और तरक्की चाहते हैं।'
नक्सलवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस को समाप्त करने की बात पर सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से नक्सलवाद की पोषक रही है। नक्सलवाद के जरिए वह वोटों की खेती करना चाहती है। जनता अब कांग्रेस की मंशा को समझ चुकी है। राजनीति में हर व्यक्ति और दल को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन संवैधानिक मूल्यों के विपरीत चलने वालों का समर्थन लेना और देना, यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। आपातकाल की जनक कांग्रेस का वैसे भी लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रहा है। नक्सलियों और आतंकवादियों को सम्मानजनक शब्दों से अलंकृत करने वालों को जनता स्वयं जड़ से उखाड़ फेंकेगी।
नया मतांतरण निषेध कानून लाने की बात पर विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मतांतरण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कथित समाज सेवा के नाम पर भोले-भाले आदिवासियों की सांस्कृतिक अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कानून सख्ती से अपना काम करेगा। प्रलोभन देकर या जबरन मतांततरण करने वाले कानून की कमियों का फायदा उठाकर ऐसा करने की सोच भी न सकें, इसलिए हम और भी सख्त कानून बनाने जा रहे हैं। कानून को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले विधानसभा सत्र में इसे पेश किया जाएगा। इस कानून में मतांतरण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हर हथकड़ों पर कार्रवाई करने का अधिकार पुलिस एवं प्रशासन को रहेगा।
श्री साय ने कहा कि कांग्रेस के लिए आदिवासी वोट बैंक हो सकते हैं, भाजपा के लिए वह परिवार हैं। आदिवासियों के विकास को लेकर यदि कोई दल प्रतिबद्ध है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। केंद्र में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने की बात हो या आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ का गठन, बीजेपी ने ही इसे साकार किया है। देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति पीएम मोदी की दूरदृष्टि से मिली हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के बीच से निकले उनके परिवार के सदस्य को प्रदेश को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया। केंद्र सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा जी जन्मजयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मान्यता दी। सिर्फ चार महीने के भीतर छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के कल्याण को लेकर हमने कई योजनाएं संचालित की हैं। हरा सोना कहे जाने वाले तेंदुपत्ता पर संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा संग्रहण दर प्रदान की जा रही है। हम गोंड़ी और हल्बी जैसी भाषाओं के अनुवाद के लिए आदिमजाति भाषा परिषद का गठन करने जा रहे हैं। सौ से अधिक वनोपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जा रही है। एक तरफ हमारी सरकार आदिवासियों के उत्थान पर जोर दे रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी और उसके युवराज राहुल गांधी आदिवासियों को वनों से दूर करने वाली नई परिभाषा गढ़ रहे हैं। आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा सत्ता सुख भोगने के लिए गुमराह किया है, लेकिन अब वह बेनकाब हो चुकी है। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में आदिवासी मतदाता कांग्रेस का अंतिम विसर्जन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता संगठन का चेहरा है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकसित भारत की ओर आगे ले जाने में जुटा है। हमने राज्य में तीन महीने से कम समय में मोदी जी द्वारा दी गई कई बड़ी गारंटियों को पूरा किया है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी का रिकॉर्ड बना है। हमने किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान बिक्री की सौगात दी है। कांग्रेस हमेशा बोनस-बोनस का राग अलापती रही। मेरी सरकार ने धान के बकाया बोनस के साथ कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत अंतर राशि भी प्रदान करने का काम किया है। प्रदेश में महतारी वंदन योजना के जरिए 12 हजार रुपए हर साल महिलाओं दिए जाने की शुरुआत हो चुकी है। मैंने तय किया था कि 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास का घर देने से जुड़ी फाइल पर दस्तखत के बाद ही सीएम हाउस में प्रवेश करूंगा। पहली कैबिनेट में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। पीएससी परीक्षा में धांधली कर युवाओं के सपनों का सौदा करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। महादेव एप घोटाला हो या कोयला घोटाला, भ्रष्टाचार कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगी। प्रदेश की जनता छत्तीसगढ़ की तरक्की को लेकर हमारी प्रतिबद्धता देख रही है। लोकसभा चुनाव में भी वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी।
और भी

भिलाई में जेपी नड्डा ने जनसभा को किया संबोधित

  • कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में दो साल में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था
दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में भिलाई में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा, आपने 2019 में एक स्थिर सरकार दी, परिणाम स्वरूप... जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर दिया। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। देश की मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजाद हुईं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म के शरणार्थियों को नागरिकता मिली।
2014 में जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार, गांव, गरीब, युवा, किसान, महिला, वंचित की होगी। आज कोई भी गांव ऐसा नहीं है, जो ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़क से न जुड़ा हो।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 11वें स्थान से छलांग लगाकर विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत दो साल के भीतर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। जेपी नड्डा ने साल 2014 की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तीकरण, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है। आज गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में चार करोड़ पक्के घर बनकर तैयार हुए हैं। ये मकान सभी सुविधाओं से युक्त हैं। आप एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए, हम पांच साल में तीन करोड़ और घर बनाएंगे।
देश में सीएए लागू किए जाने की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि 1947 में देश विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में काफी लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया था। उनको नागरिकता देने की बात तो सभी करते थे, लेकिन, नागरिकता देने की हिम्मत किसी में नहीं थी, क्योंकि सभी तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति में डूबे हुए थे। नरेंद्र मोदी को आपने ताकत दी, उन्होंने सीएए लागू किया और जो लोग भारत में आए थे, उन्हें नागरिकता देने का काम किया।

