हिंदुस्तान

कानपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, ड्राइवर की हो रही तारीफ

कानपुर। कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जब भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. घटना चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास की है, जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन जब फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी मरियानी अंडरपास के निकट पहुंचने पर ड्राइवर को अचानक झटके और ट्रैक में हलचल महसूस हुई. तुरंत सतर्क होते हुए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई.
घटना के बाद ट्रेन लगभग 45 मिनट तक मौके पर खड़ी रही. डर के चलते कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर आसपास के सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
रेलवे की इंजीनियरिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित निर्णय की हर तरफ सराहना हो रही है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image