 

और भी

सभी 11 सीटों पर बीजेपी लहराएगी जीत का परचम : नितिन नवीन

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन रायपुर पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले चार महीने में विष्णु देव सहाय के नेतृत्व में सरकार सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, उसे देखते हुए यह कहने में गुरेज नहीं है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का पताका फहराएगी। नितिन नवीन ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव का जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वो भी इस बार बीजेपी को विजयी बनाने को आतुर नजर आ रही है। जनता इस बात को अब भली भांति समझ रही है कि अगर कोई देश या प्रदेश का कायाकल्प कर सकता है, तो वो बीजेपी ही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के हर वर्ग के लोगों में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी जीतने जा रही है।”
इस बीच, नितिन नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री से भी हमारी वार्ता हुई थी। उन्होंने हमें बताया था कि कैसे प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का पताका फहराना है। कैसे सभी सीटों पर बीजेपी का विजयी दुर्ग स्थापित करना है। हम उनके द्वारा दिए गए मंत्रों पर चल रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमें सफलता जरूर मिलेगी। बता दें, छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव प्रचार का दौर जारी है। आगामी दिनों में प्रदेश में कई नेता आने वाले हैं। इस दौरान, कई नेता सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराते हुए नजर आएंगे।
और भी

कर्मा महोत्सव और आदर्श विवाह में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय

बालोद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कर्मा महोत्सव और आदर्श विवाह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम बालोद जिले के गोड़ेला गांव में संपन्न हुई।
सीएम का ट्वीट- राजधानी रायपुर के जैन दादा बाड़ी में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल होकर भगवान महावीर का आशीर्वाद लिया और सभी के खुशहाली की कामना की। सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रेरक भगवान महावीर के तपस्वी जीवन से हमें मानव सेवा की प्रेरणा मिलती है।
और भी

नक्सलियों के गढ़ में गरजे अमित शाह, कहा- सरेंडर कर दो नहीं तो कर समाप्त देंगे

  • कांकेर की जनसभा में कहा- दो साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद
  • केंद्रीय गृहमंत्री ने आदिवासियों को साधा
कांकेर। कांकेर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से नक्सलवाद समाप्त कर दिया गया है। वह छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलियों को चेतावनी देते हैं कि वे आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार लाए जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि कांकेर के मतदाता फिर से मोदी सरकार लाते हैं तो छत्तीसगढ़ में दो साल में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के चार महीनों के कार्यकाल में 90 से ज्यादा नक्सली समाप्त किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 123 गिरफ्तार किए गए हैं और ढाई सौ से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने आदिवासी समाज से यह अपील की कि जब तक नक्सलवाद है तब तक सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, विकास की राह आसान नहीं है। इसलिए समाज बचे खुचे नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की बात भी कहे। कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार के समय नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अमित शाह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में 77 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे वहीं मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में चार लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भाजपा की नीतियां बताने के लिए पर्याप्त हैं।
अमित शाह ने आदिवासियों को साधा-
कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी विकास का बजट 24,000 करोड़ होने व मोदी कार्यकाल में बजट बढ़कर एक लाख 24 हजार करोड़ होने का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासियों की उपेक्षा की गई।
चार पीढ़ी ने क्या दिया-
अमित शाह ने कहा कि राहुल यह बताएं कि उनके परिवार की चार पीढ़ी ने देश में शासन किया। उस समय छत्तीसगढ़ के लोगों को क्या दिया गया। भाजपा ने राज्य गठन किया। तमाम विकास योजनाएं संचालित कीं। घर दिए स्वास्थ्य की व्यवस्था की।
अभी से लाठी भांज रहे हैं ये क्या देश को एकजुट रखेंगे-
आइएनडीआइए गठजोड़ के सहयोगी कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच रांची में हुए विवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि दोनों दल अभी सत्ता से दूर हैं। उनका लोकसभा में भी नंबर नहीं लगने वाला। इसके बावजूद आपस में लाठी भांज रहे हैं। ये देश को एकजुट कैसे रख पाएंगे। मोदी ने पूरे देश को एकजुट रख विकास की गंगा बहाई है। शाह ने कहा कि भाजपा के पास दस साल का ट्रेक रिकार्ड है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है।

 

और भी

55 मतदाताओं को मिली होम वोटिंग की सुविधा

बालोद। जिले में होम वोटिंग के लिए बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी रुचि दिखाई। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन व्यवस्था के फलस्वरूप अपने शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान करने के लिए असमर्थ जिले के 53 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घरों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दी।
बता दें कि जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करने जिला निर्वाचन के द्वारा मतदाताओं के निवास स्थानों के आधार पर कुल 11 रूट बनाए। जिले में होम वोटिंग के लिए चलने-फिरने में असमर्थ 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर होम वोटिंग के लिए विकल्प भरवाया गया था। कुल 55 मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए चिन्हित किया गया था। जिसमें होम वोटिंग दिवस के पूर्व दो बुजुर्ग की मौत हो गई। लिहाजा 53 मतदाताओं ने इस व्यवस्था का लाभ लिया।
और भी

IAS सोनमणि बोरा को इस विभाग में मिली पोस्टिंग

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की पोस्टिंग कर दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे सोनमणि बोरा ने पहले सप्ताह में ज्वाइनिंग दी थी। उसके बाद राज्य शासन ने आयोग से अनुमति लेकर आज पोस्टिंग कर दी है। सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण होंगे। इस विभाग के मंत्री केदार कश्यप हैं। अब तक नरेंद्र दुग्गा सचिव के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।
और भी

कांग्रेस पार्टी सदैव राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है : जेपी नड्डा

  • बीजेपी अध्यक्ष ने लोरमी की जनसभा में कहा- मोदीजी ने बदल दी राजनीति की परिभाषा
लोरमी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज लोरमी में जनसभा को संबोधित किया। संबोधित में उन्होंने कहा कि मैं आप सबको सबसे पहले हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि 3 महीने पहले, मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां आया था और आपने प्रधानमंत्री मोदी जी के निवेदन को सुना-समझा। और आपने बघेल की कुशासित सरकार को उखाड़ फेंका और भाजपा की सरकार बनाई। चुनाव में आपके वोट का बहुत महत्व है, आपका वोट बहुत बड़े-बड़े कार्य कराता है और बड़े-बड़े फैसले लेने की ताकत रखता है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आपने 2014 में मोदी जी को चुनाव जिताया। जो भारत देश पिछड़ रहा था, वो 5 साल के अंदर दुनिया के अग्रणी देशों में आकर खड़ा हो गया है। 1947 में देश विभाजन के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में काफी लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित करके वहां से निकाला गया था। उनको नागरिकता देने की बात तो सभी करते थे, लेकिन नागरिकता देने की हिम्मत किसी में नहीं थी, क्योंकि सभी तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति में डूबे हुए थे।
मोदी जी को आपने ताकत दी, उन्होंने CAA लागू किया और जो लोग भारत में आए थे, उन्हें नागरिकता देने का काम किया गया। हमारे प्रधानमंत्री जी ने 2014 में कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, वंचित, दलित, महिला सशक्तिकरण, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है। आज गांवों का सर्वांगीण विकास हुआ है। आज मोदी जी के नेतृत्व में 4 करोड़ पक्के घर बनकर तैयार हुए हैं। ये मकान सभी सुविधाओं से युक्त हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि आप एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे और हम 5 साल में 3 करोड़ घर और बनाएंगे। आज मोदी जी के नेतृत्व भारत 11वें स्थान से छलांग लगाकर विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। अब मोदी जी को आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे और 2 साल के अंदर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। कांग्रेस पार्टी सदैव राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है। UPA की मनमोहन सिंह सरकार के समय, इन्होंने कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक है और उनका कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है। अब न्यास ने उनको मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया।
मोदीजी ने बदल दी राजनीति की परिभाषा-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। नड्डा ने कांग्रेस को राम और सनातन का विरोधी बताया।
और भी

राज्यपाल ने पीएम मोदी के प्रवास को लेकर राजभवन में ली बैठक

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 व 24 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे 23 अप्रैल को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस सिलसिले में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हरिचंदन ने राजभवन में प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम के लिए की गई तैयारियों का भी स्वयं जायजा लिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, उप सचिव हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

नक्सलियों के सचिव ने डाला हथियार, DIG-SP के सामने किया सरेंडर

सुकमा/विशाखापटनम। कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुए बड़े ऑपरेशन के बाद जहां एक तरफ नक्सली बौखलाए हुए हैं, तो वहीं कई नक्सली इस घटना के बाद सहम गए हैं। कुछ नक्सली अंडरग्राउंड हो गए हैं, तो कहीं नक्सली जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में दिग्गज नक्सली लीडर भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत 6 नक्सलियों ने विशाखापटनम में DIG और SP के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में कोंटा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा भी शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली 2017 में हुए भेज्जी बुरकापाल हमले में शामिल थे।
और भी

भीषण सड़क हादसे में धमतरी के 3 लोगों की मौत

  • 5 लोग गंभीर रूप से घायल
धमतरी/ओडिशा। ओडिशा के रायघर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, 8 ग्रामीण सभी धमतरी निवासी एक ऑटो में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ओडिशा के नबरंगपुर जिले के रायघर थाना इलाके के धदरापारा गांव के जोड़ेगा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh